80+ Shayari On Smile in Hindi ~ Best Smile Shayari 2023
Friends, today we are going to share Shayari On Smile with you. In this shayari on smile collection, we will share Smile Shayari In Hindi, Pyari smile shayari, fake smile shayari, hindi shayari on smile, one line shayari on smile and Shayari On Smile In Hindi 2 Lines with you.
हमें उम्मीद है कि आपको यह Smile Shayari In Hindi जरूर पसंद आएगी, आप इस शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस ओर फ़ेसबुक स्टोरी पर भी शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी अन्य शायरी भी पढ़ सकते हैं जिनका लिंक नीचे शेयर किया गया है।।
Shayari On Smile
देख कर तुझे हम मुस्कुराते है
हमें दुखी देख तुम्हें दुख न हो
इसलिए दर्द अपने छुपाते हैं
जान आज भी तुझे चाहते हैं।।
मुस्कुराते रहो सदा तुम
खुदा से यह दुआ करते हैं
हम तुझे खुश देख कर
ही मुस्कुरा लिया करते हैं।।
तुझे देख बरसों बाद
आज लब मेरे मुस्कुराए हैं
आंखों पर ध्यान मत दीजिए
यह तो खुशी से चले आए हैं।।
देख कर उसको खुश
हमारे चेहरे पर भी मुस्कान आई
जब उसकी आंखों में खुशी देखी
हमारी जान में जान आई।।
हमें खुश समझते हो
देख कर हमारी मुस्कान
दिल रोता है अंदर से
निकलती है रोज जान।।
मुस्कुराते लब तेरे मुझे बहका रहे हैं
यह मुस्कुरा कर मुझे बुला रहे हैं
तुझे शायद अंदाजा नहीं इस बात का
यह मुझे पागल बनाते जा रहे हैं।।
मेरी मुस्कान देख कर
लोग मुझे खुश बताते हैं
अंदर ज़ख्म लिए फिरता हूं
यह लोग दिल देख न पाते हैं।।
एक दूसरे को देख हम मुस्कुराते रहे
बीते लम्हों के ख्याल दिल में आते रहे
बरसों बाद मिले थे आज हम दोनो
इस दिन के ख्वाब बरसों तक सजाते रहे।।
Shayari On Smile In Hindi
हर चेहरे पर खुशी हो
हर चेहरा मुस्कुराए
मैं मांगता हूं दुआ में खुदा से
कोई यहां आंसू ना बहाए।।
ज़िंदगी में तेरी खुशी चली आए
हर वक्त तेरा चेहरा मुस्कुराए
मिल जाए तुम्हें ज़िंदगी में वही
तू जिस चीज को भी पाना चाहे।।
मुस्कान लेकर होंटों पर
जो सबको हंसाते है
वो अंदर से टूटे होते हैं
मगर किसीको न बताते हैं।।
तेरा हर पल मुस्कुराना
हमें देख कर नजरें झुकाना
लगता है जैसे चाहते हो मुझे
तेरा यूं देख कर शर्माना।।
ब्याह करके किसी को
तुमने आबाद कर दिया
तेरी बेवफाई ने हमें तो
बहुत बर्बाद कर दिया।।
हम हालातों के बहुत सताए है
ज़िंदगी से लड़कर यहां तक आए है
दिखता नही चेहरे पर कोई गम
क्योंकि हम इसपर मुस्कान सजाए है।।
देखो कभी दिल को मेरे
चीखता हुआ मिलेगा यादों में
चेहरे को देखोगे तो हमेशा
मुस्कुराता हुआ ही पाओगे।।
खुशी से तुम हमेशा मुस्कुराते रहो
बातों से अपनी सबको हसाते रहो
दिल में कोई दर्द दबा कर मत रखो
दिल की बातें अपनों को बताते रहो।।
Hindi Shayari On Smile
लाल होंठ तेरे कुछ बताते है
यह हमें देख कर ज्यादा मुस्कुराते हैं
आंखें से पढ़ रहे है हम तेरे दिल को
हमें ऐसा लगता है आप हमें चाहते हैं।।
होंटो पर मुस्कान रखते है
जिस्म में भी जान रखते है
जरूरत पड़ी तो उठा ले जायेंगे
इतनी तो जान पहचान रखते है।।
मैं मुस्कुराता हूं तुम्हे हस्ता देख कर
तुझे रोने कभी मैं देता ही नही
जो तुम कह दो वही मान लेता हूं
तेरी बात को काट कुछ कहता ही नही।।
तुम्हें हमारी खुशी पसंद नहीं थी
इसलिए मुस्कुराना छोड़ दिया
तुमने जिस दिल को ठुकराया
