Table of Contents
दोस्तों एक बार फिर हम आपके लिए सुपर हिट लव शायरी लेकर हाज़िर हुए हैं, जिसमें हम आपके साथ सुपर हिट लव शायरी 2020 और सुपर हिट लव शायरी 2021 शेयर करेंगे।
प्यार एक ऐसा एहसास है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है, अपने दिल की बात अपने चाहने वाले से शेयर करने के लिए आप इस शायरी का इस्तेमाल कर सकते हो। अपने चाहने वाले को यह बताने के लिए की आप उनसे कितना प्यार करते हो।
शब्दों की बजाए शायरी में बताया जाए तो सामने वला शक़्स उसे और भी अच्छी तरह से समझ पाता है। हम उम्मीद करते हैं कि यह शायरी आपको बेहद पसंद आएगी।
Read Also👇
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई
सुपर हिट लव शायरी

तेरी जुल्फों से खेलने का ख्याल आता है तेरी बाहों में सोने को दिल चाहता है तुझसे दिल खोल कर बातें करनी है लेकिन तेरे सामने आते ही खामोश हो जाता है
जुबान पर होता है ज़िक्र तुम्हारा दिल में होता है फिक्र तुम्हारा तुम कैसे रह लेती हो मेरे बिना मेरा तेरे बिन होता नहीं गुज़ारा
सुनो मेरे दिल को बहुत भाती हो तुम क्या मुझको भी चाहती हो तुम

दुआ में तेरा नाम आता है यह दिल तुम्हें पाना चाहता है जबसे देखा है इन आँखों ने तुम्हें दिल हमेशा तेरा दिदार चाहता है
जब मिले थे तो गैर थे वो पता ना चला वो कब दिल में समा गए उन्होंने इश्क़ का ऐसा जादू किया दूर रहकर भी हमें अपना बना गए
सुबह की पहली किरण से हो तुम रात की चांदनी रातों से हो तुम और कैसे तारीफ करूँ तुम्हारी मेरे लिए दिल की धड़कन से हो तुम
तेरे गालों को चुम कर यह झुमका इतराता है ज़रा संभाल कर रखो इसे तेरी गालों को चूम यह हमको चिढ़ाता है
Read Also👇
सुपर हिट लव शायरी 2021
किसी शख्स ने हमको भी चाहा है कोई हमारी जान बन कर ज़िंदगी में आया है मुरझा चुके थे खुशियों के सभी फूल उसने आकर ज़िंदगी को महकाया है
उसको दिया है हमने पूरा हक वो भी खुल कर जताया करती है जो हम उनसे पूछते भी नहीं दिल की सब बातें बताया करती है
मुझसे लिप्ट कर वो प्यार जताने लगी कितना चाहती है सब बताने लगी मीठी ज़ुबान से प्यार का इज़हार कर धीरे धीरे हमारे दिल में उतर जाने लगी
उसके एहसास से धड़कन बढ़ने लगी है उसका नाम सुन बंद पड़ी सांस चलने लगी है उसके प्यार की ताकत तो देखो ठंडे पड़ चुके जिस्म में भी आग जलने लगी है
रोज़ रात कोई सपनों में आता है दिल के दरवाजे पर दस्तक देकर चला जाता है चेहरे पर नकाब होता है उसके शायद कोई शख्स अंदर ही अंदर हमें चाहता है

