20+ Best Muslim Couple Shayari 【2023】
Friends, if you are looking for Muslim Couple Shayari then you have come to the right place. We are here to share with you Shayari on Muslim Couples, we hope you will definitely like this Love Shayari.
Along with this, we are also sharing Muslim couple shayari photos with you. You can share these photos on social media platforms by saving them to your phone or desktop. So let’s start islamic couple shayari.
Muslim Couple Shayari
तुम बैठी हो मेरे साथ और कहो क़बूल है
यह दिन ना जाने अब और कितनी दूर है
बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी
पहले गुस्सा हो जाना फिर प्यार से
मानना तेरी ये अदा भी कमल की है
प्यार हुआ है जो आपसे
ना जाने किस हद्द तक जाएगा
जब तक हैं साँसे जिस्म में
दिल तुझे ही पाना चाहेगा
कमबख्त मोहब्बत जो तुमसे हम करते हैं
लोग ना जाने क्यों हमें देख कर जलते हैं
Read More: 205+ Best Miya Biwi Shayari (2022)
Muslim Couple Love Shayari
तेरा नाम दिल पर लिखूँ
तुझे मैं अपना बना लूँ
तुम कहो क़बूल है रिश्ता
मैं तुझसे निकाह रचा लूँ
होती हैं कुछ बातें जो ज़ुबान से कही नहीं जाती
तुम मेरी आँखों में देख मेरे प्यार को जान लो
थाम कर हाथ मेरा छोड़ ना जाना
रचा निकाह मुँह मोड़ ना जाना
तुम अपनाना ज़िंदगी भर के लिए
यह रिश्ता कहीं तुम तोड़ ना जाना
हो जाओ तुम मेरी मेरा थाम लो हाथ
रिश्ता हो ज़िंदगी भर का ना छूटे यह साथ
बातें करते करते तुमसे
मैं खोने लगता हूँ
तेरी आवाज़ में एक नशा है
जो मुझे तेरा बनाता है
रिश्ता हमारा मोहब्बत का कितना प्यारा है
मेरा दिल तेरे सिवा किसी का नो हो पा रहा है
तुझसे मिलने की जिद्द यह कबसे किये जा रहा है
Read More: 110+ Shohar Biwi Shayari [2022]
Muslim Couple Shayari Dp
हुआ है प्यार तुमसे इसलिए
निकाह कर तुम्हें ले आया हूँ
तेरे साथ ज़िंदगी बितानी है
तुम्हें हमेशा के लिए अपना बनाया हूँ
सच्ची मोहब्बत की निशानी ये होती है कि
उसके बाद फिर किसी से मोहब्बत नहीं होती है
तेरे रुखसार पर ढले है
मेरी शाम के किस्से
खामोशी से माँगी हुई
मोहब्बत की दुआ हो तुम
मुझसे नज़र मिला कर तेरा नज़र चुराना
ये कैसा है मेरे दिल मे तेरा आना जाना
लबो पर शिकायत
लिए खामोश बैठे हुए हैं
लगता है आज हमारे जनाब
हमसे नाराज हुए बैठे हैं..!
Husband Wife Dua Islamic Couple Shayari
सर झुका कर माँगा अल्लाह से तुम्हें
और हमने तुमको पा लिया
अल्लाह ने पूरी कर दी हमारी दुआ
हमने तुझे अपनी बीवी बना लिया
दुआ में उसकी की खुशियां मांगता हूं
उन्हें खुश देखकर मैं खुश होना जानता हूं
खुश रहे हम दोनों सलामत रखे खुदा
जो बना है हमारा मियां बीवी का रिश्ता
यह टूटे ना कभी और ना हों हम कभी जुदा
कौन कहता है दुआ से कुछ नहीं मिलता
मांगने का तरीका हो तो क्या नहीं मिलता
अल्लाह हर दुआ आपकी पूरी करेगा
बस झुक कर एक बार माँग कर तो देखो
Read More:50+ Nikah Shayari | Best निकाह शायरी
Islamic Couple Shayari
वफ़ा भी तुमसे और खफ़ा भी तुमसे
और देख लेना एक दिन निकाह भी तुमसे
तुझ को चुन लिया है जिंदगी भर के लिए मैंने
मैं बे-ईमान नहीं कि रोज़ रो ईमान बदलूँ
मैं माँगता रहा दुआ में और
तुम मिल गए ना जाने कब
हर दुआ करता है क़बूल जो
देता है वो खुदा मुझे सब
खुदा का शुक्रगुजार हैं
जो हम को मिला दिया
खुदा की मर्ज़ी से हमने
इतना अच्छा हमसफ़र पा लिया
अगर दे अल्लाह तो कोई छीन नहीं सकता
अगर वो छीन ले तो कोई दे नहीं सकता।।
दोस्तों यदि आपने पूरी शायरी पढ़ी तो आप हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज करके ज़रूर बताएँ की आपको यह शायरी कैसी लगी । आप इस muslim couple shayari में दी गयी photos को अपने व्हाट्सएप स्टेटस और फेसबुक स्टोरी पर भी शेयर कर सकते हो।