120+ New One Sided Love Shayari | Ek Tarfa Pyar Shayari | एकतरफा प्यार शायरी (2023)

One Sided Love Shayari: एकतरफा प्यार जिसने कभी किया वही जानता है यह क्या होता है किसी को चाह कर भी उसे कह ना पाना ओर दिल ही दिल में उसे चाहते रहना अकेले में सोच कर उसे मुस्कुराते रहना ही One Sided Love है।
इस प्यार में हमें सामने से किसी से प्यार पाने की उम्मीद नहीं होती हम निस्वार्थ ही किसी शख्स को प्रेम करते रहते हैं और दिल ही दिल में उसके लिए खवाब सजाते रहते हैं। वो सामने वाला शख्स हमारा कोई दोस्त भी हो सकता है या कोई अनजान भी सो बात की एक बात एक तरफा इश्क़ से बेहतर कुछ नहीं।
इस एकतरफा प्यार पर हम आपके लिए Best Ek Tarfa Pyar Shayari लेकर आये हैं। इस पोस्ट में आपको Ek tarfa Pyar Shayari in Hindi और One Sided Love shayari in Hindi देखने को मिलेगी।
One Sided Love Shayari
हम एक तरफा तुमसे बहुत प्यार करते हैं बता नहीं सकते लेकिन हम तुम पर मरते हैं।।
दिल की बात को अपने दिल मे छुपाना पड़ता है यह एक तरफा इश्क़ अकेले ही निभाना पड़ता है।।
एक तरफा प्यार में भी अजीब सा नशा है हम करते हैं प्यार तुम्हें यह किसी को ना पता है।।
एक तरफा इश्क़ करने वाले आशिक़ का हाल सुन लो मैं रहना चाहता हूँ तुम मेरे साथ ख्वाब बुन लो।।
तुम्हें बाहों में लेकर कभी खो जाना चाहता हूँ तुम मेरे दिल पर राज करती हो यह बात बताना चाहता हूँ।।
पहला और आखरी प्यार हो तुम तुम्हें यह बात एक दिन बताऊंगा अभी एक तरफा कर रहा हूँ इश्क़ इसे एक दिन दो तरफा भी बनाऊंगा।।
one sided love shayari hindi उसकी स्माइल को देख कर खुश हो लेते हैं उसके हुस्न को देख हम खुश हो लेते हैं प्यार तो बहुत करते हैं हम दिल से मगर उनको हम यह बात ना कहते हैं।।
तुम मेरी मोहब्बत हो जिसे मैं चाहता हूँ मैं यह बात तुम्हें बताना भी चाहता हूँ पर पता नहीं तुम्हें यह बता क्यों नही पाता हूँ इसलिए मैं तुम्हें एक तरफ से ही चाहता हूँ।।
Shayari For One Sided Love
भगवान ने तुझे हुस्न दिया है ओर मेरे दिल में तेरे लिए प्यार हम बस इतने से खुश रह लेंगे तेरा होता रहे हमेशा दीदार।।
तुझे देखने को आँखें तरस जाती है जब तू मेरे सामने नहीं आती है साँसें भी रुक्क सी जाती है जब तू मेरे पास नहीं आती है।।
एक तरफ दिल तुझे चाहता है एक तरफ कुछ ना बोल पाता है प्यार करता है तुझे बहुत ज्यादा और इसे एक तरफा ही रखना चाहता है।। shayari for one sided love in hindi
कभी कभी सोचता हूं कि क्या तुम भी मेरे एक तरफा प्यार को जानते हो पर नहीं मिलता कोई जवाब तुम तो देख कर अनदेखा कर जाते हो।।
क्या कहूं दिल की बात तुझे कैसे मैं समझाऊं तेरी मोहब्ब्त का असर मेरे दिल पर पड़ता रहा है।।
Shayari On One Sided Love
एक तरफा प्यार पर शायरी बनाते हैं कोई सुनने वाला नहीं खुद को सुनाते हैं सोचते रहते हैं रात भर तेरे बारे में और मन ही मन मुस्कुराते हैं।।
मैने कुछ लिखा है तेरी इन नजरों पर जो मुझे तेरा करके बैठी हैं तेरे एक तरफा प्यार में पड़ चुका हूं और यह मुझपर ध्यान ना देती हैं।।
