Quotes

10+ New Log Kya Kahenge Quotes In Hindi | लोग क्या कहेंगे शायरी (2022)

Log Kya Kahenge Quotes:- 

अक्सर ही हम कुछ अलग करते हैं तो यह सोचने लगते हैं कि Log Kya Kahenge और यही सोच कर हम उस काम को करने के अपने मन को मार लेते हैं। यदि हमारे अंदर कुछ करने की चाहत है तो हमें सबसे पहले यह सोचना बंद करना होगा कि log kya kahenge क्योंकि करना आपको है लोगों को नहीं करना ज़िंदगी आपकी है लोगों की नहीं।

इसलिए आज हम आपके सामने log kya kahenge quotes पेश कर रहे हैं, जिससे आप अपने मन को समझा पाएंगे कि लोगों का काम है कहना हमें जो करना है वो करना है इससे आपके अंदर एक जज्बा आएगा लोगों की परवाह किये बिना आगे बढ़ने का।

 

Log Kya Kahenge Quotes In Hindi

 

log kya kahenge quotes
लोग क्या कहेंगे सुविचार फ़ोटो

लोग क्या कहेंगे यह सोचने लगे तो

हम सोचते रह जाएंगे

इस बात की परवाह ना करने वाले

हमसे आगे बढ़ जाएंगे

 

कुछ करना चाहते हो तो लोगों

की परवाह करना छोड़ जाओ

लोग खींचते हैं नीचे तो

तुम भी आगे बढ़ कर दिखाओ

 

जो खुद नहीं कुछ कर पाते

वो दुसरो को टोकने लगते हैं

खुद कामयाब नहीं हो पाते

दूसरों को भी रोकने लगते हैं

 

लोग क्या कहेंगे इस बात को

तुम दिमाग में कभी मत लाना

अगर करना चाहते हो कुछ तो

मंज़िल की तरफ बढ़ते जाना

 

किसी ने कहा है लोगों का काम है कहना

दूसरों की ज़िंदगी में दखल देते रहना

दुनिया से कुछ अलग जो भी करता है

उसे शुरुआत में थोड़ा पड़ता है सहना

 

तुम अपने कदमों को आगे बढ़ाओ

लोगों की बातों में ना तुम आओ

यह किसी को ऊपर उठता देख नहीं पाते

तुम चले हो जिस रास्ते बस चलते जाओ

 

Log Kya Kahenge Quotes

 

log kya kahenge quotes
log kya kahenge status image

लोग क्या कहेंगे अब यह सोचना बंद करें

होना चाहते हो सफल तो जिंदगी में आगे बढ़ें

 

जो कभी कहते थे तुम कुछ ना कर पाओगे

आज कहते हैं भाई जान कब मिलने आओगे

 

जिस ने भी कुछ अलग करने का सोचा

लोगों ने उसको पागल बताया है

जिसको बताया पागल लोगों ने

उसने ही इतिहास रच कर दिखाया है

 

कोई करे बुराई तो चुप चाप सहते जाओ

करते जाओ काम और आगे बढ़ते जाओ

मेहनत के दम पर नाम करो अपना और

बुराई करने वालों के मुँह पर ताले लगाओ

 

तरक्की देख जलते हैं जो

लोगों में आपकी बुराई करते हैं जो

वही करते हैं ऐसी बातें

बाप की कमाई पर पलते हैं जो

 

लोग क्या कहेंगे पर सुविचार

 

log kya kahenge quotes
log kya kahenge shayari image

कुछ लोग जलते हैं हमसे

हमारा काम देख कर

उनसे बर्दाश्त नहीं हो पाता

हमारा बनता नाम देख कर

 

क्या कहेंगे लोग यह सोच कर

परेशान ना हो जाना

तुम बिना सोचे करना कुछ भी

लोगों को अपनी तरक्की दिखाना

 

आजकल हर कोई एक दूसरे को

नीचा देखने मे लगा है

जो सब को अनदेखा कर आगे बढ़ा

बस उसने ही इतिहास रचा है

 

हर कोई खुद को समझदार समझने लगता है

वो खुद करता है जो वो होता है सही बस

बाकी लोगों का किया बेकार बताने लगता है

 

बहुत मुश्किल लगता है शुरुआत कर पाना

फिर लोगों की बातों को सुन पाना

किया जो कुछ शुरू तो फिर पड़ता है

लोगों को कुछ बड़ा करके दिखाना

 

Log Kya Kahenge Shayari

 

log kya kahenge quotes
log kya kahenge quotes image

साथ ना दे अगर कोई तो अकेले चल पड़ना

तुम हिम्मत से अपनी मंज़िल की तरफ बढ़ना

 

जिसने भी यह सोचा कि लोग क्या कहेंगे

वो ज़िंदगी मे कुछ कर नहीं पाया

जिसने पागलपन से किया अपना काम

उसको आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं पाया

 

लोगों की जुबान को हम

ज़ुबान से नहीं रोक पाएंगे

मगर जब हम सफल हो जाएंगे

तो सब चुप हो जाएंगे 

 

सामने आने वाली मुशिकलों

का सामना करना होगा

अनदेखा कर बुराई करने

वालों को आगे बढ़ना होगा

 

तरक्की की राह पर चलते बुरा वक्त भी आएगा

लोगों की बातें सुन कभी दिल टूट भी जाएगा

बस वही अपना नाम कर पाएगा

सब कुछ झेलते हुए आगे बढ़ता जाएगा

 

दोस्तों आपको यह log kya kahenge quotes कैसे लगे हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतज़ार रहेगा। यहाँ आपसे शेयर किए गए log kya kahenge quotes in Hindi और log kya kahenge shayari को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद   

Related Articles

Back to top button