भाई के लिए दुआ शायरी in hindi | Best Bhai Ke Liye Dua Shayari (2022)
दोस्तों आज हम आपके सामने भाई के लिए दुआ शायरी पेश करने वाले हैं, इस शायरी संग्रह में हम आपके साथ Bhai Ke Liye Dua Shayari, भाई के लिए दुआ शायरी In Hindi, भाई के लिए दुआ शायरी In English और छोटे भाई के लिए दुआ शायरी हिंदी मे शेयर करेंगे।
अक्सर देखा जाता है कि भाईयों में तो बहुत प्यार होता है, और यदि कोई आपका भी छोटा बड़ा भाई है तो आपको भी उससे बेहद प्यार होगा और आप भी हमेशा अपने भाई की सलामती और खुशी की दुआ करते होंगे। यदि आप भी अपने भाई के लिए दुआ शायरी की तलाश कर रहे थे तो आपकी तलाश पूरी हो चुकी है क्योंकि यहां पर भाई के लिए दुआ शायरी का बेहतरीन संग्रह पेश किया गया है।
New Raksha Bandhan Shayari In Hindi | राखी पर शायरी | रक्षाबंधन शायरी (2022)
भाई के लिए दुआ शायरी in hindi
दुआ में भाई की खुशियां मांगता हूं उसे खुश देखकर मैं खुश होना जानता हूं।।
मेरे भाई में बसती है मेरी जान उसके चेहरे पर बनी रहे मुस्कान खुदा से यही दुआ करते हैं कि उसके पूरे सब हो जाएं अरमान।।
भाई की खुशी की दुआ मांगता हूं अक्सर मैं उसकी खुशी को देख मुस्कुराता हूँ।।
हम दोनों में ना आये कभी दरार और मेरा भाई कभी ना हो मुझसे जुदा बस यही हमेशा दुआ मांगते हैं कि हमेशा खुशियां देता रहे उसको खुदा।।
भाई कि खुशियों की मैं दुआ करती हूं उसको खुश देख कर ही खुश रहती हूं।।
छोटे भाई के लिए दुआ शायरी
मुसीबत के पल कभी तेरी ज़िंदगी मे ना आएं दुआ है खुदा से की तू ज़िंदगी भर मुस्कुराए।।
भगवान खुशियों से उसकी जिंदगी को भर दे बस यही दुआ करते हैं हम छोटे भाई के लिए।।
मुसीबत में सबके दुआ के लिए हाथ उठ जाते हैं हम तेरी खुशियां खुदा से हर रोज़ चाहते हैं।।
छोटे भाई से ज्यादा ना कोई हमें प्यारा है उसके लिए ही दुआ मांगी हमने जब भी खुदा को पुकारा है।।
मना लेता हूँ जब भी छोटा भाई मुझसे रूठे दुआ है खुदा से की उसका दिल कभी ना टूटे।।
Bhai Ke Liye Dua Shayari
जैसे भी कोई बताए मैं वैसे ही हाथ फैला लूं कोई ऐसी दुआ बताए जिससे भाई की जान बचा लूं।।
भाई के प्यार के आगे सब फीका पड़ जाता है मेरा दिल भाई को खुश देखते रहना चाहता है अपनी लिए नहीं करता दुआ कभी मगर भाई के लिए दुआ में हाथ उठाता है।
दिल में होता है प्यार बहुत चाहे जुबान, पर कड़वे बोल होते हैं, दुख सुख में साथ देने वाले, भाई अनमोल होते हैं
जो हमको अपनी जान से ज्यादा प्यारा है जो हमेशा बना हमारा साहारा है वो बड़ा भाई हमारा है।।
किसी पर इतना बड़ा कहर ना खुदा करे किसी बहन से उसका भाई ना जुदा करे।।
भाई के लिए दुआ शायरी in english
Dua Mein Har Roz Bhai Ki Khushiyan Mangta Hu Usey Khush Dekh Main Khush Hona Janta Hu…
Main Uske Chehre Par Khushi Dekh Muskurata Hu Isliye Hamesha Bhai Ki Khushi Ki Dua Mangta Hu…
Musibat Ke Pal Kabhi Teri Zindagi Mein Na Aaye Dua Hai Khuda Se Ki Tu Hamesha Muskuraye…
Jaha Bhi Rahe Woh Hamesha Muskurata Rahe Dua Hai Khuda Se Ki Usko Hamesha Aage Badhata Rahe…
Ladte Jhagadte Bhi Hum Usse Rishta Nibhate Hai Door Hokar Bhai Se Bhi Hum Uski Salamati Chahte Hai
Brother Bhai Ke Liye Dua Shayari
भाई की खुशी के लिए हमने खुद को भी रुलाया है हमेशा उसकी खुशी के लिए दुआ में खुद को झुकाया है।।
भाई से भाई का प्यार बना रहे यह रिश्ता कभी ना टूटे भाई का हाथ थाम लें खुशियां फिर यह हाथ कभी ना छूटे।।
खूब करे तरक्की और हमेशा ही मुस्कुराता रहे खुदा से दुआ है कि मेरे भाई को सही राह दिखाता रहे।।
लड़ते झगड़ते भी हम उससे रिश्ता निभाते हैं दूर होकर भाई से भी हम उसकी सलामती चाहते हैं।।
दोस्तों यदि आपको यह भाई के लिए दुआ शायरी संग्रह में पेश की गई छोटे भाई के लिए दुआ शायरी, bhai ke liye dua shayari और भाई के लिए दुआ शायरी in hindi & english पसंद आई तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आप इस शायरी को अपने छोटे और बड़े भाई के साथ जरूर शेयर करें हमें उम्मीद है कि यह शायरी आपके भाई को भी बेहद पसंद आएगी।