10+ Kapil Sharma Shayari | Best कपिल शर्मा शायरी (2022)
Kapil Sharma Shayari: इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके साथ कपिल शर्मा शो में बोली गयी शायरी को आपके साथ शेयर करेंगे, कपिल शर्मा शो के कई एपिसोड्स में कपिल शर्मा द्वारा शायरी बोली जाती है या फिर उनके शो में आने वाले मेहमानों के द्वारा अपनी शायरी साँझा की जाती है।
हम उस शायरी को आपके साथ शेयर करेंगे, हमें उम्मीद है कि आपको यह Kapil Sharma Show Shayari पसंद आएगी तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।।
Kapil Sharma Show Shayari | Kapil Sharma Shayari
अर्ज़ किया है 😂 चली चली फिर चली चली इश्क़ की हवा चली कब तक बेचेगा चाय, लगा ठेला और बेच मूंगफली।।
घूँघट डाल कर निकला करो ज़माना बहुत खराब है तुम्हारी माँ अगर Ice Cube है तो मेरा बाप भी शराब है।। 🤣
Kapil Sharma Shayari Hindi जिन लड़कियों के मेहबूब हैं उनको Happy Valentine और जिनके नहीं है उनके लिए I am always online… 😉
अपनी निगाहों से यूँ ना घायल करो यह ऐसे नहीं जाएंगे 100 नंम्बर Dile करो 😂
पढ़ते ही शेर हमारा प्रोमोशन हो गया इतना रोए के आंखों से लूस मोशन हो गया।।
तुम पहले से ही टूटे हो और तोड़ दिए जाओगे ऐसी घटिया शायरी की तो नींबू की तरह निचोड़ दिए जाओगे।। Kapil Sharma Shayari lyrics
चंदू, जोजफ, आरिफ, करतार पागल हो गए, प्यार से जब उसने देखा तो चार पागल हो गए, मैं भी अभी उसके इश्क़ में पागल होने को था, मुझ से पहले मेरे बरखुरदार पागल हो गए।
गम ही मिलता है मुक़्क़दर हो खफ़ा होता है दिल है बेताब बहुत देखिए क्या होता है उठ गयी डोली मेरी 12वीं महबूबा की वही होता है जो मंजूर ए खुदा होता है।।