pain one sided love shayari in hindi तेरे बिना जीना मुश्किल लगता है पर क्या करें जीना पड़ेगा हम ने किया एक तरफा इश्क तो खुद ही दिल का जख्म सीना पड़ेगा।।
दिल में बहुत प्यार भरा है तेरे लिए मगर तुझे यह बता नहीं पाता हूं एक तरफा इश्क के बारे में बोल कर सुना नही पाता हूं।।
तुझे अपना बनाने के तरीके बुनता हूं अपने दिल के अलावा किसी की ना सुनता हूं जब होती है बात किसी एक को चुनने की तो हमेशा में तुझे ही चुनता हूं।।
One Sided Love Shayari 2 Line
प्यार करता हूं मैं पर उसकी आंखों में भी प्यार नज़र आता है दिल थोड़ा कमजोर है मेरा डर से कुछ बता नहीं पाता है।।
तेरी जुल्फों ने हमारा दिल चुरा लिया हमें एक तरफा इश्क करने वाला तेरा आशिक बना दिया।। one sided love sad shayari
तुझे पाने की चाहत है पा लेंगे किसी दिन दिल की बाते तुझे बता देंगे।।
दिल में जो बस जाए एक बार फिर नहीं जाते एक तरफा इश्क करने वाले हमेशा हैं मुस्कुराते।।
shayari in hindi one sided love एक तरफा प्यार में स्फार्थ नहीं होता जो करता है वही निभाता है बिना किसी उम्मीद के।।
हमने किया है प्यार तो हम ही दिल को समझाएंगे तुम्हें ना बना सके अपना तो अकेले ही रह जायेंगे।।
Ek Tarfa Pyar Shayari
तेरी याद में जलती है ज़िन्दगी, तेरी आहट में धड़कता है दिल, पता नहीं कैसे जी रहे हैं हम, जब जीने का मतलब ही नहीं तुम्हारे बिन।।
एक तरफा इश्क़ की तुम्हें कहानी सुनाता हूँ बैठो तुम्हें अपने दिल का हाल बताता हूँ इस एक तरफे इश्क़ में अकेले रहना पड़ता है उनकी खुशी को देख खुद को खुश करना पड़ता है।।
One sided love shayari in hindi यह तनहाई यह जुदाई और रुसवाई इसमें नहीं आते एक तरफा प्यार ऐसा है जिसे यह लोग समझ नहीं पाते।।
क्या पता वो भी मुझसे प्यार करती होगी क्या पता वो भी अकेले में मुझे याद करती होगी पर मैं डरता हूँ कहीं मुझे गलत ना समझ ले इसलिए एक तरफा मैं प्यार करता रहता हूँ।।
मोहब्बत के इशारे समझ नहीं पाते किसी की भावनाओं को जान नहीं पाते एक तरफ़ा प्यार था जो हमने किया उसे भी बेबसी से देखा हम नहीं पाते।।
Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi
गली से निकलती है जब वो देख कर उसको सुकून मिल जाता है पूरा दिन नजरें उसका दीदार चाहती हैं मगर वो एक ही बार नज़र आता है।।
हम उसे देख कर ही खुश हो जाते हैं बस उसके दीदार के दीवाने हैं एक तरफा इश्क करते हैं उससे कुछ और नहीं हम पाना चाहते हैं।।
One sided love shayari in hindi नजरें मिला कर चुराया ना करो तुम हमसे शरमाया न करो दिल में कोई बात है तो बता दो अपने इश्क को यूं छुपाया ना करो।।
तेरा करके दीदार दिल दिवाना हो गया तेरे इश्क में यार मैं खो गया चाहता हूं तुमसे जिंदगी भर प्रेम करना अब यही सपना ज़िंदगी का रह गया।।
ख़्वाबों में हर रोज़ तेरा दीदार होता है तुझे जब भी देखता हूँ तुमसे प्यार होता है बस कह नहीं सकता तुझे खोने के डर से बस इसलिए एक तरफा प्यार के साथ जीत हूँ।।
Ek Tarfa Pyar Shayari 2 Line In Hindi
खुदा से मांगते है तुझे काश तुम मिल जाओ, हमारे एक तरफा इश्क को तुम भी समझ जाओ।।
