समाज सेवा शायरी | 20+ New Samaj Seva Shayari | सेवा करने वालों के लिए शायरी
कभी किसी बेसहारा का सहारा तो बनो छोड़ कर मोह माया को किसी गरीब की मदद तो करो… “Samaj Seva Shayari In Hindi” । दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके सामने समाज सेवा शायरी पेश कर रहे हैं।
इसमें उन समाजसेवियों के लिए शायरी लिखी गयी है जो अपने जीवन को समाज की सेवा के लिए समर्पित कर देते हैं और अपना धन दौलत तक बेसहारा लोगों पर लौटा देते हैं।
इस समाज सेवा पर शायरी में हम आपके साथ समाज सेवा सुविचार, समाज सेवा स्लोगन, समाज सेवा पर दोहे, समाज सेवा पर स्टेटस और Samaj Seva quotes in hindi आपके साथ साँझा करेंगे। तो चलिए दोस्तो शुरू करते हैं समाज सेवा करने वालों पर शायरी:-
Samaj Seva Shayari In Hindi | समाज सेवा शायरी
समाज सेवी बन कर
ज़रूरत मंदों का सहारा बनूँ
मेरे दिल की खवाहिश है
मैं कुछ ऐसा काम करूँ
मैं राजनीति मैं आकर खुद की
झोली भरना नहीं चाहता
करना चाहता हूँ समाज की सेवा
मैं बेईमानी का नहीं खाता
राजनेता बन समाज सेवा के मैं काम करूंगा
हमेशा ज़रूरतमंद लोगों के साथ मैं चलूंगा
Read Also: 2 Line Shayari On Life In Hindi | Best Zindagi Shayari [2022]
Samaj Seva Shayari In Hindiजो समाज सेवा करते हैं
वो दूसरों की ज़िंदगी में खुशियां भरते हैं
जो कुछ अच्छा काम करते हैं
लोग भी उनके साथ चलते हैं
समाजसेवा को धर्म मान कर
मैं आगे चलना चाहता हूँ
बिना जाति धर्म देखे
हर जरूरतमंद का
सहारा बन जाता हूँ
जो जरूरतमंद लोगों की मदद करता है
बदले में दुआओं से अपनी झोली भरता है
लोग भी उसके साथ चलने लगते हैं
जो भी समाजसेवा के रास्ते पर चलता है
Read Also: स्वार्थी लोग शायरी | 444+ Best Shayari On Selfish People
समाज सेवा स्टेटस | Samaj Seva Par Shayari
इंसान बन कर इंसानों की मदद करो
यूँ मज़हब के नाम पर ना अब लड़ो
तुम करो मदद और मददगार बन जाओ
समाज सेवा करके तुम महान कहलाओ
जो मुसीबतों के मारे हैं उनका हाथ थाम लो
जरूरतमंद की मदद करने को ही काम मान लो
किसी बेसहारा का तुम सहारा बन जाओ
जो नहीं करता कोई वो करके दिखाओ
किसी की मुसीबत में मदद कर
उसके मुरझा चुके चेहरे पर खुशी ले आओ
सेवा करने वालों के लिए शायरी
दस में से शख्स होता है कोई एक
जो काम करता है कुछ नेक
मदद करता है जो किसी को मुसीबत में देख
ऐसा शख्स होता नहीं हर एक
तुम ऐसे ही लोगों की सेवा करते जाओ
सेवा करते करते आगे बढ़ते जाओ
लाओ गम भरे चेहरों पर खुशियां
लोग की मुस्कान की वजह बनते जाओ
भगवान खुशियों से भर दे उनका जीवन सारा
जो समाजसेवी बनते हैं बेसहारों का सहारा
Samaj seva shayari
सच्चा समाजसेवी बिना सत्ता में आये भी
लोगों का सहारा बन जाता है
बिना राजनेता बने ही वो लोगों के चेहरों
पर मुस्कान लेकर आता है।।
बिना लालच के जो तुम
गरीबों का सहारा बन जाओगे
तो बिन मांगे ही
ऊपर वाले से सब कुछ पाओगे
समाज सेवा का मौका दो
यह कहकर वो जीत जाते हैं
जनता को लूट कर पांच साल
फिर आकर हाथ फैलाते हैं
कहकर समाज सेवा
कुछ नेता अपने पेट भरते हैं
जनता के पैसे पर
इनके घर चलते हैं।।
समाज सेवा पर सुविचार
समाज सेवा करके देखो पैसा खुद ही आएगा
ईमानदारी से करोगे तो पूरा संसार बदल जाएगा
किसी का सहारा बनोगे तो
आपके जाने के बाद भी वो
आपका नाम लोगों के सामने
लेकर आपको ज़िंदा रखेगा
साथ में कुछ ना लेकर जा पाएगा
सब कुछ यहीं पर रह जायेगा
दुआएँ मिलेंगी गरीब लोगों की
गर तू उनके लिए कुछ कर दिखाएगा
समाज के लिए कुछ करो विचार
खुशियों से भर जाए सबका संसार
तुम करने लगो बेसहारा लोगों का ख्याल तो
जरूरतमंदों की स्थिति समाज सेवा देगी सुधार
समाज सेवा पर शायरी
दुनिया मे आये हो तो कुछ अच्छा करके जाना
तुम समाजसेवी बन कर लोगों की ज़िंदगी बनाना
नेता बन कर खुद का पेट भरने की
मेरी ऐसी ना ख्वाइश है
समाजसेवी बन समाज के लिए कुछ करूँ
यही मेरी एक फरमाइश है
बेईमानी के पैसे पर जो पलते नहीं
गलत रास्तों पर जो कभी चलते नहीं
ऐसे होते हैं कुछ अच्छे लोग भी
जो कभी किसी का बुरा करते नहीं
