70+ Block Shayari In Hindi | Best Block Status & Quotes (2022)

Friends, today we are going to share Block Shayari with you, in this poetry collection Block Shayari In Hindi, Block Status In Hindi, Block Quotes In Hindi, Block Karne Par Shayari and Block Shayari Image will be presented in front of you.
कई बार इश्क़ मोहब्बत और दोस्ती में हमारे बीच झगड़ा हो जाता है तो आज के डिजिटल ज़माने में उस झगड़े में सबसे पहले सामने वाला हमें व्हाट्सएप और बाकी सब सोशल प्लेटफॉर्म से ब्लॉक कर देता है। उसको मनाने के लिए यह block shayari in hindi लिखी गयी है। हमें उम्मीद है कि आपको यह शायरी जरूर पसंद आएगी।
Block Shayari
मेरे प्यार का तुम क्यों मज़ाक बनाती हो लड़ती हो हर रोज़ रूठ जाती हो बिना बात के ब्लॉक करके मुझे तुम क्यों रहती सताती हो।।
करती हो ब्लॉक और रूठ जाती हो हर रोज़ मुझे तुम रहती रुलाती हो कहती रहती हो के प्यार करती हो मगर फिर भी रोज़ छोड़ चली जाती हो
अब दिल मे मेरे तुम हो गयी हो लॉक तेरे अलावा कोई नहीं है मेरी तुम ना करना मुझे कभी ब्लॉक।।
टाइम रुक सा जाता है जब तू हमसे रूठ जाता है कुछ भी अच्छा नहीं लगता फिर जब तू कर ब्लॉक चला जाता है।।
रूठ जाना और फिर मनाना चलता रहता है प्यार में करके बैठी हो ब्लॉक कब होंगे अनब्लॉक हम बैठे हैं इस इंतज़ार में।।
Sad Block Shayari Image
जान मैं कर रहा हूँ तेरा इंतज़ार फ़ोन को देखता हूँ मै बार बार नहीं रह पा रहा हूँ मैं तेरे बिन अनब्लॉक कर तो दो एक बार
उसने ब्लॉक कर दिया पहले बताया भी नहीं ऐसे छोड़ कर गया फिर लौट कर आया ही नहीं
ढूंढते रहते थे वो दूर जाने का बहाना मुश्किल होता था उनको हर बार समझाना इसलिए ब्लॉक कर दिया हमने और जरूरी नहीं समझा उन्हें बताना
दिल तोड़ कर मेरा मुझे इतना रुलाया क्यों अगर ब्लॉक ही करना था तो तू मेरी ज़िंदगी में आया क्यों।।
रोना चाहते हैं तो आँसू भी आते नहीं हम तेरे बिना एक पल भी रह पाते नहीं उदास बैठे हैं जबसे तुमने ब्लॉक किया है तुम कहती हो कि हम तुम्हें चाहते नहीं।।
Dard Block Shayari
देती हो दर्द इतना क्यों तड़पाती हो तुम मुझे क्यों ब्लॉक कर जाती हो प्यार करती हो तो मेरी बन कर रहो क्यों कभी जाती हो कभी लौट आती हो
देकर मुझे दर्द इतना तुम कैसे मुस्कुराती हो तोड़ती हो दिल मेरा ब्लॉक कर जाती हो
मेरा नंबर ब्लॉक करके वो चैन से सोती होगी मुझे दर्द देकर वो बहुत खुश होती होगी।।
दिल तोड़ कर यह छोड़ चले जाते हैं बेवफा लोग अक्सर ही तड़पाते हैं जब तक मतलब है बात करते हैं मतलब पूरा होते ही ब्लॉक कर जाते हैं।।
जब मैंने उसको कॉल लगाया उसका नंबर बिजी बताया जब लगा नहीं कॉल दिन भर ब्लॉक कर गया यह तब समझ आया
True Love Block Shayari
मेरे सच्चे प्यार को तुम समझ जाओ मेरे साथ तुम अपनी ज़िंदगी बिताओ करो मुझसे बात तो एक बार ऐसे इगनोर कर ब्लॉक ना कर जाओ
मेरे दिल को वो ऐसे देती है शॉक बिना बताए ही कर जाती है ब्लॉक मैं भी उसके लौट आने की राह देखता रहता हूँ उसके पास जाने से दिल को नहीं सकता रोक।।
गर्लफ्रैंड मेरी जब गुस्सा हो जाती है ब्लॉक करके मुझे गुस्सा दिखाती है एक बात उसमें यह बहुत प्यारी है के वो रूठ कर खुद ही मान जाती है।।
सच्चे प्यार में भी तकरार हो जाते हैं कभी कभी तो झगड़े हो जाते हैं ब्लॉक भी करते हैं एक दूसरे को मगर जल्दी ही मान जाते हैं।।
