50+ Aaina Shayari In Hindi ~ आईने पर शायरी | Best Quotes On Aaina (2023)
दोस्तों आज हम आपके साथ Aaina Shayari In Hindi शेयर कर रहे हैं, आईने पर बहुत से शायरों और लेखकों के द्वारा शायरी और गजलें लिखी गई हैं जो लोगों के द्वारा बहुत पसंद की गई है। इसलिए हम भी आपके साथ नई आईने पर शायरी शेयर कर रहे हैं जिसमें कुछ मशहूर शायरों की शायरी और कुछ हम अपने द्वारा लिखी शायरी पेश कर रहे हैं
इस आइना शायरी collection में New Aaina Shayari, Best Shayari On Aaina, Aaina Quotes In Hindi और Aaine Par Shayari को आपसे सांझा करेंगे हमें उम्मीद है की आपको यह शायरी संग्रह पसंद आएगा।
आप हमारे द्वारा सांझा की गई अन्य शायरी जैसे झुमके पर शायरी, पायल पर शायरी और चूड़ियों पर शायरी को यहां दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके देश सके हो।
Aaina Shayari In Hindi: आईने पर शायरी
तुम्हें देखे तो आईना भी बहक जाए जब तुम ज़ुल्फ़ें बिखेर उसके सामने आए।।
सज़्ज़ सँवर कर आईने के जब सामने आती हो अपनी खुसबुरती से आईने को चार चाँद लगाती हो।।
आईने में खुद को देखने पर तेरा अक्स नज़र आता है तू मुझमें समाया है, यह आईना सच्च दिखाता है।।
काश आईना तेरे चेहरे से दिल की बात पढ़कर मुझे बताता अगर होता ऐसा तो तेरा कोई राज़ ना मुझसे छुप पाता
आईने के सामने खड़ी होकर अदाएँ दिखा रही हो जिसमें देख रही हो खुद को उसको ही जला रही हो।।
जिस दिन तुम मेरे सच्चे प्यार को ठुकराने लगोगे जब तुम मुझसे बेवफाई कर दूर जाने लगोगे तुम खुदसे भी फिर नज़रे चुराने लगोगे आईना बताएगा तुझे बेवफा, तुम आईना देख कर भी घबराने लगोगे।।
Aaina Shayari Hindi 2 Line
आइने पर शायरी की बात करें तो बहुत से शायरों ने इस पर शायरी लिखी है, जब आईने पर शायरी की बात आती है तो इसमें लड़की और उसकी खुबसूरती की तारीफ भी भरपूर होती है। ऐसी कुछ आईने पर 2 लाइन शायरी नीचे पेश कर रहे हैं जिसमें आईना और खूबसूरती पर बहुत ही कमाल की शायरी लिखी गई है।।
तुम इतने क्यों हो खूबसूरत देख कर आईना भी सवाल करता है तेरा हुस्न कहर ढाता है हर लड़का तेरी अदाओं पर मरता है।।
आईने से पूछते हो के खूबसूरत कितने हो आप हमसे पूछो कोई उतना नहीं खूबसूरत जितने हो आप।।
काश हम भी तेरे घर का आईना होते तुम दिन में कई बार हमारे सामने आते।।
Aaina Shayari Hindi तुम बिना कपड़ों के हमारे सामने खड़े होकर खुद को निहारते अगर हम आईना होते तो तेरे हर अंग के बारे में जानते।।
मुझे इस बस्ती में कोई और नहीं जानता एक आईना ही है जो मुझे है पहचानता।।
सुबह शाम करता है तेरा दीदार हमसे अच्छे नसीब तो तेरे आईने के हैं।।
आइना भी जल जाए जब देखे तेरा हाल खूबसूरत चेहरा और लगती हो कमाल।।
Shayari On Aaina
आईना भी तुझे देख जल कर टूट जाता है तेरे हुस्न की तेज चमक यह झेल ना पाता है।।
आइने के सामने जब वो जुल्फें खोल कर जाती होगी ना जाने अपनी खूबसूरती पर कितना इतराती होगी।।
Aaine Ki Shayari आइने और दिल की एक जैसी ही कहानी है आखिर में दोनों को टूट कर ठोकर ही खानी है।।
