Hindi Shayari

Watch Shayari In Hindi Status & Quotes | Best घड़ी शायरी (2022)

Watch Shayari In Hindi : घड़ी हमारी ज़िंदगी का एक बहुत खास हिस्सा बन चुकी है इसलिए आज हम आपके लिए घड़ी पर शायरी लेकर आये हैं। इस घड़ी शायरी में हम आपके साथ Watch shayari, Watch Status, Watch Quotes in Hindi, Ghadi Shayari और घड़ी शायरी को शेयर करेंगे हमें उम्मीद है कि घड़ी पर लिखी गयी यह शायरी आपको जरूर पसंद आएगी।

आपको लगभग हर घर में और हर इंसान के पास घड़ी देखने को मिल जाएगी क्योंकि आजकल हर काम वक़्त को देख कर होता है और हर काम के लिए एक वक्त निर्धारित है। इंसान वक़्त के साथ बंध चुका है और अपने आने वाले वक्त के बारे में पहले ही तय करके रखता है कि उसको इतने टाइम पर यह काम करना है जिसके लिए वह घड़ी का इस्तेमाल करता है।

जहां घड़ी हमारी मदद वक़्त दिखाने के लिए करती है वही घड़ी हमें हमेशा चलते रहने की सीख भी देती है, जैसे घड़ी के कांटे हमेशा बिना रुके बिना थके चलते रहते हैं। उस तरह ही इंसान को भी तब तक रुकना नहीं चाहिए जब तक उसके अंदर शक्ति है और जब तक वह सही सलामत है।

इस आर्टिकल में आपको घड़ी पर शायरी, घड़ी शायरी, watch status in hindi, watch status hindi, watch pe shayari, watch shayari in hindi, watch quotes hindi, watch pe quotes और ghadi shayari देखने को मिलेगी तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।।

वक़्त पर शायरी | 100+ Best Waqt Shayari in hindi

 

Watch Shayari In Hindi

 

watch shayari in hindi
watch shayari in hindi

घड़ी के कांटे चलते रहेंगे

यह लम्हें बदलते रहेंगे

जो चले जाएंगे वक्त के साथ

वो फिर लौट कर ना आएंगे।।

वो एक तोहफा अपने साथ लाई थी

उसने मेरे हाथों में घड़ी पहनाई थी

वक़्त उसने किसी और को दिया

फिर वो लौट कर ना आई थी।।

watch quotes in hindi
Watch shayari

हमें देकर तोहफे में घड़ी

वो वक़्त किसी और को देते हैं

खुद की खुशी के लिए

वो हमारी ज़िंदगी के मज़े लेते हैं।।

एक बार निकला वक़्त

वापस लौट कर नहीं आता

चलता हुआ घड़ी का कांटा

किसी के लिए रुकता नहीं।।

हमारी नज़रें दीवार की तरफ खड़ी हैं

क्योंकि वहां पर लटक रही घड़ी है

इंतज़ार है तेरा घंटों से हमें

तेरे आने की उम्मीद बड़ी है।।

 

Watch Quotes In Hindi

 

तेरे जाने पर वक़्त थम सा जाता है

हर लम्हां हर घड़ी तेरा ख्याल आता है

तस्वीर में हँसता हुआ तेरा चेहरा

हमें हर रात बहुत सताता है।।

वक़्त बदला और में बड़ा होता गया

धीरे धीरे अपने पैरों पर खड़ा होता गया।।

घड़ी तो है सबके पास मगर

वक़्त किसीके पास नहीं रहा

मिलकर बैठ बातें करने वाला प्यार

आजकल की पीढ़ी में नहीं रहा।।

दीवारों पर घड़ियां बदलती रही मगर

हमारा वक़्त हमेशा बुरा ही रहा।।

 

Watch Status In Hindi

 

मुझसे मेरी ज़िंदगी का

कीमती वक़्त उसने चुराया है

एक घड़ी देकर उसने तोहफे में

मुझे अपना बनाया है।।

तेरे जाने के बाद घड़ी के कांटे तो चलते रहे

मगर वक़्त थम सा गया मेरे लिए।।

मुझे वो एक मामूली सी घड़ी देकर

मेरा कीमती सा वक़्त पूरा ले गया

उसने मिलाई मेरी नज़रों से नज़रें

और मेरे दिल में आकर रह गया।। 

उसने अपनी कलाई पर नई घड़ी सजाई थी

वो किसी और से मिलकर मेरे पास आई थी।।

 

घड़ी पर शायरी

 

हम पछताते हैं उस घड़ी को याद करके

जब वो मेरी ज़िंदगी में आया था

मिला कर नज़रों से नज़रे उसने

मेरे सीने से दिल को चुराया था।। 

जैसे रुकी हुई घड़ी

किसी काम की नहीं होती

उसी तरह रुकी हुई ज़िंदगी भी

किसी काम की नहीं।।

अपनों का वक़्त के साथ तब पता चलता है

जब ज़िंदगी में आती है दुख की घड़ी।।

घड़ी बांध कर जब तुम घर से बाहर आती हो

लोगों का वक़्त छीन कर ले जाती हो।। 

 

घड़ी शायरी

 