प्यार किया है सच्चा उसको किया है दिल में लॉक कभी नहीं निकल पाएगी दिल में ऐसे हो गयी ब्लॉक
Whatsapp Block Shayari Image
व्हाट्सएप पर करके ब्लॉक वो ऑनलाइन रहते हैं मम्मी के पास था फ़ोन हर बार यही झूठ कहते हैं
जिस दिन तुम मेरे प्यार को समझ जाओगी उस दिन अनब्लॉक करके खुद ही बात करने आओगी
जबसे ब्लॉक कर गई हो हम तबसे व्हाट्सएप पर ऑनलाइन रहते हैं पूरा दिन देखते रहते हैं कब तू अनब्लॉक करेगी क्योंकि अब दिल नहीं लगता तेरे बिन।।
व्हाट्सएप पर वो पूरा दिन ऑनलाइन रहते हैं मगर हमारा मैसेज कर वो इग्नोर देते हैं हमसे बात करने तक की फुर्सत जिन्हें वो लोगों के सामने हमें अपनी जान कहते हैं
मेरे साथ ना जाने ऐसा क्यों होता है लड़की को मैसेज करते ही उसकी डीपी दिखना बंद हो जाती है।।
Block Shayari Dp
हमें लगा होकर नाराज़ उसने DP को हटाया है मैसेज भेजा तो पता चला ब्लॉक कर गया था वो।।
देख कर तेरी DP में घायल हो गया तेरी अदाओं पर मैं इतना फिदा हो गया के ना जाने कितनों को तेरे लिए ब्लॉक कर दिया
उनके दिल को मिलती होगी खुशी हम इसलिए चुप रहते हैं, कभी ब्लॉक कभी अनब्लॉक करके जब वो हमारे साथ मज़े लेते हैं।।
वो जब हमसे रूठ कर कह जाए Bye उसके बाद उनकी DP भी नज़र ना आये कुछ इस तरह से Block करके हमें अपने रूठ जाने का एहसास कराए।।
Online इश्क़ का कैसा यह आया ज़माना है ना रूठना, ना मनाना, सीधा ब्लॉक कर जाना है।।
Block Shayari In Hindi
गुस्से में आकर जब भी वो ब्लॉक करके जाती है Fake अकॉउंट बना कर फिर हमसे बात करने चली आती है
व्हाट्सएप से ब्लॉक करके तो चली जाएगी पर दिल से ना निकाल पाएगी तू तड़पेगी हमें वापस पाने को जब तुझे मेरी अहमियत समझ आएगी।।
कभी यहाँ कभी वहां वो दिल बहलाते हैं जब वहां से थक जाएं तो हमारे पास आते हैं बेवफा लोग बेवजह ब्लॉक कर चले जाते हैं।।
वो ढूंढ रहे थे बहाना हमें छोड़ जाने का हमने ब्लॉक करके उन्हें आजाद कर दिया
अगर वो मेरे प्यार को समझ पाता तो मुझे ब्लॉक करके ना वो जाता
ब्लॉक और unblock के खेल से ऊपर उठ जाओ लोग सर्च करें तुम्हें इतने महान इंसान बन जाओ।।
Block Status In Hindi
तुझसे नाराज़ नहीं था मैं बस दिल धोखेबाज से नहीं लगाया जाता इस लिए ब्लॉक कर दिया।।
गुस्से में कुछ लोग रिश्ते तोड़ देते हैं फिर ज़िंदगी भर पछताते रहते हैं ब्लॉक करके बात खत्म करते हैं फिर वापस आने लायक ना रहते हैं।।
जाना है तो जाओ तुम हमें ब्लॉक कर Attitude हम में भी बहुत है एक बार जाओगी तो लौट कर ज़िंदगी मे ना आने देंगे
Attitude से ब्लॉक करके वो चली गयी थी जो आज हमारा नाम होता देख वापस आना चाहती है।।
ब्लॉक करके वो भी पछताती होगी उसको भी अब मेरी याद आती होगी मुझे अनब्लॉक तो वो कर देती शायद पर अपनी गलतियां सोच हिचकिचाती होगी
205+ आशिकी शायरी | Best Aashiqui Shayari & Status (2022)
Block Kar Diya Status Hindi
मुझे ब्लॉक कर दिया उस बेवफा ने शायद कोई मुझसे मतलब ना रहा था उसे
उसने मुझे बिना बात ब्लॉक कर दिया शायद उसे कोई मुझसे अच्छा मिल गया
कर दिया मुझको ब्लॉक अब खुश रहती होगी मुझे छोड़ शायद ज़िंदगी के मज़े लेती होगी।।
उसकी हर बात मैं सच मानता था वो बेवफा थी यह ना मैं जनता था ब्लॉक कर दिया जब सच जाना जिसे मैं अपनी ज़िंदगी मानता था
मन नहीं भरा तेरी बेवफाई की असलियत आ गयी थी बाहर इसलिए ब्लॉक कर दिया मुझसे हो नहीं पाया झूठा प्यार
Block Quotes In Hindi
अपने दुश्मनों को कभी ब्लॉक ना करो उन्हें अपनी तरक्की दिखा कर जलाते रहो।।
