40+ छोटे भाई के लिए शायरी और स्टेटस | Best Chote Bhai Ke Liye Shayari (2022)
दोस्तों आज हम आपके सामने छोटे भाई के लिए शायरी पेश करने वाले हैं, इस शायरी संग्रह में हम आपके साथ Chote bhai ke liye shayari, छोटे भाई की तारीफ शायरी, छोटे भाई के लिए शायरी और छोटे भाई के लिए शायरी हिंदी में शेयर करेंगे।
भाईयों में तो बहुत प्यार होता ही है मगर छोटे भाई हमेशा सबके प्यारे होते हैं और घर में भी सब छोटे वालों से ज्यादा प्यार करते हैं। यदि आपका भी कोई छोटा भाई है और आप भी अपने छोटे भाई के लिए शायरी की तलाश कर रहे थे तो आपकी तलाश पूरी हो चुकी है क्योंकि यहां पर छोटे भाई के लिए बेहतरीन शायरी संग्रह पेश किया गया है।
Chhote Bhai Ke Liye Shayari
छोटे भाई के लिए शायरी
छोटे भाई तेरी खुशी की खातिर हमने अपने सपनों को भूला दिया तू खुश रहे बस इस बात के लिए अपना पूरा जीवन हमने लगा दिया।।
खुश होते हो जब तुम मुस्कुराते हो बहुत अच्छे लगते हो जब मुझे भाई कह कर बुलाते हो।।
लाख कोशिश से भी हमें कोई झुका नहीं सकता जब तक हम साथ हैं मेरे छोटे भाई को कोई हाथ भी लगा नहीं सकता जब तक उसके सर पर मेरा हाथ है।।
दोनों भाइयों की जोड़ी को देख लोग जलते हैं जब हम दोनों भाई साथ में चलते हैं।।
जब कभी हम एक दूसरे से दूर हो जाएंगे साथ में बिताए लम्हें कभी ना भूला पाएंगे तुम रहते हो दिल में और हमेशा रहोगे तेरी जगह पर किसी और का ना बिठाएंगे।।
गम में भी, उसे देख चेहरा खिल जाता है जब उसका मुस्कुराता चेहरा मेरे सामने आता है छोटा भाई मुझे मेरे दोस्त से कम नहीं वो भी अपने दिल की हर बात बताता है।।
ज़िंदगी में दीपक की तरह जगमगाता है जब मेरा छोटा भाई मुस्कुराता है इतना प्यार करता है मुझसे वो के पूरा वक़्त मेरे साथ बिताता है।।
जब वो मेरा हाथ थाम कर चलता है तो उसके चेहरे पर सुकून झलकता है।।
मेरा छोटा भाई मेरा संसार है छोटा है फिर भी मेरा यार है मेरे लिए वो कुछ ऐसे है जैसे ज़िंदगी मे खुशियों की बहार है।।
जिस बात में उसकी खुशी हो वो हम भी मान जाएंगे बस छोटे भाई को हमेशा खुश देखना चाहेंगे।।
उसकी मुस्कुराहट की खातिर सब कुछ लुटा दुँ छोटे भाई के लिए तो जान भी दांव पर लगा दुँ।।
ज़िंदगी प्यारी ना हो तो मेरे छोटे भाई से टकराना क्योंकि उसे खरोच भी आई तो तेरी कहानी खत्म।।
मेरे छोटे भाई को हाथ लगाने से पहले मुझसे टकराना होगा मुझसे टकराया तो तुझे एम्बुलेंस पर चढ़ कर जाना पड़ेगा।।
तेरी आँखों में कभी आंसू ना आने दूंगा मैं चाहे छुप छुप कर रो लूंगा जो ना मिल पाई मुझे खुशियां वो तेरी ज़िंदगी में लाकर रहूंगा।।
हसीन होती है वो जिंदगी जिसमें भाई का साथ होता है जब देता नहीं कोई सहारा तब भाई ही खड़ा साथ होता है।।
बना लो चाहे कितने भी दोस्त मगर बड़े भाई की जगह कोई ले नहीं पाता रिश्ता ना तोड़ना कभी अपने भाई से क्योंकि बड़े भाई के जैसे कोई और साथ नहीं निभाता
जब ज़िंदगी में मुसीबत भरे मोड़ आते हैं तब सब रिश्ते छोड़ जाते हैं बस एक भाई का ही रिश्ता है जिसे हम हमेशा खड़ा साथ पाते हैं।।
गुस्से से कभी छोटे भाई को डांट देता हूँ फिर उसको मनाने के बहाने ढूंढता रहता हूं एक लम्हा भी उसके बिन अच्छा नहीं लगता इसलिए खुद ही उससे माफी मांग लेता हूं।।
Chote Bhai Ke Liye Shayari
एक छोटा सा भाई है हमारा जो हमें है जान से प्यारा उसकी खुशी से खुश हूं मैं बन कर रहता हूं मैं उसका सहारा।।
मुझसे बहुत लड़ता है और मेरे हाथ से ही खाना खाता है छोटा भाई है वो मेरा इसलिए हमेशा रहता सताता है।।
घर में हमेशा मचाता रहता है धमाल छोटी छोटी बात कर कर देता है बवाल चाहे जैसा भी है मेरा छोटा भाई फिर भी लगता है सबको कमाल।।
शैतान है मगर मम्मी के सामने बन जाता है नादान अपनी प्यारी बातों से मुझे करता रहता है परेशान मगर जैसा भी है मेरा भाई है मेरी जान।।
लड़ता है बहुत मगर बहुत प्यार भी जताता है वो मेरा छोटा भाई है मेरा दिमाग भी खाता है।।
मम्मी पापा का दुलारा है मुझे भी बहुत प्यारा है उससे ही है खुशियां घर में घर का चिराग छोटा भाई हमारा है।।
मुझे पीट कर मम्मी से मेरी ही शिकायत करता है मेरा छोटा भाई हमेशा रहता मुझसे लड़ता है।।
कितना प्यार था दोनों भाइयों में बड़े होते होते वो हमसे रूठ गया बचपन का वक़्त क्या गया यारो छोटे भाई से भी रिश्ता टूट गया।।
