50+ Best Loyal Shayari | Loyalty Quotes In Hindi (2022)
दोस्तों आज हम आपके सामने Loyal Shayari पेश कर रहे हैं जिसमें हम आपके साथ Loyal Shayari in hindi, loyal quotes in hindi, loyal status in hindi, loyalty shayari in hindi और loyalty quotes in hindi शेयर करेंगे।
आज के वक़्त में Loyalty और loyal people बहुत मुश्किल से मिलते हैं, किसी खुशनसीब को ही वफा और वफादार लोग मिल पाते हैं। ऐसे ही ही वफादार लोगों के लिए यह loyal shayari in hindi लेकर आये हैं आप इस शायरी को अपने वफादार प्रेमी / प्रेमिका के साथ शेयर जरूर करें।
यदि आप Loyal का हिंदी में मतलब जानना चाहते हैं तो आप यहाँ Click करके देख सकते हैं 👉Loyal Meaning In Hindi
Loyal Shayari | Loyal Quotes In Hindi
हाँ माना कि हम थोड़े Royal हैं मगर दिल लगा कर देखो हम दिल से पूरे Loyal हैं।।
Loyal रहना मेरे साथ तुम मेरे साथ ज़िंदगी बिताना जो एक बार मुझे अपना लेना तो फिर छोड़ कर ना जाना।।
वफ़ा करते हैं वफ़ा निभाते हैं हम वफ़ा के बदले वफ़ा चाहते हैं हम जिससे भी दिल लगाते हैं फिर उसको छोड़ कर ना जाते हैं।।
दुखों में तेरे साथ रहेंगे तुम रूठो तो भी करते बात रहेंगे तुम चाहे बेवफाई करती रहो हम फिर भी तुम्हे वफादार कहेंगे
तुमसे हम करते हैं एक सवाल तुम क्यों लगती हो इतनी कमाल के तुझे देखा तो हो गया वफादार तुमने कौनसा फैंका ऐसा जाल।।
तेरे साथ आखरी वक़्त तक वफ़ा निभाता रहूंगा मैं मर भी जाऊंगा तो भूत बन तेरे पास आता रहूंगा
जो कभी खत्म ना हो तुम ऐसी चाहत हो दिल को सुकून देती तुम एक राहत हो।।
क्या वफ़ा के बदले वफ़ा दोगे तुम क्या मेरे साथ हमे हमेशा loyal रहोगे तुम।।
दोस्तों आप हमारे द्वारा शेयर की गई वफ़ा शायरी को यहाँ click 👉 Wafa Shayari In Hindi करके पढ़ सकते हैं।
loyal status in hindi
वफादार लोग मिलते हैं मुश्किल से बहुत इसलिए मुझे पाने के बाद तुम खोना मत।।
तुम मिली हो मुझे यह मेरा नसीब है मैं खुशकिस्मत हूँ जो इतना वफादार कोई मेरे करीब है।।
वफ़ा ढूंढने निकलोगे तो ढूंढते ही रह जाओगे हम जैसा कोई वफादार ना ढूंढ पाओगे।।
ढूंढों वफ़ा कोई मेरे जितनी करने वाला मिले तो फिर बेशक तुम लौट कर वापस ना आना।।
मिल जाएंगे तुम्हें चाहने वाले बहुत Royal पर मिल ना पायेगा तुम्हें कोई हम सा Loyal
हम वफ़ा करेंगे और वफ़ा ही तुमसे चाहेंगे शक मत करना रिश्ते भरोसे से ही चल पाएंगे।।
मैं कैसे शक कर लूं भला उसके पर में उसने एक उम्र गुजारी है मेरे इंतज़ार में।।
वो वफ़ा का ओढ़ कर नक़ाब आया था बन कर वफादार उसने मुझे अपना बनाया था।।
ऊपर से दिखते हैं मासूम अंदर से होते हैं खतरनाक दिखाते हैं loyalty हमेशा करते हैं फिर पीठ पर वार।।
loyal shayari in hindi
तेरी वफ़ा मिली जैसे मिल गया कोई खज़ाना हमें पूरा जीवन तेरी बाहों में ही है बिताना
इतने वफादार रहो हमेशा अपने चाहने वालों के लिए के उसे पछताना ना पड़े कभी आपके बारे में सोच कर
जो अपने पहले इश्क़ से वफ़ा ना निभा सका उससे उम्मीद ना रखना के वो आपसे वफ़ा निभाएगा
मुश्किल से मिली वफ़ा अब इसे खोना नहीं चाहता इसलिए तुझे मैं एक पल भी अपनी आंखों से दूर नहीं कर पाता
बस इतना Loyal रहना है उसके साथ के मैं जितना भी दूर रहूं उससे उसे फिक्र ना हो मेरे बदल जाने की
एक को चाहो और Loyal रहो उसे छोड़ कर दूसरे के पास न जाओ उसके साथ ही निकाह कर बस जाओ
