20+ Best Life Line Shayari in Hindi | Lifeline Quotes (2022)
दोस्तों आज हम आपके सामने Life Line Shayari पेश कर रहे हैं जिसमें हम आपके साथ Lifeline Shayari in hindi, Lifeline quotes in hindi, Lifeline status in hindi, My Lifeline shayari और Love Life Line Shayari शेयर करेंगे।
ज़िंदगी में बहुत लोग आते हैं मगर उनमें से कुछ लोग हमारी ज़िंदगी बन जाते हैं ऐसे लोगों को हम प्यार से अपनी Lifeline कह कर भी बुलाते हैं। क्योंकि यह लोग हमारे ज़िंदा रहने को वजह बन जाते हैं, आज ऐसे ही ज़िंदगी बन चुके दोस्तों और प्रेमी/प्रेमिका के लिए Life Line Shayari को आपसे शेयर कर रहे हैं।।
यदि आप 2 Line Life shayari in hindi शायरी को पढ़ना चाहते हैं तो आप यहाँ Click करके देख सकते हैं 👉 2 Line Life Shayari In Hindi
Lifeline Shayari In Hindi
तुझे जीने की वजह ओर लाइफलाइन है मानता मेरा दिल हर पल तुम्हारा साथ है मांगता।।
तुम मेरे जीने की वजह ओर मेरी जान हो जाओ होंटों पे आने वाली प्यारी सी मुस्कान हो जाओ।।
खो जाता हूँ तेरे ख्वाबों में अक्सर मुझे ओर ना तड़पा अब बस कर करता हूँ इंतज़ार अब चली आ मेरी लाइफ में लाइफलाइन बन कर।।
Lifeline Shayari
दिल लगा कर तुझसे मैं तेरे ख्वाबों में खोना चाहता हूं तुझे अपनी लाइफलाइन बना बस तेरा ही होना चाहता हूं।।
जो तुम मेरी ज़िंदगी में ज़िंदगी बन चली आएगी तो समझूंगा मेरे दिल की हर चाहत पूरी हो जाएगी।।
चाहत सी रहती है, तुझ पर जान लुटाने की तेरा हो जाने की, तुझे अपनी लाइफलाइन बनाने की।।
My Lifeline Shayari
मैं मर जाता अगर मेरी लाइफलाइन बन मेरी ज़िंदगी में ना आती ज़िंदगी की तलाश में ही खत्म हो जाता अगर तू मुझे जीना ना सिखाती।।
सोचा ना था कभी कि कोई इतना भी मुझे चाहेगा मेरी ज़िंदगी में आकर मेरी लाइफलाइन बन जायेगा।।
तुम वो हो जिसे देख मेरी धड़कने चलती हैं मुझे लोगों की प्रवाह नहीं तेरी बातें दिल पर लगती हैं।।
Love Lifeline Shayari
तुझे खोने से मैं डरता हूँ तेरी बहुत फिक्र मैं करता हूँ मेरी लाइफलाइन है तू जान तुझे देख कर ही चलता हूँ।।
छोड़ देते हैं लोग अक्सर धोखा दे जाते हैं बना कर अपनी लाइफलाइन अलविदा कह जाते हैं।।
तुझसे दूर होने की बात से ही दिल डर जाता है बिना तुझे देखे यह एक पल भी ना चल पाता है।।
Life Line Shayari
तुम सब छोड़ कर मेरे पास चले आओ सब को भूल जाओ मुझे बस अपनाओ ज़िंदगी गुजारेंगे हम दोनों साथ में जाना तुम मुझे अपनी लाइफलाइन तो बनाओ
खटकता है मुझको तेरा दूर जाना किसी ओर के साथ तेरा मुस्कुराना मत तड़पाया कर ऐसे मुझे तू मैंने तुझे अपनी लाइफलाइन है माना।।
Life Line Shayari Hindi
हो कर जुदा तुमसे हम मर ही जाएंगे भला हम लाइफलाइन के बिना कैसे जी पाएंगे।।
उससे ही प्यार में धोखा हम खाकर बैठे हैं जिसे हम अपनी ज़िंदगी बना कर बैठे हैं।।
मिलकर फिर कभी हम बिछड़ना नहीं चाहते ज़िंदगी मानते हैं आपको इसलिए ब्याह कर लाना है चाहते।।
Life Line Shayari In Hindi
