50+ Berukhi Shayari In Hindi | New Berukhi Status Quotes (2023)
दोस्तों आज हम आपके सामने बेरुखी पर शायरी पेश करने वाले हैं, इस शायरी संग्रह में हम आपके साथ Berukhi Shayari In Hindi, berukhi status in hindi, berukhi quotes in Hindi, berukhi shayari 2 Lines और Hindi Shayari On Berukhi हिंदी में शेयर करेंगे।
बेरुखी ऐसी अवस्था के कहा जाता है जिसमें कोई एक दूसरे से नाराज़ हो जैसे आपका कोई चाहने वाला आपसे नाराज होकर बिल्कुल बदल जाए और आपसे बात भी न करना चाहे तो इसे हम बेरुखी या नाराज़गी कहेंगे। बेरुखी को हम नाखुशी भी कह सकते हैं। Berukhi Meaning
आप इस बेरुखी पर शायरी को अपने उन चाहने वालों को भेज सकते हैं जो आपसे नाराज़ होकर बैठे हैं, हमें उम्मीद है की आपको यह शायरी जरूर पसंद आएगी। इससे पहले हम Dipression Shayari In Hindi और Block Shayari In Hindi शायरी को आपके साथ शेयर कर चुके हैं जिसे आप यहां दिए हुए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
Berukhi Shayari In Hindi
रूठ कर मुझसे यूं दूर ना जाओ
बिना बात के बेरुखी ना दिखाओ
अकेला रह नहीं पाऊंगा तेरे बिना
मेरी बात मानों वापस लौट आओ।।
बेरुखी को यूं तुम दिखाया ना करो
अपनी नजरों को हमसे चुराया ना करो
बिना बात के रूठना अच्छी बात नहीं
तुम बार बार रूठ कर दूर जाया ना करो।।
बेरुखी पर शायरी
तेरी बेरुखी ने पत्थर कर दिया दिल मेरा
पहले इसको रहता था हरदम फिक्र तेरा
तेरी तस्वीर को घंटों तक निहारने वाला
अब देखना भी नहीं चाहता तेरा चेहरा।।
बिना बात के हर रोज रूठ जाते हो
तुमने अभी देखी नहीं बेरुखी मेरी
मुंह जो मोड़ लूं तुम से एक बार
तो दिल को याद आने ना दूंगा तेरी।।
apno ki berukhi shayari
दिल से हमने उसको चाहा था
बेवफाई कर के वो मुंह मोड़ गया
ऐसे हुआ हम से बेरुख यारों
जाते जाते हमारा दिल तोड़ गया।।
मोहब्बत में अक्सर लोग
दिल क्यों तोड़ जाते हैं
होते हैं नाराज़ छोटी सी बात पर और
हमेशा के लिए मुंह मोड़ जाते हैं।।
Berukhi Shayari
तेरी बेरुखी मुझे बहुत सताती है
हर पल दिल को तेरी याद आती है
मत रूठा कर हम से इस तरह
तेरे रूठने से हमारी जान जाती है।।
झूठी उम्मीद देकर दिल को बहलाते हैं
तेरी बेरुखी को हम झेल जाते हैं
करते हैं प्यार तुझे खुद से भी ज्यादा
इसलिए तुझे इतना चाहते हैं।।
Unki Berukhi Shayari
उनकी बेरूखी हम पर कहर ढाती है
वो कभी जब हमसे रूठ जाती है
दिखाते तो हैं की हमें फर्क नहीं पड़ता
मगर उनकी याद बहुत सताती है।।
उदास न हो ए दिल उनकी बेरूखी पर
जब उनको याद आएगी तो चले आएंगे
ढूंढ लेने दो अभी उन्हें खुशियां औरों में
कभी खुद ही हमें अपने पास बुलाएंगे।।
जब चाहें वो हमें याद करते हैं
हम उनकी यादों में हर पल मरते हैं
बड़े लोग हैं वो अब हम क्या कहें
