2 Line Shayari | 110+ Best Two Line Love Shayari
दोस्तों यदि आप प्यार भरी और दर्द भरी 2 Line Shayari की तलाश कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पहुंचे हैं। क्योंकि इस बलपग पोस्ट में हम आपके साथ Love 2 Line Shayari, Very Sad 2 Line Shayari, Life 2 Line Shayari और Attitude 2 Line Shayari को शेयर करने वाले हैं।
इसके साथ ही आपको यहां पर दो लाइन शायरी फ़ोटो भी मिल जाएंगी जिन्हें आप डाउनलोड करके किसी के साथ भी शेयर कर सकते हो।
2 Line Shayari
लौट आना जब तुम्हारा दिल करे क्योंकि मेरा दिल तो मर चुका है
मैं तेरे इश्क़ में बर्बाद हो चुका हूं मगर यह भी तय है कि तू पछताएगा
रात दिन एक कर बनाया आशियाना ठहरने को पर दिल अब भटकते रहने को करता है।।
तेरी खाई मेरे सर की झूठी कसमें मुझे अक्सर आकलक बीमार रखती हैं
बस तुम्हारी खुशी मायने रखती है हम तो तुझे देख भी खुश हो लेंगे
और कितनी बार तोड़ोगे यह मेरा दिल एक हद्द के बाद तो खुदा भी मौत दे देता है
भूल जाती है वो अक्सर मुझसे बात करना मैं पूरा दिन उसकी कॉल का इंतज़ार करता हूँ
धोखा देकर कहती है के मोहब्बत मेरी सच्ची है हमने यह खेल खेले हैं तू अभी छोटी बच्ची है
- Read More👉 Awesome Two Line Shayari
2 Line Shayari In Hindi
जो भी दुनियाँ में हिम्मत से अकेला चल पाता है वही एक दुनियाँ को अपने हिसाब से चलाता है।।
बहुत लोग मिलते हैं दुनियाँ की इस भीड़ में कुछ बिछड़ जाते हैं और कुछ बस जाते हैं दिल में
मीठी मीठी जब दोनों में बातें होने लगी फिर दुनियाँ से छुप कर मुलाकातें होने लगी
प्यार हमारा जब परवान चढ़ने लगा तब कोई तीसरा हमें जुदा कर गया
क्या तुम मेरे साथ यह ज़िंदगी मरते दम तक बिताओगे जब तक जिंदा हूँ क्या तब तक तुम मेरा साथ निभाओगे
- Read More👉Two Lines Hindi Shayari 2020
2 Line Shayari Life
ज़िंदगी छोटी सी है इसे खुशी से बिताओ जब तक साँसें है चलते हुए आगे बढ़ते जाओ
अक्सर ज़िंदगी बर्बाद करने वाले चले आते हैं यह तो हमारी हिम्मत है जो हम संभल जाते हैं
ज़िंदगी को खुद के हिसाब से चलाओ कभी ज़िंदगी के हाथों ना चलते जाओ
मोड़ मोड़ पर ज़िंदगी में मुश्किलें मिलती है बस उन्हें अनदेखा करते आगे बढ़ते जाना तुम
ज़िन्दगी की डोर को किसी बेवफा के हाथ न थमा देना यह ज़िंदगी तुम्हारी है इसे खुद ही तुम चलाते रहना
- Read More👉2 Line Shayari On Life In Hindi
2 Line Shayari For Husband
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश
अब कोई ख्वाब दिल में उतरता ही नहीं बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का
आज आपसे दूर होकर ही हमे एहसास होता हैं की नजदीकियों की भी क्या बात होती हैं
बिखर जाओ मेरी बाहों में सूखे फूलो की तरह बहुत चाहा हैं हमने तुम्हे ज़िन्दगी की मंजिल के तरह
आपके साथ बिताया गया हर लम्हा खास लगता है आपके साथ सुबह की शुरआत करना अच्छा लगता है
- Read More👉20+ Best Couple Shayari 【2022】
Sad 2 Line Shayari
तेरा और मेरा इतना ही किस्सा हैं, तू मेरे दर्द का एक अहम हिस्सा हैं
कभी रहा करती थी याद मेरी किसी को पर आज वो किसी और की ज़िन्दगी है
कभी मेरा दिल मोम का हुआ करता था पर तूने इसे पत्थर का बना दिया
मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें
किस्से खास थे तुम्हारे जब तुम पास थे हमारे अब सिर्फ तुम्हारी यादें हैं अब सिर्फ तुम्हारी बातें हैं
