Sad Shayari

राधा कृष्ण-विरह शायरी 2021 | राधा कृष्ण वियोग शायरी – दर्द भरी शायरी

दोस्तों इस पोस्ट में हम लेकर आये हैं राधा कृष्ण विरह शायरी / राधा कृष्ण वियोग शायरी – दर्द भरी शायरी, यदि आप भी राधा कृष्ण के प्रेम की दर्द भरी शायरी की तलाश कर रहे थे तो आप सही जगह पहुँचे हो क्योंकि हम आपके लिए इस शायरी का संग्रह लेकर आये हैं जिसे हमने सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से इकठा किया है।

 

Friends, we have brought for you the poetry of Radha Krishna in Hindi

Read Also: 20+ Radha Krishna Prem Shayari | Best कृष्ण प्रेम शायरी (2022)

 

राधा कृष्ण दर्द भरी शायरी | Radha Krishna Sad Shayari In Hindi

राधा कृष्ण शायरी फ़ोटो
राधा कृष्ण शायरी फ़ोटो

1.

राधा ने जब चाहा कृष्णा को चाहा

रूह तो मिल गयी दोनों की मगर

कभी शादी का बंधन ना बंध पाया

राधे राधे

 

2.

कृष्णा के दिल में हर वक़्त राधा ही रहती है

और राधा भी कृष्णा से जुदा होकर कान्हा कान्हा नाम लेती है

बोलो जय श्री कृष्णा

 

3.

बहुत हसरत थी कोई हम्हे टूट कर चाहे,

लेकिन हम ही टूट गए किसी को चाहते चाहते..!!

राधे राधे

 

4.

मरता नहीं कोई किसी के बगैर ये हकीकत है ज़िन्दगी,

लेकिन सिर्फ सांस लेने को जीना तो नहीं कहते..!!

जय श्री कृष्ण

 

5. दर्द भरी शायरी

नफरत करोगे तो भी आउंगा तेरे पास,

देख तेरे बगैर रहने की आदत नहीं मुझे..!!

राधा कृष्ण प्रेम

 

6.

ख़ुशी तो तकदीर में होनी चाहिए,

तस्वीरों में तो हर कोई खुश नज़र आता है..!!

राधे राधे

 

7.

बस तुम्हे पाने की तमन्ना नहीं रही,

वरना मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करते है।

राधे राधे

 

8.

नाराजगी चाहे कितनी भी क्यों ना हो,

पर तुझे छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नहीं रखते।

जय श्री कृष्ण

 

9.

लूट लेते है अपने ही,

वरना गैरो को क्या पता,

इस दिल की दिवार कमजोर कहाँ से है।

बोलो राधे राधे ?

 

हम उम्मीद करते हैं कि आप जिस शायरी की तलाश कर रहे थे वो शायरी आपको इस राधा कृष्ण दर्द भरी शायरी आर्टिकल में मिल गयी होगी। नीचे और भी राधा कृष्ण शायरी है आप देख सकते हो – राधे राधे

 

राधा कृष्ण वियोग शायरी

राधा कृष्ण वियोग शायरी
राधा कृष्ण वियोग शायरी

10.

राधा कृष्ण की भी क्या कहानी है

एक ना हो पाए लेकिन फिर भी

यह दुनिया उनके प्रेम की दीवानी है

 

11.

प्रेम में तो राधा और कृष्णा को भी बिछड़ना पड़ा था

हम तो फिर भी उस भगवान के बनाए इंसान हैं

 

12.

अलग होकर भी जो अलग ना हो पाए

जज़्बातों से जुड़े रहें एक दूसरे से

बिना किसी स्वार्थ जो प्रेम करें एक दूसरे को

वही है सच्चा प्रेम जो राधा कृष्ण ने किया था

 

13.

प्रेमी प्रेमिका को लेने को ही दुनियां प्रेम जानती है

मगर बिछड़ कर भी जो बरकरार रहे वो है सच्चा प्रेम

 

14.

राधा के प्रेम को दुनिया आज भी मानती है

प्रेम सच्चा था इसलिए दुनिया उन्हें कान्हा के नाम के साथ जानती है

 

15.

जब वियोग पड़ जाए प्रेम में

तो अपनी आँखें बंद कर उसे याद करें

 

16.

हर किसी की सच्ची प्रेम कहानी नही होती

हर कान्हा की राधा दीवानी नहीं होती

 

राधा कृष्ण विरह शायरी | Radha Krishna Sad Shayari Status

 

राधा कृष्ण विरह शायरी
राधा कृष्ण विरह शायरी

17.

गर इश्क़ करना गुनाह होता तो

न राधा कृष्ण की होती दीवानी

और ना ही होती कोई प्रेम कहानी

 

18.

कान्हा को ख़्वाबों में पाकर

दिल का क़रार खो ही जाता है,

मैं जितना रोकूँ ख़ुद को

कान्हा जी से प्यार हो ही जाता है।

 

19.

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, 

दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

 

20. विरह शायरी

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम है,

कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है।

राधे कृष्णा जय श्री कृष्णा!

 

21.

सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के

वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते है

जय श्री कृष्ण

 

22.

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,

मोहब्बत तो दिल से होती है,

सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,

कदर जिनकी दिल में होती है

राधे राधे

 

23.राधा कृष्ण विरह शायरी

दर्पण में अपना रूप निखार रही थी

या राधा उसमें भी कृष्णा को निहार रही थी

 

24.

मोहब्बत में भी जुदाई का कुछ तो दस्तूर है

ऐसे ही नहीं राधा-कृष्ण एक दूसरे से दूर है

 

25.

यह सच बात हैं की भूल करके इन्सान कुछ सीखता हैं

परन्तु इसका यह मतलब नही की

वह जीवन भर भूल करता रहे और कहे की हम सीख रहे हैं

 

26.राधा कृष्ण विरह शायरी

श्री कृष्ण जी कहते हैं

जिस व्यक्ति को आपकी क़द्र नही

उसके साथ खड़े रहने से अच्छा हैं आप अकेले रहे

 

Read More:

Udasi shayari 

तकलीफ शायरी

यदि आप राधा कृष्ण की और शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप “राधा कृष्ण शायरी” यहां पर जाकर देख सकते हो।

Related Articles

One Comment

Back to top button