Bad Kismat Shayari in hindi | किस्मत खराब शायरी (2022)

दोस्तों क्या आप भी खुद को बदकिस्मत मानते हैं और हर वक्त परेशान रहते हैं तो आप यह Bad Kismat Shayari जरूर पढ़ें, क्योंकि ऐसे ही लोगों के लिए हम यह शायरी लेकर आये हैं।
इस बदकिस्मत शायरी संग्रह में हम आपके साथ bad kismat shayari in hindi, bad kismat status in hindi, bad kismat quotes औए बदकिस्मती पर शायरी को शेयर करने वाले हैं।।
यदि आपकी ज़िंदगी में परेषानियां आती रहती हैं तो आप भी खुद को बदकिस्मत इंसान मानते होंगे, और ऐसा होना आम सी बात है जब इंसान के पास कोई दोषी नहीं होता तो वो अपनी किस्मत को ही कठघरे में खड़ा कर देता है।
यह बिल्कुल गलत है, माना कि किस्मत और बदकिस्मती होती है पर हमारे कर्म भी इस बात को निर्धारित करते हैं कि हमारा आने वाला कल कैसा होगा इसलिए मेहनत करें और आगे बढ़ें।
Bad Kismat Shayari | बदकिस्मत शायरी

देखो तो यारों कैसी बदकिस्मत हमने पाई है हर बेवफा लड़की मेरे नसीब में ही आयी है।।

पछताते रहे हम अपनी बुरी किस्मत पर जब उसे कोई किस्मत वाला लेकर जा रहा था।।

हमने आज तक जिसको भी चाहा है वो हर बार किसी और के हिस्से में आया है हमारी किस्मत इतनी बदकिस्मत है कि मेरे अपनों ने भी गैरों का साथ निभाया है।।

बुरी किस्मत वालों की एक लिस्ट बनाई जाए सबसे पहले उसमें मेरी फ़ोटो लगाई जाए।।

जो मेरे सबसे ज्यादा थे पास उनसे आज हो गयी दूरी है, देखो तो मेरी किस्मत कितनी बुरी है।।
मैं बुरा तो नहीं फिर क्यों लोग बुरा बताते हैं बदकिस्मत हूँ शायद इसलिए छोड़ जाते हैं।।

आँखें बंद करते ही सामने चली आती है जो ख्वाबों में आकर मुझे जगाती है जो असलियत में किसी गैर को चाहती है वो।।

जो मुझे अच्छा लगा उसको मैं कभी पा ना सका समझ नहीं आता मैं बुरा हूँ या बुरी किस्मत है मेरी।।

मेरे दिल से मैंने पूछा हर बार तूने क्यों ठोकर खाई है दिल ने भी मुस्कुरा कर कहा तुमने बुरी किस्मत पाई है।।

अब खुद का मज़ाक खुद ही बना लेते हैं जहाँ कामयाब नहीं हो पाते वहां बदकिस्मत बता देते हैं।।
दोष दें भी तो किसको दें उसे भी अपनी इज्ज़त को बचाना था बदकिस्मत हम ही थे बुरा नहीं यह जमाना था।।
मेरे ख्वाबों में उसका हर रोज़ आना जाना था उस परी के लिए मैं हुआ दीवाना था मगर हम तो ठहरे बदकिस्मत वाले उसको तो किसी किस्मत वाले के पास जाना था
बदकिस्मत था मैं जो हर जगह हारा मैंने जिसको चाहा उसने ही मुझे मारा
किस्मत हमारी हमें उंगलियों पर नचाती है ऐसी किस्मत है मेरी जो बदकिस्मत कहलाती है।।
दिल में शोंक बड़े बड़े पाले हुए हैं मगर हम बदकिस्मती के मारे हुए हैं।।
मेरी किस्मत ने मुझे बहुत रुलाया है मेरे अपनों ने भी मुझको ठुकराया है वो भी किसी और का हो गया आज जिसको हमने हर वक़्त अपना बताया है।।
बदकिस्मती कितनी हमारे हिस्से में आई है हर बेवफा लड़की हमारे किस्से में आई है।।
दोस्त भी ना रहे साथ अपनों ने भी छोड़ दिया हाथ क्या बताएं हम ज़िंदगी के बारे में बदकिस्मत है ज़िंदगी की ना करो बात।।
मैं इतना बुरा तो नहीं जितना बताया जाता हूँ मेरी किस्मत बुरी है बस इसलिए ठुकराया जाता हूँ।।
मेहनत कर किस्मत बदलने चले तो भी हम हारे हैं जब हुए हर बार नाकामयाब तो जाना इतनी बुरी किस्मत वाले हैं।।
दिल तोड़ कर जाए कोई तो अब हम रोते नहीं, हम जान चुके हैं बदकिस्मत हैं इसलिए उदास अब होते नहीं।।
kismat kharab shayari | बदकिस्मती पर शायरी

