सदाबहार शब्द पर शायरी
गलतफहमी ऐसे दिल में पालो मत तेरे सिवा कोई इस दिल में आ नही सकती कोई लाख कोशिश करे इस दिल में आने की तो भी आप इस दिल से जा नही सकती
तेरे हुस्न का यह दीवाना है तुझे छोड़ यहाँ हर कोई बेगाना है तेरी आँखों में देख किसी रास्ते से तेरे दिल मे उतर जाना है
तुझे अपना दीवाना बना लेगा और तुझे खबर भी ना होने देगा यह दिल सबको ठुकरा देगा तुझे बेगाना ना होने देगा
तुम बेवजह, बेमतलब एक पल में मेरे हो जाते अगर तुम मेरे दिल में छुपे इश्क़ को जान जाते
चलो इस दुनिया से आज़ाद होते हैं एक दूसरे से इश्क़ कर बर्बाद होते हैं
तेरे चेहरे की खूबसूरती मेरे होश उड़ा रही है मेरे दिल से तेरे प्यार की महक आ रही है
तुझसे मिलकर इस दिल को सुकून मिलता है तुझे देखने के बाद उदासी में भी चेहरा खिलता है
कुछ लम्हें तुझे सामने बिठाना है मेरे पास आओ तुझे दिल का हाल सुनाना है
मेरी बाहों में लिप्ट कर वो मुझमें खोने लगती है पूरी दुनिया को भूल चैन की नींद सोने लगती है
मुझे देख हल्का सा मुस्कुरा देती है कुछ ऐसे वो इश्क़ का कर इज़हार देती है
इसे भी पढ़ें: Awesome Two Line Shayari In Hindi | Best 2 Lines Shayari दो लाइन शायरी
Best post and your writing styal very excellent