Hindi Shayari

120+ Best Deedar Shayari In Hindi | दीदार पर शायरी (2022)

दोस्तों आज हम आपके साथ Deedar Shayari In Hindi संग्रह शेयर करेंगे, हमें उम्मीद है कि आपको यह दीदार ए यार शायरी जरूर पसंद आएगी। इस शायरी संग्रह में Deedar Shayari, Shayari on Deedar, Aap Ka Deedar Shayari, Khubsurat Deedar Shayari और दीदार पर शायरी देखने को मिलेगी। तो चलिए दोस्तों इस खूबसूरत दीदार शायरी इन हिंदी को शुरू करते हैं।।

 

Deedar Shayari In Hindi | दीदार शायरी

 

दीदार पर शायरी फ़ोटो

एक उसके दीदार को

आंखें तरसती रहती हैं

बस हर वक़्त उनको देखने

की बात यह कहती हैं।।

नहीं होता गुज़ार तेरे दीदार बिना

दिल मेरा है बेसहारा तेरे प्यार बिना

पहला काम तुझे देखना होता है

कोई दिन नहीं बीतता तेरे इंतेज़ार बिना।।

 

deedar shayari in hindi images

यह कमबख्त प्यार बड़ा तड़पाता है

दीदार ना हो अपने मेहबूब का तो

यह दिल अधमरा सा हो जाता है।।

हमारे दीदार बिना जिनका

होता ना था गुज़ारा

हमारे बिना उनका आज

एक साल बीत गया सारा।।

 

deedar shayari hindi images

दिल मानता नहीं तेरे दीदार

बिना बता क्या करूँ

जहाँ आये ना मुझे तेरी याद,

ऐसी कौनसी जगह जा रहूँ।।

मेरा दीदार करके जिस चेहरे

पर मुस्कान आती थी

आज मुझे बरसों बाद देख

वो चेहरा गंभीर हो गया।।

 

2 lines deedar shayari hindi

अब नहीं होगा तेरा दीदार

यह दिल को समझा रहे हैं

हम धीरे धीरे अब तुझे

भूलते जा रहे हैं।।

जब नहीं होता तेरा दीदार

तो दिल बेचैन रहता है

तेरी गलियों में तुझे देखने को

भटकता रहता है।।

 

Deedar Shayari in hindi

कुछ बातें याद करके

हँसी आती है खुद पर

के जिनको देखे बिना तड़प जाते थे,

आज उनके बिना भी जिए जा रहे हैं।।

कहती थी जो तेरे दीदार के बिना

रह नहीं पाती हूँ

झूठ कहती थी वो के तुझे देखे बिना

मर ही जाती हूँ।।

करता हूँ इंतेज़ार मेरी नज़रों के सामने तू आजा

दे दो अपना दीदार यह हँसीन चेहरा दिखा जा।।

 

deedar e yaar shayari images

तेरा हुस्न हमें, तेरा दीवाना कर गया

तेरा दीदार कर दिल तुझ पर मर गया

सोचा मोहब्बत का इज़हार कर दूं मगर

तू मना ना कर दे यह सोच के डर गया।।

तेरी गलियों में करते रहते हैं तेरा इंतेज़ार

जब से देखा तुम्हें, हमको हो गया प्यार

दिन में एक बार ही सामने आ जाया करो

हमें चैन नहीं मिलता जब तक ना हो दीदार।।

 

khubsurat deedar shayari photo

तेरा दीदार करके हमारा चेहरा खिल गया

तुझे देखा तो दिल को सुकून मिल गया।।

वो पल बहुत हसीन हुआ करते थे

जब तुम हमारे बहुत करीब हुआ करते थे।।

दीदार का मतलब | Deedar Meaning

 

Aap Ka Deedar Shayari

 