समाज सेवा के लिए ज़रूरी नहीं
आप खुद निकलें लोगों की मदद करने
यदि आपके पास वक़्त नहीं तो आप
समाजसेवी लोगों का सहयोग करके
समाज सेवा में हिस्सा पा सकते हो
समाज सेवा पर दोहे
निकलो घर से और थाम लो बेसहारों का हाथ
मिलकर करो समाज सेवा हो जाओ एक साथ
करना है तो करके दिखाओ करते ना रह जाना बात
करो मदद गरीबों की तांकि उनकी भी अच्छी गुज़रे रात
जीवन मे चलते हुए अच्छे करते जाओ तुम कर्म
लोगों की मदद करने को ही मान लो अपना धर्म
ज़रूरी नहीं पैसे से ही
समाजसेवा की जाए
छोटे छोटे कामों में लोगों की
मदद करना भी समाजसेवा है
देश में बदलाव लाना है
कुछ अच्छा करके दिखाना है
सब को करना है एक हमें
और यह भेदभाव मिटाना है।।
samaj seva quotes in hindi
समाज सेवा करने के लिए
किसी पद की आवश्यकता नहीं होती,
सच्चा दिल और सेवा करने का जुनून होना चाहिए।
राजनेता बन कुर्सी पर बैठ
समाजसेवा करने वाले बहुत कम होते हैं
और समाज का पैसा खुद खाने वाले ज्यादा
दूसरों की मदद करके जो
खुशी मिलती है वो खुशी
आपको जनता का पैसा
खाकर कभी नहीं मिलेगी
जीवन का मकसद हमने जान लिया
दिल में हमने ठान लिया
मानवता को हमने पहचान लिया
समाज सेवा ही हमने धर्म बना लिया
ख़त्म हो सकता हे उम्र भर
कमाया हुआ पैसा
लेकिन जो दुआए सेवा से कमाई वो
कभी ख़त्म नहीं होंगी
सामाजिक सेवा पर शायरी
समाजिक सेवा में खुद को दो लगा
कुछ ऐसे बढ़ेग हम सबका प्यार
मांगते हैं वोट सामाजिक सेवा का नाम लेते हैं
जीत कर भरते हैं खुद के घर सबको भूल जाते हैं।।
करते हैं सच्चे दिल से जो सामाजिक सेवा
वो दिखावा कभी नहीं करते
लाख आते हैं रास्ते मे रोकने वाले
यह लोग किसी से नहीं डरते
करना चाहते हो जो कुछ अच्छा
तो मोह माया को त्याग दो
गरीबों का भला करो और
सामाजिक सेवा में जीवन निकाल दो
Samaj Seva Quotes In Hindi
देशभक्त ऐसे बनो की देश की सेवा करो
अच्छे काम करके अपना नाम रोशन करो
इन्सान तभी इन्सान कहलाता,
जब वह अपनी मानवता दिखाता.
सबकी मदद करो और
इस बात का करो प्रचार
एक दिन समाज बदलेगा गर
कोशिश करेंगे मिलकर लोग हज़ार
उठे थे मानवता को जगाने मानव जागा नही
खुद ही जगत में खो गए
इंसानियत जो इंसान में हुआ करती थी
उसी में बेईमान पैदा हो गए
समाज सेवा शायरी स्टेटस
जो सच्चे और निस्वार्थ मन से
किसी जरूरतमंद की मदद करते हैं
ईश्वर उनका ना घर खाली होने देता है
ना दिल में उनके लिए प्यार कम होने देता है
निकलो करने मदद थाम लो
जरूरतमंद लोगों के हाथ
दुआएँ बचा कर रखेंगी आपको
पैसा नहीं जाएगा साथ
उम्र भर कमाया पैसा खत्म हो
सकता है लेकिन जो दुआएँ
इनकी सेवा करने से मिलेगी
वो कभी खत्म नही हो सकती
ना पैसे से मिला ना मिला मुझे शोहरत से
जो सुकून मिला किसी की मदद करके।।
निस्वार्थ सेवा शायरी
निस्वार्थ सेवा करोगे तो सब कुछ पाओगे
जितने हो आज उससे दुगने मशहूर हो जाओगे
किसी की मदद करो तो निस्वार्थ भाव से करो
बिना बेईमानी के समाजसेवा के रास्ते चलो
मदद करते हुए फ़ोटो खींच कर
किसी को नीचा ना दिखाओ
निस्वार्थ सेवा करते हुए किसीको
उसकी गरीबी का एहसास ना कराओ
फ़ोटो खींच कर गरीब के हाथ में राशन थमा देते हैं
करते ही दिखावा और खुद को समाजसेवी बता देते हैं
मानव सेवा पर शायरी और स्लोगन
करोगे मानव सेवा तो सुख पाओगे
लोगों की दुआएं साथ लेकर जाओगे
अपने अंदर की मानवता को मरने ना दो
आंखों के सामने कभी जुल्म होता ना देखो
हिंदू मुस्लिम कर घर जलाना छोड़ दो
मानव जाति को यूँ तड़पाना छोड़ दो
निस्वार्थ भाव से की हुई
सेवा का भी फल मिलता है
जब किसी गरीब का चेहरा
आपकी मदद से खिलता है
यह भी पढ़ें: 👇
दोस्तों यदि आपको यह समाज सेवा पर शायरी की ब्लॉग पोस्ट पसंद आई तो आप इसे आगे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों के साथ शेयर जरूर करें। हमें हमारे इंस्टाग्राम एकाउंट👉 Loyal Shayar 143 पर मैसेज करके जरूर बताएं कि आपको समाज सेवा शायरी, samaj seva shayari in hindi कैसी लगी, ऐसी अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग Loyalshayar.com के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद