Hindi Shayari

100+ Chai Shayari In Hindi | चाय पर शायरी | Best Shayari On Chai (2023)

चाय पर शायरी : किसी ने कहा है कि कभी भी कोई चाय पूछे तो पीने से मना मत कीजिये क्योंकि चाय के बहाने एक वक्त मिल जाएगा उस शक़्स से बात करने का और उसे जानने का।

दोस्तों आज हम आपके लिए चाय पर लिखी गयी शायरी लेकर आये हैं, चाय जिसे लगभग सभी लोग ही पीते हैं बहुत ही कम लोग भारत में ऐसे होंगे जो चाय नहीं पीते। बहुत लोगों की सुबह की शुरुआत ही चाय पी कर होती है कुछ इसे थकान दूर करने की दवाई के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं।

चाय का नाम सुनते ही दिल मे चाय को पीने की प्यास जाग जाती है, और हम भारतीयों के लिए चाय तो एक ऐसी चीज़ है जिसे हम आते हुए कभी मना नहीं करते, चाय के दीवाने लोगों की लिए आज हम चाय पर शायरी पेश कर रहे हैं।

आप इसके अलावा हमारी Jhumka shayari, Depression Shayari, Gussa Shayari यह भी देख सकते हो।

Chai Shayari In Hindi : चाय पर शायरी

हम तेरे लिए चाय बनाकर लाते हैं

तुम बैठो हम तुम्हें चाय पिलाते है

यह इश्क़ की किताब तो पढ़ ली तुमने

आज तुम्हें चाय से इश्क़ करना सिखाते हैं।।

मुझसे तुम एक वादा करो

मेरे साथ जीने का इरादा करो

हम जितना करते हैं चाय से इश्क़

तुम हमसे उतना ज्यादा करो।।

तेरे होंटों की मिठास को तो 

बहुत बार पी चुके है

अब तेरे हाथों की बनी

मीठी चाय पीना बाकी है।।

Shayari On Chai In Hindi

तुम जब शादी कर

मेरे घर आओगी

मुझे अपने गोरे हाथों से

चाय बनाकर पिलाओगी।।

तुम जो कह दो तो तुम्हें

अपना बना लेते हम

मगर तुमने चाय छोड़ने का बोल

सब रिश्ते खत्म कर दिए।।

चाय को तुम चूल्हे पर चढ़ा दो

एक अपने लिए और एक मेरे लिए

अपने हाथों से चाय का कप बना दो।।

चाय की तलब सताने लगती है

जब उसकी याद आने लगती है

पी कर दो घूंट चाय के जनाब

उसकी यादें दूर जाने लगती है।।

चाय पर शायरी 2 लाइन

यह चाय है शराब से भी ज्यादा असरदार

और इस चाय से हम बहुत करते हैं प्यार।।

चाय पर खूबसूरत शायरी
चाय पर खूबसूरत शायरी

भारत में चाय पीने वाले बहुत मिल जाते हैं

लोग दवा से बेहतर चाय को बताते हैं।।

चलो मिलकर इश्क़ का कारोबार करते हैं

आओ चाय पीते पीते प्यार करते हैं।।

जब भी कोई हमारे घर मेहमान आते हैं

हम उन्हें सबसे पहले चाय ही पिलाते है।।

Chai Shayari In Hindi 2 Line

चाय को हम तेरे साथ पीना चाहेंगे

और पूरी ज़िंदगी ऐसे ही जीना चाहेंगे।।

चाय और इश्क़ को एक साथ मिलाते हैं

चलो हम दोनों इश्क़ करते हुए चाय बनाते हैं।।

इन गोरे हाथों को चुम लूँ क्या

मैं तेरी आँखो से पीकर झूम लूँ क्या।।

सुबह की चाय पर शायरी

चाय पीने के शौकीन लोगों को कहना है कि सुबह चाय पीने से शरीर में एक शक्ति आ जाती है और शाम को चाय पीने से दिनभर के काम की थकान दूर हो जाती है। कोई कम पीता है कोई ज्यादा लेकिन लगभग हर शख्स चाय पीता है।