आप का दीदार हमारी सारी

परेशानी भगा देता है

उदास पड़े चेहरे पर भी

खुशी की लहर ला देता है।।

 

deedar e yaar shayari

मेरी जान हमें तुमसे इतना प्यार है

तेरे बिना सुना सा लगता यह संसार है

दिल उदासी में पड़ा रहता है तब तक

जब तक होता ना आपका दीदार है।।

हसीन चेहरों के दीदार की चाहत नहीं

बस तेरा साँवला सा रंग ही हमें भाता है

देखते हैं जब जब भी तेरे मासूम चेहरे को

हमारा दिल खुशी से झूम जाता है।।

 

Tera Deedar Shayari

जब जब भी हमें आपका दीदार हुआ

दिन कोई भी था, हमारे लिए त्यौहार हुआ।।

वो कहती थी आप का दीदार

मुझे ना हो तो मैं मर जाती हूँ

मैं तड़पती हूँ आपको देखने के लिए

हमेशा आपको सामने रखना चाहती हूँ।।

जब भी आता है कोई त्यौहार

हमें याद आता है आपका दीदार

अब त्यौहार भी वैसा नहीं लगता हमें

कभी मोहब्बत करते थे हमें बेशुमार।।

 

2 Lines Deedar Shayari

लगता था तेरे बिना हो जाएगा गुज़ारा

तुम बिछड़े तो तेरे दीदार को

दिल तड़प रहा है हमारा।।

खत्म हो रही है दिल से मोहब्बत

जबसे तुम बदलते जा रहे हो

हम मरते जा रहे हैं अंदर से

तुम हमें इतना सता रहे हो।।

 

Deedar Shayari दो लाइन

यह खुशी भरे पल भी गम से बिताता हूँ

जिस दिन आपको मैं देख नहीं पाता हूँ

गम हो दिल में तो भी खिल जाता हूँ

जिस दिन तेरा दीदार कर पाता हूँ।।

हम तेरे इश्क़ में तड़पाये गए हैं

तेरे दीदार को तरसाये गए हैं

दुनियाँ वालों ने हमें अलग किया

ज़ालिम ज़माने के हाथों सताए गए हैं।।

 

Khubsurat Deedar Shayari

 

deedar shayari images

तेरी खूबसूरती का दीदार जब हो जाता है

दिन कोई भी हो हमारे लिए त्यौहार हो जाता है।।

देख कर तेरी खूबसूरती सब को

तुमसे प्यार हो जाता है।।

वो ही तेरा दीवाना बन जाता है

जिसे भी तेरा दीदार हो जाता है।।

यह तेरा खूबसूरत चेहरा

जिस दिन देख नहीं पाता हूँ

वो दिन पूरा उदासी मैं बिताता हूँ।।

 

हुस्न दीदार शायरी ~ Deedar Shayari

मोहब्बत है तुमसे इज़हार करते हैं

हम छुप छुप कर तेरी खूबसूरती का

हर रोज़ दीदार करते हैं।।

 

deedar par shayari hindi

अपनी आंखों से करके इशारे

वो कुछ कह गया

हमारे दिल में वो उतरा और

हमारा होकर रह गया।।

करके दीदार हमारा वो विदा हो गए

हम उनकी आंखों को देख ही फिदा हो गए।।  

 

दीदार शायरी हिंदी ~ Deedar Shayari

हम करते हैं तुमसे इश्क़ यह बता रहे हैं

हद्द से ज्यादा हम आपको चाह रहे हैं।।

अपनी खूबसूरती को छुपा कर वो चले जाते हैं

हमारे नैन उनके दीदार करने को रह जाते हैं।।

आपका करके दीदार हमारी धड़कन थम गयी

आंखें आपकी खूबसूरती देख वही जम गयी।।

 

तेरे दीदार शायरी _ Deedar Shayari

जिस खूबसूरती के दीदार को लोग तसरते हैं

वो खूबसूरत हसीना हमारे प्यार को तरस रही है।।

 