बार बार ब्लॉक अनब्लॉक करने से भी दूरियां बढ़ जाती हैं इस तरह से भी रिश्तों में दरारें आती हैं।।
किसी को ब्लॉक करने से पहले उसको उसकी गलती बता दें हो सकता है उसकी गलती नहीं आपकी गलतफ़हमी हो।।
वो रूठ कर जब ब्लॉक कर दिया करती थी फिर मुझसे एक पल भी नहीं रहा जाता था उसके बिना और आज कितने अरसे हो गए उसकी आवाज़ सुने हुए।।
तू करती रह ब्लॉक मुझे मैं वापस आता रहूंगा जब तक बात नहीं करेगी मुझसे नए नए नंबर से व्हाट्सएप एकाउंट बनाता रहूंगा।।
Block Quotes For Whatsapp
व्हाट्सएप पर बात करते करते इकरार कर बैठे हम ना करते करते भी उनसे प्यार कर बैठे।।
मैं व्हाट्सएप पर अनब्लॉक होने का रात भर करता रहा इंतज़ार वो तो बेचैन होकर सो गए शायद हमसे उन्हें इतना ही था प्यार।।
वो जो मुझे अपना हमसफ़र बताती थी सिर्फ मेरे लिए ही ऑनलाइन आती थी आज रिश्ता खत्म कर ब्लॉक कर गयी जो मेरी इजाज़त के बिना व्हाट्सएप भी ना चलाती थी
कभी कभी जी करता है, खुद को खुद ही ब्लॉक कर दूं जेहन बेकार परेशां रहता है
खुद को कहीं लॉक कर देने को जी चाहता है वो जब बात नहीं करता उसे ब्लॉक कर देने को जी चाहता है।।
Block Karne Par Shayari
मेरे रूठ जाने पर वो मनाती भी नहीं और खुद रूठ कर ब्लॉक कर देती है कभी मेरी feelings को समझती नहीं और मुझे अपनी जान कहती रहती है।।
लड़की हो बात करने वाली जो हो साथ निभाने वाली नहीं चाहिए गुस्से वाली और ब्लॉक कर जाने वाली
वजह भी नहीं बताता और ब्लॉक है कर जाता मेरा बॉयफ्रेंड बहुत कमीना है जो मुझे है सताता।।।
हर वक़्त ढूंढती रहती हो ब्लॉक करने का बहाना हमारे लिए वक़्त नहीं था तो दिल भी नहीं था लगाना।।
मिल जाये जब कोई और तो पुराने छोड़ दिए जाते हैं बेवफाओं का यही असूल है ब्लॉक करके भूल जाते हैं।।
Block Karne Wali Shayari
ऑनलाइन इश्क़ की कहानी खत्म हो जाती है जब एक तरफ से आईडी ब्लॉक कर दी जाती है।।
एक बार जिसको हमने ब्लॉक किया है फिर उसको लौट कर ना आने दिया है।।
बात बात पर करती देती है ब्लॉक जिसको हमने दिल में किया है लॉक।।
ब्लॉक करने की धमकी देते तो हम सुधर जाते थोड़ा तुमने तो बिना कुछ बोले ही हमसे रिश्ता है तोड़ा।।
तुमसे दिल लगाने का अफ़सोस होता है तेरे चले जाने की बात से दिल रोता है तुम तो चैन से सोती हो मुझे ब्लॉक कर मगर मेरा दिल रात भर ना सोता है।।
कभी ऑनलाइन रिश्ते ना बनाएं ऐसे रिश्तों के ख्वाब ना सजाएं इनका कोई पता नहीं कब टूट जाएं।।
i
Usne Block Kar Diya Shayari Block Shayari
प्यार अब किसी से करना नहीं दिल को हमने लॉक कर लिया एक को बसाया था हमने दिल मे उसने हमें ब्लॉक कर दिया।।
Attitude और गुस्से में उसने मुझे ब्लॉक किया हमने भी फिर उसको ज़िंदगी से निकाल दिया।।
हमारा प्यार अगर तुम्हें लग रहा बकवास है ब्लॉक कर दो मुझे ज़िंदगी से यह विकल्प भी तुम्हारे पास है।।
जब से उसने मुझे ब्लॉक कर दिया तब से मैन ज़िंदगी मे किसीको आने नहीं दिया इतना खुद को अब सख्त है किया के दिल को ही अपने लॉक कर लिया।।
क्यों मुझे तुम हर दफा ब्लॉक करके चली जाती हो Timepass समझा है मुझे या किसी और को चाहती होमम
Friends, if you like the Block Shayari In Hindi, Block Status and Block Quotes shared by us, then you must tell us by commenting. We will wait for your response, stay connected with our blog to keep reading more such poetry, thank you.