20+ New Gulam Shayari, Status & Quotes | गुलामी पर शायरी | Gulami Shayari
Gulam Shayari: गुलाम कई तरह के होते हैं और गुलामी भी कई तरह की होती है जिसमें कुछ लोग शारीरिक रूप से गुलाम होते हैं तो कुछ लोग मानसिक रूप से गुलाम होते हैं। इस पर ही आज हम Gulami Shayari लेकर आये हैं जिसमें हम गुलामी पर शायरी, gulami status, gulami quotes in hindi, biwi ka gulam shayari, joru ka gulam shayari, gulami shayri और मानसिक गुलामी शायरी आपके साथ शेयर करेंगे।
Gulami Shayari | गुलामी पर शायरी
हम रहते हैं अपनी मर्ज़ी से किसी के गुलाम नहीं हाते छोटी मोटी मुसीबतों पर किसीके आगे नहीं रोते।।
हम किसी की गुलामी कर नहीं पाते अपने हिसाब से ज़िंदगी हैं बिताते ना ही किसी के सामने झुकते हैं हम और ना ही किसी को नीचा हैं दिखाते।।
इन बड़े लोगों की हम गुलामी नहीं करते इसलिए साले हमसे हैं यह जलते चाहते हैं वो झुका कर रखना हमें हम झुकते नहीं ना ही किसी से डरते।।
दिल अब किसी का गुलाम नहीं होता अब किसीकी यादों में यह नहीं रोता कोई आये या फिर जाए ज़िंदगी से अब मैं हर रात हूँ चैन से सोता।।
Gulam Shayari | गुलाम पर शायरी
कुछ नहीं कर सकते वो ज़िंदगी में जो गुलाम होते हैं कुछ कर भी लें तो उनके नहीं उनके मालिक के नाम होते हैं।।
मैं हुआ हूँ गुलाम तेरा तेरे इश्क़ में अब तुम जैसे चाहो मुझे नचा लो चाहे तो दिल देकर अपना बना लो चाहे तो जान लेकर दुनिया से मिटा दो।।
मानसिक गुलामी शायरी उससे बहस करने का क्या फायदा जो मानसिक रूप से गुलाम है उसको तो वही अच्छा लगेगा न जिसको वो हर रोज़ ठोकता सलाम है।।
Gulam Shayari In Hindi तुमने अपनी आंखों से ना जाने कैसा जादू चला दिया दिल मेरे को अपनी नज़रों का गुलाम बना लिया।।
Biwi Ka Gulam Shayari
करते हैं प्यार इसलिए हर काम में उसका साथ देते हैं और यह लोग पता नहीं क्यों मुझे बीवी का गुलाम कहते हैं।।
बर्तन धो देता है वो बीवी का काम में हाथ बँटाता है जो कभी खाना ना बनने पर माँ पर चिल्ला दिया करता था।।
गुलाम शायरी बीवी की बात मानने वाला हर शख्स उसका गुलाम नहीं होता साथ मिलकर चलना पड़ता है अकेले आदमी किसी काम का नहीं होता।।
Aurat Gulam Shayari जैसे कहती है वैसे ही मान जाता हूँ करता हूँ प्यार में उसको बहुत चाहता हूं मुझे अच्छा लगता है उसका साथ देना मगर लोगों से बीवी का गुलाम कहलाता हूँ।।
Joru Ka Gulam Shayari
जोरू को गुलाम तो बना नहीं सकते रूठ जाए तो जल्दी मना नहीं सकते इसलिए जोरू का गुलाम बन कर रहने में ही हम भलाई हैं समझते।।
माँ बाप ने सोचा था कि बनेगा बुढ़ापे में सहारा जिसको बड़े प्यार से माँ बाप ने था पाला वो तो जोरू का गुलाम निकला साला।।
जोरू का गुलाम शायरी जो अपनी बीवी को इज़्ज़त से बुलाता है हर हाल में उसका साथ निभाता है देता है इस्त्री को उसके हक़ का सम्मान लोग पागल कहते हैं उसे जोरू का गुलाम।।