Shayari On Deedar | दीदार पर शायरी

 

husn ka deedar shayari

दीदार को तसरती आंखें

और दिल तेरे करीब आने को बेताब है

पूछो ना कितना इश्क़ है तुमसे क्योंकि

मेरे दिल में तेरे लिए इश्क़ बेहिसाब है।।

रह नहीं पाता मेरे बिना

वो यह बातें कहता था

आज रह रहा है मेरे बिना

जो एक पल ना रहता था।।

किसी को शराब का तो

किसी को प्यार का नशा है

हमें कुछ नहीं चाहिए ज्यादा

बस तेरे दीदार का नशा है।।

 

Deedar Shayari In Hindi

तेरे दीदार पर अगर हक होता मेरा

तो कभी आंखों से ओझल

ना होने देता चेहरा तेरा।। 

 

beautiful girl deedar shayari

सोचते हैं इश्क़ में धोखे का

तुम पर मुकदमा चलाते हैं

कम से कम हर पेशी पर मिलोगे तुम

बस तेरा दीदार करना चाहते हैं।। 

ना होती हैं मुलाक़ातें ना ही दीदार होता है

जब किसी बेवफा से किसीको प्यार होता है।।

 

तेरा दीदार शायरी ~ Deedar Shayari

इश्क़ में बंदा एक दीदार के लिए भी

भीख मांगने पर मजबूर हो जाता है

जब कोई मोहब्बत करने वाले को

बेवफा से प्यार हो जाता है।।

तेरे दीदार की तलब जब सताने लगती है

पैर हमारे तेरी गलियों की तरफ निकल पड़ते हैं।।

अब इतना ना तड़पाओ इन नज़रों को

अपना दीदार आकर दे दो ना

मुझे बना लो अपना मेरी जान

मुझे तुम अपना कह दो ना।।

 

Deedar Shayari 2 Lines

झूठे वादे झूठी कसमें प्यार की वो खाता है

कहता है तेरे दीदार बिना रहना मुश्किल है

मगर वो महीनों तक बात किये बिना रह जाता है।।

 

Deedar E Yaar Shayari

 

love deedar shayari in hindi

जिस दिन से दीदार ए यार हो गया

हमारा दिल उसका ही होकर रह गया

नज़रों में नज़रें डाल कर वो इशारों से

मुझे अपने प्यार की गवाही दे गया।।

दीदार ए यार को तरसती

आंखों को कोई समझाओ

वो बेवफा चला गया

छोड़ कर, कोई इन्हें बताओ।।

जिस दिन दीदार-ए-यार नहीं होता

काम मे हमारा फिर ध्यान नहीं होता

पूरा दिन चाहत रहती है उसके दीदार की

दिल ओ दिमाग में बस वही है होता।।

 

Shayari On Deedar E Yaar

सपने में हमें दीदार-ए-यार हो गया

हमारा दिल फिर नींद में ही खो गया

खुल गयी थी आँख मगर

उन्हें देखने के लिए फिर मैं सो गया।।

हम कुछ ऐसे तेरे दीदार में खो जाते हैं

जैसे बच्चे भरे बाजार में खो जाते हैं।।

तेरी खूबसूरती को देखकर

हर कोई पागल हो रहा है

तेरा करके दीदार, लोगों का

मानसिक संतुलन खो रहा है।।

तेरी याद से ही महक जाती है दुनिया मेरी

ना जाने तेरे दीदार पे क्या आलम होगा।।

 

Aaj Unka Deedar Hua Shayari

तेरे दीदार की ऐसी तलब जागी है

के दिल बस तेरी तरफ आना चाहता है।।

बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना

बेवफा होने वाले लौट कर नहीं आते

यह मुश्किल होता है इसे समझाना।।

 

Deedar Shayari ~ दीदार ए यार शायरी

 

दीदार की तलब हो तो

नज़रें जमाए रखना

घुंघट, पर्दा, नकाब

जो भी हो सरकता जरूर है।।

Related Articles

Back to top button