दोस्तो आज हम आपके सामने राधा कृष्ण प्रेम शायरी पेश कर रहे हैं, राधा कृष्ण के प्रेम की कहानी को भारत का हर नागरिक ही जानता है। राधा कृष्ण की ना हो सकी पर उनकी प्रेम कहानी ऐसी अमर हुई कि कृष्ण का नाम राधा के बिना कभी पूरा नहीं होता।
राधा कृष्ण प्रेम शायरी में हम आपके साथ राधा कृष्ण के सच्चे प्रेम की शायरी शेयर करने वाले हैं, हमें उम्मीद है कि आपको यह राधा कृष्ण के सच्चे प्रेम की शायरी ज़रूर पसन्द आएगी।
राधा के सच्चे प्रेम का
यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग
लेते राधा का नाम हैं।
मुझे रिश्तों की लम्बी
कतारों से क्या मतलब
कोई दिल से हो मेरा तो
एक कृष्ण ही काफ़ी हैं
- राधा कृष्ण-विरह शायरी 2021
- लव शायरी इन हिंदी
- 205+ आशिकी शायरी
- Ibadat Shayari | 20+ Best Ibadat Quotes
Radha Krishna Prem Shayari | राधा कृष्ण प्रेम शायरी
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है
राधा कृष्ण की प्रेम कहानी यह पैगाम देती है
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता
तो हर हृदय में राधा कृष्ण का नाम नहीं होता
प्रेम और विश्वास पाने के लिए
अवसर ढूंढे नहीं जाते
अवसर ढूंढ कर उस प्रेम और
विश्वास को जीता जाता है
झुक जाते हैं जो लोग
आपकी खातिर किसी भी हद्द तक
वो सिर्फ आपकी कदर ही नहीं
बल्कि आपसे प्रेम भी करते हैं।।
जगत के रंग क्या देखूं
तेरा दीदार काफी है
क्यों भटकूं गैरों के दर पे
तेरा दरबार काफी है
राधे राधे ❤️🙏
प्रेम आत्मा से होता है, शरीर से नहीं
जो शरीर से हो वो केवल आकर्षण होता है
जो आत्मा से होता है वही सच्चा प्रेम है।।
Krishna Prem Shayari | कृष्ण प्रेम शायरी
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन
भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ
दौड़ी आये राधा रानी।
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा।
जय श्री कृष्णा प्रेम शायरी
जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं…

गोकुल मैं हैं जिनका वास,
गोपियो संग करे निवास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
पाने को ही प्रेम कहे,
जग की ये है रीत..
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी
राधा-कृष्णा की प्रीत
राधा कृष्ण प्रेम शायरी हिंदी में
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती
चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।
मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के है फूल खिले.
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी
कर लो भजन राधा रानी का,
भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का
राधा कृष्ण प्रेम शायरी फोटो
रूप रंग ही अगर प्रेम का आधार होता तो
जिसे कभी देखा ही नहीं उससे कैसे प्रेम होता
हर सच्ची मोहब्बत यदि मुकम्मल होती
तो निसंदेह राधे भी श्रीकृष्ण की होती
प्रेम जताने के लिए साथ रहना ज़रूरी नहीं
कुछ कहानियां दूर रहकर भी मुकम्मल होती है।
हे कान्हा, इश्क़ की कोई इन्तेहा बाकि न रही
अब, शिकायत भी तुमसे, दुआ में भी तुम।
आकर्षण वाला प्रेम कभी भी हो सकता है
परन्तु समर्पण वाले प्रेम को पाने में पूरा
जमाना बीत जाता है।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था
दुनिया को प्रेम का सही मतलब जो समझना था
यदि प्रेम को पाना है तो मन को खली करना होगा
अपनी इच्छा, अपना सुख सब त्याग कर समर्पण
राधा ने कृष्ण से पूछा के
प्रेम का असली मतलब क्या होता है तो
कृष्ण ने हंस कर जवाब दिया के
जहाँ मतलब होता है वह प्रेम नहीं होता।
अंतिम शब्द कृष्ण प्रेम शायरी
दोस्तों यदि आपको राधा कृष्ण के सच्चे प्रेम की यह राधा कृष्ण प्रेम शायरी पसंद आई तो इस शायरी को आप अपने चाहने वालों से और अपने दोस्तों मित्रों से इस शायरी को ज़रूर शेयर करें। यहाँ पर दी गयी राधा कृष्ण शायरी फ़ोटो को आप डाउनलोड करके भी अपने दोस्तों के साथ इस शायरी को शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद