Status

111+ Best Shubh Ratri Status | शुभ रात्रि स्टेटस हिंदी में

Shubh Ratri Status – हमारी लाइफ में कोई न कोई ऐसा शख्स ज़रूर होता है जिससे हम हर रोज़ बात करके ही सोते हैं और यदि वो बात ना करे तो हमें नींद नहीं आती। ऐसे लोग यदि आपकी ज़िंदगी मे भी है तो यह शुभ रात्रि स्टेटस शायरी आप उनको भेज कर यह बता सकते हो कि आपके लिए वो शख्स कितना खास है।

दोस्तों इस shubh ratri status को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इस शायरी के साथ उनको shubh ratri wish करें।

Read Also👉Romantic Crush Shayari In Hindi

Shubh Ratri Status

शुभ रात्रि स्टेटस फ़ोटो

इन सर्द ठंडी रातों में

एक हवा का झोंका आता है

आसमान में चमकता देख चांद

आपका चेहरा याद आता है

तुझे यह शुभ रात्रि कहने आए हैं

खो जाओ मेरे सपनों में यह पैगाम देने आए हैं

यह जो निकले हैं चांद सितारे

यह हमारा पैगाम तुम्हारे पास लाये हैं

दिल चाहता है हर रोज़ तुम्हें देखें

आंखें तेरा चेहरा देख कर सोये

मिलना तो तकदीर में लिखा नहीं

काश कभी ख्वाब में मुलाक़ात होए

 

shubh ratri status image
shubh ratri status image

तुझे हद से ज्यादा प्यार करते हैं

रोज़ रात तेरी कॉल का इंतज़ार करते हैं

कभी तुम भी याद कर लेना

हम हर रात तुम्हें याद करते हैं

यह रातें तेरे बिना कैसे गुज़ारे,

यह रातों की तन्हाई कैसे सहारें ,

बहुत लंबी हो जाती हैं यह रातें,

तुझे याद कर करके हम पुकारें…

हमारी किताब में उनका गुलाब था,

हमारी नींद में उनका ख्वाब था,

हमने पूछा जब प्यार करते हो कितना,

मर जायंगे तुम्हारे बिन ये उनका जवाब था…

 

Love shubh ratri status

लव शुभरात्रि स्टेटस फ़ोटो

चांदनी रात बनकर यह आँगन में आये,

लोरी गा कर यह तारे आपको सुनाएं,

आपको आएं सपने इतने प्यारे…

के आप नींद में होते हुए भी मुस्कराएं

जब भी आपके बिन यह रात होती हैं,

तेरे बिना खुदसे बात होती है,

हमारा हाल हमसे पूछता है सन्नाटा,

तेरे नाम से बात की शुरुआत होती हैं।

मिलने आ रहे हैं हम ख्वाबों में आपके,

यह रोशनी के दियों को बुझा दो,

बहुत कर लिया अब इंतेज़ार मुलाकात का,

जल्दी सो कर आँखों के परदे गिरा दो ।

 

love shubh ratri status image
love shubh ratri status image

नींद आपकी अच्छे सपनों से भर जाये,

गम आपकी ज़िंदगी से चले जाये।

आज रात आपको अच्छी नींद आये

और सुबह तक आपका चेहरा निखर जाये

आँखों में नींद अब आने लगी है,

चैन से सोने की इच्छा जगी है। 

पल भर में कही सो ना जाऊ,

सोचा इससे पहले शुभ रात्रि कह जाऊ।

जब सोने का समय होगा राइट

चांद भी दिखने लगेगा ब्राइट 

बंद कर लेना अपने कमरे की लाइट,

हम अभी कह रहें हैं आपको Good Night

 

Khubsurat shubh ratri status

खूबसूरत शुभ रात्रि स्टेटस फ़ोटो

तेरी चाहत में खोना चाहता हूँ

तेरी बाहों में सोना चाहता हूँ

रोज़ रोज़ मैसेज करना अब बन्द कर

तुझे सामने से शुभ रात्रि कहना चाहता हूँ

हमारे सपनों को पलकों मैं सजा लेना,

साथ बीते लम्हों को दिल मैं बसा लेना,

आगर फिर भी न मिले सुकून तो,

हमें याद कर अपने सपनो मैं बुला लेना।

रोशनी को भूल गए तुम अँधेरा होते

सूरज को भूल गए तुम चाँद होते

तुम्हे मैसेज नहीं किया कुछ देर मैने

तो इंतेज़ार किए बिना सो गए तुम रात होते

 

khubsurat shubh ratri status image
khubsurat shubh ratri status image

तारे करते हैं इंतेज़ार रात का,

हम क्या लिखें की जवाब आए आपका,

चाँद जैसा हुस्न तो नही है आपके पास,

लेकिन यह दिल हो गया गुलाम आपका

कितनी हसीन यह रात आई है,

आपकी ही मेरे दिल में याद आई है,

हमने तो बहुत कोशिश की सोने की,

आपको शुभ रात्रि कहना भूल गए

दिल में फिर यह बात आई है

चमकता हुआ चाँद भी ढलने  लगा,

तुम्हारी हँसी से चाँद जलने लगा,

तेरा हुस्न देख सितारे शर्माने लगे,

रात होते आँखों के आगे नींद के बादल छाने लगे।।

 

