Top 10 भाई भाई का प्यार शायरी | Brothers Love shayari
दोस्तों हमारी ज़िन्दगी से कई ज़िंदगियाँ और कई रिश्ते जुड़े होते हैं और उनमें से एक है भाई का रिश्ता जिस पर आज हम भाई भाई का प्यार शायरी लेकर आये हैं। बड़ा भाई बाप समान होता है और छोटा भाई बेटे समान हम जितना अपने पापा का समान करते हैं उतना ही हम अपने बड़े भाई का समान भी करते हैं। बड़ा भाई हमेशा हमारे साथ हर वक़्त खड़ा रहता है चाहे सामने मुसीबत कितनी भी बढ़ी हो।
यदि हम भाई से कभी नाराज़ भी हो या फिर हमारा भाई कभी हमसे नाराज़ हो तो भी हम उसे मुसीबत में नहीं देख सकते, भाई की मुसीबत को देख हम अपनी नाराज़गी को भूल उसका साथ देने के लिए चले ही जाते हैं। यही होता है भाई भाई का प्यार जिस पर हम भाई भाई का प्यार शायरी लेकर आये हैं।
भाई भाई का प्यार शायरी
मेरा भाई तुम मेरे दिल के एक टुकड़े हो मुझसे अलग हुए तो मेरी साँसें थम जाएंगी
Mera bhai tum mere dil ke tukde ho Mujhse alag huye to meri saansein tham jayengi
जो मेरी हर बात को पूरा कर दिखाता है मेरे दिल की जो हर इच्छा को जान जाता है वो जान है मेरा बढ़ा भाई जो मेरे हर सपने को पूरा कर देता है
Jo meri har baat ko poora kar dikhata hai Mere dil ki jo har ichha ko jan jata hai Woh jaan hai mera badha bhai Jo mere har sapne ko poora kar deta hai
बड़े भाई में मेरी जान है उसकी शान से मेरी शान है मेरे जिगर का टुकड़ा है मेरा भाई मेरा भाई मेरा अभिमान है
Bade bhai mein meri jaan hai Uski shaan se meri shaan hai Mere jigar ka tukda hai mera bhai Mera bhai mera abhiman hai
भाई भाई का प्यार हमेशा बना रहे किसी से कोई भाई कभी अलग ना हो
Bhai bhai ka pyar humesha bana rahe Kisi se koi bhai kabhi alag na ho
बहुत लोग लगे रहते है मुझे गिराने में भाई मेरा आगे होता है मुझे बचाने में
Bahut logg lage rehte hai mujhe girane me Bhai mera agay hota hai mujhe bachane me
जो खुद के सपने मार मेरे पूरे कर रहा है खुद पढ़ाई छोड़ मेरी फीस भर रहा है वो मेरा भाई है जो मेरे ख्वाब पूरे कर रहा है
Jo khud ke sapne maar mere poore kar raha hai Khud padhai chhod meri fees bhar raha hai Woh mera bhai hai jo mere khawab poore kar raha hai
दोस्तों यह कुछ शायरी थी भाई भाई के प्यार की हम उम्मीद करते हैं कि यह शायरी आपको पसंद आई होगी और आपका भाई भी आपसे बहुत प्यार करता होगा। और आप भी उससे यदि प्यार करते हैं तो आप यह शायरी अपने भाई को ज़रूर भेजें और उसे अपने प्यार ज़ाहिर करें।
इससे आपका भाई बहुत खुश होगा कि आपने उसके लिए शायरी भेजी दोस्तों आप ऐसी ही ओर भी शायरी संग्रह पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग Loyal Shayar के साथ जुड़े रहें। हम आपके लिए ऐसी ही बेहतरीन शायरी संग्रह लेकर आते रहेंगे।
Read More:
100+ Best रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई
50+ Pagal Shayari In Hindi | पागल शायरी