दोस्तों कोई चीज़ जितनी पुरानी होती है उतनी ही अच्छी होती है इसलिए आज हम पुरानी शायरी अर्थात Old Is Gold Shayari Collection आपसे शेयर करने वाले हैं। जैसे कुछ मशहूर पुराने गीतों का मुकाबला आज के गीत नहीं कर सकते ऐसे ही कुछ पुरानी मशहूर शायरी जो सदाबहार है वो हमेशा सदाबहार ही रहेगी।
सदाबहार रोमांटिक शायरी | 100+ Best Evergreen Romantic Shayari
Old Is Gold Shayari In Hindi

आरज़ू झूठ है कहानी है
आरज़ू का फरेब खाना नहीं
खुश जो रहना हो ज़िन्दगी में तुम्हें
दिल किसी से कभी लगाना नहीं
शीशी भरी गुलाब की पत्थर से तोड़ दुँ
तेरी गली ना छोडूं दुनियाँ में छोड़ दूं
Old is gold shayari hindi
अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख्वाबों में मिलें
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें
- अहमद फराज़
दर बदर सर पटकने से भला क्या होगा
वही होगा जो तकदीर में लिखा होगा
जिन लोगों की हँसी बहुत खूबसूरत होती है
याद रखना की उनके ज़ख्म बहुत गहरे होते हैं
- गुलज़ार
Old is gold shayari love
तुम मेरे लिए अब कोई इल्ज़ाम ना ढूंढों
चाहा था तुम्हें इक यही इल्ज़ाम बहुत है
- साहिर लुधियानवी
क्यों बनाती हो तुम रेत के यह महल
जिनको खुद ही एक रोज़ मिताओगी तुम
आज कहती हो इस दिलजले से प्यार है तुम्हें
कल मेरा नाम तक भूल जाओगी तुम
बिना देखे तेरी तस्वीर बना सकता हूँ
बिना मिले तेरा हाल बता सकता हूँ
अरे मेरी मोहब्बत में इतनी ताकत है
के तेरे आंख के आंसू
अपनी आंख से निकाल सकता हूँ
Old Is Gold Shayari
हुआ है तुझसे बिछड़ने के बाद यह मालूम
के तू नहीं था तेरे साथ एक दुनियाँ थी
- अहमद फराज़
Old is gold shayari gulzar
किसी और को पाने के लिए गर खुद को खोना पड़े तो
फिर उस शक़्स को खोने में ही भलाई है
- गुलज़ार
बुझा दिए हैं खुद अपने हाथों मोहबतों के दिए जला के
मेरी वफ़ा ने उजाड़ दी हैं उम्मीद की बस्तियाँ बसा के
- साहिर लुधियानवी
दोपहर की धूप में मेरे बुलाने के लिए
वो तेरा कोठे पे नंगे पांव आना याद है
- हसरत जयपुरी
Old is gold shayari hindi
लिपट जाता हूं मां से और मौसी मुस्कुराती है
मैं उर्दू में गजल कहता हूं हिंदी मुस्कुराती है
- मुनव्वर राना
शहर वालों की मोहब्बत का मैं कायल हूं मगर
मैंने जिस हाथ को चूमा वही खंजर निकला
- अहमद फराज
Old is gold shayari
घर से मस्जिद है बहुत दूर, चलो यूं कर लें
किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए
- निदा फाजली
Purani Shayari | पुरानी शायरी

ख्वाब आंखों में अब नहीं आते
अब तो पलकों में तुम समाए हो
हर घड़ी साथ साथ रहते हो
दिल की दुनियां में घर बसाए हो
- Lyricist – समीर
Purani shayari in hindi
हमें हर घड़ी आरज़ू है तुम्हारी
होती है कैसी सनम बेकरारी
मिलेंगे जो तुमको तो बताएंगे हम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
- Lyricist – समीर
क्यों भला हम डरें दिल के मालिक हैं हम
हर जन्म में तुझे अपना माना है सनम
- Lyricist – हसरत जयपुरी
Purani shayari ishq
पहले तो होश छीन लिए ज़ुल्म ओ सितम से
दीवानगी का फिर हमें अलाम दिया है
उम्र भर का गम हमें इनाम दिया है
दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है
- Lyricist – Indivar
भटक रही थी जवानी अंधेरी राहों में
सुकून दिल को मिला आके तेरी बाहों में
- Lyricist – निदा फाजली
Purani shayari sad
कब के बिछड़े हुए हम आज कहाँ आके मिले
जैसे शम्मा से कहीं लौ यह झिलमिला के मिले
- Lyricist – प्रकाश मेहरा
मौत मेरी तरफ आने लगी
जान तेरी तरफ जाने लगी
बोल शाम-ए-जुदाई क्या करे
आस मिलने की तड़पाने लगी
- Lyricist – हसरत जयपुरी
Purani shayari love
मुझे भी है शिकायत
तुझे भी तो गिला है
यही शिकवा हमारी
मोहब्बत का सिला है
- आनंद बक्शी
कितना खौफ होता है रात के अंधेरों में
पूछ उन परिंदो से जिनके घर नहीं होते
- मिर्ज़ा ग़ालिब
क्या तकल्लुफ़ करें ये कहने में
जो भी ख़ुश है हम उस से जलते हैं
- जौन एलिया
Last Words Purani Shayari
दोस्तों आपको यह old is gold shayari अर्थात purani shayari कैसी लगी हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। यहां लिखी गयी सभी मशहूर शायरों की शायरी है और कुछ अज्ञात शायरों द्वारा लिखी गयी शायरी है, यहाँ पर शायरी में कुछ पुरानी फिल्मों और गीतों से ली गयी शायरी है। हमें उम्मीद है कि आपको यह purani shayari बेहद पसंद आई होगी