120+ Best Dulhan Shayari Status & Quotes | दूल्हा दुल्हन शायरी (2022)
Dulhan Shayari: हर लड़की की ज़िंदगी में एक ऐसा दिन आता है जब वह दुल्हन बन कर अपना घर छोड़ कर एक नए घर को बसाने के लिए चली जाती है। इस दिन पर लड़की के मन में एक खुशी भी होती है ओर एक बेचैनी भी, खुशी इस बात की होती है कि वह शादी करके अपने नए घर में जा रही होती है। ओर बेचैनी अपने माँ बाप से दूर होने की और अपने घर को छोड़ कर जाने की होती है।
इसलिए हम दुल्हन के लिए शायरी लेकर आये हैं जिसमें हम आपके साथ Dulhan Shayari In Hindi, Dulhan quotes in hindi, shayari on dulhan, love dulhan shayari & dulha dulhan shayari dp शेयर करेंगे। आप इस शायरी को किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं या फ़िर इस शायरी को अपने Whatsapp or facebook स्टोरी पर साँझा कर सकते हैं।।
Dulhan Shayari
घूँघट में चेहरे को छुपा कर चली आ रही है मन ही मन आज वो खूब मुस्कुरा रही है दिल में थोड़ी बेचैनी सी भी है और खुशी भी आज वो दुल्हन बन दूसरे घर जा रही है।।
इस दिन के लिए सजाए थे बहुत अरमान आज मेरे चेहरे पर है हल्की सी मुस्कान दुल्हन बन कर उसके घर जा रही हूँ जो हर वक़्त बुलाता था मुझे अपनी जान।। shayari on dulhan
उसकी ही दुल्हन बन कर मैं जाना चाहती हूं उसके साथ ही ज़िंदगी को बसाना चाहती हूं उसकी हर मुसीबत में उसके साथ खड़ी रहूं और उसकी हर खुशी में मैं मुस्कुराना चाहती हूं।।
दिल में न जाने कितनी खुशी चली आएगी, वो जब बनेगा दूल्हा, और मैं उसकी दुल्हन बन जाऊंगी।। dulhan shayari in hindi
जब लड़की लाल जोड़े में सज़्ज़ कर मंडप तक आती है तब वो दुल्हन बन कर किसी और कि हो जाती है।।
लाल जोड़ा पहन कर तुम मेरे दिल को बहका रही हो आज तुम मेरी दुल्हन बन कर मेरे घर आ रही हो।। dulhan par shayari
जिस दिन तुम मेरे घर मेरी दुल्हन बन कर आओगी उस दिन मेरी ज़िंदगी खुशियों से भर जाएगी।।
दूल्हन की राह देख रहा दूल्हा पहली खीर को तरसे ससुराल का चूल्हा दिल दे रहा सास-ससुर को ये दुआएं दुल्हन के रूप में वो बेटी पाएं।। dulha dulhan shayari hindi
माँ बाप की इज़्ज़त को बचा कर रखा मैंने उनकी ही पसंद से आज शादी कर रही हूं जिसको मेरे मा बाप ने चुना उसकी ही आज दुल्हन बन रही हूँ।।
उसका हुस्न आज बहुत खिला है उसको देख दिल को सुकून मिला है मेरी दुल्हन बन कर आज आ रही है बहुत दुआएँ करके यह पल मिला है।। o meri dulhan shayari
Dulha Dulhan Shayari | दूल्हा दुल्हन शायरी
पता नहीं किस दिन वो दिन आएगा जब मैं तेरा दूल्हा बन तुझे लेने आऊंगा बहुत बेसब्री से इंतज़ार है उस घड़ी का जब तुझे दुल्हन के रूप में देख पाऊंगा।।
