105+ Cute Baby Shayari In Hindi | Best क्यूट बेबी शायरी (2023)
दोस्तों क्या आप भी Baby Shayari In Hindi की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुंचे हो क्योंकि आपको यहां पर Baby Shayari In Hindi Collection देखने को मिलेगा। बच्चे बेहद प्यारे होते हैं, इसलिए उनके लिए यह खूबसूरत शायरी शेयर कर रहे हैं, आप इसे अपने बच्चों की तस्वीर के साथ लिख कर व्हाट्सएप स्टेटस और फेसबुक स्टोरी पर डाल सकते हैं।
इस बेबी शायरी संग्रह में आपके साथ Shayari For Little Baby , Shayari For New Born Baby in hindi, Cute Baby Shayari hindi Or Sweet baby shayari hindi को शेयर किया जाएगा।।
Baby Shayari In Hindi | बेबी शायरी हिंदी
तेरे नन्हें से हाथों को चूम कर सुकून आता है, अपने बेबी को देख कर सब गम भूल जाता है।।
अपनी तोतली सी आवाज में जब मुझे पापा कह कर बुलाता है सुन कर उसकी आवाज को पूरी दुनियां का सुख मिल जाता है।।
Little Baby Baby Shayari
उसको गोदी में उठाकर खिलाता हूं मैं अच्छे संस्कार उसे सिखाता हूं मैं, पहले चाहता था अपनी पत्नी को अब सबसे ज्यादा अपने बेबी को चाहता हूं मैं।।
भगवान ने तुझे मेरे पास भेज कर मुझे दुनियां का सारा सुख दे दिया, मेरी ज़िंदगी में तेरे आने के बाद बाबू भगवान से कुछ मांगना बाकी ना रह गया।।
Funny Baby Shayari In Hindi
जबसे तुम हमारी जिंदगी में आए हो अपने साथ बहुत खुशियां लाए हो इतनी प्यारी हसी है तुम्हारी देख कर लगता है भगवान के द्वारा फुर्सत से गए बनाए हो।।😁
नन्हें से होंटो से पापा कह कर वो बुलाती है इसलिए तो बेटी पापा की परी कहलाती है।।
Shayari for New Born baby in hindi
तेरी प्यारी मुस्कान पर हर कोई फिदा हो जाए तुझे जो भी देखे अपना हर एक गम भूल जाए।।
बेटा और बेटी जब ज़िंदगी में आ जाते हैं, तो मां बाप की खशी सातवें आसमान पर होती है।।
Shayari for baby boy in hindi
वो लगता भतीजा हमारा है आपका बेबी बहुत प्यारा है चाचू कह कर हमें बुलाता है बहुत प्यारा लगता है जब मुस्कुराता है।।
बच्चे जब खिलखिलाते हैं अपनी मुस्कान से सबको हंसाते हैं जब जिद्द कर लें किसी चीज की तो उसे पाकर ही शांत हो पाते हैं।।
Cute Baby Shayari
मेरी जान तुझपे कुर्बान है तेरे बिना कोई और ना मेरी जान है प्यारा सा मेरे जिगर का टुकड़ा है तू मेरा बेबी ही मेरी शान है।।
क्यूट सा चेहरा देख दिल खुश हो जाए मै खुशी से झूम उठूँ जब तू मुस्कुराए ज़िंदगी उदासी से भरी थी पहले एकदम से खुशी छा गई जब तुम आए।।
क्यूट बेबी शायरी
क्यूट सा बेबी मेरा बड़ा प्यारा है मुस्कुराते हुए लगता न्यारा है रोए वो तो दिल मेरा दुखे ऐसा प्यारा रिश्ता हमारा है।।
तेरी Cuteness पर हो जाऊं कुर्बान तेरे लिए तो मैं अपनी जान भी दूं वार तेरे आने की खुशी हमें इतनी के तेरे बाद किसी और से ना हुआ प्यार।।
क्यूट बेबी शायरी इन हिंदी
बच्चों को देख खुद का बचपन याद आता है हंसना रोना और रूठ जाना याद आता है कैसे मम्मी पापा को सताया याद आता है जिद्द करके हर चीज को पाया याद आता है।।