- Read More👉Two Line Sad Shayari 2021
Love 2 Line Shayari
वो आँखों ही आँखों में करती है ऐसे बातें, के कानों कान किसी को खबर नही होती।
मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसे चाहने से, मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है
कमबख्त उसकी आंखें भी प्यार जताती हैं देखती है जब हमें और फिर शर्माती है।।
इश्क़ की डोर से उसने कुछ ऐसे बांध लिया मुझे जितना छूटना चाहूं उतना ही ज्यादा हो जाता है
दिल की गलती माफ़ हो तू मेरे पास हो तेरे साथ रहूं हरदम तुझ सा न कोई दूसरा खास हो
- Read More👉50+ New Love Sayari (शायरी)
2 Line Shayari In Hindi Attitude
बन्दूक तो बस दिखाने के लिए रखी है डर के लिए सिर्फ नाम ही काफी है
जो हमारे Khilaf है वो अपना ख्याल रखें, जो हमारे साथ है उनका khayal हम रखेंगे
पढ़ते क्या हो आंखों में मेरी कहानी Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी
अकेला ही काफी हूँ मैं सबके लिए क्योंकि शेर अकेला ही शिकार करता है
सुन पगली तेरी मासूमियत से ज्यादा मेरी बदमाशी के चर्चे मशहूर हैं
- Read More👉Best Attitude 2 Line Shayari
Best 2 Line Shayari In Hindi
तुम्हारे बिना भी जीना सीख लिया हमने कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से
प्यार भी करता है और शक भी जताता है ना जाने वो हमें क्यों तड़पाता है
जिस रिश्ते में इज्ज़त ना हो तो वो रिश्ता बहुत ही जल्द खत्म हो जाता है
छोटी छोटी बातों पर भी रूठ जाती है हमारे रूठे जाने पर खुद ही मान जाती है
बातें बहुत अच्छी करते हो कितनी बार धोखा खाये हो यह तो बताओ कितनों पर भरोसा कर टूट आये हो
- Read More👉Meri Jaan Ho Tum Shayari
2 Line Shayari On Dooriyan
आलम बेवफाई का कुछ इस कदर बढ़ गया, फासला तय होता रहा और दूरियां बढ़ती गई।
दूर होकर भी जो शख्स समाया है मेरी रूह में, पास वालों पर वो कितना असर रखता होगा
थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है ज़िन्दगी में, किसी के इतने करीब भी न जाओ की वो दूर चला जाये
हर आशिक अपने महबूब के साथ होता, परिंदा बनना अगर इंसान के हाथ होता.
दूर रहकर भी तुम्हारी हर खबर रखते है, हम पास तुम्हे कुछ इस कदर रखते है।।
Read More👉Bewafa Shayari Two Lines 2021
Romantic 2 Line Shayari
होंटों को अपने तुम सजा कर मेरे पास चले आते हो कमबख्त अपनी इन अदाओं से हमें भटकाते हो
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं, जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं.
चूम लूँ तेरे होठों को दिल की ख्वाहिश है ये मैं नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है
बताने की बात तो नही है पर बताने दोगे क्या, इश्क बेपनाह है तुमसे मुझे हक जताने दोगे क्या
तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है।।
Read More👉100+ Best Evergreen Romantic Shayari
Very Sad 2 Line Shayari
तुम क्या लगा पाओगे?, अंदाज़ा मेरी तबाही का तुमने देखा कहाँ है मुझको शाम के बाद।।
मैं उदास रहता हूँ कि शायद तुम लौट आओ तुमने वादा किया था मुझे कभी उदास ना होने दोगी
हो जाते हैं उदास अक्सर तेरे बारे में सोच कर कितने अच्छे दिन थे जब रहते थे हम साथ में
तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अज़ीज़ कोई और है, दर्द तब हुआ जब हम नजरंदाज किए गए.