चाय पर शायरी फोटो हिंदी
चाय पर शायरी फोटो हिंदी

लोगों को सुबह उठते ही किसी के

दिदार की तलब होती है

और हमारी सुबह किसी के दीदार से

नहीं चाय से होती है।।

सुबह सुबह गर्म चाय पीकर

जो सुकून मिलता है

वो रेस्टोरेंट की काफी में

कहां मिलता है जनाब।।

Good Morning Chai Shayari

तुझे भुलाना नहीं चाहते

तुझसे दूर जाना नहीं चाहते

बैठ कर चाय पियो साथ में

सब गीले शिकवे दूर कर लेते हैं।।

ज़िन्दगी में सब को पीछे हटा रखा है

हमने सच्ची मोहब्बत चाय को बना रखा है।।

तेरी आँखें देखते देखते इन में डूब जाता

लेकिन ठंडी पड़ती चाय ने हमें बचा लिया।।

चाय पर शायरी 1 लाइन

चाय पर शायरी इन हिंदी
चाय पर शायरी इन हिंदी

ठंडे ठंडे मौसम को गर्म बनाते हैं

चलो दोनों मिलकर चाय बनाते हैं।।

मेरी कहानी की कुछ ऐसे शुरुआत हुई

चाय पीते पीते उसके साथ हमारी बात हुई।।

चस्का यह चाय का बहुत अजीब है

आप पी कर देखें यह सबसे बेहतर चीज़ है।।

आज फिर उस बेवफा की याद आई

जब हमने दारू छोड़ चाय बनाई।।

रात भर सो कर सुबह उठा जाता है

उठते ही ध्यान चाय की तरफ जाता है।।

मुझे अपने हाथों से चाय पिलाओ

बहुत दूर रहने लगे हो कभी मिलने आओ।।

मेरे दिल की धड़कनों में तुम धड़क रही हो

पर तुम किसी और के लिए तड़फ रही हो।।

बारिश और चाय शायरी

बारिश का मौसम और चाय का एक अलग ही रिश्ता है, ठंडी ठंडी बारिश की गिरती बूंदें और गरमा गर्म चाय की चुस्कियां एक अलग ही माहौल बना देती है। और भारत की बात करें तो यहां आम दिनों में चाय पीने वाले लोग भला बारिश में कैसे नहीं पियेंगे।

यदि आप भी इस एहसास को महसूस करना चाहते हैं तो कभी बारिश में अपनी महबूबा के साथ बैठ चाय पीजिए जनाब, यकीन मानिए इससे हसीन पल नहीं हो सकते। Barish Or Chai Shayari की बात करें तो अनेकों शायरों के द्वारा ऐसे लम्हों पर बहुत खूबसूरत शायरियां लिखी गई हैं।

