30+ Sab Moh Maya Hai DP / Shayari / Image / Status / Quotes
दोस्तों यहाँ पर हमने आपसे Sab Moh Maya Hai DP / Shayari / Pic / Status & Quotes को शेयर किया है, आप इन सब मोह माया है इमेजेज को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो। आप चाहें तो इन शायरी को और Sab Moh Maya Hai Pics को अपने व्हाट्सएप डीपी में भी लगा सकते हो।
सबसे पहले सब मोह माया है शायरी, स्टेटस, और quotes को शेयर किया गया है और अंत मे सब मोह माया है DP को शेयर किया गया है। हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट में दिया गया पूरा कंटेंट आपको जरूर पसंद आएगा ।।धन्यवाद।।
10+ New Log Kya Kahenge Quotes In Hindi | लोग क्या कहेंगे शायरी (2022)
Sab Moh Maya Hai Quotes
अपना लो उस भगवान को
याद कर लो उसका नाम
बाकी सब मोह माया है
उसके नाम से ही होंगे काम।।
भला कौन इस दुबियाँ से
साथ कुछ ले जा पाया है
रह जाता है यही सब जो भी
दुनियां में मोह माया है।।
छोडकर दुनिया के झूठे रंगों को
सच्चे से तुम बन जाओ
इस मोह माया में कुछ नहीं रखा
दिल में भगवान को बसाओ।।
मोह माया के जाल से खुद को मुक्त कर लो
सुबह शाम हर पल जय श्री राम का जाप कर लो।।
अगर मोह माया के चक्रों से रहोगे तुम दूर
एक दिन ज़रूर हो जाओगे दुनिया मे मशहूर।।
इस मोह माया के बंधन से मुक्त हो जाओगे
जब तुम अपना जीवन भगवान के लेखे लाओगे।।
सब मोह माया है स्टेटस | sab moh maya hai status
ढूंढते फिर रहे हैं दुनियां में सच्चा प्यार
जब कि पता है साथ जाएगा एक खुदा का नाम
बाकी सब तो मोह माया है यही रह जाएगा यार।।
जब किताबों और वेदों से
ज्ञान पाकर उसे समझ जाओगे
तो खुद ही इस दुनियावी
मोह माया से दूर चले जाओगे।।
रिश्तों से बनी इस मजबूत जंजीरों को
मैं तोड़ नहीं पाता
अपनों के साथ रिश्तों के मोह माया को
मैं छोड़ नहीं पाता।।
अपनों के प्यार का मोह और
दुनियां की माया में उलझे हैं
जानते हुए भी की साथ कुछ नहीं जायगा
हम कागज़ इकट्ठा करने में लगे हुए हैं।।
ऊपर वाले तू मुझे अपने गल लगा ले
इस मोह माया के बंधन से मुक्त के मुझे तू अपना ले।।
Sab Moh Maya Hai Shayari
जाने वाले चले जाते हैं कोई रोक नहीं पाता
सुख दुख आते जाते हैं इनसे कोई ना जीत पाया
सच कुछ भी नहीं इस दुनिया में सब है मोह माया।।
जिस दिन तेरा किसी चीज़ से मोह खो जाएगा
उसको खोने का डर भी फिर दिल में न आएगा।।
यह दुख सुख रिश्तों के मोह में उलझे रहोगे तब तक
इस संसार के मोह माया को नहीं छोड़ देते जब तक।।
मर कर भी इंसान भवगान को
तभी पाता है, जब वो ज़िंदा रहकर इस
दुनियावी, मोह माया से मुक्त हो जाता है।।
यह दुनियां तो मोह माया है
दिल लगाओ तो श्री कृष्ण से लगाओ
अपना बनाओ तो महादेव को बनाओ
हर पल भगवान की भक्ति में बिताओ।।
Sab Moh Maya Hai Dp / Pic/ Image
दोस्तों यदि आपको यह सब मोह माया है शायरी, स्टेटस, कोट्स और डीपी पसन्द आये तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, आप चाहे तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो। Sab Moh Maya Hai Whatsapp status dp को आप अपने व्हाट्सएप पर लगाएं।।