50+ फरेब शायरी | Farebi Shayari In Hindi | Fareb Shayari Status (2023)
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ Fareb Shayari In Hindi शेयर कर रहे हैं, बहुत से शायरों के द्वारा फरेब लफ्ज़ पर काफी शायरी लिखी गई है उनमें से कुछ शायरी और कुछ हमारी टीम द्वारा लिखी गई फरेब पर शायरी को हम आपके साथ सांझा करेंगे।
इस फरेब शायरी संग्रह में हम आपके साथ Fareb Shayari In Hindi, Jhoot Fareb Shayari, Farebi Shayari In Hindi And Fareb Shayari status शेयर करेंगे हमें उम्मीद है की आपको यह शायरी पसंद आएगी और आप इस शायरी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करेंगे।
Fareb Shayari In Hindi
फरेब करके हमें वो छोड़ गया दिल हमारा वो इस कदर तोड़ गया पहले चाहा उसने हद्द से ज्यादा फिर बेवफाई की हदें भी तोड़ गया।।
दोस्त भी दोस्तों से फरेब कमाते हैं अक्सर धोखा देकर छोड़ जाते हैं।।
वादे करके हमेशा साथ देने के मेरे साथ हर पल रहने के आखिर वक्त में हमें तोड़ गए फरेब करके इश्क में छोड़ गए।।
मोहब्ब्त में जो फरेब करते हैं उनका भी बुरा हाल होता है फरेब करने वालों का भी अंत में बुरा अंजाम होता है।।
अपने फरेब से मेरा दिल तोड़ते रहे वादे करके हर रोज तोड़ते रहे एक को अपना बना कर दूसरों को छोड़ते रहे।।
इश्क में फरेब करते हो और हमें बहुत सताते हो तुम हम पर हर रोज जुल्म कमाते हो।।
झूठ फरेब शायरी
सब को ठुकरा कर तुझे अपनाया था मैने अपनों का दिल तेरे लिए दुखाया था तूने वादे तो किए साथ रहने के मगर आखिर में तुमने फरेब कमाया था।।
Fareb Shayari झूठ फरेब से इश्क को बचाया नहीं जा सकता धोखा देकर उसको छुपाया नही जा सकता।।
झूठ फरेब से रिश्ते नहीं चलते ऐसे कभी दो दिल नहीं मिलते चाहे झूठ के सहारे पा लो किसी को पर यह साथ लंबे नहीं रहते।।
फरेब शायरी मुझे तेरी मोहब्बत का नशा था, मेरे दिल को तेरी यादों से आराम था, पर तुमने मेरे दिल को फ़रेब से भरा, अब तो तेरी यादें भी मेरे दिल से मिट जाएं।
जब तक मोहब्बत का नशा था मुझे, तब तक तुम्हारी यादों से भी आराम था, पर जब तुमने मेरे साथ फ़रेब की, तब से मेरी दुनिया में सब कुछ अधूरा सा है।
मासूम चेहरा निगाहें फरेबी शायरी
मासूम चेहरा निगाहें फरेबी लबों पे हसी और दिल में दग़ा है मिले दोस्त जिसको यहाँ तेरे जैसा उसे दुश्मनों की ज़रुरत है क्या है।।
धोखा फरेब शायरी मासूम चेहरा निगाहें फरेबी रखते हो दिल में अपने नफरत भरे रखते हो तुम मुझसे प्यार का दिखावा करते ही दिल से तुम प्यार नहीं करते हो।।
अब तेरी यादें बस मेरे साथ हैं वो लम्हे बस मेरी नज़रों के सामने हैं, तेरे वादे सभी झूठे निकले अब तेरी आवाज़ भी मेरे दिल को सताती है।
फरेब शायरी इन हिंदी जब भी तुम मुस्कुराते हो मेरे सामने मुझे लगता है कि तुम मेरी हैं, पर फिर से तुम्हारी निगाहों में छुपा फ़रेब होता है तुम मुझसे प्यार नहीं करते हो, यह बात सच होती है।
फरेब पर शायरी
तुझसे उम्मीदें बहुत रखी थीं हमने, पर तुमने तोड़ दिया हमारा विश्वास, जब से किया तुमने फरेब मेरे साथ अब किसी से नहीं रखते हम आस।। फरेबी दुनिया शायरी
फरेब किया है तुमने और हमें तड़पाया है तेरे इन धोखों ने हमें हर रोज रुलाया है।।
फरेबी है तू यह बात समझ आई मुझे जब तुमने इश्क में दी जुदाई मुझे।। फरेबी लोग शायरी
वो दिन थे जब तुम मेरी जान थे, मैंने तुम पर जो भरोसा किया था, पर वो बेवफाई तुमने की, उस दिन से मेरी दुनिया ही बदल गई।
Farebi Shayari फरेबों की दुनिया में कोई खुश नहीं होता हमेशा शक करते रहते हैं सब कुछ खोते हुए। जीते हुए भी हम जी नहीं पाते, क्योंकि फरेब से दिल का दर्द बढ़ता जाता है।
Fareb Shayari Status
जब तुम्हारा जहर खुद को ही नुकसान पहुँचाएगा तब तुम भी फरेब का शिकार हो जाओगे।
jhoot aur fareb shayari फरेब ने हमारी जिंदगी का सफ़र उलझा दिया, छल से हमारे सब ख्वाबों को तोड़ दिया, हर पल लगता है कि कोई हमें धोखा दे जाएगा, जो भी आएगा दिल तोड़ कर चला जाएगा।।
फरेब करने वालों की दुनिया है ये जहाँ सच्चे दोस्त भी बेवफा हो जाते हैं, अपनी आँखों से देखा जो कुछ भी नहीं उसे भी शक करते हैं, फिर फरेबी हो जाते हैं।
Jhoot Fareb Shayari दिल में ख़ामोशी की आवाज़ सी होती है, जब याद आता है कि वो भी एक फरेबी था। कोई तो बताओ कि इस दुनिया में कौन सच्चा है, फरेब से भरी इस दुनिया में कोई समझदार है क्या?
Farebi Duniya Shayari
कोई इतना बेवक़ूफ नहीं कि न जाने फरेब की हक़ीक़त, पर इस फरेब में लिपटे लोग अजीब से ताने बुनते जाते हैं।।
फरेब से भरी दुनियां और लोग सारे हैं शरीफ से लोग अक्सर इन फरेबी लोगों ने मारे हैं।।
Farebi shayari in Hindi ये फरेबी दुनिया हमें फसाने की कला सीखाती है, किसी से दोस्ती करते हुए दुश्मनी की सीढ़ी चढ़ाती है।।
दिल में उमंग थी जो तुमसे मिलने की, वो उमंग जो थी वह फरेबी थी, तुम्हारी नज़रों में तो सब खुशी नज़र आती थी, पर दिल में थी सिर्फ तुम्हारी धोखेबाजी थी।