50+ New Jhumka Quotes In Hindi & Status | Jhumka Captions For Instagram (2023)

Hello Friends, Jhumka Quotes in Hindi and Jhumka Captions For Instagram have been written in this post, which you can share with your friends and boyfriend/girlfriend. You can also compliment your girlfriend’s earrings with these jhumka quotes.
This post has written Jhumka Captions for Instagram in hindi, Best Captions For Jhumka In Hindi, Caption Jhumka Quotes, Jhumka Status In Hindi And Jhumka Quotes For Instagram.
Jhumka Quotes In Hindi
झुमके पहन कर जब वो आई
दिल मेरा निकाल कर ले गई
नजरों से जब नज़र उसने मिलाई
मेरी धड़कने थम कर रह गई।।
यह झुमके तेरे कहर बरसाते हैं
लोग देख कर पागल हो जाते हैं
हमारी आंखों से पढ़ लो हाल-ए-दिल
हम कितना तुम्हें चाहते हैं।।
गोरे रंग पर जब तुम
झुमके सजा कर आती हो
हमारे सीने से धड़कने
चुरा कर ले जाती हो।।
Jhumka Quotes
मेरी गालों पर झूलता झुमका
इशारों में तुम्हें कुछ बताता है
तुम अनदेखा कर देते हो इसे
यह तुम्हें अपनी तरफ बुलाता है।।
यह झुमके उसे पसंद हैं
इसलिए पहन कर आती हूं
लोग पूछते हैं मेरी खुशी का राज
मै उसका नाम लेकर मुस्कुराती हूं।।
Best Quotes On Jhumka
Read More: Jhumka Quotes In Hindi
Caption Jhumka Quotes
झुमके पहन कर जब मैं
सज्ज संवर जाती हूं
सुना है हजारों दिलों पर
बिजलियां गिराती हूं।।
झुमका पहन कर जब
मैं उसके सामने जाऊंगी
अपनी अदाओं से
उसको पागल बनाऊंगी।।
जिस हुस्न पर मरते हैं हजारों
मैं वो तेरे लिए सजाती हूं
हर रोज यह बिंदी यह झुमके
तुझे दिखाने के लिए पहन आती हूं।।
Jhumka Earrings Quotes
मेरी चाहत को किस दिन तू जान पाएगा
मेरी नजरों से कब तू नजरें मिलाएगा
मेरे कानों के झुमके भी बुलाते हैं तुझे
ना जाने किस दिन तू मेरे पास आएगा।।
मेरी धड़कने तुझे देख थम जाती हैं
झुमके पहनती हूं मैं तेरे लिए मगर
तुझे छोड़ सबकी नजर इन पर जाती है।।
Jhumka Captions For Instagram In Hindi
तेरा दिए झुमके आज मैने
अपने कानों में सजाए हैं
बरसों बाद आज मुझे
तेरे साथ बीते पल याद आए हैं।।
Best Caption For Jhumka
कानों में झूलते झुमकों पर
हर किसी की नज़र जाती है
मगर जिसके लिए पहने हैं उसको
पता नहीं यह नज़र क्यों नहीं आते।।
हजारों लाइक कमेंट करते हैं मगर
उसका कभी रिप्लाई भी नही आता
मै डालती हूं झुमके वाली तस्वीर जिसके लिए
वो कमबख्त इसे देखने भी नहीं आता।।
Jhumka Captions
यह झुमके पहन कर तेरे लिए
तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डालती हूं
किस दिन समझेगा तू मेरे दिल को
के मै तुझे कितना ज्यादा चाहती हूं।।
Read More: Jhumka Shayari Captions
Captions On Jhumka
झुमके मेरी जान की खूबसूरती में
चार चांद लगाते हैं
जब भी तुम आती हो हमारे सामने
तो हम खुश हो जाते हैं।।
Caption On Jhumka
देखा जब तुम्हें तो नज़र
तेरे झुमकों पर ही रह गई
बाकी खूबसूरती झूलते झुमकों
के आगे फिकी पड़ गई।।
मुस्कुरा कर वो जब सामने से जाती है
हमारी नज़र उनके झुमकों पर ठहर जाती है
करती है आंखों ही आंखों में इशारे
शायद दिल की बात बताना वो चाहती है।।
Captions For Jhumkas
मैंने झुमकों को कानों में आज सजाया है