हमने भी उसे मनाना छोड़ दिया।।
पी कर दारू खुद को बर्बाद कर रहे हैं
हम हंसते हंसते खुद को तबाह कर रहे हैं
तू तड़पता छोड़ गया यादों की भट्ठी में
हम आज भी उस आग में जल रहे हैं।।
रोज नए तरीके ढूंढते हैं मुस्कुराने के
अपने गम को लोगों से छुपाने के
सब ज़ख्मों पर नमक लगाते हैं यहां
कुछ नही मिलता किसीको दर्द सुनाने से।।
मेरी हालत देख कर
तुम उदास ना हो जाना
जैसे हंसते हुए छोड़ कर गई थी,
फिर से मिलें तो वैसे ही मुस्कुराना।।
दर्द को सीने में दबा कर
जो चेहरों से मुस्कुराते हैं
ऐसे लोग ही ज़िंदगी छोड़
जल्दी चले जाते हैं।।
Shayari On Smile By Gulzar
कोई पुछ रहा हैं मुझसे
मेरी ज़िन्दगी कि कीमत
मुझे याद आ रहा है
तेरे हल्के से मुस्कराना।।
कभी रुलाते हैं कभी हसाते हैं
बेवफा लोग हमेशा रुलाते हैं
देख कर हमको तड़पता
यह खुद बहुत मुस्कुराते हैं।।
मुश्किल घड़ी भी गुजर जाएगी
ज़िंदगी गुलजार हो जाएगी
बस बीत जाए यह बुरा वक्त
जिंदगी फिर से मुस्कुराएगी।।
उन्हें ये जिद थी कि हम बुलाये
हमे ये उम्मीद थी कि वो पुकारे
हैं नाम होंठों पे अब भी लेकिन
आवाज में पड़ गई दरारे।।
Gulzar Shayari On Smile
ना दुर रहने से रिश्ते टुट जाते हैं
ना पास रहने से जुर जाते हैं
यह तो ऐहसास के पक्के धागे है
जो याद करने से और मजबूत हो जाते।।
Smile Wali Shayari
कुछ अलग करना हो तो
भीड़ से हट के चलिये
भीड़ साहस तो देती हैं
मगर पहचान छीन लेती है।।
Smile Quotes In Hindi
सामने आया मेरे देखा भी बात भी कि
मुस्कुराए भी किसी पहचान के ख़ातिर
कल भी अखबार था देख लिया रख भी दिया।।
muskurahat shayari
दिल तुझे देख कर गुलजार हो गया
होटों पर हसी आई और तुमसे प्यार हो गया।।
One Line Shayari On Smile In Hindi
तुम तो खुश होगी मुस्कुराती होगी
हमारी बर्बादी का जश्न मनाती होगी
मेरे बाद जिसको चाहने लगी हो
उसको भी झूठी बातें सुनाती होगी।।
Smile Status In Hindi
चेहरे पर मुस्कान लिए
हम जिए जा रहे हैं
जिंदा रहने की ख्वाइश नही
इसलिए पिए जा रहे हैं।।
Best Shayari On Smile
हंसती मुस्कुराती जिंदगी को
बर्बाद करने जा रहे हैं
हम एक बेवफा से फिर से
दिल लगा रहे हैं।।
Top Shayari On Smile
हमें देख कर पहली दफा
वो हल्के से मुस्कुराई थी
मिली थी जब नजरें हमसे
उसने शर्मा कर नजरें झुकाई थी।।
Sad Shayari On Smile
मुस्कुराते रहो कभी गम
लोगों को न दिखाओ
हाथ में नमक लिए फिरते हैं
अपने जख्मों को इनसे छुपाओ।।
Dard shayari on smile
बेवफा लोग भी मुस्कुरा कर
जिंदगी में आते हैं
रुला कर हंसते हुए चले जाते हैं।।
Pain shayari on smile
खत्म हुआ दर्द छुपाने का किस्सा
खत्म हुआ झूठा मुस्कुराने का किस्सा
जब हम बर्बाद हैं तो बर्बादी क्यों छुपाएं
दिल टूटा है होंटों पर हसी क्यों सजाएं।।
Pain status on smile
सोचा नहीं था ऐसे बर्बाद हो जायेंगे
रोएंगे हर और कभी ना मुस्कुराएंगे
जिस पर था गुमान हमें, सोचा न की
उस बेवफा से ही धोखा खाएंगे।।
Shayari On Smile In Hindi 2 Lines
तेरी मुस्कुराहट किसीको भी
दीवाना बना देती है
सज संवर कर आओगी तो
आग लग जाएगी ज़माने में।।
Smile shayari for boyfriend
इतनी प्यारी मुस्कुराहट तुम्हारी
निहारते रहने को जी चाहता है
हम हार बैठे है तुम पर दिल को
यह बात कहने को जी चाहता है।।
shayari on muskurahat
मै उसको देख कर जिंदा रहता हूं
