40+ चुप रहना शायरी | चुप्पी पर शायरी | Best Chup Rehna Quotes
क्या आप लोग चुप रहना शायरी की तलाश कर रहे हैं यदि हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुंचे हैं क्योंकि, आज हम आपके साथ यहाँ पर चुप्पी पर शायरी संग्रह को शेयर करेंगे जिसमें चुप शायरी के साथ Chup Rehna Quotes को भी शेयर किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि आपको यह चुप रहना शायरी पसंद आयेगी।
कभी कभी हमें ज़िंदगी के कुछ पलों में चुप रहना चाहिए, या फिर कभी हमारी ज़िंदगी में ऐसे पल भी आते हैं जो हमें चुप रहने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसी ही बातों पर इस शायरी को लिखा गया है तो चलिए दोस्तों Chup Rehna Shayari को शुरू करते हैं।।
Read Also
चुप रहना शायरी | Chup Shayari
तेरा चुप रहना मुझे बहुत सताता है मुझसे बात ना करना तेरा तड़पाता है यूँ तो बहुत लोग हैं हमसे बात करने वाले पर दिल तेरी ही बातें सुनना चाहता है।।
कुछ ज़िंदगी में ऐसे ज़ख्म मिल जाते हैं के हँसते खेलते लोग भी चुप हो जाते हैं नहीं रहते फिर वो पहले जैसे मुस्कुराते खामोशी से खुद में ही सिम्मट जाते हैं।।
क्या बात है बड़े चुप चाप से बैठे हो कोई बात दिल पर लगी है या दिल लगा बैठे हो।।
खुशमिजाज बंदे को भी गम में डाल देता है इस इश्क़ में धोखा खाकर बंदा हमेशा चुप चाप रहता है।।
हम आजकल ज्यादा चुप से रहते हैं अपनी बातें किसीसे ना अब कहते हैं लोग हाथों में नमक लिए फिरते हैं इसलिए अपने ज़ख्म छुपाए रखते हैं।।
तेरे जाने के बाद ज़ुबान पर चुपी बेशुमार है लोग कहते हैं खामोश रहता है शायद बीमार है।।
chup rehne par shayari हमें आदत थी हमेशा बातें करके हँसते रहने की तेरे छोड़ जाने के बाद हम मौन से हो चुके हैं।।
अब नहीं सहन होता तेरे जाने का गम मुझसे तुम लौट कर चली आओ थक गया हूँ इंतज़ार में तेरे।।
चुप रहने पर शायरी हौंसला नहीं होता अब किसीसे दिल लगाने का मन नहीं होता किसीको अपने दर्द सुनाने का चुप रहना ही अच्छा सा लगने लगा है हमने हर रंग देख लिया है इस ज़माने का।।
चुप शायरी मेरा गम देख कर लोग मुस्कुराते हैं जिन्होंने इश्क़ में धोखा नहीं खाया वो मुझे पागल बताते हैं।।
चुप्पी पर शायरी | चुप्पी शायरी
जब कोई हसीना एक जवान शख्स का दिल तोड़ जाती है तो उसकी बेवफाई उस शक़्स के लबों पर चुप्पी छोड़ जाती है।।
काम इतना खामोशी से करो कि दीवारों को भी ना सुन पाए सफलता मिल जाने पाने पर चुप्पी तोड़ पूरे जहां को दिखा देना।।
मेरी चुप्पी को मेरी कमज़ोरी ना समझ लेना हमारी ज़ुबान कीमती है इतनी की फालतू की बातों के लिए खुलती ही नहीं।।
कुछ लोग हज़ारों दिल तोड़ कर भी मुस्कुराते हैं उनकी वजह से कितने लोग चुप्पी में खो जाते हैं।।
चुप रहना ही बेहतर है शायरी किसीको अपना दर्द ना सुनाओ इश्क़ धोखा यह ना किसी को समझाओ यहाँ चुप रहना ही बेहतर है मेरे दोस्त इसलिए तुम भी खामोश हो जाओ।।
Chup Rehna Hi Behtar Hai Shayari हम चुप रहना ही बेहतर मानते हैं दुनियां वाले हमारे अंदाज़ को कहां जानते हैं किस किस को जवाब देते फिरे बेगुनाही का इन दोगले लोगों को अच्छी तरह पहचानते हैं।।
मैंने दर्द को सहन किया है खामोशी से अपनी जुबान से किसीको पीड़ा न बताई है चुप रहना ही बेहतर है इस दुनियां में यह बात हमें किसीने समझाई है।।
Chup Rehna Hi Behtar Hai Quotes कभी कभी कुछ रिश्तों को बचाने के लिए चुप रहना पड़ता है, अपनी गलती ना होते हुए भी चुप रहना बेहतर है समझकर सब सहना पड़ता है।।
Chup Rehna Shayari
चुप रहना भी एक तहजीब है संस्कारो की, लेकिन कुछ लोग हमे बेज़ुबान समझ लेते है।।
चुप रहने की आदत हो जाती है जब आपकी अनमोल बातों को अनसुना किया जाने लगता है।।
Shikayat Chup Rehna Shayari न लड़ना न झगड़ना, न रोना न शिकायत करना, सबसे खतरनाक संकेत है रिश्तों में कड़वाहट का, एक का हंसना, दुसरे का चुप रहना।।