मेरी ज़िंदगी में मासूम सा शख्स आया है जिसको मैंने अपनी लाइफलाइन बनाया है।।
मैंने Life Line लिख कर तेरे नंबर को Save किया है ज़िंदगी बनाया है तुझे इसलिए अपना दिल दिया है।।
अंजान चेहरे मिलते हैं ज़िंदगी में वही फिर ज़िंदगी बन जाते हैं कुछ बिछड़ जाते हैं तो कुछ लोग Lifeline बन कर साथ निभाते हैं।।
Love Life Line Shayari
हमने सिर्फ तेरे हुस्न को चाहा नहीं हमारा दिल तेरी मासूमियत पर आया है इसलिए हज़ारों हुनसों को reject कर हमने सिर्फ तुझे ही अपना बनाया है।।
मेरी ज़िंदगी के सफर पर मेरे साथ चलती है वो दूसरी लड़की के साथ मुझे देख कर जलती है।।
जिसकी यादों से मेरे चेहरे पर आती है मुस्कान वो मेरी लाइफलाइन है उसमें मेरी बस्ती है जान।।
life line shayari english
Meri lifeline ban kar meri zindagi mein rehti hai Meri jaan hai woh jo mujhe apna sab kuch kehti hai…
Tujhe koi mujhse judaa na kar payega Koi teesra humare beech na aayega Dil mein bas gayi ho lifeline ban kar Mar kar bhi dil tujhe hi chahega…
Log apne pyar ko jaan keh kar bulate hain Hum apni zindagi ko life line keh kar pukarte hain…
life line shayari in english
Jab zindagi mein tere jaisi ho haseena Mere jaisa aashiq to ban hi jayega kamina…
Hosh kho baithe hum tera husn dekh kar Meri lifeline ban kar tum zindagi mein chali aao na…
Lifeline Quotes In Hindi | Status
जब तक सांसे चलेंगी यह रिश्ता भी चलता रहेगा हमेशा रहेगा प्यार और हमेशा तुम्हें अपनी लाइफलाइन कहूंगा।।
Life line quotes hindi
तुमसे जुदाई हम सहन नहीं कर पाते तुम्हें हम हद्द से ज्यादा हैं चाहते जब कहते हैं तुम्हें लाइफलाइन अपनी तो लोग हमें पागल हैं बताते।।
लाइफलाइन बन कर ज़िंदगी में बहुत लड़कियां आती है मगर कोई एक ही वफादारी से यह रिश्ता निभाती है।।
Life line shayari quotes
इस रिश्ते को हमेशा निभाना तुम हमें छोड़ कर कभी दूर ना जाना तुम कभी लड़ कर हम रूठ जाएं तुमसे आकर हमें एक बार समझाना तुम।।
मुस्कान आती है जिन लबों पर तुम्हें देख कर आओ उन लबों को तुम अपने होंटों में समा लो।।
लाइफ लाइन शायरी
मैंने तुझे ब्याह कर लाने का वादा किया था तुम्हें अपनी लाइफलाइन भी माना था तुमने मुझसे की छुप कर बेवफाई इसलिए मेरे दिल में फिर यह बात नहीं आई।।
तुम तो कहते थे कि मैं तुम्हारी जान हूँ हम क्यों तुम्हें लगने लगी मैं नुकसान हूँ।।
Life Line Shayari Status
कहती हो कि तुम मेरा साथ ज़िंदगी भर निभाओगी तो सुनो, मुझे ज़िंदगी भर तुम छुप कर धोखा नहीं दे पाओगी।।
होते होंगे दुनियां में रिश्ते हज़ार मगर तुम जैसा हमें पहले कभी कोई नहीं मिला।।
Life Line Status Hindi
हर हद्द को तेरे इश्क़ में कर पार दिया है तुम लाइफलाइन बन गयी हो मेरी मैंने तुम्हें दिल से इतना प्यार किया है।।
बन कर ज़िंदगी तुम सदा मेरे साथ रहोगे न अपनी जान बना कर मुझे हमेशा तुम रखोगे न।।