Hindi Shayari

50+ Kadar Shayari | Best Kadar Status In Hindi | जहां कदर न हो शायरी (2023)

दोस्तो इस आर्टिकल में हम आपके साथ Kadar Shayari In Hindi शेयर कर रहे हैं, कदर अर्थात Appreciate/Respect यदि हम दूसरों की करेंगे तभी हमें मिलेगी दूसरों की disrespect करके हम किसी से कदर की उम्मीद नहीं रख सकते। यदि आप चाहते हैं कि सब आपकी कदर करें तो उससे पहले आप दूसरों की कदर करें।

पर कभी कभी हम चाहे किसी की कितनी भी कदर कर लें पर वो हमें धोखा ही देता है, इस पर ही हम कदर पर शायरी संग्रह में Pyar Ki Kadar Shayari, Insan Ki Kadar Shayari, maa baap ki kadar shayari, kadar status in Hindi और kadar quotes in Hindi पेश कर रहे हैं।

आप हमारी लिखी गई  Bad Kismat Shayari और Shikayat Shayari शायरी भी पढ़ सकते हैं।

Kadar Shayari In Hindi

kadar shayari in hindi image

उन्होंने हमारी कदर ना जानी

जिनके लिए हमने आंसू बहाए

वो पल में छोड़ कर चले गए

जिनके लिए हमने अपने गवाए।।

बेकद्रे लोगों से कदर की

उम्मीद लगाए बैठे हैं

हम वफा पसंद लोग,

बेवफा से दिल लगाए बैठे हैं।।

कदर करोगे तो कदर पाओगे

आंखें दिखाओगे तो मारे जाओगे

कीमत हमारी अब नहीं समझे

तो फिर कहां समझ पाओगे।।

bekadar shayari in Hindi

मतलब से सब रिश्ते नाते

मतलब निकल जाने पर छोड़ जाते हैं

बेकद्रे लोगों से दूरी बना कर रखें

यह बेइज्जत करके छोड़ जाते हैं।।

2 Lines Kadar Shayari

झुक कर रहोगे तो तोड़ दिए जाओगे

सबसे वफा करोगे तो बेवफाई ही पाओगे।।

बेकद्रे लोगों से दिल लगाया नहीं करते

जहां इज्जत ना मिले वहां जाया नहीं करते।।

कदर करो सबकी तो सबसे कदर पाओगे

बेमतलब से लड़ोगे तो सबको खो दोगे।।

Pyar Ki Kadar Shayari

pyar ki kadar shayari image

जिनको कदर होती है प्यार की

उनको मिल नहीं पाता

बेकद्रे लोगों के दरवाजे हर रोज

सच्चा प्यार खड़ा हो जाता है।।

इश्क किया था दिल से

पर उसने दिल नहीं था लगाया

हमने उनकी इज्जत की

वो हमारी कदर ना जान पाया।।

Kadar Sad Shayari

इस कदर तुमको चाह बैठे हैं

के सब कुछ हम भुला बैठे हैं

चाहते हैं तुम्हें अपना बनाना

दिल तुमसे लगा बैठे हैं।।

सच्चे प्यार की कदर शायरी

सच्चे प्यार की कदर वो नहीं जानता

जिसे हम अपना सब कुछ मान बैठे

वो हमें कुछ भी नहीं मानता।।

बेकद्रे लोगों से जो दिल लगाओगे

तो कदर नहीं मिलेगी, धोखा ही खाओगे।।

Insan Ki Kadar Shayari

हर इंसान की कदर करें

किसी को नीचा ना दिखाएं

किसी की कमियों का

कभी मजाक ना बनाएं।।

जिस इंसान की भी कदर की

उसने ही अपना रंग दिखाया है

हमने बेमतलब चाहा सबको

सब ने हमें मतलब से चाहा है।।

जो इंसान आपकी इज्ज़त करे

उसकी हमेशा कदर करें

क्योंकि ऐसे इंसान ज़िंदगी में

मुश्किल से ही मिलते हैं।।

कद्र पर शायरी

हर इंसान को अपना समझ कर गले से लगाया

हर किसी की इज़्ज़त की अपना बनाया

अंत में हमें कदर ना मिली धोखा ही खाया।।

जो इंसान जितनी इज्ज़त पाने के काबिल है

उसकी उतनी ही कदर करें ज्यादा न करें।।

Maa Baap Ki Kadar Shayari

मां बाप होते हैं हमारे जीने का सहारा

इनके बिना कोई घर लगता नहीं प्यारा

इसलिए कदर करें मां बाप की

इन्होंने ही हमें बचपन से है संभाला।।

मां बाप की कदर करोगे तो

दुनियां में सब कुछ पाओगे

मां बाप को घर से निकलोगे तो

तुम भी एक दिन निकल जाओगे।।

Maa Ki Kadar Shayari

जिनकी मां सड़कों पर फिरती हो रोती

उस घर में कभी बरकत नहीं होती।।

बेमतलब उन्होंने हमें संभाला है

इसलिए मां बाप की कदर करना

पहला फर्ज हमारा है।।

जैसा करोगे वैसा ही पाओगे

अपने बच्चों से इज्ज़त पाना चाहते हो

तो अपने मां बाप की कदर करें।।

जिस घर में मां बाप की कदर नहीं होती