देख कर तेरा चेहरा दिल खिलता है तुझे देख कर मुझे सुकून मिलता है रहता है दिल लेता तेरा ही नाम कुछ अलग सा रिश्ता तुमसे दिल का है।। dulha dulhan shayari in hindi
खुदा से हर रोज़ यही फरियाद करता हूँ तुम बनों मेरी दुल्हन में तेरा इंतज़ार करता हूँ।।
रात मुझे एक प्यारा सा ख्वाब आया था, तुम बनी थी दुल्हन और मैंने सेहरा सजाया था।। दूल्हा दुल्हन शायरी इन हिंदी
खुशियां मिलें तुम्हें अपार झूमें नाचे गाए परिवार दूल्हा बनकर जल्दी जाना दुल्हनियां को साथ ही लाना।।
Wedding Dulhan Shayari | शादी दुल्हन शायरी
शादी के दिन मैं जब सज़्ज़ कर आऊंगी तुम मुझे देखोगे और में शरमा जाऊंगी यही मेरे छोटे छोटे से ख्वाब हैं बस ना जाने किस दिन पूरे कर पाऊंगी।।
कितना हसीन पल होगा जब तुम शादी वाले दिन दुल्हन बन आओगी मै देखूंगा तुम्हें और तुम नज़रें चुराओगी नज़रें मिलते ही मुझसे तुम शरमा जाओगी।। nayi dulhan shayari
शादी का यह दिन खास आया है तेरे मेरे मिलन की यह रात लाया है जिस पल का इंतज़ार था बरसों से उस पल को यह अब पास लाया है।।
देखता हूं तुझे जब भी मैं खो जाता हूँ हर हाल में तुझे पा लेना चाहता हूं बन कर आये तू मेरी दुल्हनियां इसलिए खुदा के आगे हाथ फैलाता हूँ।। marriage dulhan shayari
दुल्हन के रूप में तेरा हुस्न कहर ढा रहा है तेरा मुस्कुराना मुझे आज पागल बना रहा है।।
Love Dulhan Shayari | २ लाइन दूल्हा दुल्हन शायरी
इस प्यार के रिश्ते को तुम थोड़ा आगे बढ़ाओ मैं रह नहीं पाती तुम बिन मुझे अपनी दुल्हन बना कर ले जाओ।।
जब तू दुल्हन के जोड़े में घूँघट लिए बैठी होगी, मैं चलकर तेरे पास आऊंगा कितना हसीं पल होगा वो जब मैं तेरा घूँघट उठा कर तुझसे नज़रें मिलाऊँगा।। dulhan shayari 2 lines in hindi
उसने किसी गैर के नाम की मेहंदी लगाई होगी लाल रंग की ड्रेस में सज़्ज़ कर वो आयी होगी।।
प्यार के रिश्ते को हमने आगे बढ़ा लिया है वो मेरा दूल्हा बन कर आया है मैंने उसके लिए खुद को दुल्हन बना लिया है।। dulhan shayari 2 lines
तुमसे करता था प्यार आज तुमसे ही निकाह रचा रहा हूँ बहुत लंबे इंतज़ार के बाद तुम्हें दुल्हन बना कर ला रहा हूँ।। दुल्हन शायरी २ लाइन्स
Attitude Dulhan Shayari Dp
दुल्हन का घूंघट उठाने का केवल दूल्हे को होता अधिकार क्योंकि पता उसे वही लाएगी उसके जीवन में अब सुधार।। dulhan shayari dp
दुल्हन आजकल पुरानी होने पर करने लगती है मिस्टेक इसलिए दूल्हे जी सावधान समय पर ही कर लें चेक।।
काला चश्मा और लाल लहँगा पहन कर आग लगानी है मुझे इस तरह से अपनी शादी की सब रस्में निभानी हैं।। dulhan shayari pic
जब भी आऊंगी तेरी दुल्हन बन कर तो शान से आऊंगी मैं रोते हुए माहौल को ग़मगीन सा ना कर पाऊंगी 😁😎