नजरों को मैने तेरी नजरों से मिलाया है
तूने देखा नहीं मेरे झुमकों को झूलते
इसलिए इशारे से तुम्हें बता कर दिखाया है।।
Caption For Jhumka In Hindi
लिख कर शायरी झुमके पर हम लाए हैं
इसलिए कानों में झुमके आज सजाए हैं
देख कर इन्हें शायद तुम मान जाओ
दिल की बात जो तुझे कहने आए हैं।।
Jhumkas Caption
तुझे झमके पसंद है ना मेरे कानों में
इसलिए आज इन्हें कानों में सजाई हूं
तेरी पसंद के कपड़े पहन कर
आज मैं तुझसे मिलने आई हूं।।
लोग हमारे हुस्न की तारीफ में शायरी बनाते हैं
जब भी हम झुमके पहन कर फोटो अपलोड करें
तारीफ के पुल बांधने यह शायर चले आते हैं।।
Instagram Captions For Jhumka
मेरे दिल की बात बात वो कब जानेगा
मै करती हूं उससे प्यार ना जाने कब मानेगा
कानों में झुमके पहन कर आती हूं उसके लिए
पता नहीं किस दिन यह बात समझ पाएगा।।
Jhumka Status In Hindi
साइयां आए, नैन झुकाए घर में चोरी चोरी
बोले झुमका में पहना दूं आ जा बांकी छोरी
मै बोली ना ना ना बाबा ना कर जोरा जोरी
लाख छुड़ाया साइयां ने कल्लईय नहीं छोड़ी।।
झुमका बोलै कज्रे से, कजरा बोलै गजरे से
गजरा बोलै बिंदिया से, सबने सब कुछ
बोल दिया, राज़ मेरा खोल दिया।।
Jhumka Captions In Hindi
देखा नव यौवन तो मन खो गया
गोरे गालो के भावर मे तेरे,
मेरा मान गुम हो गया
तेरे गालो को चुमू झुमका बनके।।
झुमका घुमा ले चाहे घुंघट उठा ले
नथनी उड़ाले चाहे नैना टकराले
पर अंग से अंग नहीं जोडू रसिया
कसम तेरी खाई है ना तोडू रसिया।।
Read More: Jhumka Status In Hindi
Jhumka Bareli Wala Status
झुमका बरेली का कानों में तुमने सजाया है
आशिकों के दिलों पर खंजर चलाया है
तेरी इस अदा को देख कर
मेरा दिल भी तुझ पर आया है।।
Status On Jhumka
आई हो कहाँ से गोरी आँखों में प्यार ले के
चढ़ती जवानी की ये, पेहली बहार ले के
दिल्ली शहर का सारा मीना बाज़ार ले के
झुमका बरेली वाला कानों में ऐसा डाला
झुमके ने ले ली मेरी जान, हाय रे मैं तेरे क़ुरबान।।
पहन कर झुमका जब भी मैं आती हूं
मुझे देख कर लोग आहें भरते हैं
किसी दिन डाल दूं फोटो इंस्टाग्राम पर
तो शायरी लिख कर के मेरी तारीफ करते हैं।।
Jhumka Jhulaniya Status
तू कहे तो झुमका बरेली वाला तुझे मंगवा दूं
तेरे हुस्न को इससे चार चांद लगवा दूं।।
Jhumka Quotes For Instagram
वो मेरे हुस्न की तारीफ कम करता है
बहुत ही साफ दिल का मेरे झुमकों पर मरता है।।
झुमके ने तेरे ऐसा मारा लश्कारा
जान दे दी मैंने गोरी दिल मैने हारा
इसका नजारा है ऐसा नज़ारा
जिसने भी देखा उसे लगा बड़ा प्यारा।।
मैंने पहना पहली बार झुमका चांदी दा
मेरे दिल पे कर गया वार झुमका चांदी दा
बस देखे मेरा यार झुमका चांदी दा।।
Beauty Jhumka Quotes
मुझसे अच्छी किस्मत तो तेरे झुमकों ने पाई है
तेरे कानों में लटक कर हमेशा गालों को चूमते हैं।।
काश तेरे कान का झुमका बन जाऊं
अपने दिल की बात तेरे कानों में सुनाऊं
चूम लूं तेरी गालों को जब दिल चाहे
काश में तेरा झुमका बन जाऊं।।
उम्मीद करते हैं कि आपने इस झुमका लफ्ज़ पर Jhumka Quotes को पूरा पढा होगा और आपको यह Jhumka Quotes In Hindi & Captions पसंद आए होंगे आप इसके अलावा हमारी ओर भी शायरी पढ़ सकते हो हमारे ब्लॉग Loyal Shayar के होम पेज पर जाकर।।