अपनी नज़रों से तुम जिसे चाहो कर दो दीवाना पर हमसे दिल लगाना तो Loyalty से रिश्ता निभाना
तुम मुझे छोड़ कर ना जाना जान बाकी तेरे लिए मेरी जान भी है कुर्बान
रिश्ते खत्म कर देता है अक्सर शक जताना बहुत मुश्किल होता है एक Loyal रिश्ता बनाना
Loyal Quotes In Hindi
आपके साथ कोई Loyal रहता है तो उसका दिल कभी मत दुखाना
कोई आपको खुद से ज्यादा चाहे और आपकी गलती को अपनी गलती बताए यदि आपके साथ कोई वफ़ा निभाये तो उसको कभी छोड़ कर मत जाना।।
तुझसे बातें कर दिल को सुकून मिल जाता है जब तेरी वफ़ा के किस्से सुनते हैं लोगों से तो खुशी से हमारा दिल खिल जाता है।।
Loyal लोगों के साथ हमेशा वफादार रहना चाहिए बेईमान लोग तो बेवफाई करके खुद ही छोड़ जाते हैं।
तुम जैसी लड़की को मैं चाह कर भी धोखा ना दे पाऊंगा तुम इतनी loyal हो इसलिए मैं भी वफ़ा करते जाऊंगा।।
चाहतें खत्म नहीं होती कभी सच्चे प्यार में शक की जगह नहीं होती इश्क़ के ऐतबार में
यदि आप Loyal Person के साथ रहते हैं तो एक वक्त के बाद आप भी उसके जैसे हो जाते हैं।।
Loyalty Quotes In Hindi
हमें नहीं चाहिए कोई हुस्न की परी बस वो चाहिए जिसके अंदर Loyalty हो भरी
हम ज्यादा सुंदरता को भाव नहीं देते हैं बस सब में Loyalty ढूंढते रहते हैं।।
कुछ लोग वफादार यहां आए हुए हैं बेवफा चेहरा नक़ाब से छुपाए हुए हैं।।
वफादार लोग वफ़ा हमेशा निभाते हैं वफादारी से अपने इश्क़ को चाहते हैं किसी और को देखते तक नहीं वो अपने प्यार को देख खुश हो जाते हैं।।
वफादारी करने वालों का भी सनमान होना चाहिए बेवफा लोगों के नाम बुरा सा खिताब होना चाहिए
हुस्न वाले मिल जाते हैं बहुत वफ़ा निभाता नहीं कोई हम चाहते हैं उम्र भर का रिश्ता वो कर पाता नहीं कोई
मुश्किल से मिले हो तुम मुझे मैंने दिन रात दुआएँ कर तुझे पाया है मिल तो रहे थे चाहे हज़ारों मगर मेरा दिल तेरी Loyalty पर आया है
खुद को वफादार कहते हो तुम हर किसी को चाहते रहते हो एक को छोड़ दूसरे को होते हो यह कैसी वफ़ा निभाते रहते हो।।
Loyalty Shayari In Hindi
Loyalty से रिश्ते निभाते जाओ एक शख्स को बस चाहते जाओ जो इश्क़ करते हो सच्चा हमसे तो चलो हमारे साथ निकाह रचाओ
हमारी वफ़ा का तुम्हें यकीन दिलाएं कैसे हम वफादार हैं यह तुम्हें बताएं कैसे??
वफादारी करते हैं इसलिए इतना हक जताते हैं हम लोगों को तुम्हें अपनी जान बताते हैं।
तेरी आँखें बयां कर रही हैं कि तुम बेवफाई करके आ रहे हो धोखा देकर हमें इश्क़ में अब अपना चेहरा छुपा रहे हो
वफ़ा कर रहे हो तुम हमसे हमको ऐसा दिखाते हो हम जानते हैं तुम हमारी पीठ पीछे बेवफाई की हद्दे पार कर जाते हो
वफादारी करते नहीं तो दिखाते क्यों हो तुम खुद ही बेवफा हो हम पर शक जताते क्यों हो
मुझसे कर लो तुम निकाह मैं वफादारी से रिश्ता रहा हूँ निभा
- Read Also 👇
- Alvida Shayari
- Goodbye Shayari
- Baddua Shayari
- Ibadat Shayari
Last Words On Loyal Shayari
दोस्तों यदि आपको यह loyal shayari ब्लॉग पोस्ट में साँझा की गयी loyal shayari in hindi और loyalty shayari in hindi पसंद आई तो आप इस शायरी को अपने फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें। आप नीचे कमेंट करके या फिर हमें इंस्टाग्राम एकाउंट👉 @Loyalshayar143 पर मैसेज करके यह जरूर बताएं कि आपको यह वफादार लोगों पर वफ़ा शायरी कैसी लगी।