देख कर सब जल जाएं सब इस तरह सज़्ज़ कर दुल्हन बनना है मुझे आग लगानी है यह सिर्फ सिंपल सा मेकअप ना करना है।। dulha dulhan shayari dp
Shayari For Dulhan | दुल्हन शायरी
उसने लहंगा भी डाला था उसने चूड़ा भी डाला था वो दुल्हन भी बनी थी मगर किसी और की।।
गम है लाडो को आज अपना आँगन छूटा गोद अम्मा की बाबा का दामन छूटा जाए घर से दुल्हनिया यह दस्तूर है फिर भी दिल उसका रोने पे मजबूर है।। अनवर फारूकी dulhan ke liye shayari
मेरी ज़िन्दगी मेरा प्यार याद आ रहा है आनेवाला है जो सजन सजन तेरी दुल्हन तुझको पुकारे आजा आकर मेरे हाथों में मेहँदी तू ही रचा जा आनंद बक्शी
बने तो बन जाये चाहे ज़माना दुश्मन में तेरी दूल्हा बनूँ तू बन मेरी दुल्हन हम रहेंगे साथ हमेशा ही बहुत खुश तू ही मेरी ज़िंदगी में आने वाला हर सुख।। sad dulhan shayari
वो गैर की डोली में बैठ कर चली गई मुझसे नज़रें फेर कर चली गई कहती थी जो बनूंगी तेरी दुल्हन आज किसी और कि जान बन चली गई।।
Dulhan Status | प्यार दूल्हा दुल्हन शायरी
दुल्हनिया दूल्हे की है दुल्हनिया तो दूल्हे संग जाएगी मेहंद है यह प्यार कि प्यार की मेहंदी यह रंग लाएगी।।
चांद-तारों-सी जोड़ी तुम्हारी, फैली है चमक घर में तुम्हारी, दोनों को मिले संसार का सारा सुख, बस यही कमाना है ईश्वर से हमारी। dulhan status video
दूल्हा बनकर आऊंगा तुझे ले जाऊंगा अपने साथ हाथ थामे रखना मेरा कभी छोड़ना मत मेरा साथ।।
तुझसे करेंगे शादी सिर्फ तुझे को ही चाहेंगे बनेंगे सिर्फ तेरे दूल्हे वरना कुँवारे रह जाएंगे।। dulhan status in hindi
दुल्हन के जोड़े में बैठी होगी मेरा इंतज़ार करती जब लाऊंगा तुझे ब्याह कर मेरी जान।।
Dulhan Quotes In Hindi
घर की रोनक बढ़ जाएगी खुशियां संग तेरे आएंगी भर जाएगा घर का हर कोना बनकर दुल्हन जब तू ससुराल जाएगी।।
एक दिन कोई आएगा राजकुमार मुझको ब्याह कर ले जाएगा होगा कहीं का बादशाह वो जो मुझे अपनी दुल्हन बनाएगा।। dulha dulhan shayari in urdu
राम जी ने जोड़ी बनाई ये कमाल मचाना जिंदगी भर संग में धमाल जी लो ये दिन आज जी भर के दोनों फिर रह न जाए कोई दिल में मलाल।।
शुरू हो रहा है नया सफर, मिलने वाला है दूल्हे को हमसफर, होंगी खुशियां चारों ओर फैली हुई, आएगी दुल्हन महकी हुई।।
पता नहीं कौन से जन्मों का हमें यह इनाम मिला है दुल्हन के रूप में हमें पूरा जहां मिला है।।
कुछ खोता था तो लगता था कुछ अच्छा पाऊंगा कभी ना सोचा था कि इतनी खूबसूरत दुल्हन लाऊंगा।।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह Dulhan shayari, status & quotes पसंद आये होंगे, यदि आप ऐसी और भी शायरी पढ़ना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहे क्योंकि हम आपके लिए ऐसी ही शायरी लेकर आते रहते हैं।।धन्यवाद।।