Hindi Shayari

50+ Best Shikayat Shayari In Hindi | शिकायत पर शायरी हिंदी (2023)

दोस्तों आज हम आपके सामने Shikayat Shayari In Hindi पेश करने वाले हैं, यदि आप नहीं जानते की शिकायत शायरी क्या होती है तो हम आपको बता दें कि शिकायत शायरी एक शायरी शैली है जो अक्सर किसी से शिकायत करने के लिए उपयोग की जाती है। इस शायरी में शायर अपनी नाराजगी, दुख या असंतुष्टि का अभिव्यक्ति करता है।

आज हम इस शिकायत पर शायरी संग्रह में आपके साथ Best Shikayat Shayari, zindagi se shikayat shayari, 2 lines shikayat shayari और shikayat quotes in hindi को शेयर कर रहे हैं। हम उम्मीद करते है की आपको यह शिकायत शायरी इन हिंदी पसंद आएगी।।

दोस्तों आप अन्य शायरी जैसे तकदीर शायरी, दर्द पर शायरी और तकलीफ शायरी को भी यहां क्लिक करके पढ़ सकते हो।

Best Shikayat Shayari

shikayat Shayari In Hindi photo

हम उन्हें बहुत चाहते हैं

वो हर रोज दिल दुखाते हैं,

हम शिकायत नही करते उनसे

ना अपना हाल सुना पाते हैं।।

शिकायत करें भी तो

उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता

इसलिए अब उनसे कुछ

कहने को दिल नहीं करता।।

shikayat Shayari 2 lines

बेवफा को चाहने की गलती कर बैठे हैं

शिकायतें तो बहुत हैं दिल में उनके लिए

पर दिल में दर्द को दबा कर ही बैठे हैं।।

दिल टूट जाने की शिकायत भी क्या करें

एक बेवफा को चाहा भी तो हमने ही था।।

दिल लगा कर अब पछताते क्यों हो

उनसे शिकायत है तो छुपाते क्यों हो

जिसको सुनाना है हाल उसे बताते नहीं

और लोगों को अपना दर्द दिखाते क्यों हो।।

Zindagi Se Shikayat Shayari

शिकायत पर शायरी

जिंदगी से शिकायत ना कर

खुद को बना दे कमाल

मंजिल खुद ही मिल जाएगी

बिछा तो मेहनत का जाल।।

जिंदगी से हारे बैठे हैं

हम एकदम से मारे बैठे हैं

गम दिल में भरे हैं बहुत

हम छुपा कर सारे बैठे हैं।।

zindagi se shikayat shayari photo

जिंदगी से शिकायत क्या करना

यह तो सबको सताती है

थोड़ी सी खुशियां देती है जब

फिर गमों की बरात लाती है।।

हमने खुद ही खुद को

तबाह कर लिया

अब ज़िंदगी से क्या शिकवा

और शिकायत करें।।

लोगों के दर्द देख कर

अपना गम भूल जाता हूं

इसलिए ज़िंदगी से

मै शिकायत नहीं करता।।

Shikayat Shayari In Hindi

बेवफाई कर कर के उसने सताया है

बहुत दर्द दिया और तड़पाया है

अब शिकायत भी नहीं कर सकता

मैंने ही उसको अपना बनाया है।।

कुछ शिकायत करूं तो

वो अनदेखा कर जाता है

इसलिए दिल मेरा

उसको कुछ कह ना पाता है।।

Mohabbat Ki Shikayat Shayari

दिल की बात आज तुझे सुनाते हैं

तेरे बिना एक पल भी रह ना पाते हैं

तुम तो हमसे दूर होकर खुश हो

हम रातें तड़प तड़प कर बिताते हैं।।

तुमसे शिकायत भी है और मोहब्बत भी

ना अपना पाते हैं ना छोड़ कर जा पाते हैं।।

Bhagwan Se Shikayat Shayari