जो बोलते है वो दूसरों की कम सुन पाते है, जो चुप रहते है वो अक्सर सब जान जाते हैं।।
एक आप हो जो कुछ कहती नहीं और एक आपकी यादें है जो चुप रहती नहीं।।
Shayari On Chup Rehna ख्वाहिशों ने सिखाया कि मचलना कैसे है और हकीकत ने चुप रह कर जीना सिखा दिया।।
जरूरी नहीं प्यार में सब कुछ कहना प्यार जताने का नया तरीका हैं चुप रहना।।
चुप रहना मजबूरी सी बन जाता है जब आपके बोलने से आपका प्यार फस सकता हो।।
Chup Rehne Wali Shayari हम तेरी गलतियों को छुपाते रहे चुप रहकर इल्ज़ाम खुद पर लगवाते रहे तुमने फिर भी हमारे प्यार की कद्र ना कि हम तो तुम्हें दिल ओ जान से चाहते रहे।।
तेरी ख़ातिर हम ज़बान को अपनी खोलते नहीं तुझे खोना नहीं चाहते इसलिए कुछ बोलते नहीं।।
Chup Rehne Ki Shayari हम अपने दिल की बात दिल में ही दबाए फिरते हैं हम एक तरफा प्यार कर तुड़पते फिर रहे हैं।।
तेरे बारे में बुरा सुनकर चुप रहा नहीं जाता जो बोले तेरे बारे में उससे ही हूँ मैं लड़ जाता।।
चुप रहना ही बेहतर हैं जमाने के हिसाब से धोखा खा जाते हैं अक्सर ज्यादा बोलने वाले।।
Chup Rehna Quotes
जब तक सामने वाला कुछ गलत नहीं कहेगा तब तक हमारा दिमाग भी ठंडा रहेगा अगर किसी ने बेवजह परेशान किया तो फिर यह शख्स भी चुप नहीं रहेगा।।
यह चुप रहना मेरी तब ताकत बन जाता है जब कोई गलत बोलने के बाद पछताता है।।
मुझे भी आता है अंदाज़ दिल तोड़ने के हर दिल में ख़ुदा बसता है यही सोचकर चुप हूँ।।
attitude chup rehna quotes इस बेरहम दुनियां में शराफत से लोग जीने नहीं देते चुप रहने वालों को अक्सर कमजोर समझती है दुनिया।।
अपनी मेहनत पर लगा रहा मैं बातें लोगों की चुप चाप सुनता रहा आज करते हैं आकर सलाम बोलने वाले मेरी खामोशी अब उन्हें कमजोरी नहीं लगती।।
जो हमारी पीठ पीछे हमारी बुराई करते हैं सामबे आकर चुप हो जाते हैं उनकी ज़ुबान नहीं खुलती।।
Chup Rehna Quotes In Hindi हमारी खामोशी भी दुश्मनों के पसीने बहा देती है हमारी बातें उनकी टांगे कांपने पर लगा देती हैं।।
जब हम दहाड़ते हैं तो सब की रूह कांप जाती है इसलिए हमें चुप ही रहने दीजिए।।
मेरा चुप रहना मेरे दुश्मनों को खलता है उन्हें मालूम है शेर खामोशी से ही वार करता है।।
Kabhi Kabhi Chup Rehna Quotes उन्होंने कहा, बहुत बोलते हो, अब क्या बरस जाओगे, हमने कहा, चुप हो गए तो तुम तरस जाओगे।।
कभी कभी आपका चुप रहना रिश्तों को टूटने से बचा लेता है, इसलिए स्थिति को देख कर ही अपनी जुबान खोला कीजिए।।
बिना बात के किसीसे ज्यादा ना बोला कीजिए दिल भी आजकल सोच समझ कर खोला कीजिए।।
Silence Chup Rehna Quotes हमारी खामोशी को कोई समझ नहीं पाता हर कोई हमें पागल ही है बताता कितना समंदर बातों को दबाए फिर रहे हैं कोई सुनने वाला होता तो मैं जरूर सुनाता।।
अक्सर पूछते हैं लोग के चुप चाप से क्यों रहते हो अपने दिल की बातें किसीसे क्यों ना कहते हो।।
काश मुझे भी कोई चाहने वाला होता मैं भी उसे अपने दिल की बात सुनाता अपने दर्द को बांट कर कम कर लेता तो आज इस तरह पागल ना कहलाता।।
chup quotes in hindi चुपचाप चले थे जिन्दगी के सफ़र में तुम पर नजर पड़ी और गुमराह हो गये।।
सच कहूँ तो सवाल करते हैं लोग चुप रहूँ तो इस्तेमाल करते हैं लोग।।
चुप रहना शायरी 2 लाइन
कुछ आपका अंदाज है कुछ मौसम रंगीन है तारीफ करूँ या चुप रहूँ, जुर्म दोनो संगीन है।।
chup quotes चुप रहूँगी कोई शिकवा न करूँगी अब तू सितम करना, मैं मोहब्बत करूँगी।।
चुप रहूंगा जुबान ना खोलूंगा तुम बेवफाई करना या वफ़ा मैं कुछ नहीं अब बोलूंगा।।
चुप रहना शायरी हिंदी
चुप रहना चाहें भी तो जुबान को रोक नहीं पाते हम बुरा होता देख चुप रह ही नहीं पाते।।
बुरा काम होता देख हम बोल पड़ते हैं अक्सर लोग हमें, जुर्म सहना सिखाना चाहते हैं।।