Quotes

70+ Ahankar Quotes In Hindi | अहंकार पर अनमोल वचन (2023)

अहंकार पर अनमोल वचन: दोस्तों आज हम आपके सामने Ahankar Quotes In Hindi Collection लेकर आए हैं, जिसमें हम आपके साथ अहंकार पर सुविचार, अहंकार पर शायरी और अहंकार पर स्टेटस आपके साथ शेयर करेंगे।

हमारे आस पास ऐसे भी लोग रहते हैं जो अक्सर अहंकार में रहते हैं इन मे से कुछ लोगों को पैसे का अहंकार होता है तो किसी को अपने हुस्न का तो ऐसे लोगों से हमें बचकर रहना चाहिए। और यदि आपके प्रेम सबंध में आपका साथी ऐसा है तो उसे आप यह अहंकार पर शायरी जरूर भेजें।

जिसे पढ़कर वो ज़रूर शर्मिंदा होगा और अहंकार करना छोड़ देगा या फिर आपको छोड़ देगा अपने अहंकार के चलते। ऐसे लोग यदि आपकी इज़्ज़त नहीं कर रहे और अहंकार में रह रहे हैं तो आपको भी उनसे दूरी बना लेनी चाहिए।

Ahankar Quotes In Hindi: अहंकार पर अनमोल विचार

Ahankar Quotes in hindi image

Download Image

अहंकार को अहंकार से नहीं

प्यार से मारा जा सकता है

इसलिए जो अहंकार करे

उससे भी आप हमेशा प्यार करें।।

दोस्ती मैं कभी अहंकार को 

बीच मैं नहीं लाना चाहिए

गलती हुई है, तो उसे मान लेने से

कोई छोटा नहीं होता।।

अहंकार की शुरुआत यह थी

कि अपने आप में गुम थे,

अहंकार की इन्तिहा ये है कि

खुदा को याद करता हूँ।।

अधिक सांसारिक ज्ञान प्राप्त

करने से अहंकार आ सकता है,

लेकिन जितना अधिक आप

आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करते हैं,

उतनी ही अधिक विनम्रता आती है।।

ahankar shayari image

Download Image

करना चाहते हो सच्चा प्रेम

तो अहंकार को त्याग दो

दिल मे छुपे घमंड को,

विनम्रता से लगा आग दो।।

एक दीपक दिया था ज्ञान का तुम्हें

तू इन अंधेरों में कहीं खो ना जाए

इस पर अहंकार कर तूने तो

खुद को ही जला लिया।।

अहंकार करके किसी ने

कभी कुछ ना पाया है

जिसने भी किया अहंकार

उसने सब कुछ खोया है।।

Quotes On Ahankar In Hindi

अहंकार तो बड़े बड़े तानाशाह

बादशाहों का नहीं रहा

तुम इस आजाद देश के एक छोटे से

मुसाफिर हो जानी।।

ahankar shayari in hindi

Download Image

जलती चिताओं को देख कर

तुम करो थोड़ा विचार

सब का अंत है यही फिर

किस बात जा अहंकार।।

जब तुम्हारा घमंड सिर चढ़ जाता है

तब वो तुम्हें ज़िंदगी में गिराता है

इसलिए छोड़ दे यह अहंकार करना

यह बंदे को कंगाल कर जाता है।।

अहंकार करने वाले देख कर ही

पहचान में आ जाते हैं

मुंह पर कोई उनके कहे चाहे न

मगर वो बुरे कहलाते हैं।।

अपने अंदर के अहंकार को दो मार

अपनों से तुम करने लग जाओ प्यार

तभी दुनियां में कहला पाओगे तुम इज्जतदार।।

Ahankar Shayari: अहंकार पर शायरी

जलती चिताएँ देख कर

दिल में विचार आता है

सबका होना यही हश्र तो

क्यों अहंकार आता है।।

अहंकार पर शायरी हिंदी में

झूठों पर किया हुआ

ऐतबार मार जाता है

जीतते हुए को भी “मैं” का

अहंकार मार जाता है।।

बर्तन में पड़े साफ पानी 

के जैसे जीवन को

अहंकार के गंदे पानी जैसी कुछ बूंदे

मिलकर बर्बाद कर देती है।।

जहां कदर ना हो रिश्तों की

मैं खामोशी से वो जगह छोड़ देता हूँ

वो घमंड ओर अहंकार रख लेते हैं

