Hindi Shayari

Kamyabi Shayari | 239+ Best कामयाबी पर शायरी [2022]

Kamyabi Shayari:  ज़िंदगी में हर कोई कुछ अलग करना चाहता है, ओर इसी तलाश में लोग आगे बढ़ते हैं लेकिन जब कामयाबी नहीं मिलती दिखाई देती तो वो आगे बढ़ना छोड़ देते हैं। ऐसे वक्त पर हमें मोटिवेशन की ज़रूरत होती है जो हमें अपने आस पास वाले लोगों से उनकी बातों से मिलता है।

लेकिन कुछ लोग ऐसी मंज़िल की तरफ बढ़ रहे होते हैं जहां उसके आस पास ऐसे लोग नहीं मिलते जिनसे वो मोटीवेट होकर आगे बढ़ सके। इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं कामयाबी पर शायरी इन हिंदी।

इस शायरी को पढ़ कर आपको एक अलग मोटिवेशन मिलेगा जिससे आपके अंदर की शक्ति जाग जाएगी और आप जिस काम को छोड़ चुके हो उसे करने के लिए फिर से तैयार हो जाओगे।

आस पूरे आर्टिकल में आपको kamyabi shayari, kamyabi shayari in hindi, kamyab hone ki shayari, kamyabi shayari hindi, kamyabi shayari 2 line और कामयाबी पर बेहतरीन शायरी कलेक्शन मिलेगा।

 