खुदा तुमने मेरी किस्मत को

ऐसा क्यों बनाया

दर्द दिया सबने और

मरहम भी ना लगाया।।

भगवान ऐसे ज़िंदगी से अच्छा

इस दुनियां से उठा ले

मै थक गया हूं ज़िंदगी से

तू अपनी गोद में मुझे सुला ले।।

Khuda Se Shikayat Shayari

खुदा तुझे अपना दर्द सुनाते हैं

तू इसे सुन क्यों नहीं पाता

दर्द से तड़पता है दिल मेरा

तू अनदेखा है कर जाता।।

भगवान से हर रोज

बुरी किस्मत की शिकायत करता हूं

मेरी ज़िंदगी गमों से

क्यों भरी रो रो कर पूछा करता हूं।।

2 Lines Shikayat Shayari In Hindi

तेरे आने के बाद आंसुओं से

रिश्ता तोड़ दिया हमने

इस बात की यह आंसू

हर रोज शिकायत करते हैं।।

कभी तो शिकायत करो उनसे

जिन्हें आपने हर गम सुनाया है

वो जरूर समझेगा तुम्हें

जिसने तुझको दिल से चाहा है।।

Shikwe Shikayat Shayari

क्या शिकायत करूं उससे

वो साफ मुक्कर जाएगा

करेगा गुनाह चाहे कैसा भी

पर इल्जाम खुद पर ना आने देगा।।

साथ तो यह ज़िंदगी भी छोड़ जायेगी

तुम गए तो शिकायत क्या करूं।।

Shikwa Shikayat Shayari

रो लेते हैं कभी कभी ताकि

आंसुओं को भी कोई शिकायत ना रहे।।

Ab Kisi Se Koi Shikayat Nahi Shayari

अब किसी से कोई शिकायत नहीं

किसी को पाने की अब कोई चाहत नहीं

दिल को बना लिया है पत्थर हमने

अब अपनों से भी हमें मोहब्बत नहीं।।

शिकायत नहीं कोई तुमसे मगर

ऐसे दिल को तोड़ कर जाना जरूरी था क्या

जब जाना ही था इस तरह से तो

हमसे दिल लगाना जरूरी था क्या।।

शिकायत शायरी इन हिंदी

किस्मत की शिकायत करने से अच्छा

मेहनत को अपना बना लो

फिर किस्मत और ज़िंदगी से

कोई शिकायत नहीं रहेगी।।

सब पर भरोसा करना छोड़ चुके हैं हम

बेमतलब के रिश्ते तोड़ चुके हैं हम

कोई आए चाहे चला जाए ज़िंदगी से

अब किसी से कोई शिकायत नहीं।।

Shikayat Quotes In Hindi

“शिकायत करना आसान होता है, लेकिन समस्या का समाधान करना मुश्किल होता है।”

– सुभाष चंद्र बोस

“शिकायत वहाँ से शुरू होती है जहाँ प्रेम खत्म होता है।” – श्री रामचरितमानस

“शिकायत करना भी एक तरह का इशारा होता है, कि वह इंसान आपकी परवाह करता है।” – अनुज सोमानी

शिकायत पर शायरी

जब तक ज़िंदगी से शिकायतें रहती हैं

तब तक जीवन की खुशियां अधूरी रहती हैं।।

जिन्दगी से शिकायत करने से पहले सोच लें

क्या पता यह ज़िंदगी आपको फिर ना मिले।।

हमे हर बात की शिकायत करने की जगह

समस्याओं के समाधान ढूंढने चाहिए।। 

Doston Hum Umeed Karte Hain Ki Apko Yeh Shikayat shayari in Hindi pasand aayi hogi, yadi aapko yeh shayari pasand aayi to aap is shayari ko apne friends, girlfriend or relatives ke sath bhi jaroor share kare. Aisi hi aur bhi shayari padhne ke liye aap hamre blog ke homepage par jakar dekh sakte Hain dhanyawad…

Related Articles

Back to top button