इसलिए खामोशी से सब सहन करते हैं।।
Berukhi Love Shayari
इश्क में यूं सताया नहीं जाता
रूठ कर यूं तड़पाया नहीं जाता
बेरुखी को छोड़ दो अपनी
बार बार हमसे मनाया नहीं जाता।।
यह कैसे मोहब्बत को निभाते हो
बात बात पर हमसे रूठ जाते हो
कभी हम हो जाएं तुमसे बेरुख
तो फिर तुम मनाने भी ना आते हो।।
Dost Ki Berukhi Shayari
तेरी बेरुखी को हम सह नहीं पाएंगे
ऐसे ही चलता रहा तो हम मर जाएंगे
ऐसे जो सताना तुमने ना छोड़ा हमें
तो फिर कभी लौट कर ना आएंगे।।
दिल जब उसका मुझसे भर गया
वो मुंह मोड़ कर कहीं और रुख कर गया
बेरुख हो गया वो हमसे ऐसे यार
जैसे उसके दिल में हमारे लिए कुछ न रहा।।
Hindi Shayari On Berukhi
इतनी बेरूखी तुम दिखाया ना करो
मुझसे दूर तुम जाया ना करो
करते हो अगर प्यार हमसे तो जाना
गैरों के साथ नजरें मिलाया ना करो।।
तुम्हारी बेरुखी को चुपचाप सहते हैं
तेरे दर्द देने पर भी खामोश रहते हैं
करते हैं तुम्हें हद्द से ज्यादा प्यार
इसलिए तुझे कुछ ना कहते हैं।।
shayari on berukhi
तेरी बेरुखी ने मुझे बहुत सताया है
तूने रूठ कर मुझे बहुत रुलाया है
तुम्हें शायद एहसास नहीं इस बात का
तूने इस बेरुखी से मेरा दिल दुखाया है।।
उसने हमें देख बेरुखी से
अपना चेहरा घुमा लिया
हमारे दिल को यह सोच सुकून मिला
के अभी तक पहचानते तो हैं।।
Teri Berukhi Shayari
तन्हां सा रहने लगा जबसे तूने की बेवफाई
सहन नही हो पाती हमसे जो पड़ी है जुदाई
ऐसे बेरुख होकर चली गई मुझसे दूर
के जाते जाते उसने नज़र भी ना मिलाई।।
तेरी बेरुखी जाना हमसे सही नहीं जाती
तेरे ऐसे सुलूक से हमारी जान है जाती
हम तो करते रहते हैं तुझे हमेशा याद
क्या तुम्हें एक पल भी हमारी याद नहीं आती।।
Berukhi Status In Hindi
एक छोटा सा एहसान कर जाया करो
बेरुखी से ही नजरें तो मिलाया करो
हम देखते रहते हैं आपकी राह हमेशा
ऐसे अनदेखा कर ना गुजर जाया करो।।
हमारी बेरुखी इस कदर बढ़ गई है
तुमसे बात तो मुमकिन है
मगर हम करना नहीं चाहते
फिर से दिल तुड़वा कर
यूं तड़पना नहीं चाहते।।
Berukhi Shayari Status
तूने दर्द-ए-दिल मेरे अंदर भरा है
तूने मुझे बहुत तबाह करा है
तेरी बेरुखी की क्या बात बताएं
इसकी वजह से मेरा दिल मरा है।।
तेरी बेरुखी ने मुझे खामोश कर दिया
अपनों से भी अब बात नहीं करता
मेरे चाहने वाले सुनना चाहते हैं मेरी बातें
मगर में किसी के आगे हाल बयां नहीं करता।।
Berukhi Status For Whatsapp
हमने बेरुखी इख्तियार की तो
आप हमें मना भी ना पाओगे
ऐसे चले जाएंगे दूर आपसे
के आप हमारे पास आ भी ना पाओगे।।
बेरुखी हमारी तुमने देखी ही नहीं
जो एक बार रूठे तो दुनिया छोड़ जाएं
हमें मजबूर न करो ऐसा कुछ करने को
के लौट कर हम तेरे पास ना आएं।।
Berukhi Quotes In Hindi
हमारी बेरुखी को उन्होंने
एक पल में भुला दिया