जिसको माँ प्यार से खाना बना कर खिलाती थी घर के काम को कभी हाथ तक ना लगवाती थी आज बनाता है खाना वो बीवी के लिए और धोता है बर्तन भी जोरू का गुलाम बनकर।।
Gulami Status | Joru Ka Gulam Status
हर गलत बात को भी सही मानना और सही बात को भी गलत कहना होते हैं कुछ लोग दुनियां में ऐसे भी जिन्हें अच्छा लगता है गुलामी में रहना।।
किसीके गुलामी हमसे होती नहीं हम रहते हैं शान से गुलाम करने वाले भी डरते हैं हमारी इसी अलग पहचान से।।
Gulam shayari Status गुलामी में रह कर शेर को जब बिना मेहनत मुफ्त का खाने की आदत हो जाए, तो वो आज़ाद होकर भी शिकार नहीं कर पाता।।
तेरी मासूमियत देख मेरा काम तमाम हो गया जबसे देखा तुझे मैं तेरा गुलाम हो गया किसीके सामने नहीं झुका कभी जो शख्स तेरे सामने आते ही तुझे सलाम हो गया।।
Gulami Status In Hindi
यह प्यार मोहब्बत भी इंसान को किसीके गुलाम बना देती हैं फिर जैसे वो चाहता है हम उसके ही इशारों पर चलने लगते हैं।।
Gulam Shayari In Hindi आज इंसान मशीनों का गुलाम हो चुका है हर पल उसका मोबाइल में ध्यान हो चुका है बिना मशीनों के आज का इंसान बेकाम (निकम्मा) हो चुका है।।
Gulami Shayri गुलामी की जंजीरों ने ऐसे लोगों को जकड़ रखा है छूटना चाहें भी तो मुफ़्त खाने के लालच में नहीं छूट पाते।।
इश्क़ करके गुलामी हम करना नहीं चाहते खुद के ही दिल के हाथों गुलाम बनना नहीं चाहते।।
गुलामी करने वालो पर शायरी | गुलामी शायरी
जो समझते हुए भी विरोध कर नहीं पाते गलत काम को भी जो सही हैं बताते ऐसे लोग ही तो गुलाम हैं कहलाते।।
हम किसी के गुलाम नहीं शायरी रहते हैं अपनी मर्ज़ी से करते किसीको सलाम नहीं आज़ाद हैं हम सोच से भी किसी के भी गुलाम नहीं।।
मुझे अपना बना लो हम तेरे गुलाम तक बन जाएंगे अगर न मिले तुम हमको तो हम ज़िंदा ही मर जायेंगे।।
Gulami Shayri क्या हुआ हमारा इस दुनियां में ज्यादा नाम नहीं पर हम आजाद हैं किसी के गुलाम नहीं।।
यहां हर कोई वक़्त का गुलाम है कब आना कब जाना यह बताना वक़्त का काम है जिसने भी गुलाम कर लिए वक़्त को उसका आज दुनियां में नाम है।।
Gulami Quotes In Hindi
जब गुलामी की आदत हो जाती है, तो ताकत किसी काम की नहीं रह जाती।।
आप जब किसीके मानसिक रूप से गुलाम हो जाते हैं तो उसके द्वारा किया हर काम आपको सही लगने लगता है।।
लो हमने भी सीख लिया गुलामी करने का ढंग अब पराए भी हमे अपना लिए करेंगे।।
Gulami Quotes
जब कोई आपकी ज़िंदगी को अपने तरीके से चलाने लगे तो समझ जाओ की गुलाम हो आप।।
जो गुलाम बनकर गुलामी नहीं कर सकते वो आज़ादी के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं।।
Attitude Gulam Shayari
आज़ाद है तू खुद को मानसिक गुलाम ना कर, इन दो कौड़ी के लोगों के आगे सलाम ना कर।।
दोस्तों आपको इस Gulam Shayari Blog Post में शेयर की गई mansik gulam shayari, biwi ka gulam shayari, joru ka gulam shayari, ishq me gulam shayari और गुलामी पर शायरी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं।।धन्यवाद।।