मैं उनसे रिश्ते तोड़ देता हूँ।।

अहंकार शायरी इन हिंदी

ज्यादा अहंकार रख कर ऐसे

दिल पर बोझ ना बढ़ाओ

छोड़ो यह घमंड की दुनियाँ

प्यार से रहना सीख जाओ

सब कुछ जीत लिया था मैंने प्यार से

आज जीता हुआ भी हार रहा हूँ अहंकार से

हर कोई सच्च बोलता दिखने वाला

सच्चा नहीं होता,

जितना करते हो अहंकार

इतना भी अच्छा नहीं होता।।

Ahankar shayari images hindi

प्यार में कर के अहंकार

उसने अपना प्यार खोया है

जिसने भी किया अहंकार

वो अंत में रोया है।।

यहाँ हर कोई कहता है

कि वो मशहूर है

हर कोई अपने घमंड

ओर अहंकार में चूर है।।

वो भी चाहता तो दुनियाँ में 

मशहूर हो जाता

गर लोगों का प्यार मिलता 

देख उसे अहंकार ना आता।।

आशिक के लिए दिल में प्यार रखो

बदले में बहुत इज़्ज़त पाओगे

गर बेवजह तुम अंहकार दिखाओगे

तो एक दिन दिल से उतर जाओगे।।

Ahankar Status In Hindi: अहंकार पर स्टेटस

गर तुम्हारे दिल में यह अहंकार ना होता

तो अलग तुमसे तुम्हारा यार ना होता

गर जान जाते तुम्हें इतना गुमान है खुद पर

तो हमें तुमसे कभी प्यार ना होता।।

ahankar status images

यह आँखें मत दिखाओ हमें

हम दिल को चुरा लेंगे

यह अहंकार को अपने पास रखो

हम इसे भी मिटा देंगे।।

कुछ दिल में है तो बताते क्यों नहीं

अहंकार किस बात का है तुम्हें

हम जब करते हैं तुमसे प्यार

तो तुम प्यार जताते क्यों नहीं।।

यह गुस्सा है या प्यार तुम्हारा

हमसे नफरत सी क्यों दिखा रहे हो

क्या हो गया है हुस्न का अंहकार

जो हमसे रूठ कर दूर जा रहे हो।।

बेवज़ह करोगे अहंकार तो तोड़ देंगे

भूल जाएंगे हमारे रिश्ते को ओर तुम्हेँ छोड़ देंगे।।

ahankar status hindi

यह अहंकार तो बड़े बड़े महापुरुषों का नहीं रहा

तुम यह हमें ना ही दिखाओ तो अच्छा है

हम जब कर रहे हैं तुमसे प्यार की बात तो

तुम बदले में प्यार ही दिखाओ तो अच्छा है।।

Ghamand Ahankar Quotes In Hindi

अहंकार मत कर इश्क़ में

इसकी यहाँ कोई जगह नहीं होती

प्यार कर सिर्फ इश्क़ में

इससे ही दिल जीते जाते हैं।।

Ahankar Quotes In Hindi Images

अहंकार को अपने तुम मार दो

इसे छोड़ हमें तुम प्यार दो

छोड़ दो बेवजह नाराज़ होना

इस इश्क़ को एक नई बहार दो।।

माना कि हुस्न है तेरे पास बेशुमार

पर हम भी करते हैं तुमसे प्यार

हमारे बीच से यह हटा दो अंहकार

फिर बस जाएगा हमारा नया संसार।।

तुम हुस्न का ना अहंकार कर

वक़्त के साथ यह ढल जाएगा

रिश्ता बना लो हमसे प्यार का

यह कभी ना खत्म हो पाएगा।।

ghamand ahankar quotes

तुम जो बात बात पर रूठ जाती हो

हमें हर वक़्त गुस्सा करके दिखाती हो

किस बात का तुम अहंकार दिखाती हो

क्या मुझसे तुम अब अलग होना चाहती हो।।

तुम्हारे चेहरे से झलकता

है अहंकार तुम्हारा

कुछ वक्त इंतज़ार करो

इसे खत्म कर देगा प्यार हमारा।।

उम्मीद करते हैं कि आपने इस अहंकार लफ्ज़ पर अहंकार पर अनमोल वचन को पूरा पढा होगा और आपको यह Ahankar Quotes In Hindi & Shayari पसंद आए होंगे आप इसके अलावा हमारी ओर भी शायरी पढ़ सकते हो हमारे ब्लॉग Loyal Shayar के होम पेज पर जाकर।

Read More:

Related Articles

Back to top button