हम ने कब माँगा है तुम से अपनी वफ़ाओं का सिला, बस दर्द देते रहा करो मोहब्बत बढ़ती जाएगी.
- Read More👉Sad Emotional Shayari In Hindi
Dosti 2 Line Shayari
दौलत से दोस्त बने वह दोस्त नहीं, पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं
दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली, बेशक कमीने थे पर रौनक उन्हीं से थी।।
न जाने कौन सी दौलत है कुछ दोस्तों के लफ्जों में बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है, महसूस तो तब होता है जब वह जुदा होता है।
यारो दोस्ती में कोई रूल नही होता, और इसे सिखाने का कोई स्कूल नही होता.
- Read More👉मित्रता पर शायरी [2022]
Urdu 2 Line Shayari
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई, हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए।
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में, लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते हैं।
तेरी हसरत मेरे दिल में यूं बस गई है जैसे एक अंधे को हसरत आंखों की।
बस एक झिझक है हाल-ए-दिल सुनाने में, कि तेरा भी जिक्र आएगा मेरे इस फसाने में
आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है, भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है
2 Line Shayari For Father In Hindi
जेब खाली हो फिर भी मना करते नहीं देखा, मैने पापा से अमीर इंसान कभी नहीं देखा।
घर में पापा ही एक ऐसे इंसान हैं, जिनके होने से बेटियां राज करती हैं।
किस तरह बया करू पापा की खूबियों को, शब्द ही नहीं मिलते हैं तारीफ़ के काबिल।
दिल में उठा दुखों का तूफान अब शांत सा है, पापा ने आज फिर से गले से जो लगाया है।
पापा खुद की फ़िक्र छोड़ हमारी पहचान बना रहे हैं, अपने पसीने से वो हमारी ज़िन्दगी महका रहे हैं।
Chai Par 2 Line Shayari
रोक देंगे हम मोहब्बत को तलाश करना बस कोई हम सा चाय का शौकीन मिल जाये
कुछ इस तरह से मेरी ज़िन्दगी में उसका राज है जैसे चाय की चुस्की में अदरक का स्वाद है।
जैसे जैसे इन सर्दियों में कोहरा हुआ चाय के साथ मेरा इश्क़ और गहरा हुआ
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूं, लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूं।
अच्छी पी ली ख़राब पी ली जैसी भी मिली चाय मुझे मेने वो सब पीली।।
Read More👉20+ चाय पर शायरी | Best Chai Shayari In Hindi
2 Line Shayari On Khubsurti
खूबसूरत हैं आपकी आंखे और इनमें हया है, बस इन्हीं की जादूगरी से तो मेरा दिल गया है।
तुझे देख जी ही नहीं भरता है, तू जब चलती है सड़कों पर ऐसा लगता है चाँद ज़मीन पर उतरता है
ख़ूबसूरत हो इसलिए मोहब्ब्त नहीं है, मोहब्बत है इसलिए ख़ूबसूरत लगती हो.
तुम्हारी खूबसूरती की दिन रात मैं तारीफ करता हूं, तुम्हारी तस्वीर लेकर यूं ही दिन रात देखा करता हूं
तेरी आँखों मे हमने क्या देखा कभी क़ातिल कभी खुदा देखा।।
Read More👉Beautiful Shayari On Eyes In Hindi | आँखों पर शायरी
2 Line Shayari In Hindi Love
हमसे मत पूछो कि हमारी हद कहाँ तक है, बेपरवाह से हैं तुम्हारी रज़ा जहाँ तक है..!
लबो से छुकर लफ्ज़ो का कलाम ले लीजिये … एक बार अपने होंठो से मेरा नाम ले लीजिये…
समेट लीजिए इक बार खुलकर बाहों में..!! कोई पूछे तो कह देना इश्क़ की रात है आज
इन्सान जब दिल के हाथों मजबूर होता है तो झूठे प्यार पर भी बड़ा गूरूर होता है…
दिवानो को और भी, दीवाना ना बनाओ सुना है तुम्हारी जुबा से की हमसे प्यार है तुमको.
Read More👉 50+ Super Hit Love Shayari
Friends, how did you like this 2 line shayari on Love and Sad Shayari, Do let us know by messaging on our Instagram account… ❤️Thank You❤️