जैसा हम चाहें ज़िंदगी में वैसा माहौल सारा हो जाए किस्मत तो बुरी है हमारी उम्मीद है वो हमारा हो जाये
आपकी ज़िंदगी में हो जाए उजाला खुल जाए बंद किस्मत का ताला नए साल दुआ करता है खुदा से यह आपका चाहने वाला।।
हमें अलग करने में सबने साथ निभाया था कुछ तो थी गलतफहमियां कुछ बदकिस्मत ने जोर लगाया था।।

खुदा तू इतनी खराब किस्मत क्यों बनाता है मुझे जो भी चाहता है तू उसे छीन कर ले जाता है।।
किस्मत मेरी क्यों इतनी खराब है पता नहीं खुदा कौनसे जन्म का कर रहा हिसाब है।।
कोशिश करता हूँ बार बार फिर भी मैं जाता हूँ हार किस्मत खराब है मेरी अब यह कर लिया है ऐतबार।।
अब हम किसीको अपना ना बनाते हैं खराब किस्मत पर हम रहते पछताते हैं छोड़ कर चला जाता है खुदा के पास जिसको भी हम दिल से चाहते हैं।।
जब किस्मत खराब हो तो सीधे रास्तों पर चलते भी गिर जाओगे जितना भी सोच कर करो हर जगह से तुम हार जाओगे।।
मैं मंज़िल को पाने के लिए चलता रहा बदकिस्मती से कभी पहुंच ना पाया मंजिल पर।।

मेहनत करने से सब कुछ मिल नहीं पाता जब किस्मत ही खराब हो तो टूट है दिल जाता।।
मुझे खुद की किस्मत पर यकीन नहीं रहा अब मैंने जो भी पाना चाहा वो मिल ना पाया सब।।
किस्मत खराब है मेरी यह यकीन हो गया जब से तू मिलकर बेवफा हो गया।।
हमने उन्हें चाहा जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलते हैं और हमारी किस्मत तो खराब रही है बचपन से।।
मैंने दिल पर लिखा था जिसका नाम वो चला गया हमें करके बदनाम।।
मेरी किस्मत खराब है यह यकीन कर लिया अब नहीं चलना मंज़िल की तरफ बहुत चल लिया।।
दिल मेरा साफ है बस किस्मत थोड़ी खराब है क्यों बदकिस्मत हूँ मैं इस बात का खुदा भी ना देता जवाब है।।
काश में अपनी खराब किस्मत को बदल पाता काश एक कोरा कागज़ होता जिसपर लिख में अपना कल पाता।।
एक सूरत भी कुछ खास नहीं उपर से बदकिस्मती के मारे हैं कैसी बनाई है तूने ज़िंदगी खुदा सब बंद किस्मत के ताले है।।
उसके क्यों आते रहते हैं मुझे ख्वाब मैं उसे पा ही नहीं सकता मेरी किमस्त है खराब
एक फकीर ने हाथ की लकीरें देख कर किस्मत को अच्छा बताया था ना पहले कुछ ज़िंदगी में अच्छा हुआ ना उसके बाद कुछ अच्छा पाया था।।
kismat kharab status

