दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आये हैं खूबसूरत रोमांटिक शायरी
Friends, we have brought this beautiful romantic shayari in hindi for you.
इस शायरी को पढ़ कर आप प्यार के उस एहसास को महसूस कर सकते हो जिसे सिर्फ महसूस ही किया जा सकता है। जब एक प्रेमी प्रेमिका में प्यार का दौर चल रहा होता है तो उन पलों को ज़ुबान से बताना मुश्किल है कि वो कैसे महसूस करते हैं। खूबसूरत रोमांटिक शायरी इन हिंदी
इसके लिए अलग अलग शायरों ने अपनी शायरी से इस एहसास को बयां करने की कोशिश की है और सफल भी हुए हैं। इस पर चलते हुए ही आज हम आपके सामने रोमांटिक शायरी पेश कर रहे हैं, हम उम्मीद करते हैं कि यह खूबसूरत रोमांटिक शायरी आपको पसंद आएगी।
खूबसूरत रोमांटिक शायरी

चल तुझे इस दुनिया से दूर ले जाते हैं
किसी सुनसान जगह पर बस जाते हैं
इस दुनिया में प्यार के दुश्मन बहुत है
जहां कोई ना हो वहां दुनिया बसाते है
कभी दिल तेरी आँखों में खो जाता है
कभी तेरी खूबसूरती का दीवाना हो जाता है
जब जब तुम सामने आती हो सज कर
यह दिल पूरी दुनिया से बेगाना हो जाता है
उसकी आँखों में जो नशा है इश्क़ का
वो मुझे पागल बनाने लगता है
उसकी आँखों में देखते ही
उसके इश्क़ का सुरूर आने लगता है
दीवानी मेरी वो होने लगी है
वो मेरे इश्क़ में खोने लगी है
मेरे इश्क़ को हासिल कर वो
खुशी से रोने लगी है
उसके लिए मेरा दिल खाली रहेगा हमेशा
वो जब चाहे इसमें आ सकता है
इश्क़ है इस दिल में सिर्फ उसले लिए
वो जब चाहे इसे पा सकता है
मेरा हाथ थाम कर तुम मेरे हो जाओ
तुम मेरी निगाहों में कहीं खो जाओ
तुम बहुत दूर हो ज़रा मेरे पास आओ
फिर तुम मुझसे कभी दूर ना जाओ
तेरे चेहरे से मेरी नज़रें टकराई तो
मेरे दिल में तेरे लिए प्यार जाग गया
तेरे चेहरे पर जो हुस्न देखा तो
मेरे दिल में इश्क़ की लगा आग गया
तुझे देखते ही नज़रें तेरी तरफ घूम जाती हैं
तेरी खूबसूरती मेरे दिल में इश्क़ जगाती है
इस उदासी के अंधकार से भरे दिल में
तेरा हुस्न सामने आते ही रोशनी फैल जाती है
तुम मेरी बाहों में लिप्ट कर सो जाओ
सब भूल कर मुझमें तुम खो जाओ
तुम कुछ ऐसे मेरे आगोश में खोना के
फिर मेरे दिल से कभी बाहर ना आ पाओ
तेरी बाहों में मेरे नाम की चूड़ियाँ हो
तेरी मांग में मेरे नाम का संदूर सज़ा हो
तेरे चेहरे पर खुशी का नूर फैला हो
और मेरी मुस्कराहट तेरी खुशी की वजह हो
खूबसूरत रोमांटिक शायरी इन हिंदी

कभी तुम दूर होने की सोच भी मत लेना
मुझसे तेरी दूरी सह ना हो पाएगी
तुझे देख देख कर चलती है यह साँसें
तू दूर हुई तो दिल से धड़कन चली जाएगी
चलो साथ मिलकर चाय बनाते हैं
एक दूसरे को पिला कर प्यास बुझाते है
तुम हमें पिलाना और हम तुझे पिलाते है
कुछ ऐसे करके हम दूरियां मिटाते है
तेरा नाम सुनते ही दिल खुश हो जाता है
तेरे सामने आते ही तेरी आवाज़ सुनना चाहता है
तेरी एक एक अदा का यह इस कदर दीवाना है
हमेशा तुझे अपने पास देखना चाहता है
बात ना करने से प्यार कम हो जाता है
ऐसा अक्सर मेरा यार मुझे बताता है
कितना नादान है मेरा मेहबूब
जो बात करने के लिए मुझे चाहता है
क्या खूब दिखता है तेरा चेहरा बेमिसाल
छाया हुआ है हम पर इश्क़ का खुमार
कुछ दिन से तबीयत ठीक नहीं लगती
शायद हमें हो गया है तेरे प्यार का बुखार
प्यार एहसास है इसे एहसास ही रहने दो
बेमतलब जिस्मों का इसे खेल ना बनाओ
मोहब्बत है तो दिल से चाहते रहो उसे
ऐसे जिस्म को उसके तुम ना चाहो
अगर कोई बेवजह तुम्हें चाहता है
तो शायद उसके कोई मतलब की बात होगी
मगर तुम किसी को बेवजह चाहो तो
उसके लिए यह किस्मत की बात होगी
मुझपर तुम हक इतना क्यों जताते हो
मुझे तुम खुदसे ज्यादा क्यों चाहते हो
हर वक़्त रहते हो इस दिल में याद बनकर
तुम हर पल मेरे ख़्वाबों में क्यों आते हो
मोहब्बत के सुबूत ना दिखाओ
अगर करते हो तो ज़ुबान से बताओ
सुबूतों से मोहब्बत बयान नहीं होती
मोहब्बत के लिए मरकर दिखाओ
तुझे देख दिल बहक रहा है
तेरा जिस्म कितना महक रहा है
इतना करीब से मत गुज़रो मेरे
यह दिल अब बहक रहा है
खूबसूरत शब्द पर रोमांटिक शायरी

गलतफहमी ऐसे दिल में पालो मत
तेरे सिवा कोई इस दिल में आ नही सकती
कोई लाख कोशिश करे इस दिल में आने की
तो भी आप इस दिल से जा नही सकती
तेरे हुस्न का यह दीवाना है
तुझे छोड़ यहाँ हर कोई बेगाना है
तेरी आँखों में देख किसी रास्ते से
तेरे दिल मे उतर जाना है
तुझे अपना दीवाना बना लेगा
और तुझे खबर भी ना होने देगा
यह दिल सबको ठुकरा देगा
तुझे बेगाना ना होने देगा
तुम बेवजह, बेमतलब एक पल में मेरे हो जाते
अगर तुम मेरे दिल में छुपे इश्क़ को जान जाते
चलो इस दुनिया से आज़ाद होते हैं
एक दूसरे से इश्क़ कर बर्बाद होते हैं
तेरे चेहरे की खूबसूरती मेरे होश उड़ा रही है
मेरे दिल से तेरे प्यार की महक आ रही है
तुझसे मिलकर इस दिल को सुकून मिलता है
तुझे देखने के बाद उदासी में भी चेहरा खिलता है
कुछ लम्हें तुझे सामने बिठाना है
मेरे पास आओ तुझे दिल का हाल सुनाना है
मेरी बाहों में लिप्ट कर वो मुझमें खोने लगती है
पूरी दुनिया को भूल चैन की नींद सोने लगती है
मुझे देख हल्का सा मुस्कुरा देती है
कुछ ऐसे वो इश्क़ का कर इज़हार देती है
इसे भी पढ़ें: 👇
Best post and your writing styal very excellent