जब नजरें मिलकर हल्के से
उसने मुस्कुरा दिया।।
इतनी बेरुखी हमें न दिखा
मन भरा गया तो बता
हम नही रोकेंगे तुम्हें जाने से
जाना चाहे तो चली जा।।
मैं बेवजह बेरुख नहीं हुआ
तुमने मुझे मजबूर किया था
तेरी बेवफाई ने ही मुझे
तुमसे इतना दूर किया था।।
berukhi quotes
मैने खामोशी से बेरुखी कर ली
जब उसकी बेवफाई को जाना
दिल चाहता था उसे पाना
मगर बहुत मुश्किल से माना।।
तेरी बेरुखी ने इतना जलाया है
के जितना आग भी नहीं जलाती
तूने राख कर दिया मुझे अंदर से
अब मुझे किसीकी फीलिंग समझ नही आती।।
Aisi Bhi Kya Berukhi Shayari
ऐसी भी क्या बेरुखी की
अब नजरें ही नहीं मिलाते
हमें लगा था लौट आओगे
पर आप तो हमें देखना भी नहीं चाहते।।
तेरी बेरुखी का अब कोई
असर नहीं होता मुझपर
अब मैंने अपने दिल को
समझाना सीख लिया।।
Berukhi Shayari Hindi
आज पास हूं तो कदर नहीं जानते
मेरी कही कोई बात नहीं मानते
जिस दिन चला गया तो बेरुखी भूल जाओगे
फिर चीख चीख कर मुझे वापस बुलाओगे।।
मुझे इतना ना तोड़ो यार
इस तरह तन्हां न छोड़ो यार
आग लगाओ इस बेरुखी को
मेरे दिल से दिल जोड़ो यार।।
मेरा बस चले तो तेरी बेरुखी को आग लगा दूं
और तेरी मोहब्बत को अपने पास रख लूं।।
Berukhi Par Shayari
तुम्हारी बेरुखी के बाद
मेरी मुस्कान कहीं खो गई,
मैं खुद से और तू मुझसे
अजनबी सी हो गई।।
बेरुखी को अपनी त्याग दो
देना है तो मुक्कमल प्यार दो
अपने दिल को मेरे हवाले करो
और अपना दिल मुझपर वार दो।।
एक बार जाने वाले कहां लौट कर आते हैं
इसलिए बेरुखी छोड़ कर प्यार बांटों यार।।
Berukhi Shayari 2 Lines
हमारी चाहत को तुमने अनदेखा कर दिया
बेरुखी से मुख मोड़ कर हमें तन्हा कर दिया।।
बेरुखी की इंतेहा तो देखिए
हमें देख वो महफिलें छोड़ चले जाते हैं।।
बेरुखी देख कर आपकी दिल रोता है
मेरा चाहने वाला आजकल गैरों की बाहों में सोता है।।
उनकी नजरों से नजरें मिली तो हम बहक गए
बेरुखी छोड़ कर उनके पास दौड़े चले आए।।
Itni Berukhi Shayari
इतनी बेरुखी तेरी किसी काम न आएगी
मेरा दिल मान गया तो तू देखती रह जायेगी।।
बेरुखी से ही नजरें तो मिलाते हैं
ऐसा कर वो हम पर एहसान कर जातें हैं।।
बेरुखी के यह कहर हम पर ना ढाओ
कुछ बात है तो जुबान से बोलकर बताओ।।
Sad Berukhi Shayari
तेरी बेरुखी मुझे बर्बाद करते जा रही है
मै इंतजार करता हूं तेरा और तू ना आ रही है।।
मेरी बेरुखी देखकर वो सहम क्यों नहीं जाता
मै रूठ जाऊं तो मनाने क्यों नहीं आता।।
तुम बेवफा हो हम बेरुख हो जाएंगे
एक दिन हम बहुत दूर चले जायेंगे।।
उम्मीद करते हैं कि आपने इस बेरुखी लफ्ज़ पर बेरूखी शायरी को पूरा पढा होगा और आपको यह Berukhi Shayari In Hindi पसंद आई होगी आप इसके अलावा हमारी ओर भी शायरी पढ़ सकते हो हमारे ब्लॉग Loyal Shayar के होम पेज पर जाकर।।