इतना चाह लिया है तुम्हें हमने अपनी तरफ से के इसके बाद किसी और को ना चाह पाएंगे।।
Best One sided love shayari तुम ही मेरी ज़िंदगी हो किसी और की ना बनाएंगे तुझपे मरते हैं इस कदर के किसी और को ना चाहेंगे।।
तुम जो मिल जाओ तो कोई तमन्ना बाकी ना रहे जो तुम ना मिल पाओ तो कोई और जिन्दगी में न आए।।
एक तरफा इश्क की ताकत तुम्हें दिखाएंगे हम दिल से चाहते हैं तुम्हें यह बताएंगे।।
Ek Tarfa Pyar Ki Shayari
कभी नहीं कह सकते हम उनसे कि हम उन्हें कितना प्यार करते हैं, क्योंकि वो हमारी तरह किसी और से प्यार करते हैं।।
मेरी जिंदगी का सबसे हसीन लम्हा है तू जो मेरे दिल में बसा है, पर तेरी जुदाई मुझे रुलाती है क्योंकि मेरा प्यार एक तरफा है।।
Ek Tarfa Pyar Sad Shayari तेरी मोहब्बत का सिला देखकर, मेरा दिल खुश नहीं होता है, क्योंकि तू मेरे प्यार को नहीं समझता, और मेरा प्यार एक तरफा होता है।।
दुनिया में सबसे अलग होते हुए भी, तुम ने कभी मुझे समझा नहीं, तेरी मुस्कुराहट देखते ही दिल खुश होता है, पर तुम मुझे हमेशा तनहा छोड़ जाती हो।
Ek Tarfa Pyar Shayri तुम्हारी तलाश में तड़पता हूँ पर तुम मुझे कभी नहीं मिलती हो, तेरी यादों से इस दिल को बहलाता हूँ पर तुम मुझसे कभी बात नहीं करती हो।
एकतरफा प्यार शायरी २ लाइन
एक तरफा प्यार का यही तो मजा है ना धोखा खाने का डर ना कोई सजा है।।
कभी मुझसे बात करो तो अच्छा होगा, मेरे एक तरफा प्यार को तुम समझोगे तो सही।
कभी उन्हें बताने की ख्वाहिश ना हुई, वो जानते ही नहीं कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं।।
एकतरफा प्यार शायरी उनसे दूर रह कर भी उनके करीब रहते हैं, उनकी यादों से उनके साथ जीते हैं।।
कुछ लोग अपनी जिंदगी में एक बार ही प्यार करते हैं, और कुछ लोग हमेशा एक तरफा प्यार करते रहते हैं।।
तेरे सामने आकर साइड से निकल जाता है दिल तुझसे प्यार के इजहार की हिम्मत ना कर पाता है।।
One Sided Love Shayari In Hindi
उसकी याद में दिन गुज़रते हैं, रातों को नींद नहीं आती है, एक तरफा प्यार करने से दुःख होता है, पर उसकी खुशी में खुश होना भी ज़रूरी है।।
जैसे वो रहेगी खुश वैसे ही रह लेंगे हम एक तरफा प्यार करते रहेंगे और उनसे यह दूरी भी सह लेंगे।। One sided love shayari hindi
तेरी याद आती है हर पल तेरे बिना जीना मुश्किल होता है, मगर ये सच है, मैं एक तरफा प्यार करता हूँ क्योंकि मेरा दिल तेरे लिए ही धड़कता है।।
दिल ने तो उससे जुदा होने की तलब छोड़ दी, लेकिन वो मुझसे कभी प्यार नहीं करेंगे।।
Other Links 👇
75+ New Love Sayari (शायरी) – लव शायरी इन हिंदी (2023)
20+ Best Goodbye Shayari In Hindi | गुड बाय शायरी 【2023】
दोस्तों यदि आपको यह One Sided Love Shayari पसंद आई तो हमें कमेंट कर ज़रूर बताएं यदि आप भी किसी से एक तरफा सच्चा प्यार करते हो और उसे बता नहीं पा रहे हो तो आप इस शायरी को उसे भेज कर अपने प्यार का इज़हार कर सकते हो क्या पता आपका एक तरफा प्यार आपको मिल जाए। ऐसी ही ओर अधिक शायरी के लिए आप हमारे ब्लॉग साइट के साथ जुड़े रहें हम आपके लिए बेहतर शायरी लाते रहेंगे।