उस घर में कभी बरकत नहीं होती।।

Kadar Status In Hindi

हमारे इश्क को समझ जाती तो

ऐसे छोड़ कर ना जाती

हमारी कदर करती और

कभी तोड़ कर ना जाती।।

kadar status shayari

रिश्तों की कदर करोगे तो

अच्छे रिश्ते बनाओगे

बुरा व्यवहार करोगे

तो भला क्या कर पाओगे।।

शिकायतें कितनी भी हो

दिल में नहीं रखनी चाहिए

मोहब्ब्त में अपने साथी की

हमेशा कदर करनी चाहिए।।

Kadar Par Shayari

उसके बाद मैने किसी को चाहा ही नहीं

वो मेरी कीमत का अंदाजा लगा पाया ही नहीं

इज्ज़त की जिसकी मैंने, उसको हमारी

कदर करना आया ही नहीं।।

Kadar Quotes In Hindi

सीख जाओ रिश्तों की कदर करना

यूं बेकद्रे बन कर सबको खो बैठोगे।।

बेवफा लोग कभी कदर नहीं करते

उन्हें जितना भी अपना बनाओ

बेवफाई करने वाले कर ही जाते हैं

चाहें कितनी भी हद्द पार करके उन्हें चाहो।।

हमने जिसकी भी कदर की वही तोड़ गया

हमारी किस्मत में धोखे आए हमेशा

और हर काई मतलब निकल

जाने के बाद छोड़ गया।।

कदर पर शायरी kadar shayari 2 lines

सीख जाओ वक्त पर

मोहब्ब्त की कदर करना

कोई थक ना जाए

तुम्हे एहसास दिलाते दिलाते।।

जो सफल और काबिल है

उसी की कदर है

इंसान का चेहरा याद नही आता

इतना बड़ा शहर है।।

मोहब्ब्त ना मिले तो सब्र नहीं करते

और मिल जाए तो उसकी कदर नहीं करते।।

जहाँ कदर न हो शायरी

जहां कदर ना हो वहां वक्त रहते

रिश्ता खत्म कर देना चाहिए

इससे पहले की वो आपको 

बेइज्जत करके आपसे रिश्ता तोड़े।।

कदर नहीं की उसने हमारे इश्क की

वर्ना हम तो उसके लिए दुनियां से लड़ जाते।।

जहां कदर न हो वहां हम जाते नहीं

बेकद्रे जो हैं अपने हम उन्हें भी बुलाते नहीं।।

गरीब हो या अमीर

यह मायने नहीं रखता

कोन आपकी कितनी कदर

करता यह मायने रखता है।।

उसने मजबूरियों के बहाने बना कर हमे नहीं छोड़ा

उसने बेइज्जत किया और हमें अंदर से तोड़ा।।

मेरे प्यार की कदर नहीं शायरी

मेरे प्यार की कदर करता तो

उसे चांद तारे तोड़ कर भी ला देता

उसकी जुबान से निकलने से पहले

उसका हर ख्वाब सजा देता।।

इज्ज़त करते थे तुम्हारी और

दिल से तुम्हें चाहते थे

इसलिए तेरे कदर ना करने पर भी

हम खामोश हो जाते थे।।

कदर करना सीखो उस प्यार की

जो बिना मतलब के चाहत रखते है

दुनिया में ऐसे लोग कम मिलते है जो

प्यार का इजहार खुलेआम करते है।।

मेरे प्यार की वो कदर नहीं करते

गैरों की इज्जत करते हैं और

पैसों पर रहते हैं मरते।।

Kadar Na Karne Wali Shayari | कदर न करना शायरी

हिम्मत ना हार मेहनत करता रह

आज जो तेरी इज्ज़त नहीं करते

वो एक दिन तेरी कदर करेंगे।।

कदर ना करने वालों को

हम मुंह नहीं लगाते

जो होते हैं बेवफा उनके पीछे हम

कुत्ते की तरह दुम नहीं हिलाते।।

जहां कदर ना हो वहां

जाना नहीं चाहिए

चाहे अपने हो, बेकद्रे हो तो

उन्हें बुलाना नहीं चाहिए।।

कदर ना करोगे तो क्या हम मर जाएंगे?

आप न मिले तो हम दूसरी ब्याह लायेंगे।।

जिन्दगी में बहुत आएंगे कदर ना करने वाले

मतलब निकालेंगे और चले जायेंगे।।

Risto Ki Kadar Shayari In Hindi

हर रिश्ते की कदर की और

सबको अपना माना

जब कुछ ना रहा हमारे पास तो

रिश्तों का असली रंग जाना।।

रिश्तों को संभाल कर रखने की

कोशिश बहुत की मगर

हर रिश्ता अपनी कदर

खुद ही गंवाता गया

जैसे जैसे जिसका मन भरा

वो छोड़ कर जाता गया।।

बेमतलब अब रिश्ता किसी से बनाता नहीं

जब अपनों से मिला धोखा तो गैरों की कदर क्या करना।।

रिश्तों की कदर स्टेटस

रिश्ते को हमसे वो तोड़ चला गया

जिस रिश्ते की हमने अपनों से ज्यादा कदर की।।

रिश्तों की कदर करो और उन्हें संभालों

क्योंकि रिश्ते बनाने में बहुत देर लगती है।।

 

smart job alert

Related Articles

Back to top button