जिसके बारे में कहता था

कि छोड़ कर नहीं जाएगा

मुझे क्या पता था वो ही

दर्द की घड़ी हमें दे जाएगा।।

वक़्त नहीं रुकेगा चलता ही जाएगा

तू वक़्त के साथ तभी चल पाएगा

जब घड़ी के कांटों की तरह

बिना रुके चलना सीख जाएगा।।

जब छोड़ कर गया वो तो वक़्त रुक गया

लोगों की नज़रों में मेरा सर तब झुक गया।।

हम ज़िंदगी में शायद कुछ बन जाते

अगर तुम हमारी ज़िंदगी में ना आते

हम कुछ अच्छा काम करते

जो तुम मेरे वक़्त को ना चुराते।।

 

Watch Status

 

ज़िंदगी मे यह कैसी घड़ी आयी है

जिसे चाहते थे उससे पड़ गयी जुदाई है।।

अक्सर झूठा प्यार करने वाले दूर हैं हो जाते

तोहफे में घड़ियां देने वाले वक्त नहीं दे पाते

मुश्किल घड़ी में तेरा साथ

मुझे देता है सुकून

तेरे साथ रहने से मिलता है

मुझे आगे बढ़ने का जुनून।।

ज़िंदगी में वो बहुत मुश्किल की घड़ी थी

जब तू मुझे छोड़ गैरों के साथ खड़ी थी।।

 

Ghadi Par Shayari

 

मुझे तुझसे उम्मीदें थी कि

छोड़ कर नहीं जाएगा

सोचा ना था के तू ही मुझे

मुश्किल घड़ी में डाल जाएगा।।

जब तक घड़ी चलती है

तब तक अच्छी लगती है

कांटे रुक जाने पर

लोग उतार दिया करते हैं।।

हर घड़ी तेरी कमी मुझे सताती है

तेरी यादें मुझे हर वक़्त आती हैं।।

वक़्त की कीमत जो तुम जान जाओगे तो

अपने काम को सही वक़्त पर लगाओगे।।

 

घड़ी शायरी हिंदी

 

वक़्त ने सबके हिस्से में दुख बांटें हैं

इसलिए घड़ी में फूल नहीं कांटे हैं।।

कितना चालक है मेरा यार भी

उसने तोहफे मे घडी तो दी है

मगर कभी वक़्त नहीं दिया।।

जब ज़िंदगी में मुश्किल घड़ी चली आती है

तब अपनों की सच्चाई सामने आ जाती है।। 

प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता,

ना वक्त के साथ ना हालात के साथ।।

 

Ghadi quotes hindi

 

कितना भी समेट लो

हाथों से फिसलता ज़रूर है,

ये वक्त है दोस्तों बदलता ज़रूर है।।

वक़्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ

मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ।।

वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,

जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है.

घड़ी आने दो बता देंगे तुझे ए आसमां,

हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं।।

 

Watch Shayari 2 line

 

वो खूबसूरत बचपन की घड़ी

सबको याद आती है,

जो वक्त के साथ यु बीत जाती है।।

वो वक्त सी थी जो गुजर गई,

और मैं यादों सा था जो ठहर गया।

इश्क़ का लम्हा महज़ एक वक़्त का फ़साना है,

और वक़्त की तो फ़ितरत ही बदल जाना है।

आँखो में यु समन्दर लिए किनारे कि तलाश में हूँ,

इस वक्त को वक्त देकर वक्त पाने कि आस में हूँ।

 

घड़ी शायरी दो लाइन

 

ज़िंदगी में न जाने यह घड़ी क्यों आती है

जब ज़िंदगी में मुसीबतों की झड़ी आती है

जनाब सब कुछ तो था उनके पास,

काश कुछ वक्त भी होता

हमारे लिये उनके पास।।

वक़्त के साथ हर इंसान है बदल जाता

कोई ज़िंदगी भर का साथ नहीं निभाता

कोई ठहरता नहीं यूँ तो वक़्त के आगे,

मगर वो ज़ख़्म कि जिस का निशाँ नहीं जाता।।

 

घड़ी की फितरत भी अजीब है

 

घड़ी की फितरत भी अजीब है

हमेशा टिक टिक कहती है

मगर ना खुद टिकती है

न दूसरों को टिकने देती है।।

सुनो कभी तोहफे में घड़ी दी थी तुमने,

अब जब भी देखती हूं तो यही ख्याल आता है,

काश तुम थोड़ा वक़्त भी देते।

घड़ी पहनने लगे हो इन हाथों में

यहाँ कभी कंगन हुआ करते थे।।

उलझ गया था तुम्हारे दुपट्टे का कोना मेरी घड़ी से,

वक्त तब से जो रुका है तो अब तक रुका ही पड़ा है।

 

Watch Shayari English

 

Tere jane ke bad ghadi ke kaante toh chalte rahe

Magar waqt tham sa gaya mere liye…

Humein dekar tohfe mein ghadi

woh waqt kisi aur ko dete hain

Khud ki khushi ke liye woh

Hamari zindagi ke maze lete hain…

Kitna chalak hai mera yaar bhi

Usne tohfe me ghadi toh de di

Magar kabhi waqt nahi diya…

Apno ka waqt ke sath tab pata chalta hai

Jab zindagi mein aati hai dukh ki ghadi…

दोस्तो आपको यह Watch shayari in hindi ब्लॉग पोस्ट में पेश की गई Watch shayari, watch shayari status, shayari on watch, watch status, watch quotes in hindi और घड़ी पर शायरी पसन्द आयी तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।।

Related Articles

Back to top button