हम चाहते हैं हमारा भाई ज़िंदगी में तरक्की करे हम तो ना बन सके कामयाब तो वो जरूर बने।।
मेरा हाथ थाम मेरे साथ स्कूल जाता था मैं हर रोज़ उसे स्कूल छोड़ कर आता था जो बातें दोस्तों से भी ना करता था शेयर मेरा भाई वो बातें अक्सर मुझे बताता था।।
भाई वो नहीं जो जान देता है, रिश्ता वो नहीं जो मुस्कान देता है, सच्चा भाई तो वो है जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान लेता है।।
बहुत से रिश्ते होते हैं ज़िंदगी मे मगर माँ बाप के बाद छोटे भाई से सबसे ज्यादा प्यार होता है।।
खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है जिदंगी से हारना मत मेरे छोटे भाई, ज़माना हो ना हो तेरा भाई तेरे साथ है।।
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है, मिलते नही हैं सबको अच्छे भाई यहाँ, आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है।।
भाई ज़िन्दगी में रौशनी कर देता है हर ख़ुशी को दोगुनी कर देता है कभी झूम के बरसता है बंज़र दिल पे कभी अमावस को चांदनी कर देता है।।
छोटे भाई की तारीफ शायरी
जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का हमने खुद को खुश नसीब पाया, तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की खुदा खुद भाई बनकर चला आया।।
जिसका स्टाइल को देख कर लड़कियां हो जाती है फिदा वो है मेरा छोटा भाई जिसका स्टाइल है सबसे जुदा।।
जिक्र जब भी खुशी का हो तो जुबान पर तेरा नाम आता है, जब बात हो किसी के लिए खुशियां मांगने की तो दिल हमेशा तेरी मुस्कान देखना चाहता है।।
कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसा भाई दिया है।।
कोई दौलत पर नाज़ करते हैं कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं, जिसके साथ आप जैसा भाई हो वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं।।
खुशनसीब है वो बहने जिसके हिस्से मे भाई का प्यार व साथ होता है, चाहे कुछ भी हो हालात ये रिश्ता हमेशा साथ होता।।
देख कर लोग तब जलते हैं जब हम दोनों भाई साथ में चलते हैं।।
तेरे जैसा भाई हर किसी के नसीब में आये कोई चाह कर भी हमें जुदा ना कर पाए।।
लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे हर खुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे, जिस दिन हो कमी मेरे प्यार में बता देना उस दिन ज़िन्दगी को आखिरी सलाम कह देंगे।।
ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे, मेरे छोटे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे।।
दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते है, दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं।
दोस्तों ने साथ छोड़ दिया जब फिर भाई ही काम आया दोस्तों के लिए लड़ा था जिससे मैं उसने ही मेरा साथ निभाया।।
जमकर वो लड़ता है मुझसे खूब वो मुझे सताता है, मगर मुसीबत जब भी पड़ती तो भाई दौड़ा आता है।।
छोटे भाई पर शायरी | छोटे भाई के लिए स्टेटस
दोस्त ज़िंदगी में बदलते रहते हैं मगर भाई सिर्फ एक ही रहता है और हमेशा साथ रहता है।।
छोटे भाई, हम हर दिन चीजों को हासिल करते हैं और खोते हैं लेकिन मेरी एक बात पर भरोसा करो मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा।।
मुझे दोस्तों की क्या ज़रूरत मैंने दोस्त जैसा भाई पाया है जब भी ज़रूरत पड़ी दोस्त की तब मेरा भाई ही काम आया है।।
भाई एक दोस्त है जिसे भगवान ने आपको दिया और दोस्त एक भाई है जिसे आपके दिल ने आपके लिए चुना है।।
मैं अगले जन्म में विश्वास तो नहीं करता अगर ऐसा हुआ तो मैं हर जन्म में तुम्हे अपना भाई देखना चाहता हूँ।।
जब भी किसी से झगड़ा करके आता है तो सबसे पहले वो मुझको ही बताता है जैसे दोस्तों करते हैं हर बात शेयर वैसे वो मुझे अपना दोस्त मानता है।।
भाई सड़क के किनारे स्ट्रीटलाइट की तरह होते हैं वे रास्ते को रोशन करते हैं और चलने लायक बनाते हैं।।
दोस्तों यदि आपको यह छोटे भाई के लिए शायरी संग्रह में पेश की गई छोटे भाई की तारीफ शायरी, chhote bhai ke liye shayari पसंद आई तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आप इस शायरी को अपने छोटे भाई के साथ जरूर शेयर करें हमें उम्मीद है कि यह शायरी आपके भाई को भी बेहद पसंद आएगी।