Urdu Shayari

Happy Republic Day Shayari In Urdu (26 January) | Republic day quotes (2023)

Friends, are you looking for Republic Day Shayari In Urdu ? Then you have come to the right place because we have published Republic day urdu shayari in this blog post.

Jashn E Azadi Shayari, Urdu Shayari On Republic Day Of India, Shayari On Republic Day In Urdu, 26 January Shayari In Urdu, Republic Day Quotes Urdu & Indian Republic Day Poetry

26 January Urdu Shayari

26 january urdu and hindi dp shayari
Republic day shayari in urdu

इश्क तो करता है हर कोई

महबूब पे मरता है हर कोई

कभी वतन को महबूब बना

कर देखो तुझपे मरेगा हर कोई।।

खून से खेलेंगे होली

अगर वतन मुश्किल में है

सरफरोशी की तमन्ना

अब हमारे दिल में है।।

desh bhakti 26 january urdu shayari
Republic day shayari in urdu

इस वतन पर हमारा सब कुछ कुर्बान है

इस मिट्टी से मोहब्बत है और यह हमारी जान है।।

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त

मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी

लाल चन्द फ़लक

urdu language republic day shayari in urdu

 

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की

तोड़ता है दिवार नफरत की

मेरी खुशनसीबी, मिली जिंदगी इस चमन में

भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जन्म में।।

republic day urdu shayari

 

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है

उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी

फ़िराक़ गोरखपुरी

मदहोश नहीं बेदार हैं हम

हर आहट पर तैयार हैं हम

समझे ना कोई ग़ाफ़िल हम को

वतन के पहरेदार हैं हम।।

republic day shayari urdu

 

नाक़ूस से ग़रज़ है न मतलब अज़ां से है

मुझ को अगर है इश्क़ तो हिन्दोस्तां से है

ज़फ़र अली ख़ां

मैं जब मर जाऊं तो मेरी अलग पहचान लिख देना

मेरे लहू से मेरी पेशानी पर हिंदुस्तान लिख देना।।

happy republic day 26 january urdu shayari

 

सजदे में गिर कर हमने मांगी है यह दुआ

मेरे वतन को सलामत रखना मेरे अल्लाह।।

 

Happy Republic Day Urdu Shayari

 

गुलामी की जंजीरों से

इस मुल्क को छुड़ाया था

सलाम है उन शहीदों को जिन्होंने

मुल्क आजाद कराया था।। 

happy republic day urdu
republic day shayari in urdu

दिल ओ जान में बसता है यह वतन हमारा

दुनियां में सबसे ज्यादा है हिंदुस्तान प्यारा।।

Republic Day Shayari in Urdu

 

है मोहब्बत इस वतन से अपनी मिट्टी से हमें 

इस लिए अपना करेंगे जान-ओ-तन क़ुर्बान हम

 

republic day wishes in urdu

निकल पड़ेंगे बांध कर कफ़न

जब भी कोई बुरी नज़र वतन पर लगाएगा

जम आखरी दम तक लड़ते रहेंगे

कोई मेरे वतन का ना कुछ बिगाड़ पाएगा।।

 

happy republic day wishes in urdu

हमें आदत नहीं गुलाम रहने की

इसलिए आजाद फिरते हैं

किसी की हिम्मत नहीं हमें गुलाम करने की

इस वतन के दीवाने बेहिसाब फिरते हैं।।

 

26 January Shayari In Urdu

 

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें

शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें

जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे

देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।।

happy republic day shayari in urdu

 

सरहद तुम्हें पुकारे तुम्हें आना ही होगा

कर्ज अपनी मिट्टी का चुकाना ही होगा

दे करके कुर्बानी अपने जिस्मो-जां की

तुम्हे मिटना भी होगा मिटाना भी होगा।।

26 january republic day shayari in urdu

हम उस देश के वासी हैं जो

दुनिया में सबसे महान है

जी हां हमारे वतन का नाम हिंदुस्तान है।।

लहराता रहेगा हमेशा यह तिरंगा हमारी जान है

इस तिरंगे से ही है हम और इससे ही हमारी शान है।।

 

Happy Republic Day Quotes In Urdu

 

उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई,

जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है,

आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकि,

सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है।

26 january urdu image
Republic day shayari in urdu

शहीदों की चिताओं पर

लगेंगे हर बरस मेले,

वतन पे मर मिटनेवालों का

बाकी यही निशां होगा।

republic day quotes in urdu

 

जन्नत से बढकर वतन कर ले

जय हिंद जय हिंद, वंदेमातरम्

अमर शहीदों को नमन कर ले।।

Republic Day Shayari In Urdu

देश के रखवाले है हम

शेर-ए-जिगर वाले है हम

शहादत से हमें क्यों डर लगेगा

मौत के बांहों में पाले हुए है हम।।

republic day urdu speech

 

शहीदों की कुर्बानी को हम बदनाम नही होने देंगे

भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे।।

 

26 January Quotes In Urdu

 

यह बात हवाओं को भी बताए रखना

रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना

लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।।

republic day urdu images
Republic day shayari in urdu

कुछ नशा तिरंगे की आन का है

कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।।

26 january urdu quotes

 

खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो

मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो

लाल हरे रंग में मत बांटो हमको

मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।।

republic day urdu poetry

 

मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, हैं दोनों इंसान

ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ ले कुरान

अपने तो दिल में है दोस्त, बस एक ही अरमान

एक थाली में खाना खाये सारा हिन्दुस्तान।।

 

Republic Day Status In Urdu

 

जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को

फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।।

republic day urdu status

 

15 अगस्त को हम जशन ए आजादी मनाते हैं

देश में हज़ारों लाखों तिरंगे फहराते हैं

कोई कितना भी कोशिश कर ले हमें झुकाने की

हमारे तिरंगे हमेशा रहते लहराते हैं।।

जिस देश में हों करोड़ों वतन को प्यार करने वाले

उसकी तरफ भला कोई आंख कैसे उठाएगा

जो भी हिंदुस्तान से टकराएगा

वो ही मिट्टी में मिल जाएगा।।

Republic Day Quotes In Urdu

वतन पर कोई आंच आने से

पहले खुद को आगे कर दूंगा

मैं इस वतन की रक्षा के लिए

अपनी जान तक कुर्बान कर दूंगा।।

वतन की आज़ादी के लिए बड़े लहू बहाया है

तब जाकर यह तिरंगा हर घर में लहराया है।। 

 

We hope you like this Republic Day Shayari In Urdu shared by us. If you like this shayari, then you must share it with your relatives and friends, if you want to read shayari on any other topic, then let us know by commenting, we will be present with that shayari for you.

Related Articles

Back to top button