Kamyabi Shayari

kamyabi shayari 2

अपने हौसले बुलंद कर

मंज़िल तेरे बहुत करीब है

बस आगे बड़ता जा

यह मंज़िल ही तेरा नसीब है

सपने उनके सच होते हैं

जिनके सपनों में जान होती है

पँखो से कुछ नहीं होता

हौंसलो से उड़ान होती है

kamyabi shayari 3

कामयाब होने के लिए,

अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता हैं,

लोग तो पीछे तब आते हैं,

जब आप कामयाब होने लगते हैं

ना थके हैं कभी पैर,

ना कभी हिम्मत हारी है,

जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में,

इसलिये सफर जारी है

तास के पत्तो मे ईक्का,

और जिंदगी मे सिक्का,

जब चलता हैं,

तो दुनियाँ सलाम ठोकती हैं

Kamyabi Shayari In Hindi

hum honge kamyab shayari

मेहनत करते करते आगे बढ़ते

कामयाब होने की हमने ठानी है

जब तक साँसें हैं जिस्म में

तब तक हमारी मेहनत जारी है

सब्र रख कर तुम

मेहनत करते जाओ

कामयाबी के सपने देखते

आगे बढ़ते जाओ

zindagi me aage badhne ki shayari

जिसकी भी मेहनत जारी है

कामयाबी उसके करीब आ रही है

चलते जाओ करते जाओ

सब्र से आगे बढ़ते जाओ

सोचने से कहा मिलते है,

तमन्नाओ के शहर,

चलना भी जरुरी है,

कामयाबी पाने के लिए

चलते चलते बातें करने वालों के

सर झुका देंगे

मेहनत करते करते हम एक दिन

कामयाबी पा लेंगे

Read Also👇

Saree Shayari 

Cute Shayari

Crush Shayari

New Nibba Nibbi Shayari

Kamyabi Shayari 2 Line

kamyabi shayari

रातें अक्सर उनकी लम्बी हो जाती हैं

जो लोग अपने सपनों को पूरा करते हैं

बिना Failure के आप

कभी भी कामयाबी नहीं पा सकते

shayari on kamyabi

जिन्होंने ने भी रचा है इतिहास आज तक

वो कभी डरे नहीं किसी से भी

जिन्हें सपने देखने का जिगर होता है

वो लोग अक्सर रातों को जागा करते हैं

ए खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उमर दे

ताकि वे मेरी कामयाबी देखकर जल सके

Kamyabi Ki Shayari

kamyabi door nahi

जब तुम आगे बढ़ने लगोगे

लोग खुद ही तेरे पीछे चलने लगेंगे

तुम मुड़ कर मत देखना कभी पीछे

लोग तुझे पीछे खिंचने की कोशिश करेंगे

इंतज़ार कर वक़्त आने लगेगा

हिम्मत ना हार तू जीतने लगेगा

हारना तो पड़ता है कई बार यहाँ

पर चलने से ही आगे बढ़ा जाएगा

mehnat se kamyab honge

दिल में जब कोई तेरे आएगा

तो उसे देख कर तुम रुक्क मत जाना

चलते रहना अपनी मंज़िल की तरफ

मुसीबत देख कभी झुक मत जाना

सब्र कर वक़्त तेरा भी आएगा

आज जो ठुकरा रहा है तुझे

कल को खुद तेरे पास आएगा

लगा रह एक दिन वक़्त ज़रूर आएगा

वक़्त बुरा भी आता है

इंसान कभी टूट भी जाता है

मगर तुझे कभी ना झुकना है

तू चलता रह कभी ना रुकना है

Read Also👇

सत्य परेशान हो सकता है Motivation

Best Navjot Singh Sidhu Shayari

Kamyabi Shayari Urdu

कामयाबी से जलन शायरी

आने को बहुत आते हैं ज़िंदगी मे

ओर सब चले  जाते हैं ज़िंदगी से

तुम देखना कोई ऐसा शख्स जानी

जो आये तो फिर कभी ना जाये

एक वक्त हमारा भी आया था

कैसा भी था कोई प्यार भी आया था

मुसीबतों से लड़ ना सके तो खो दिया

हमने भी कामयाबी को हाथ लगाया था

तरक्की पर शायरी

चलने को मंज़िल चुन लो तुम

रास्ते खुद ही मिलते चले जायेंगे

यह जो फासलें है हमारे बीच

खुद ही मिटते चले जाएंगे

हमारी मंज़िल जब एक है दोस्त

तो मिलकर रास्ते पर बढ़ते हैं

एक दूसरे का सहारा बनकर

चलो आगे की तरफ बढ़ते हैं

मंज़िल कठिन है तो रास्ते में

दिक्कतें भी आएंगी

बस तुम्हें चलते रहना है

यह राहें तुम्हें खुद मंजिल तक ले जाएंगी

Kamyabi Status

कामयाबी स्टेटस इन हिंदी

तू लगा रहा अपने काम पर

नाम खुद ही बनने लगेगा

जो छोड़ रहे हैं आज तुम्हें

वो भी तेरे गले आ लगेगा

अगर चाहता है वो लौट कर आये तेरे पास

तो तुझे अपना नाम बनाना होगा

मेहनत करनी होगी दिन रात

और बहुत सारा पैसा कमाना होगा

kamyabi shayari

जब तेरा नाम बनने लगेगा

पैसा भी तेरा पानी भरने लगेगा

हार कर नराश मत होना कभी

हार को जीत में बदलने में वक़्त लगेगा

मुसबीत आने पर रुका नहीं जाता

डर कर मुसीबतों से झुका नहीं जाता

रातों को जाग जाग कर मेहनत करनी पड़ती है

आराम करके कभी वक़्त बदला नहीं जाता

अपनी मंज़िल की तरफ भागता रह

एक दिन तू कामयाब हो जाएगा

और जो दिखाते हैं आज औकात तुझे

वो भी आकर तुमसे हाथ मिलाएगा

Kamyabi Status In Hindi

mehnat kamyabi shayari

जब रास्तों पर चलते चलते

मंजिल का ख्याल ना आये

तो आप सही रास्ते पर है

तब तक अपने काम पर काम करें

जब तक की आप सफल नहीं हो जाते

kamyabi par status

जिसने भी खुद को खर्च किया है

दुनिया ने उसी को Google

पर Search किया है

जिनको कामयाबी पानी होती है

फिर वो कभी

फुरसत से नहीं बैठा करते

सुनो..

मत करना भरोसा गैरों पर,

क्योंकि चलना तुम्हे है,

अपने ही पैरों पर.

कामयाबी पर शायरी

himmat na harna shayari

कामयाब लोग अपने फैंसले से

दुनिया बदल देते हैं,

और नाकामयाब लोग

दुनिया के डर से

अपने फैंसले बदल लेते हैं।।।

कामयाबी हाथों की लकीरों में नहीं

माथे के पसीने में हैं,

वो मजा आम जिंदगी में कहाँ

जो बिंदास जीने में है।।

mehnat karte raho shayari

कामयाबी मिले या न मिले ये

तो तकदीर की बात है,हम प्रयास

भी ना करें ये तो गलत बात है।

कामयाबी हमेशा जब आप अकेले होते है

तभी मिलेगी जबकि नाकामी सभी के

सामने तमाचा लगाएगी।।

सफलता की चोटी पर

टिके रहने के लिए

समय-समय पर अपने

हुनर को बढ़ाना और

निखारना जरूरी होता है।

कामयाबी पर शायरी Hindi

aage badhte raho kamyabi milegi shayari

चलते चलते कभी

रुक मत जाना

मुसीबतों के सामने

कभी झुक मत जाना

इस दुनिया को तुम्हें

करके दिखाना होगा

जो चाहोगे वही मिलेगा

बस पैसा कमाना होगा

hum kamyab ho jayenge shayari

जिस दिन खुद पर भरोसा

कर मेहनत करने लगोगे

उस दिन से तुम कामयाबी

की तरफ बढ़ने लगोगे

ज़िंदगी में किसी मुसीबत के सामने ना झुको

लाख आये मुसीबत चलते जाओ कभी ना रुको

ज़िंदगी में अगर आगे जाना चाहते हो

दुनिया को कुछ करके दिखाना चाहते हो

तो आराम करना छोड़ कर मेहनत करो

अगर अपना नाम बनाना चाहते हो

 

Last Words On Kamyabi Shayari

हमें उम्मीद है कि आपको यह kamyabi shayari कलेक्शन की kamyabi shayari in hindi, kamyabi shayari 2 line, kamyabi ki shayari और अन्य कामयाबी पर शायरी पसन्द आयी होगी, इस शायरी से आपके अंदर कामयाबी की तरफ बढ़ने की अगर उम्मीद जागी तो हमें कमेंट कर ज़रूर बताएं ओर अपनी मंज़िल की तरफ बढ़ते रहें

 

Read Also👇

Best Shubh Ratri Status

Super Hit Love Shayari

Related Articles

Back to top button