आज हम आपके सामने पेश करने वाले हैं महिला दोस्त के लिए शायरी, इस शायरी में आपकी महिला दोस्त के लिए शायरी शेयर की जाएगी जिसे आप उस लड़की को भेज सकते हैं जो आपकी दोस्त है।
गर्लफ्रैंड के लिए तो बहुत सारी शायरी देखने को मिल जाती है मगर लड़कियों के साथ एक दोस्ती का रिश्ता भी होता है, जिसपर बहुत कम शायरी देखने को मिलती है इसलिए आज हम आपके साथ यह शायरी साँझा कर रहे हैं।
दोस्ती का रिश्ता भी एक ऐसा रिश्ता है जो बन जाने पर महिला दोस्त हमारे लिए हमारी प्रेमिका से भी बढ़ कर होती है। ऐसे में हम गर्लफ्रैंड के लिए तो व्हाट्सएप स्टेटस और फेसबुक स्टोरी पर शायरी साँझा कर देते हैं मगर महिला दोस्त के लिए शायरी का चुनाव करने में मुश्किल होती है क्योंकि ऐसी शायरी हमें बहुत कम देखने को मिलती है।
- 40+ खास दोस्त के लिए शायरी | Best Special Friend Shayari 【2022】
- 50+ दगाबाज शायरी | Best Dagabaaz Dost Shayari
महिला दोस्त के लिए शायरी
मेरी सबसे प्यारी दोस्त तू
तेरे साथ रिश्ता मेरा बहुत खास है
जो ना मिले एक दिन भी तू
तो लगता यह दिन बहुत बकवास है।।

जो मेरी सबसे अच्छी दोस्त कहलाती है
वो अपना सुख दुख मुझे सुनाती है
वैसे तो बहुत शांत से स्वभाव की है मगर
मेरे लिए वो हर किसी से लड़ जाती है।।
मेरी बेस्ट फ्रेंड मेरी जान है
उसे देख आती चेहरे पर मुस्कान है
मैं दिल ही दिल उसे चाहने लगा हूँ
मगर वो इस बात से अनजान हैं।।
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का,
हमने किस्मत खुशनसीब पाई,
तमन्ना की एक प्यारे से दोस्त की,
और तू दोस्त बन कर चली आयी।।

कुछ लोग कहते हैं कि दोस्ती बराबर
वालों से करनी चाहिए
लेकिन हम कहते हैं दोस्ती में कोई
बराबरी नहीं करनी चाहिए।।
लड़कियों से दोस्ती करके देखो
यह हमेशा दोस्ती निभाती हैं
दोस्ती में कभी धोखा नहीं देती
और ना ही छोड़ कर जाती हैं।।
जब भी जरूरत पड़ी उसकी
मैंने उसको सामने खड़ा पाया
मेरी दोस्त ने मेरे हर
सुख दुख में मेरा साथ निभाया
तुम मेरी ज़िंदगी में दोस्त बनकर ना आती
तो जिंदगी मेरी बेकार हो जाती
जो बताती है अपने दिल की हर बात मुझे
फिर तू भी यह बातें किसे सुनाती
दोस्ती करके निभाना कोई तुमसे सीखे
इस रिश्ते को चलाना कोई तुमसे सीखे
आती है लाख मुसीबतें ज़िंदगी में
इन मुसीबतों से लड़ जाना तुमसे सीखे
लड़की से दोस्ती का रिश्ता
जब आगे बढ़ने लगता है
धीरे धीरे फिर यह
प्यार में बदलने लगता है।।

जब तुझे देखा तो लगा जन्नत नसीब हो गयी
ये मेरी एक अधूरी तम्मना थी ए दोस्त
जो तुझसे मिलने पे आज पूरी हो गयी
बिना बात के रूठ जाना और
गर्लफ्रैंड के जैसे नखरे दिखाना
उसे दोस्त बनाया तो समझ आया
बहुत बहादुरी वाला काम है
दोस्त बनी लड़की को झेल पाना
मेरी ज़िंदगी को जिसने सही राह दिखाई है
बिना मांगे ही जो ज़िंदगी में चली आई है
सुख दुख में मेरा वो साथ निभाती है
एक ऐसी लड़की हमने दोस्त बनाई है।।

गुनाह करके सजा से डरते हैं
ज़हर पीकर दवा से डरते हैं
दुश्मनों के सितम का खैफ नहीं हमें
हम दोस्तों तेरे खफा होने से डरते हैं।।
वो बेस्ट फ्रेंड मुझे अपना बताती है
हर वक्त देख कर मुस्कुराती है
लगता है उसकी आँखों में देखकर
के वो दोस्त से ज्यादा मुझे चाहती है।।
लोग पुछते हैं इतने गम में भी
खुश कैसे हो
मैने कहाँ दुनिया साथ दे या ना दे
मेरी दोस्त मेरे साथ है।।
महिला दोस्त के लिए शायरी 2 लाइन
वो मेरी सिर्फ दोस्त है मेरा प्यार नहीं है
उसके अलावा कोई और मेरा यार नहीं है।।
हमारी दोस्ती बनी रहे करते हैं दुआ हर बार
यह रिश्ता पूरी ज़िंदगी तक रहे बरकरार।।
हमारी दोस्ती को देख लोग जलते हैं
जब हम साथ में दोनों चलते हैं।।
तेरी मेरी दोस्ती के किस्से मशहूर होते जा रहे हैं
हम लोगों की जुबान पर हमारा नाम सुन कर आ रहे हैं
तेरी मेरी दोस्ती का रिश्ता इतना गहरा हो गया
ज़िंदगी भर के लिए तू मेरी और मैं तेरा हो गया
ज़िंदगी में मुश्किल आये तो वो मुझे राह दिखाती है
इसलिए तो वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त कहलाती है
लड़कियों की दोस्ती पर कभी शक नहीं करना
मगर दोस्त बनकर इनपर ज्यादा हक नहीं करना।।

प्रेमिका से भी गहरा उनसे रिश्ता हमारा है
जिसने हमें हमेशा दोस्त कहकर पुकारा है
जब भी जरूरत हो पुकार लेना मैं चला आऊंगा
दोस्ती की है तुमसे तो हमेशा निभाउंगा।।
सारी शिकायतों का हिसाब जोड़ कर रखा था मैंने
दोस्त ने गले लगाकर सारा गणित ही बिगाड़ दिया।।

तू रूठा रूठा सा लगता है
कोई तरकीब बता मनाने की
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की।।
दोस्ती तो एक झोका है हवा का
दोस्ती एक नाम है वफा का औरों
के लिए चाहे जो भी हो हमारे लिए
तो एक तोफा खुदा का।
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है दोस्ती
वो नहीं जो मुस्कान देती है मेरे दोस्त
दोस्ती तो वो है जो पानी में गिरे हुऐ
आंसू पहचान लेती हैं।

दोस्ती कि कीमती कोई जागीर नहीं होती
दोस्ती से खुबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती
दोस्ती यूँ तो एक कच्चा धागा है मगर इस
धागे से मजबूत कोई जंजीर नहीं होती
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता
दोस्तों आपको हमारे द्वारा पेश की गई यह महिला दोस्त के लिए शायरी कैसी लगी हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको यह शायरी पसंद आती है तो आप इस शायरी को अपने दोस्तों से जरूर शेयर करें। दोस्ती पर और भी शायरी पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग Loyal Shayar के साथ जुड़े रहे।