पागल बनाया तेरे प्यार ने जीना सिखाया तेरे प्यार ने हम जानते ना थे प्यार का मतलब प्यार का मतलब सिखाया तेरे इज़हार ने
तुम्हें देखूं तो थोड़ी नज़र झुका लेना जब करूँ तुमसे बात थोड़ी शर्मा लेना मुझे जो पसंद है तुम जानती हो सब जब आऊं तुमसे मिलने थोडी चाय पिला देना
तुम मेरी बाहों में हो और मै हद से गुज़र जाऊं जिस्म को तेरे छू कर तेरी रूह में उतर जाऊं तुझे सीने से लगा कर मैं दिल की बातें बताऊं ऐसे तुझमें उतर जाऊं फिर कभी ना बिछड़ पाऊं
तेरे नाम को दिल पर लिखा रखा है तेरी तसवीर को आंखों में उतार रखा है तुमसे मै शादी करके बसाउंगा एक दुनिया दिल में यह ख्वाब सजा रखा है
तुम जो कहो तो झूठे तुझे ख्वाब दिखा दूं आज तक नहीं ला पाया कोई फिर भी चांद तारे तोड़ने की बातें बता दूं
Read Also👇
Teri Ek Jhalak Romantic Shayari
सुपर हिट लव शायरी 2020
खुशबू की तरह मेरी सांसों में समा जाओ कभी आओ दिल की गलियों को महका जाओ क्यों तड़पाते हो इतना दूर रहकर हमसे कभी आओ और बाहों में भर सीने से लगा जाओ
थोड़ा उदास बैठा हूँ और तुम दूर हो तुम पास होती तो तुझे बाहों में भर लेता बहुत अकेला महसूस कर रहा हूं तुम पास होती तो तुमसे दिल की बातें कर लेता
सो जाते हैं अकेले ही तुम्हें याद करते हुए तुम आओ और हमें रातों को जगाओ ना कब तक यूँ छुप छुप कर मिलते रहेंगे शादी करके मुझसे मेरी दुल्हन बन जाओ ना
तेरी नज़रों से हमने पी है जाना अब तक ना उतर पाई है लगता है तुमने इन आँखों में बहुत महँगी वाली छुपाई है
तुम हाँ करो तो तेरे हो जाएं जैसे चाहते हैं हम वैसे तू भी मुझे चाहे तुम ऐसे डूबो मेरे इश्क़ के समंदर में फिर कभी इससे निकलना ना चाहे

दिल बंजर हो कर सूखा पड़ा है तुम इसमें प्यार की बारिश बरसा दो बहुत वक्त से कोई नए सपने नही देखे तुम इश्क़ करो और सपने दिखा दो
जान कर भी अनजान ना बनो, इस तरह से हमें परेशान परेशान ना करो, पूछ रहे हो कि हमें क्या पसन्द है जवाब जानते हो ऐसे सवाल ना करो
इस दिल को तुझपे एतेबार रहता है, यह दिल तेरी चाहत का तलबगार रहता है , मुझे हर किसी में तेरा अस्क दिखाई देता है यह दिल तुझसे एक पल जुदाई ना सहता है
बता दो मुझे जो दिल में है मैं तुझपे ऐतबार कर लेता हूँ बन जाता हूँ दीवाना तेरा दीवानगी की सभी हदें पार कर देता हूँ
कितना खूबसूरत यह नजारा है, कमबख्त दिल दीवाना तुम्हारा है, लोग होते हैं खूबसूरत एक हद तक, तुम्हारे हुस्न ने उस हद को भी मारा है
चेहरा देख कर इश्क़ नहीं होता, इश्क़ तो दिल से होता है, हुस्न उनका खुद-ब-खुद लगता है बेमिसाल, प्यार जिनके लिए दिल में होता है
दिल में ऐसे समा कर चली गयी, वो सीने से दिल को चुरा कर चली गयी आई थी हमारी प्यास बुझाने के लिए, वो इश्क़ की प्यास बढ़ा कर चली गयी
ऐसे ना जाओ दूर कुछ पल के लिए, करीब रहो मेरे हर पल के लिए, कैसे भुलाएँगे आपको कुछ पल के लिए, अब हो चुके हैं आपके उम्र भर के लिए..
आपका धन्यवाद हमारे सुपर हिट लव शायरी पढ़ने के लिए/ और यदि आपको यह सुपर हिट लव शायरी कलेक्शन की सुपर हिट लव शायरी 2020 और सुपर हिट लव शायरी 2021 पसंद आई हो तो इसको अपने चाहने वालों से शेयर जरूर करना। Thanks For Reading लव क्या होता है
Read Also👇