Hindi Shayari

5+ गर्मी में पक्षियों के लिए पानी शायरी (June 2023)

गर्मी में पक्षियों के लिए पानी शायरी : इस आग जैसी पड़ती गर्मी में हम इंसान तो इससे बचने के लिए अपने कमरों में ए सी चलाकर आराम से रह सकते हैं, मगर इन खुले आसमानों में उड़ने वाले कई परिंदे इस गर्मी के मौसम में दम तोड़ देते हैं।

इसलिए हमारा फर्ज बनता है इस प्रकृति में मजूद पक्षियों  की मदद करना हम इसके लिए अपने घरों में छांव वाली जगह पर कुछ उनके लिए पानी रख सकते हैं और आसपास अनाज को बिखेर सकते हैं।

गर्मी में पक्षियों के लिए पानी शायरी और सुविचारों को हम आपके साथ सांझा कर रहे हैं जिन्हें आप आगे शेयर करके लोगों को इस बारे में जागरूक कर सकते हैं।

गर्मी में पक्षियों के लिए पानी शायरी

गर्मी में पक्षियों के लिए पानी शायरी फोटो

धूप की गर्मी से इन पक्षियों को बचाओ

छत पर छांव करके लौटा भर पानी रख आओ।।

इतनी गर्मी में पक्षियों की सुनो पुकार

बर्तन में पानी रख दो कमरे से निकलकर बाहर।।

हम तो ठंडी हवा के नीचे सौ जाते हैं

यह पक्षी तपती धूप में तड़प कर मर जाते हैं

इसलिए सब अपना अपना फर्ज निभाओ

इनके खाने पीने का इंतजाम करके आओ।।

इतनी भयंकर गर्मी में जहां हम इंसानों के लिया घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो जाता है वहां सोचिए जरा यह परिंदे कैसे धूप में सरवाइव करते होंगे। इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम पक्षियों की मदद करें और उनके लिए ज्यादा नहीं तो छत पर छांव करके लौटा भर पानी रखे।

हम उम्मीद करते हैं की गर्मी में पक्षियों के लिए पानी शायरी और विचार आपको पसंद आए होंगे, आप इनको आगे जरूर शेयर करें जिससे लोग जागरूक होकर पशु और पक्षियों की मदद करके उनकी जिंदगी बचा सकें।।

Related Articles

Back to top button