Two Line Shayari

Meri Jaan Ho Tum Shayari

Friends, today we have brought you meri jaan tum shayari, tum meri jaan ho shayari and meri zindagi ho shayari, This shayari is written for a girlfriend whom the lover considers his life and calls it his life. हम उम्मीद करेंगे कि यह शायरी तुम मेरी ज़िन्दगी हो आपको पसंद आये।

Hum Tum Shayari In Hindi Best 2021

Meri jaan Ho Tum Shayari

Meri Jaan Ho tum_Shayari

सब खो कर भी जो पाना चाहे दिल का अरमान हो तुम

ऐसे तो आये गए बहुत ज़िंदगी मे मगर मेरी जान हो तुम

 

आओ मेरे कंधे पर सर रख कर सो जाओ

खो जाओ मुझमें ओर मेरे हो जाओ

 

मेरी जान सब खो कर भी तुझे ना खोना चाहूंगा

इस जन्म ना मिल सके तो अगले जन्म फिर आऊंगा

 

हाथों पर हाथ को रख कर एक वादा करो

मेरे साथ ज़िंदगी भर रहने का तुम इरादा करो

 

मेरी जान तुझे मैं किसी कीमत पर नहीं खोना चाहता

मैं सिर्फ तेरा हूँ किसी ओर का नहीं होना चाहता

 

तुझे पाने के लिए लड़ जाऊंगा इस ज़माने से

तेरे आगे तो लगते हैं मुझे अपने भी बेगाने से

 

Tum Meri Jaan Ho Shayari

 

तुम्हें देख मेरे लबों पर आई मुस्कान हो

इस मुस्कान की वजह सिर्फ तुम मेरी जान हो

 

Tum Meri Jaan Ho Shayari

जानी तेरा बन जाता हूँ बन जाओ तुम मेरी जान

जहाँ सिर्फ हम दोनों रहें ऐसा हो एक जहान (World)

 

मेरे दिल के महल में रानी बन कर रहना चाहोगी

मैं तेरा दीवाना हूँ क्या तुम मेरी दीवानी बन जाओगी

 

तुम मेरी जान हो मेरे लबों पर आने वाली मुस्कान हो

मुझे इस दुनियाँ से कोई मतलब नहीं तुम मेरा जहान हो

 

तेरी आँखें जैसे कोई गहरा समंदर हो

काश मेरे लिए भी प्यार तेरे अंदर हो

 

इसमें कोई शक नहीं के अब तुम मेरी जान हो

मगर कुछ यादें कुछ बातें भुलाई नहीं जा सकती

 

Meri Aashiqui Ab Tum Hi Ho Shayari

 

मेरे ज़िंदा रहने की वजह तुम हो

मेरी हर साँस में तुम ही हो

दिल की चलती धड़कन में तुम हो

मेरी आशिकी अब तुम ही हो

 

मुझे अपना लो चाहे ठुकरा दो  

मेरे जिस्म का एक एक कतरा तेरा है

अब मुझमें कुछ ना रहा मेरा है

मेरी रूह पर भी जान हक तेरा है

 

तुम मेरी ज़िन्दगी हो यह बात जान जाओ

मैंने तुम्हें माना है अपना तुम भी मान जाओ

 

तुमने दूर रहने की आदत कहाँ से सीख ली

तुम मेरी ज़िन्दगी हो मैं नहीं रह पाता तुमसे दूर

 

Tum Meri Zindagi Ho Shayari

 

याद रहेंगे यह दिन कभी भुला नहीं सकते

हम तुझे छोड़ कभी दूर तुमसे जा नहीं सकते

तुम मेरी ज़िन्दगी हो यह जान लो तुम

हम तेरे सिवा किसी को अपना मान नहीं सकते

 

यह जो पर्दा हुस्न पर गिरा आयी हो

यह चेहरा मुझसे क्यों छुपाई हो

मेरे इश्क़ में खुद को बह जाने दो

आज तुम यह पर्दा हटा दो मेरी जान

 

Meri Har Dua Mein Tum Ho Shayari

Meri Har Dua Mein Tum Ho Shayari

मेरी हर दुआ में तुम हो शामिल

मैं हर वक़्त सलामती की दुआ करता हूँ

 

उसने अपने चेहरे को वफ़ा से ना छुपाया होता

धोखा उससे मैंने ऐसे ना खाया होता

तुम मेरी ज़िन्दगी हो यह कहने वाला

मेरी ज़िन्दगी को बर्बाद कर ना गया होता

 

ज़िन्दगी कह कर ज़िन्दगी लूट ले गया

एक बार में मेरा वो सब कुछ ले गया

मुझे चाहता था और ज़िन्दगी बताता था

मगर इस नाटक से वो दगा दे गया

 

Tum Jaan Ho Meri Shayari

 

मुझसे बेवफा ना हो जाना

मुझसे कभी खफ़ा ना हो जाना

तुम मेरी ज़िन्दगी हो और बने रहना

कभी मेरी मौत की वजह ना हो जाना

 

मेरी ज़िन्दगी हो तुम मुझे भी अपना मान लो

मेरे दिल मे हो तुम मुझे भी दिल में जगह दे दो

मेरी चाहत राहत और इबादत हो तुम

ऐसे भूला कर ना मुझसे तुम दूर जाओ

 

मुझे तुम यूँ ठुकराते ना

मेरी साँसें छीन कर ले जाते ना

मुझे अपना मानते थे तुम अगर

तो मुझसे दूर कभी हो पाते ना

 

दिल की बात तुम्हें बताने आया हूँ

अपना हाल तुम्हें सुनाने आया हूँ

तुम मेरी ज़िन्दगी हो और

तुम्हें अपनी बनाने आया हूँ

 

Tum Zindagi Ho Meri Shayari

 

कह दो के मेरे बिना तुम रह सकते हो

इन मुसीबतों को तुम अकेले सह सकते हो

हम चले जायेंगे तेरी ज़िन्दगी से खुद ही

अगर तुम मेरे बिना खुश रह सकते हो

 

इस हाल पर हमें छोड़ कर ना जाओ

ऐसे मुँह हमसे मोड़ कर ना जाओ

तुम मेरी ज़िन्दगी हो ज़रा तो तरस खाओ

इस हँसते चेहरे पर गम छोड़ कर ना जाओ

 

Tum Meri Ho Shayari

 

तुम्हारे बिना मैं कभी रह नहीं पाता

तुमसे मैं कोई बात भी नहीं छुपाता

तुम मेरी ज़िन्दगी हो यह बताना हूँ चाहता

तेरे सिवाए इस दिल को किसी का ऐतबार नहीं आता

 

हम तेरे थे तेरे होकर रहेंगे

हम हर वक़्त तेरे साथ रहेंगे

याद करना एक बार हमें

हम तेरे सामने हाज़िर हो जाएंगे

 

आँखों को इतना सजाओ ना

हमें यूँ इस कदर तरसाओ ना

हमारे होंटों की प्यास बुझा दो

तुम मेरी ज़िन्दगी हो, मेरे पास आ जाओ

 

आप भी किसी को अपनी जान मानते हैं तो आप उसे यह शायरी Tum meri jaan ho shayari भेज सकते हो।

Related Articles

Back to top button