जब भी बारिश चली आती है

चाय की तलब जाग जाती है

हमारी जान भी समझती है इस बात की

इसलिए वो चाय बनाकर ले आती है।।

Barish Me Chai Shayari

बारिश का मौसम हो और

गरमा गर्म चाय की चुस्कियां

क्या ही मजा आ जाए

साथ में अगर तेरा भी साथ हो।।

बारिश की गिरती बूंदों को देखते हुए

चाय की चुस्कियां भरी जा रही हैं

हमें बीते लम्हों की यादें

आज बहुत सता रही हैं।।

सर्दी पर शायरी | 20+ Romantic Sardi Shayari In Hindi | Best Winter Shayari

रोमांटिक चाय पर शायरी

मीठी चाय पर शायरी हिंदी में
मीठी चाय पर शायरी हिंदी में

चाय जैसे मीठे तेरे होंठों की मिठास है

यह मिठास हर रोज़ बुझाती मेरी प्यास है।।

मौसम सुहाना हो, किसी को दिवाना बनाना हो

तो चाय हो बस, वो भी तुम्हारे हाथ की।।

चाय सा नशा हुआ है तुम्हारा हम पर

सुबह शाम ना देखें तो सिर दर्द सा रहता है।।

चाय के बहाने ही मिलने आ जाओ

बैठ कर पियो साथ मे चाय

और हमें भी दो घूंट पिला जाओ

अपने दिल का हाल सुना जाओ।।

दूध में चीनी और चाय पत्ती मिलाकर

उसने मेरे लिए चाय बनाई थी,

जब होंठो से लगाई चाय तो पता चला

उसने अपने होंठों की मिठास उसमें मिलाई थी।।

100+ बेहद रोमांटिक शायरी | latest very romantic shayari in hindi

चाय और दोस्ती शायरी

कुछ चाय से भी बेहतर हो तो बताइए

क्या कहा कुछ नहीं मिला

तो छोड़ो फिर आप चाय ही बनाइए।।

बेस्ट चाय पर शायरी
चाय पर शायरी

दोस्तों के साथ बैठ कर कुछ 

ऐसे महफ़िल सजाई हमने

जब दारू ना मिली तो

फिर चाय बनाई हमने।।

चाय और दोस्ती शायरी 2 line

इल्ज़ाम है चाय पर एक हसीना का

उसने किसी के आशिक़ को

अपना दिवाना बना रखा है।।

माना कि हम पीते हैं

और सुबह शाम बेहिसाब पीते हैं

लोग पीते हैं लोगों का खून

और हम तो सिर्फ चाय पीते हैं।।

तुम चाय खत्म होने तक

रुकने का वादा करो

हम आखरी घूंट बरसों तक

संभाल रखेंगे।।

इश्क और चाय शायरी

यह चाय के दीवाने हैं साहब

इन्हें इश्क़ से रूबरू ना कराइये

अगर बातें करनी है इनसे

तो बस चाय बनाकर ले आइए।।

तेरे हाथों से बनी चाय में

एक अलग ज़ायका आता है

इस लिए यह दिल बार बार

तेरे हाथों की चाय पीना चाहता है।।

सुट्टा और चाय पी कर हम झूम जाते हैं

ठंड के मौसम में हम ऐसे आग लगाते हैं।।

Best चाय पर शायरी 

हल्की चाय पत्ती डाल कर चाय बना देता हूँ

मैं उसे अपने हाथ की चाय पिला देता हूँ

कुछ ऐसे करके उसे अपना दीवाना बना देता हूँ।।

वादा किया है तोड़ मत देना

मेरी चाय पीने की आदत देख

मुझे छोड़ मत देना

हो सके तो तुम भी इसे

अपनी आदत बना लेना

पर मुझे कभी चाय

पीने से टोक मत देना।।।

75+ New Love Sayari (शायरी) – लव शायरी इन हिंदी (2023)

शाम की चाय शायरी

जब तक मिले न शाम को चाय

चेहरे पर आती नहीं मुस्कान

चाय पीने के बाद ही

दूर हो पाती है यह थकान।।

शाम को चाय पीकर मिट जाती है थकान

न जाने लोग क्यों करते हैं चाय को बदनाम।।

कुल्हड़ चाय पर शायरी

वो कॉफी पीती थी और हम

कुल्हड़ चाय के दीवाने थे

उनके बड़े महल और हमारे

छोटे आशियाने थे।।

दिसंबर की ठंडी शामों को

कुछ ऐसे हम बिताना चाहते हैं

बैठा कर उसको अपने साथ

अपने हाथों से चाय पिलाना चाहते हैं।।

Sham Ki Chai Shayari

जब तू हल्का सा मुस्कराती है

शाम की चाय की तरह

हमारी थकान दूर कर जाती है।।

Conclusion

चाय एक ऐसा नशा है जिसे इसकी लत लग गयी वो चाह कर भी नहीं छोड़ सकता क्योंकि किसी के घर में जाओगे तो चाय ही पूछी जाएगी जिसे आप मना नहीं कर पाएंगे और अगर चाय में अदरक और इलाइची डाल कर बनाई हो उसका तो एक अलग ही ज़ायका है जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।

चाय पीना और पिलाना हमारे संस्कारों में भी आता है, यदि हम किसी के घर पर मेहमान बनकर जाते हैं तो सबसे पहले हमें वहाँ चाय के बारे में पूछा जाता है।

दोस्तों उम्मीद है यह Chai Shayari In Hindi ~ चाय पर शायरी आपको पसंद आई होगी और आप इसे अपने चाय के दीवाने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करेंगे, और उनके साथ भी ज़रूर शेयर करें जो चाय पीना पसंद नहीं करते।

Related Articles

Back to top button