आइने के सामने जुल्फें लहरा रही हो मेरी आंखों में देखो खुद को, तुम आग लगा रही हो।।
Aaine Ke Upar Shayari आइने के सामने जाने से भी तू कतराने लगेगा जब तुझे तेरा असली रूप नज़र आने लगेगा।।
एक आईना ही है जो सच दिखाता है जैसे होते हो आप वैसा ही आपको बताता है।।
Aaina Quotes In Hindi
आज टूट गया तो बच कर निकलते हैं कल आईना था तो रुक रुक कर देखते थे।।
तुम सामने आओ और वक्त ठहर जाए यह ज़िंदगी तेरी आंखों में देखते गुजर जाए।।
Love Aaina Quotes In Hindi आईना बोलता तो तेरी खूबसूरती की तारीफ कर सुनाता कितने खूबसूरत हो आप सुबह शाम आपको बताता।।
मैने आईने से सीखा है के खुद को कभी टूटने मत देना जिस दिन टूट गए घर से निकाल दिए जाओगे।।
Aaina Quotes Hindi जब तक आप किसी के काम आते रहोगे तब तक उसके दिल को भाते रहोगे जिस दिन टूट कर बिखर जाओगे टूटे आइने की तरह फेक दिए जाओगे।।
आईने और दिल के मुकद्दर में हमेशा टूटना ही आया है जिसने भी इसे घर में सजाया फिर उसी ने हटाया है।।
Kyu Dekhti Ho Aaina Shayari
क्यों देखती हो आईना हमारी आंखों में देख कर खुद को सजाया करो हमारी नज़रों से नजरें तुम यूं ना चुराया करो।।
वो दिन ब दिन खूबसूरत होते जा रहे हैं आईने के सामने खड़े होकर मुस्कुरा रहे हैं।।
Bewafa Aaina Shayari खुद को देखना आईने में तेरा सच्च तेरे सामने आएगा यह आईना झूठ नहीं बोलता तुझे बेवफा ही बताएगा।।
मै आईने जैसा साफ सब सच बताता हूं मुझे झूठ नहीं बोलना आता इसलिए तेरी खूबसूरती की तारीफ नहीं कर पाता हूं।।
देख कर आईना वो खुशी से झूम जाते हैं जब अपनी सुंदरता को हर रोज निखरा हुआ पाते हैं।।
Aaina Shayari Urdu
आईना देखते हैँ वो छुप छुप के बार-बार कभी जुल्फेँ बिगाड़ कर कभी जुल्फेँ सँवार कर।।
aaina quotes in urdu अपने इमान की हिफाजत खुद से हैं मुकमल रूह के मुआयने के लिए कोई आईना नहीं होता।।
हम तड़पते हैं आपके दीदार को तेरे घर के आईनों से जलते हैं आप नज़र नहीं आते हमें कभी मगर यह रोज तेरा दीदार करते हैं।।
zindagi aaina shayari हमारी तड़प तो कुछ भी नही है हुजुर सुना है आपके दीदार के लिऐ तो आईना भी इंतजार करता है।।
तेरी खूबसूरती की अब और कितनी तारीफ कर सुनाएं तुम आईने से पूछो क्या पता वो तेरी ज्यादा तारीफ कर पाए।।
Aaine Par Shayari
आईने को देखकर सोचा था मैंने एक दिन, कि ये है जिंदगी की नकली पहचान, लेकिन बाद में समझ में आया, ये है इंसान की असली पहचान।।
आईने घर का हर राज जानते हैं मगर किसी को यह कुछ ना सुनाते हैं जो जैसा होता है उसे वैसा बताते हैं।।
मै तो फना हो गया उसकी एक झलक देखकर ना जाने हर रोज़ आईने पर क्या गुजरती होगी।। Aaine Par Nazar Padi Ekdum Shayari
तेरी आंखों में खुद को मैने जब से देखा है यह आईनों में अब खुद को देखना अच्छा नहीं लगता।।
आईने में तुम्हें देख कर हमने नजरें तेरी तरफ घुमाई तेरी खूबसूरती ने ऐसा जादू किया के तब से ही इन आंखों में नींद ना आई।।
Thanks for reading Aaina Shayari In Hindi