Shubh ratri status shayari

शुभ रात्रि स्टेटस शायरी फ़ोटो

मै दुनिया की भीड़ में अकेला खो जाता ,

मै खुदसे ही रुस्वा हो जाता,

यह तो आपके शुभ रात्रि का इंतेज़ार कर रहा हूँ,

नहीं तो कब का मै घोड़े बेचकर सो जाता

जब आपकी याद आने लगती है

हमको जब यह सताने लगती है

फिर चाँद में तेरा चेहरा ढूंढते हैं

तेरी यादें रात को तड़पाने लगती हैं

चाँद ने चाँदनी बिखेरी है,

ईन तारों ने आसमान को सजा रखा है,

तेरे पास आ रहे हैं हम

तुझे मिलकर शुभ रात्रि कहने का मूड बना रखा है

 

shubh ratri status shayari images
shubh ratri status shayari images

हम रोज़ तुझे याद करते हैं दिन होने से पहले

तुझे शुभ रात्रि कहते हैं सोने से पहले

दिन बहुत अच्छा निकला

अब यह हसीन रात आई है

तुम्हे आये या ना आये

हमको आपकी याद आई है

तुम हर रोज़ मुझे याद करते हो

मेरी ज़िंदगी की फरियाद करते हो

लेकिन जैसे हम तुम्हें करते हैं याद

क्या तुम भी सोने से पहले याद करते हो

 

Shubh ratri status for gf

शुभ रात्रि स्टेटस फ़ॉर गर्लफ्रैंड फ़ोटो

शुभ रात्रि कह कर तुम्हें सोना होता है

ऐसे मुझे कभी नींद नहीं आती

जब तक तेरा रिप्लाई ना आये वापस

तब तक मेरी आँख नहीं लग पाती

अब यारो रात बहुत हो गई सो जाओ,

किसी के मीठे-मीठे ख्वाबों में खो जाओ,

कोई आपका ख्वाबों में इंतज़ार कर रहा है,

ज़रा उससे तो जाकर मिल कर आओ।

शाम ढल जाने लगी है

अंधेरी रात छाने लगी है

हमें आपकी याद आने लगी है

शुभ रात्रि बोल कर आपको नींद आने लगी है

 

shubh ratri status for gf image
shubh ratri status for gf image

जब तक तेरा शुभ रात्रि मैसेज नहीं आता है

तब तक तेरा दीवाना जानी सो नहीं पाता है

मेरी आँखों मे नींद आने लगी है

फिर भी तेरे शुभ रात्रि का इंतज़ार है

कब तेरा मैसेज आये और मैं सो जाऊं

बस अब इस बात का इंतज़ार है

ए चलती हवा जा कर मेरे यार को

मेरा एक संदेशा लगा देना

मैं थोड़ा बिजी हूँ आज किसी काम में

सो तुम उसे शुभ रात्रि बोल सुला देना

 

Shubh ratri status for wife

वाइफ के लिए शुभ रात्रि स्टेटस फ़ोटो

उसने मुझे एक आदत सी लगा दी थी

शुभ रात्रि सुने बिना मुझे नींद ना आती थी

अब छोड़ गई तो सो नही पाता हूँ

हर रात वो शुभ रात्रि बोलकर सुलाती थी

मेरे फ़ोन का इंतज़ार वो करती होगी

नींद उसकी आँखों में ना आ रही होगी

जब तक मैं शुभ रात्रि बोल उसे सुला ना दूँ

तब तक वो जाग कर इंतज़ार करेगी

वो मुझसे बहुत प्यार करती है

हर रोज़ मेरी कॉल का इंतज़ार करती है

शुभ रात्रि बोले बिना सोती नहीं

सोने से पहले शुभ रात्रि कहती है

shubh ratri status for wife image
shubh ratri status for wife image

मैं आपसे बहुत प्यार करता हूँ

यह बताने के लिए मैसेज बार बार करता हूँ

शुभ रात्रि तुम्हें बोल कर सुला रहा हूँ

क्योंकि मैं आपकी फ़िकर हर बार करता हूँ

रात जैसे जैसे आने लगती है

मुझे तेरी याद सताने लगती है

पूरा दिन तो निकल जाता है काम में

पर रात को तुझे शुभ रात्रि बोलना भुला नहीं जाता

तुमसे बात करते करते सोने का मज़ा अलग है

तेरे प्यार में इस तरह खोने का मज़ा अलग है

तुझे शुभ रात्रि बोलकर नींद अच्छी आती है

ना बोलूं जब तक तो बेकार सब है

 

Shubh Ratri Status End

 

इन चाँद तारों से बाते कर सो जाता हूँ

क्योंकि अब कोई शुभ रात्रि बोलने नहीं आता

शुभ रात्रि स्टेटस वीडियो

 

इस shubh ratri status के साथ ही आपको भी हमारी तरफ से शुभ रात्रि यदि आप इस पोस्ट को दिन में देख रहे हो तो गुड डे, यदि यह शायरी आपको पसंद आई तो इसे आप अपने प्रेमी प्रेमिका और दोस्तों के साथ शेयर करें।

Read More👇

100+ Best रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई

Back to top button