चलता है गिरता है फिर चलता है कोशिश करता है हार नही मानता जब जिद्द करने लगता है तो फिर मेरा बेबी किसी की बात नहीं मानता।।
प्यार क्यूट बेबी शायरी
तुम पर आई मुसीबत को खुद पर ले लूंगा, प्यार तुझसे इतना की किसी को तुझे हाथ न लगाने दूंगा।।
कितना क्यूट और प्यारा मेरा बेबी है यार जो भी देख ले इसे उसको ही हो जाए इससे प्यार।।
cute baby shayari in hindi
क्यूट सा Face और प्यारी सी मुस्कान मेरे बेबी तुझमें बस्ती है मेरी जान मेरे प्यार का एक दिन मोल मोड़ेगा इस दुनियां में ऊंची करेगा मेरी शान।।
हम दोनों की जिंदगी में तू जब से आया है हमारे चेहरों पर नूर रहता छाया है दुआएं मांगी सुबह शाम खुदा से तुझे बहुत दुआओं के बाद हमने पाया है।।
baby shayari hindi
हमारे बेटे को पड़ोस वाली भाभियां भी चूमने आती हैं क्योंकि वो अभी 1 साल का है सब उसे लाड लड़ाती हैं।।
हीरे मोतियों की चाहत नहीं रही जब से हमें प्यारा बेबी मिल गया उदास चेहरों पर खुशी लेकर आया तेरे आने पर हमारा चेहरा खिल गया।।।
न्यू बोर्न बेबी शायरी इन हिंदी
घर में नए मेहमान के आने की खुशी छाई है आज हमारे घर छोटी सी नन्हीं सी परी आई है।।
बेबी के जन्म पर सब खुशी से झूम रहे हैं नाच गा रहे हैं और धूम मचा रहे हैं बहुत मन्नते मांग कर पाया है इसको हमने मामा चाचा मौसी सब खुशी मना रहे हैं।।
न्यू बेबी शायरी इन हिंदी
घर में बेबी के जन्म होने पर खुशी है छाई मौसी मामू बुआ सबको हो बहुत बधाई।।
मन्नते मांग कर इसको हमने पाया है आज हमारे घर नया सदस्य आया है खुशी में हम सब गीत गा रहे हैं इसके आने की खुशी धूम धाम से मना रहे हैं।।
wishes न्यू बोर्न बेबी शायरी इन हिंदी
नन्हीं सी परी के आने पर खुशियां है छाई खुशी मनाओ और बांटों मिठाई आपके घर लक्ष्मी आने पर आपको हो बहुत बधाई।।
आपके घर में अब बच्चे के रोने की आवाजें देने लगी सुनाई नन्हें से मेहमान के आने पर आपको हो बहुत बहुत बधाई।।
new born baby shayari
जब घर में बेबी का जन्म हो जाता है तो सबका चेहरा खुशी से खिल आता है रातों में रोकर थोड़ा सा सताता है मगर बहुत सारी खुशियां लेकर आता है।।
जब नवजात शिशु के रोने की आवाज दी सुनाई हर कोई एक-दुसरे को कहने लगा बधाई हो बधाई।।
New baby shayari in hindi
घर में नए मेहमान के आने की खुशी में बाटों मिठाई आज घर में खुशी है छाई घर के सब सदस्यों को हो बधाई।।
बहुत इंतजार के बाद यह घड़ी है आई खुशियां मनाओ बांटों सब में मिठाई कितनी रातें इस दिन को सोचते हुए हैं बिताई आपके घर बेटे के जन्म पर आपको बधाई।।
Sweet Baby Shayari
मीठी सी आवाज से वो मुझे पापा कह कर बुलाता है उसकी जुबान से सुन कर यह लफ्ज़ मुझे सुकून मिल जाता है।।
मेरी नन्हीं सी परी मुझे देख मुस्कुराती है पापा पापा कह कर वो मुझे बुलाती है उसकी जुबान से सुन कर मीठी बातें गम भरी जिंदगी भी खुशी से भर जाती है।।
whatsapp sweet baby shayari
खुशियों का जैसे कोई आया हो त्योहार मेरे घर में ऐसा माहौल छाया है मेरे घर जन्म लेकर आया है राजकुमार इस बात ने ही यह माहौल बनाया है।।