बात ना कर किस्मत की हमारी बहुत खराब है जो हमें मिल नहीं सकते उनके आते ख्वाब हैं।।
तुम मिले तो हमारी किस्मत बदल गयी खराब थी जो वो अब सुधर गयी लोग अक्सर चेहरे देख कर कहते हैं के चेहरे की उदासी किधर गयी किधर गई।।
बाहों में लेकर मुझे जोर से दबा लो प्यार करो मेरे साथ तुम घर बसा लो मुझे डर है हम कहीं अलग ना हो जाएं जल्दी से तुम मेरे साथ निकाह रचा लो

वो जिसे मिल जाएं वो किस्मत वाला कहलाता है मेरे जैसा बदकिस्मती उसे पाना चाहता है।।
तेरे अलग जो जाने की बात से ही डर जाता हूँ मुझे छोड़ ना जाना मैं तो पहले से ही बदकिस्मत कहलाता हूँ।।
कभी कभी बदकिस्मत भी बदल जाती है जिसकी उम्मीद नहीं होती वो मिल जाती है चाहे हुई हो किसी और कि दुआ क़बूल पर आपकी ज़िंदगी खुशी से खिल जाती है।।

वो कहती थी मैं किस्मत वाली हूँ जो तुम मुझे मिल गए मैं हैरान था अपनी बदकिस्मत पर के कैसे मिल हमारे दिल गए।।
वो जो नज़रे मिलते नहीं थका करते थे आज नज़रें चुराने लगे हैं जैसे गए सब छोड़ कर हमें लगता है वो भी जाने लगे हैं।।
वो कहते हैं किस्मत में होगा साथ तो मिल जाएगा हमारी किस्मत खराब है यह उन्हें कौन समझाएगा।म
किस्मत खराब होती है जिनकी वो रोते ही रह जाते हैं और जिनको आता है आलस बहुत वो दिन भर सोते ही रह जाते हैं।।
Kismat Kharab Quotes

किसीकी खराब किस्मत देखकर उसे छोड़ कर ना जाओ बदल जाएगी किस्मत उसकी भी अगर तुम उसका साथ निभाओ।।
जो हमारी बदकिस्मती देखकर चले गए थे ठोकर मार वो आज कॉल करके कहते हैं बाबू हमें सिर्फ तुमसे था प्यार
छोड़ दो अपनी किस्मत को खराब कहना मेहनत करो तो फिर जो चाहे वो ले लेना।।

वो छोड़ कर चली गयी तो लगा किस्मत हमारी थी खराब मगर मिली जब दूसरी वाली तो पता चला इसको था हमारा इंतज़ार
भगवान कभी कभी आपको कुछ देने से पहले आपको आजमाता है लिखा होता है उसने अच्छा किस्मत में बस थोड़ा बदकिस्मत बना कर सताता है।।
खुदा की लिखी किस्मत को खराब ना बताओ जैसा वो चाहता है बस वैसे चलते जाओ।।

ज़िंदगी में जो होता है अच्छे के लिए होता है कोई बिछड़ जाए आपसे तो समझो उससे बेहतर कोई और होता है।।
अपनी बदकिस्मती पर ना पछताओ बस यह समझ जाओ के हथेली की लकीरों से आगे उंगलियां हैं रब ने भी किस्मत से आगे मेहनत रखी।।
अगर तुम्हें लगे तुम बहुत बदकिस्मत इंसान हो तो एक बार भूख से मर रहे लोगों को जरूर देख लेना
दोस्तों हमारे द्वारा पेश की गई यह bad kismat shayari संग्रह आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं, यदि आपको यह शायरी पसंद आती है तो आप इस बदकिस्मत शायरी को अपने जानने वालों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद!!