और उसकी कातिल मुस्कुराहट
के हाथों ही कत्ल हो जाता हूं।।
Smile Attitude Status In Hindi
आंखों के रास्ते दिल में बस गए हो तुम
मेरी मुस्कुराहट की वजह बन गए हो तुम।।
Smile Shayari 2 Line
कैसे छुपाऊं ज़माने से हमारे इश्क को
लोग मेरी मुसकुराहट में तेरा नाम पढ़ लेते हैं।।
ज़माने से मोहब्बत को छुपा कर रखना
लोग मुस्कुराहट से नाम पढ़ लेते हैं
इन होंटों को दबा कर रखना।।
तेरी मुस्कुराहट देख कर जो नशा हुआ है
वो ज़िंदगी भर तुझे पाने की दुआ करेगा।।
अपने लाल होंटो को दबा कर रखो
मुझे देख कर मुस्कुरा रहे हैं इन्हें छुपा कर रखो।।
Funny Shayari On Smile In Hindi
जोर जोर से तुम हंसते हो ठहाके लगाते हो
लगता है रावण के खानदान से तुम आते हो।।
आपकी हसीं जब मेरे कानों तक आई
ऐसा लगा जैसे कोई चुड़ैल हो मुस्कुराई।।
hasi shayari
जब तुम हस्ती हो पूरे मोहल्ले के
बच्चों को डराती हो
चीखती हो ऐसे जोर जोर से जैसे
चुड़ैल शोर मचाती हो।।
hansi shayari
जब हस्ती हो बच्चे डर कर छुप जाते हैं
तेरी हसी को लोग पागलपन का दौरा बताते हैं।।
hasi wali shayari
आपकी हंसी ने सारे जहां को डराया
जब तुम हसी तो लगा जैसे कोई भूत चला आया।।
Funny shayari on smile
हंसते रहो मुस्कुराते रहो
एक दूसरे को हंसाते रहो
दिल की बातें दिल में ना दबाओ
इन्हें अपनों को बताते रहो।।
Smile Shayari In Hindi
मुस्कुराएं तो लोग जल जाते हैं
तन्हां रहें तो यह सवाल करने आते हैं
किसी भी साइड से नही छोड़ते
ना जाने यह क्या चाहते हैं।।
Hindi Quotes On Smile
अपनी मुस्कुराहट को ज़रा छुपाए रखें
अपने होंठो को थोड़ा दबाए रखें
हमारा दिल फिदा हो रहा है आप पर
इसलिए थोड़ी दूरी बनाए रखें।।
Smile Sms In Hindi
आंखें तेरी मुझे इशारों से बुलाती हैं
इनमें देख कर लगता है यह मुस्कुराती हैं
होंठ तेरे चुप से अपनी तरफ खींचते हैं
क्या तू भी हमें आजकल चाहती है।।
Thought On Smile In Hindi
दोनों मुस्कुराए थे एक दूसरे को देख
इस तरह इश्क की शुरुआत हुई थी
उसने आकर हमसे बात की पहले
हमसे ना उनसे बात हुई थी।।
Smile Hindi Status
तोड़कर दिल हमारा वो बेवफा
ज़िंदगी में मुस्कुरा रहा है
करके झूठा प्यार हमसे वो
आज किसी और को चाह रहा है।।
Couple Smile Quotes
इसलिए इश्क नहीं करते क्योंकि
लोग इश्क का मजाक बनाते हैं
जिस्म की भूख मिटा कर
फिर छोड़ कर चले जाते हैं।।
Muskurahat Shayari Facebook
कहां गई मुसकुराहट तेरी
तू तो कभी बहुत मुस्कुराती थी
सुना है वापस बुला रही हो हमें
कभी तुम हमें दूर भगाती थी।।
सुने पड़ गए होंठ तेरे क्यों
क्या अब मुस्कुराती नही हो
तुम तो धोखा देकर खुश होती थी
आजकल वो खुशी पाती नहीं हो।।
Pyari Smile Shayari
तेरी प्यारी मुस्कुराहट पर
अपनी जान वार सकते हैं
तेरी खातिर तो लोग खुद को
कर कुर्बान सकते हैं।।
Pyari smile shayari hindi
खूबसूरत है मुस्कुराहट तेरी
इसे सबको न दिखाया करो
नजरों को झुका कर रखो
सबसे ना मिलाया करो।।
cute smile quotes in hindi
कोई देखे जब तेरी हंसी
तो भला कैसे ना दिल हारे
तेरे दांत चमकते हैं ऐसे जैसे
चमकते हैं चांद सितारे।।
always smile in hindi
मुस्कुरा कर ऐसे ना
दिलों में आग लगाओ
किसीको अपना बनाना नही तो
अपने लिए पागल ना बनाओ।।
smile status in hindi for instagram
गुलाबी होंठ तेरे जब मुस्कुराते हैं
इन्हें देख मेरे होंठ सुख जाते हैं
बहुत पी नशे से भरी दारू पर
