Hindi Shayari

10+ Heart Touching Sad Song Shayari | दर्द भरे गाने स्टेटस (2022)

Sad Song Shayari: दोस्तों हम कई तरह के दर्द भरे गाने सुनते रहते हैं, उनमें से कुछ गानों में बहुत ही दर्द भरी शायरी होती है जो हमें बेहद पसंद आती है। यदि आप भी ऐसी Sad Song Shayari पढ़ने के लिए यहां आए हैं तो आप इस ब्लॉग पोस्ट में गानों की दर्द भरी शायरी को पढ़ सकते हैं।

लोग दर्द भरे गानों को अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस के रूप में शेयर तो करते रहते हैं मगर कुछ लोग जो शायरी के दीवाने होते हैं उन्हें Sad Song Shayari अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर शेयर करनी होती है जिसके लिए हम आपके सामने इस शायरी को लेकर आये हैं।

Best 10 वो मुझे समझ न सके शायरी (२०२२)

 

Sad Song Shayari

 

लो मान लिया हमने है प्यार नहीं तुमको

तुम याद नहीं हमको हम याद नहीं तुमको

छाओं में बीती ही नहीं वो गर्मी की बातें

बाहों में तेरी गुज़री ही नहीं वो सर्दी की रातें।।

Very sad song shayari

हो सकता है यह ज़िंदगी खत्म हो जाये

मगर तेरे लिए मेरा प्यार कभी कम न हो पाए।।   

 

मैं समझा था तुम हो तो क्या और मांगूं

मेरी ज़िंदगी में मेरी आस तुम हो

यह दुनियां नहीं है मेरे पास तो क्या

मेरा यह भरम था, मेरे पास तुम हो।।

 

कागज़ के टुकड़ों पे रिश्ता जुड़ा है

अपनी नज़र से दिल यह गिरा है

ज़िंदगी का कोई मक़सद नहीं है

मेरे ग़मों की कोई हद्द नहीं है।।

 

hindi sad song shayari

hindi sad song shayari

यह कैसा सलूक है तेरा साँवरे

गुलाब के फूलों को पत्थर क्यों जाने

एक हम हैं जो तुझ को खुदा मानते हैं

एक तू है जो हम को बंदा भी न माने।।

 

Punjabi Sad Song Shayari

 

क्या उस गली में कभी तेरा जाना हुआ

जहां से ज़माने को गुज़रे ज़माना हुआ

मेरा समय तो वही पर है ठहर हुआ

बताऊं तुम्हें क्या मेरे साथ क्या क्या हुआ।।

 

मैं रोया तुझे ढूंढ ढूंढ के

रोया था मैं, तू न मिला

गहरी सी इन रातों में सोया न था मैं

रोता था तेरी यादों में वो ही रात।।

 

तुमसे दिल जो लगाया, तो जहां मैंने पाया

कभी सोचा न था मैं, मीलों दूर होगा साया

क्यों खुदा तूने मुझे ऐसा ख़्वाब दिखाया

जो हक़ीक़त में उसे तोड़ना था।।

 

Sad song shayari 2 line

 

यह हाल-ए-दिल हम कह नहीं पाएं

तन्हां ऐसे कहीं मर ही ना जाएं।।

 

मुझे खोने के बाद एक दिन

तुम मुझे याद करोगे

फिर देखना मिलने की तुम

रो रो कर फरियाद करोगे।।

 

Sad Song Shayari In Hindi

 

दर्द मैं भी यह लब मुस्कुरा जाते हैं

बीते लम्हें हमें जब भी याद आते हैं

आज भी जब वो पल मुझे याद आते हैं

दिल से सारे ग़मों को भूला जाते हैं।।

Dard main bhi yeh lab muskura jata hain

Beete lamhein jab bhi yaad aate hain

Aaj bhi jab wo pal mujhe yaad aate hain

Dil se saare ghamo ko bhoola jate hain…

love sad song shayari

सोचता हूँ के वो कितने मासूम थे

क्या से क्या हो गए देखते देखते

वो जो कहते थे बिछड़ेंगे न हम कभी

अलविदा हो गए देखते देखते।।

Sochta hoon ke woh kitne masoom the

Kya se kya ho gaye dekhte dekhte

Woh jo kehte the bichhde ge na hum kabhi

Alvida ho gaye dekhte dekhte…

 

love sad song shayari

 

जाने क्यों मैं यह सोचता हूँ

खाली सा मैं इक रास्ता हूँ

तूने मुझे कहीं खो दिया है

या मैं कहीं खुद लापता हूँ।।

Jaane kyun main yeh sochta hun

Khaali sa main ik raasta hun

Tune mujhe kahi kho diya hai

Ya main khud laapata hun…

 

तू आता है सीने में जब जब सांसें भर्ती हूँ

तेरे दिल की गलियों से मैं हर रोज़ गुज़रती हूँ।। 

Tu aata hai seene mein

Jab jab saansein bharti hun

Tere dil ki galiyon se

Main har roz guzarti hun…

 

Very Sad song shayari

 

कुछ इस तरह तेरी पलकें

मेरी पलकों से मिला दे

आंसूं तेरे सारे

मेरी पलकों पे सज़ा दे।।

Kuch is tarah teri palkein

Meri palkon se milaa de

Aansu tere saare

Meri palkon pe sajaa de…

Related Articles

Back to top button