Love Shayari

10+ Best Dilwale Shayari | दिलवाले शायरी

सजो दिल से दिल की बात करते हैं उन्हें हम दिलवाले कहते हैं इन्हीं दिलवालों पर हम Dilwale Shayari लेकर आये हैं, दिमाग वाले लोग इश्क़ मोहब्बत में दिमाग लगा कर खेल जाते हैं और जो दिलवाने होते हैं वो सिर्फ दिल से ही इश्क़ मोहब्बत को निभाते रहते हैं। आपने अजय देवगन की फ़िल्म तो देखी ही होगी जिसका नाम Dilwale है, उससे ही आप समझ सकते हैं के दिलवाले कौन और कैसे होते हैं।

 

Dilwale Shayari | दिलवाले शायरी 

 

Dilwale Shayari Images
Dilwale Shayari Images

ना हम धोखेबाज़ हैं

ना हम धोखेबाजों को चाहते हैं

हम तो दिलवाले हैं

दिलवालों से दिल लगाते हैं

 

ना हम धोखेबाज़ हैं

ना हम धोखेबाजों को चाहते हैं

हम तो दिलवाले हैं

दिलवालों से दिल लगाते हैं

 

Dilwale Shayari hindi

 

Dilwale Movie Shayari
Dilwale Movie Shayari

हुस्न तो बहुत मिल जाते हैं बाजारों में

लेकिन तलाश हमें किसी दिलवाले कि है

 

सच्चा प्यार तो दिलवाले ही करते हैं

दिमाग वाले तो अक्सर खेल जाते हैं

 

 

दिलवालों के साथ लोग दिल लगा कर तोड़ जाते हैं

लगा कर अपने इश्क़ की आदत फिर छोड़ जाते हैं

 

 

Dilwale shayari in hindi

 

Dilwale Shayari In Hindi
Dilwale Shayari In Hindi

दिलवालों से दिल की बातें करो जनाब

बेवफाई, धोखा हम नहीं जानते क्या होता है

 

आओ तुम्हें दिल लगाना सिखाते हैं

प्यार कैसे निभाते हैं यह बताते हैं

 

Dilwale Shayari

 

प्यार करोगे तो प्यार ही पाओगे

इस दिलवाले से दिल लगा कर देखो

इसके बाद किसी को ना चाह पाओगे

 

हम दिलवाले थे तुमसे दिल लगाए रखा

तुमने हमसे बेवफाई करने के लिए

अपना दिमाग लगाए रखा

 

 

Dilwale Film Shayari

 

हमें तो अपनों ने लूटा

गैरों में कहाँ दम था

मेरी किश्ती थी डूबी वहाँ

जहाँ पानी कम था 

 

Dilwale movie shayari hindi

 

Dilwale Shayari Images
Dilwale Shayari Images

यह आँखें, यह चेहरा, यह नूर

इंसान हो या परी हो तुम

 

Dilwale ajay devgan shayari

 

मुझे आईना ना दिखाओ

इसमें कोई पागल नज़र आता है

यह मैं नहीं इसमें 

सारा जहाँ नज़र आता है

 

 

हम उम्मीद करते हैं के इस शायरी को आपने पूरा पढ़ होगा और यह Dilwale Shayari आपको पसंद आई होगी, ऐसी और शायरी पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग Loyal Shayar के साथ जुड़े रहें।

 

Read More: 

Ishqbaaz shayari 2021

राधा कृष्ण-विरह शायरी 2021

Related Articles

Back to top button