एक बार इन्हें हम चखना चाहते हैं।।
smile pe shayari
मस्त नज़रों से देख लेना था
अगर तमन्ना थी आज़माने की
हम तो बेहोश यूँ भी हो जाते
क्या ज़रूरत थी मुस्कुराने की।।
smile par shayari
तुम जिसको भी मुस्कुरा कर देख लो
वो तेरा हो जाता है,
तेरी मुस्कुराहट पर तो
अंधा भी मर जाता है।।
broken smile quotes
तेरी प्यारी मुस्कान देख कर
मै तेरा हो गया तुझे मेरी जान देख कर।।
status smile
Fake Smile Shayari
दिल में दर्द दबा लिया
झूठी मुस्कान को दिखा दिया
हमने उसे बेवफा न कहा
जिसने हमसे धोखा किया।।
hide your pain with fake smile
तुम जो इतना मुस्कुराते हो
क्या गम है जिसे छुपाते हो
करते हो बातें दर्द भरी सी
क्या शायरों की नगरी से आते हो।।
fake smile status in hindi
धोखे में रखते हो सबको
झूठा सा रहते मुस्कुराते हो
हमने पढ़ा है तुम्हारी आंखों में
कुछ दर्द है जिसे छुपाते हो।।
Fake shayari on smile
मेरे सामने आंसू बहा कर
वो खुशी से रहने लगी
खुद को मजबूर बता कर
अलविदा कहने लगी।।
Shayari on fake smile
सीख ली जिसने अदा
गम में मुस्कुराने की
उसे क्या मिटायेंगी गर्दिशे
इस जमाने की।।
Shayari for fake smile
शायर ने दर्द सुनाया लोगों को
लोगों ने वाह वाह बोल ताली बजा दी
हमेशा की तरह समेट कर दर्द को
फिर से झूठी मुस्कान सजा ली।।
Shayari on smile fake
झूठी मुस्कुराहट को होंठो पर सजाना पड़ता है
ना चाहते हुए भी मुस्कुराना पड़ता है
जिसे चाहते हैं हम हद्द से ज्यादा
उससे ही दूर जाना पड़ता है।।
झूठी मुस्कुराहट शायरी
यहां सब झूठी मुसकुराहट
के साथ फिर रहे हैं
सब अंदर से टूटे हैं और
दर्द को दबाए फिर रहे हैं।।
Smile Shayari Hindi
याद करो वो बातें जब मेरी
मुस्कुराहट के तुम दीवाने थे
मैं भी तुम पर ही फ़िदा थी
चाहे हजारों चाहने वाले थे।।
अपनी मुस्कुराहट से ही
अपने जाल में फसा लेती है
कर देती है बर्बाद चाहने वालों को,
फिर अलविदा कहती है।।
Shayari on smile hindi
तुम मुस्कुरा दो तो पतझड़ में भी
फूल खिल आते हैं
तेरी मुस्कुराहट देख कर तो यह
मौसम भी रंग बदल जाते हैं।।
तेरे मुस्कुराने से शहर में खुशी छाई है
तेरी मुस्कुराहट से ही बहार आई है
टूटे दिल भी जुड़ जाते हैं तुझे देख
तेरी मुसकान हर रोग की दवाई है।।
Smile on shayari 2 linr
मेरा तन्हा पड़ा घर भी भर गया
जब तेरा पाओ मेरे घर में पड़ गया
खुशी की लहर दौड़ी उदास चेहरे पर
तेरी मुस्कुराहट का जादू चल गया।।
यह कैसा इश्क का धंधा चलाते हो
मुस्कुरा कर अपने जाल में फसाते हो
करके बर्बाद फिर छोड़ देते हो और
ज़िंदगी से गायब ही हो जाते हो।।
हुस्न देख कर हम प्यार नही करते
हमें तो किसिका सांवला रंग ही मार गया
आंखों में आंखें डाल जब वो मुस्कुराए
हमें वैसे ही हो उनसे प्यार गया।।
Best Shayari On Smile in hindi
तेरी मुस्कुराहट देख हमारा चेहरा खिला रहता है
और लोग अक्सर मेरी खुशी का राज पूछते हैं।।
दोस्तों Smile On Shayari In Hindi Collection में शेयर की गई स्माइल शायरी इन हिंदी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं, हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतज़ार रहेगा। यदि आपको यह Smile Shayari पसंद आई तो आप इस शायरी को अपने जानने वाले लोगों से भी शेयर करें, इस स्माइल पर शायरी को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।।