A Name Shayari ~ आ अक्षर पर शायरी 2022

आज के इस पोस्ट में हम A Name Shayari लेकर आये हैं जिसमें आपको A letter name shayari देखने को मिलेगी। यहाँ पर A Name Shayari photo भी आपके साथ साँझा की गई हैं जिन्हें आप किसीके साथ भी शेयर कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों देखते हैं “आ अक्षर पर शायरी”।
A Name Shayari Photo

तेरा नाम यह इतना प्यारा लगता है
हमें जीने का यही सहारा लगता है
तेरा नाम सुन कर धड़कने चली जाती है
तेरे नाम से ही हमें साँसें आती हैं
a name par shayari

दिल हर वक़्त तेरा ही नाम पुकारता है
तुझे हर वक़्त देखते रहना चाहता है
सुबह उठते ही होंटों पर तेरा नाम आता है
सबसे पहले तुम्हें देखना यही एक काम आता है
a name shayari

मैं सुबह तो मेरी शाम हो तुम
मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम
तेरे हुस्न पर एक अलग ही चमक दिखाई देती है
हमें आजकल गानों में भी तेरे नाम की धुन सुनाई देती है

हर बार कोशिश करता हूँ कुछ और सोचने की
हर बार दिल और दिमाग में तेरा नाम आता है
a name ki shayari
तेरी गलियों में आकर तेरा नाम पुकारूंगा
तुम दिखाई ना दी तो तेरे घर आ जाऊंगा 😉

सुबह उठते ही जिस नाम को
सुनने के लिए कान तरसने लगते हैं
मेरी ज़िंदगी में ऐसा नाम हो तुम
तेरे साथ चलूं तेरा हाथ थाम कर
तेरी आँखों में कहीं जाऊं मैं खो
चाहता हूँ मैं की तू मेरे अलावा
किसी और का कभी ना हो
Love A Name Ki Shayari

हो जाओ मेरी मेरा हाथ लो थाम
अपने नाम के साथ मेरा जोड़ लो नाम
दोस्तों से भी तेरे बारे में बात होती है
तेरी ही याद आती है जब रात होती है
a name love shayari

जब भी करता हूँ आंखें बंद
तेरा चेहरा नज़र आता है
भुला नहीं पाता तेरे नाम को
यह ख्वाबों में भी याद आता है
तेरा साथ मैं हर वक़्त निभाता रहूंगा
तेरे नाम के गीत गुन गुनाता रहूंगा
चाहे हो हम दोनों में लाख दूरियां
मैं फिर भी तुमको चाहता रहूंगा
a name wali shayari
सुबह होने के बाद फिर हो जाती है शाम
सबसे खूबसूरत तू ही है मेरी जान
मैं हूँ तेरा जानी तू है मेरी जान
तेरे नाम के साथ मेरे नाम की बनती है शान
a name se shayari
मेरे लबों पर तेरा नाम होता है
जब भी हाथों में जाम होता है
तुझे देखते रहने के लिए तेरी गली में
तेरा आशिक सुबह शाम होता है
A अक्षर से नाम तेरा,
मुझे बहुत पसंद आता है
यह दिल पागल इतना,
हर पल तुम्हें देखना चाहता है
shayari a name ki
जब होते नहीं पास तो
आंखें बंद कर तुम्हें याद कर लेते हैं
जब मिलते नहीं तुम तो
ख्वाबों में ही तुमसे बात कर लेते हैं
Read More 👇