50+ Best Insurance Quotes In Hindi | LIC Shayari & Quotes (2022)
Friends, today we will present Insurance Quotes In Hindi in front of you, in which we will share health insurance quotes in hindi, life insurance quotes in hindi, Lic Quotes, and LIC insurance shayari in hindi with you.
दोस्तों आप INSURANCE के बारे में तो जानते ही होंगे जिसे हिंदी में बीमा कहा जाता है, बीमा कई तरह का होता है जिसमें इंसान और उसके समान अर्थात व्हीकल का बीमा भी हो सकता है। इंसान के लिए Health insurance or life insurance जैसे बीमे होते हैं। भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC है इसलिए हम LIC बीमा कंपनी पर भी शायरी और insurance quotes in hindi आपसे शेयर करेंगे।
2 Line Shayari On Life In Hindi | Best Zindagi Shayari [2022]
Health Insurance Quotes In Hindi | Insurance Shayari
बीमारी जब हो तो कोई मुश्किल ना आये
इसलिए Health Insurance जरूर कराएं।।
पैसे की कमी के कारण कभी
इलाज़ से ना रह पाओगे
यदि ज़िंदगी में एक
स्वास्थ्य बीमा कराओगे।।
मुश्किल वक़्त में आपका बने सहारा
बीमारी में आपका यही बस आसरा
Health insurance ऐसा साथी
होता होता है सबसे प्यारा।।
अपनी ज़िंदगी को एक सही मोड़ दिखाएं
अपने लिए सेहत बीमा ज़रूर कराएं।।
आपका जीवन सुरक्षित हो जाएगा
जब आपके साथ एक साथी खड़ा हो जाएगा
इसलिए Health Insurance करा कर रखें
हर मुश्किल की घड़ी में यह आपके काम आएगा।।
हेल्थ इंश्योरेंस करवाना है ज़रूरी फिर
बिना इलाज़ के रहने जैसी आएगी न मजबूरी।।
जीवन में जब भी सेहत खराब हो जाएगी
तब ही हेल्थ इंश्योरेंस आपके काम आएगा।।
खुद की सेहत को इतना तो महत्व दीजिए
अपने लिए Health Insurance लीजिए।।
गाड़ी का और फ़ोन का बीमा करवा रखा है
मगर खुद की सेहत का नहीं कर रहे हो ध्यान
Health insurance ले लो खुद के लिए
ताकि इलाज़ की कमी से न जाए कभी जान।।
Life Insurance Quotes In Hindi | Shayari
ज़िंदगी में एक जीवन बीमा जरूर करवाएं
खुद को और परिवार को सुरक्षित बनाएं।।
यदि जीवन चाहते हो आसानी से जीना
तो एक बार जरूर कराएं जीवन बीमा।।
खुद बढ़ो बेफिक्र होकर आगे
और साथ में देश भी बढ़ाओ
अगर अभी तक नहीं करवाया तो
अपना life insurance करवाओ।।
जब आपको अपने परिवार की चिंता सताए
तो बेफिक्र होकर जीवन बीमा करवाएं।।
अपनी ज़िंदगी को अगर खुल कर हो जीना
तो जरूर करवाएं अपना जीवन बीमा।।
ज़िंदगी में परिवार के बारे में
सोचे बिना ना मर जाना
आपके बाद वो आसानी से जी सकें
इसलिए जीवन बीमा करवाना।।
अपने जीवन को नई राह दिखाओ
आज ही Life insurance कराओ।।
रुको और परिवार के बारे में सोचो
हमेशा अपने साथ life insurance रखो।।
Insurance Quotes In Hindi
जब मुसीबत में साथ मिलने की
किसीसे ना हो कोई उम्मीद
तो समझ जाओ आपको भी है
Life Insurance की Need…
खड़ा रहे साथ हमेशा ज़िंदगी के साथ भी
और परिवार की मदद कर ज़िंदगी के बाद भी
वो है आपका जीवन बीमा धोखा न दे कभी
क्योंकि वो नहीं है कोई आदमी।।
बीमार पड़ने पर मिलेगा आपको इसका साथ
अगर एक Health Insurance हो आपके पास।।
खुलकर ज़िंदगी जो जीना चाहता है
मगर बीमार पड़ने के डर से डर जाता है
तो आज ही Health बीमा करवाएं
