Name Shayari

10+ L Name Shayari | ल अक्षर पर शायरी

Hello Friend यहाँ पर आपको L Letter Name से Related Love Shayari with Photo, Images के साथ बहुत सारी L Name Shayari मिलने वाली हैं।

 

इस L Name Shayari को आप free में यहाँ से Download कर के आप आपने Whatsapp Status, FaceBook Status में लगा कर, आप अपने Girlfriend (GF) या BoyFriend (BF) को Impress कर सकते हैं|

 

L Name Shayari Photos

 

L name shayari image
L name shayari image

जब खामोश आँखों से बात होती है,

तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है

तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं

न जाने कब दिन और कब रात होती है।…

 

 

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं

जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं…

 

L name shayari

 

इश्क करो तो मुस्कुरा कर,

किसी को धोखा न दो अपना बना कर,

करलो याद जब तक जिन्दा हैं,

फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर

 

 

खुशी से अपना दिल आबाद करना,

हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना,

बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,

यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।

 

L name photo shayari
L name photo shayari

 

रात होगी तो चाँद दुहाई देगा

ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा

ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना

क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा

 

 

दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं,

लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।

 

L name shayari status

 

जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है

जीने के लिये अरमान ज़रूरी है

हमारे पास हो चाहे कितना भी गम

लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है

 

 

हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की

हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की

अब तू हमे चाहे या न चाहे

लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की…

 

 

तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है

और इस बात को छुपाना भी इश्क है

 

 

उनके साथ रहते रहते उनसे चाहत सी हो गई

उनसे बात करते करते एक आदत सी हो गई

एक पल वो हमे न मिले तो दिल बेचैन हो जाता है

उनसे दोस्ती निभाते निभाते उनसे मोहब्बत सी हो गई

 

L name ki shayari
L name ki shayari

 

ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती,

और मुझे उसकी पहचान होती, खरीद

लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी,

चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती।

 

 

हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना,

हमारी शरारत से रू ठ मत जाना,

आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है,

जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना।

 

L name shayari love

 

प्यार का बदला कभी चूका न सकेंगे

जिंदगी भर आपको भुला न सकेंगे

आप ही हमारे होठो की हँसी हो

अगर जिंदगी में न मिले तो चाह

कर भी कभी मुस्कुरा न सकेंगे

 

 

बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,

फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो।

 

 

बदल गई सारी दुनिया बस एक तुम नही बदले हो

कल भी दर्द दिया करते थे आज भी दर्द देते हो

 

L name shayari dp

 

तेरे दिए हुए जख्म धीरे धीरे भर जायेंगे

बस तू जमाने से जिक्र न करना

बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये

बस तू मेरी फ़िक्र न करना।..

 

 

जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,

लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू।

 

L name shayari

 

अब तो बिसलेरी की बोतल भी किंग फिशर जैसे लगने लगी है

और तुझे देख कर अब स्प्राइट भी चढ़ने लगी है।…

 

 

चाँद को भी मिल गई चाँदनी

अब सितारों का क्या होगा

अगर मोहब्बत एक से ही करली

तो बाकी हज़ारों का क्या होगा

 

Read More 👇

J Name Shayari | ज नाम पर शायरी 2022

K name shayari | क नाम पर शायरी 2022

Related Articles

Back to top button