मेरे घर नन्हीं सी परी के रोने की आवाज दी सुनाई राजकुमार से बेटे के बाद अब लक्ष्मी जैसी बेटी घर में आई।।
style sweet baby shayari
स्टाइल से बन ठन कर रहता है मेरा राजकुमार मेरे बेबी को हर कोई करता है बहुत प्यार।।
स्टाइल के साथ संस्कार भी सिखाता हूं मैं अपने बेटे को अच्छे काम सिखाता हूं बड़ों का सम्मान और छोटों से करो प्यार में यह सब बातें उसको बताता हूं।।
Sweet baby shayari in Hindi
बेबी हमारा बहुत प्यारा है हमारे जीवन का एक यही सहारा है इसके लिए ही कमाते हैं इसके सपने पूरे करना काम हमारा है।।
जब से ज़िंदगी में तू आया ज़िंदगी हमारी बदल गई कोई मकसद ना था ज़िंदगी का तूने हम जीने की एक वजह दी।।
Baby ke liye shayari
बच्चे मन के सच्चे और मासूम होते हैं कोई कह दे कुछ तो बहुत रोते हैं करते रहते हैं हमेशा मस्ती और बिना किसी टेंशन के चैन से सोते हैं।।
हमारा बचपन भी इतना प्यारा था जब मां बाप का सहारा था ना फिक्र ना कोई प्रेशानी थी बचपन में बीत गई जो वही जिंदगानी थी।।
Girl Baby Cute Baby Shayari
प्यारी मासूम सी एक परी आई है बहुत इंतजार के बाद यह घड़ी आई है खुशियां फैल गई घर में चारों तरफ खुशी में हमने बांटी मिठाई है।।
प्यारी सी परी और नन्हीं सी जान बनेगी एक दिन हमारी शान देख कर उसे आए चेहरे पर मुस्कान करती है हमारी बेटी सबका सम्मान।।
Cute baby girl shayari
बेटियां किस्मत वालों के घर आती हैं पापा की परी कहलाती हैं पड़ती है जब मां बाप पर मुसीबत कोई तो सबसे आगे खड़ी यही नजर आती हैं।।
कितनी क्यूट और प्यारी है जिसमें बस्ती जान हमारी है देख कर उसे खुशी होती है बेटी हमारी सबसे न्यारी है।।
Shayari for baby girl in hindi
Baby Doll सी एक परी आई है हमारे घर में बेबी गर्ल की आवाज दी सुनाई है आप सबको इस दिन की बहुत बधाई है।।
खुशी से में फूले नहीं समा रहा अपनी बेटी से बस बातें किए जा रहा चाहे कुछ बोल नहीं रही अभी पर उसका मासूम चेहरा मुझे सुकून दिला रहा।।
Shayari for new born baby girl in hindi
नन्हीं परी के घर आने पर आपको हो बधाई मनाइए खुशियां और बांटों सब में मिठाई क्योंकि बहुत लंबे इंतजार के बाद यह खूबसूरत घड़ी है आई।।
अपनों के बीच प्यार बढ़ाने आई है घर में वो खुशियां फैलाने आई है मुर्झा चुके गम से चेहरों पर वो प्यारी से मुस्कान लाने आई है।।
Cute baby girl shayari in hindi
वो आपका नाम करेगी हमेशा आपका सम्मान करेगी, जरूरत पड़ने पर वो आपके लिए दूसरों से लड़ेगी।।
आपकी बच्ची हमेशा हंसे और मुस्कुराए बड़ी होकर आपका नाम चमकाए बेटी के जन्म पर बधाई और हमारी यही हैं उसके लिए दुआएं।।
दोस्तों Baby Shayari In Hindi Collection में शेयर की गई बेबी शायरी इन हिंदी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं, हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतज़ार रहेगा। यदि आपको यह Cute Baby Shayari पसंद आई तो आप इस शायरी को अपने जानने वाले लोगों से भी शेयर करें, इस बेबी पर शायरी को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।। Baby Names In Hindi