क्योंकि यह आपके इलाज़ का खर्च उठाता है।।
Insurance करने वाला चाहे आपको
आपके मरने के फायदे बताता है
मगर वो सिर्फ आपको
सुरक्षित जीवन देना चाहता है।।
इलाज़ का खर्च उठाते उठाते आदमी
बीमारी से नहीं टेंशन से ही मर जाता है
इसलिए Health Insurance आपकी
इस मुश्किल को दूर भगाता है।।
Motivational Life Insurance Quotes In Hindi
ज़िंदगी में जितनी महत्वपूर्ण पढ़ाई लिखाई और
नौकरी है उतना ही महत्वपूर्ण जीवन बीमा है।।
आज आप कमा रहे हो और खा रहे हो यदि आप बीमार हो जाएं तो इलाज कैसे करवा पाओगे इसलिए Health Insurance करवा कर रखें।।
हम नहीं चाहते कि आपका कोई मुसीबत आये
हम नहीं चाहते कि आपका परिवार मुश्किल में जाये
अपना और अपने परिवार का जीवन बीमा करवाएं
अपने और परिवार के जीवन को सुरक्षित बनाएं।।
यदि दुनिया से जाने के बाद भी
आप अपने परिवार का ध्यान रखना चाहते हैं
तो जीवन बीमा जरूर करवाएं।।
यह सोचकर जीवन बीमा ना खरीदें की
आप मरने वाले हैं बल्कि यह सोचकर खरीदें
कि आप जिनसे प्यार करते हो वो ज़िंदा रहेंगे।।
Lic Quotes | Lic Shayari In Hindi
Lic आपके परिवार को अमीर तो नहीं बनाती
पर मुसीबत में आपके परिवार को मदद देती है।।
ज़िंदगी में कभी भी आप दुर्घटना का
शिकार हो सकते हैं, मगर दुर्घटना के बाद
बीमा नहीं हो सकता इसलिए
आज ही Insurance करवाएं।।
अपना आपने परिवार के प्रति फ़र्ज़ निभाएं
LIC का बीमा आज ही करवाएं।।
Lic health insurance quotes in hindi
ऐसा प्यार करूंगा छोड़ कर नहीं जाऊंगा
LIC की तरह ज़िंदगी के साथ भी
और ज़िंदगी के बाद भी साथ निभाउंगा।।
LIC का हर एक से वादा
पैसे और परिवार की सुरक्षा मिले सबसे ज्यादा।।
जैसे ज़िंदगी के लिए ज़रूरी होता है जीना
मेहनत करके जैसे हमेशा बहता है पसीना
वैसे ही एलआईसी का बीमा करवा के
आपको परिवार के लिए फिक्र रहे कभी ना।।
एलआईसी का बीमा करवा के आ रहा हूँ
मैं परिवार के लिए अपनी फिक्र मिटा के आ रहा हूँ।।
Lic Shayari | Lic Quotes In Hindi
LIC सब के लिए है बहुत अच्छा
इसमें पैसे और परिवार की है सुरक्षा।।
सोचा नहीं कभी तो आज दिमाग को चला लो
तुम्हारे बाद परिवार का क्या होगा यह सवाल
खुद के आगे एक बार उठा लो, छोड़ कर फिक्र
तुम एलआईसी का बीमा करवा लो।।
हर इंसान को खुलकर जीना आना चाहिए
अपनी सुरक्षा के लिए स्वस्थ बीमा करवाना चाहिए।।
Lic life insurance quotes in hindi
जीवन बीमा के लिए आज भी देरी नहीं हुई है,
लेकिन कल हो सकती है इसलिए निर्णय आज ले।।
मरने के बाद भी हर जिम्मेदारी निभाउँ
बाकी काम बाद में, पहले LIC कर आऊँ।।
जीने से ज्यादा मरने का बता देते हैं फायदा
बीमा बेचने का इनको अच्छे से आता है कायदा।।
मरने के बाद भी ज़िम्मेदारी निभाना चाहते हो
तो LIC जीवन बीमा ज़रूर करवयाएँ, क्योंकि
ज़िंदगी के साथ भी ज़िंदगी के बाद भी LIC
दोस्तों हमने इस Insurance Quotes In Hindi में आपके साथ जीवन बीमा और हेल्थ इंश्योरेंस शायरी को शेयर किया जिसमें life insurance quotes in hindi, Lic Quotes, and LIC insurance shayari in hindi को आपके साथ साँझा किया। हमें कमेंट करके यह ज़रूर बताएं कि आपको यह Insurance quotes in hindi कैसे लगे। इस बीमा शायरी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें।।धन्यवाद।। Life Insurance Kya Hai