50+ Jesus shayari ~ Best jesus quotes in hindi [2023]
Friends, today we have brought jesus shayari for you, we hope you will like this shayari and jesus quotes in hindi. यहाँ पर आपके सामने पेश की जा रही यीशु मसीह की शायरी और लाइन्स को विभिन्न Christian Songs से लिया गया है।
जिन गीतों में यीशु मसीह का जिक्र है उनकी लाइन्स को यहाँ पर शायरी के रूप में पेश कर रहे हैं। सभी शायरी के लेखकों का नाम लाइन्स के नीचे लिखा गया है और कुछ लाइन्स के लेखकों का नाम नहीं मिल पाया तो उन्हें ऐसे ही लिख दिया गया है।
जब मैंने सोचा मैं अकेला हूँ तब प्रभु यीशु ने मुझसे कहा संसार के अंत तक साथ रहनेवाला मैं तेरे साथ हूँ
तू ही जीवन का रक्षक प्रभु जीवन की चट्टान तू तू ही जीवन का द्वार प्रभु तू ही जीवन की मुक्ति प्रभु
Ibadat Shayari | 20+ Best Ibadat Quotes | खुदा की इबादत शायरी [2022]
Jesus Shayari | Jesus Quotes In Hindi
खुद को न तन्हा समझना कभी,
बेआसरा न समझना कभी
वो जिसने दी है तुझे जिंदगी
है नाम उसका येशु मसीह
(Lyrics By Anil Kant)
Khud ko na tanha samjhna kabhi
Besahara na samjhna kabhi
Woh jisne di hai mujhe zindagi
Hai naam uska yeshu masih
अनमोल वचन तेरा प्रभु
पथ के लिए मेरा दिपक बना
रोशनी तू है खुदा येशु
मेरे लिए तू ज्योति बना
(Lyrics by Prabin sipka)
Anmol vachan tera prabhu
Path ke liye mera deepak bana
Roshni tu hai khuda yeshu
Mere liye tu jyoti bana
Jesus shayari quotes
जब जा रहा अंधकार से
हाथ पकड़ कर चलाया
ले आया उजियाले में
क्योंकि येशु भला है
Jab jaa raha andhkar se
Haath pakad kar chalaya
Le aaya ujale mein
Kyunki yeshu bhala hai
ले चल मुझे अपनी राहों में
देखूंगा तेरी महिमा
आशीष चाहता हूँ प्रभु तुझसे
मेरी ज़िंदगी के सफऱ में
Le chal mujhe apni raahon mein
Dekhunga teri mahima
Aashish chahta hu prabhu tujhse
Meri zindagi ke safar mein
अंधों को वो आँखें देता
लंगड़ों को वो चलाता है
बीमारों को वो चंगा करता
मुर्दो को वो जिलाता है
आके देखो सारे लोगों
मेरा यीशु जिन्दा है
Andhon ko woh aankhein deta
Langdon ko woh chalata hai
Beemaron ko woh changa karta
Murdo jo woh jilata hai
Aake dekho saare logon
Mera yeshu zinda hai
Jesus shayari hindi
सारे संसार में फैला दो येशू की शुभ सन्देशा
रहे न कोई भी जुदा हो के उनकी प्यार से सदा
ये जो प्यार के बंधन में उसने ही हमें बंधा हैं
इस प्यार के खुशबू से मेहकायेंगे धरती को
Jesus Shayari In Hindi
मैं थक न जाऊं प्रभु,
इस ज़िन्दगी में कभी,
जब तक ये जान है प्रभु,
संग तेरे रहना है
(Lyrics by Rijo Joseph)
Main thak na jau prabhu
Is zindagi mein kabhi
Jab tak yeh jaan hai prabhu
Sang tere rehna hai
Jesus shayari photos
अब्दी जीवन देने को, (हालेलुया)
सच्ची ख़ुशी देने को, (हालेलुया)
उसने सारे इंसानों को
अपने पास बुलाया है, येशु आया है
Adbi jeevan dene ko
Sachi khushi dene ko
Usne saare insano ko
Apne paas bulaya hai
Yeshu aaya hai
Hindi jesus shayari
जो रखते है रब पे भरोसा,
रहते हैं वो खुश सदा
खुद पे यकिन जो करते है
वो देते है सब कुछ गवां
रख तू सबर, कर ले शुकर.
और न करना फिकर खुदा की बंदगी कर
(Lyrics by Shammi Jalandhari)
Jo rakhte hai rab pe bharosa
Rehte hain woh khush sadaa
Khud pe yakin jo karte hai
Woh dete hai sab kuch ganwa
Rakh tu sabar, kar le shukar
Aur na karna fikar khuda ki bandagi kar
खुल जायेंगी किताबे
जब भी हिसाब होगा
इंसाफ का तराजू
येशु के हाथ होगा
Khul jayengi kitabe
Jab bhi hisab hoga
Insaf ka tarazu
Yeshu ke hath hoga
प्यासा आया हूँ मैं,
मुझको तू जल पीला
जीवन का श्रोता है तू ही मसीहा
जाऊं तो जाऊं कहाँ
आ पवित्र आत्मा, मेरे दिल में आ
Status Jesus Shayari
अगर आप एकदम सही होना चाहते हो तो,
जाओ अपनी सारी सम्पत्ति को गरीबों मे बाँट दो
फिर तुम्हे स्वर्ग का खजाना मिल जायेगा।
Agar aap ek dum sahi
hona chahte ho toh
Jao apni sari sampati ko
gareebo me baant fo
Fir tumhe swarg ka
Khazana mil jayega
हत्या न करना, व्यभिचार न करना
चोरी न करना, झूठी गवाही न देना
यह प्रभु की आज्ञाओं में शामिल हैं।
Jesus Shayari In English
Hatya na karna, vyabhichar na karna
Chori na karna, jhuthi gawahi na dena
Yeh prabhu ki agyaaon mein shamil hai
परमेश्वर अपनी नज़र बुराई और अच्छाई
दोनों पर डालता है और
न्यायी व अन्यायी दोनों पर
अपनी करनी के अनुसार फल देता हैं।
Parmeshwar apni nazar burai aur achhai
Dono par daalta hai aur
Nyayi v anuyayi dono par
Apni karni ke anusar fal deta hai
एक-दूसरे से प्रेम करो,
जैसा मैंने तुमसे प्रेम किया है,
वैसा ही तुम भी एक-दूसरे से प्रेम करो।
Ek dusre se prem karo
Jaisa maine tumse prem kiya hai
Waisa hi tum bhi ek dusre se prem karo
Jesus shayari status
जो तुम्हें ग्रहण करता है,
वह मुझे ग्रहण करता है
और जो मुझे ग्रहण करता है,
वह मेरे भेजने वाले को ग्रहण करता है।
Jo tumhe grahan karta hai
Woh mujhe grahan karta hai
Aur jo mujhe grahan karta hai
Woh mere bhejne wale ko garahn karta hai
सभी परिश्रम करने वालो और
बोझ से दबे हुए लोगो,
मेरे पास आओ
मैं तुम्हें विश्राम (आराम) दूंगा।
Sabhi parishram karne walo aur
Bojh se dabe huye logo
Mere paas aao
Main tumhe vishram dunga
Yeshu Masih Photo Shayari
जिंदगी बगैर येशु की
है भी तो ये कुछ भी नहीं
अपना लो येशु को प्यारो
जिंदगी तो है देन उसकी
Zindagi begair yeshu ki
Hai bhi toh yeh kuch bhi nahi
Apna lo yeshu ko pyaro
Zindagi toh hai den uski
जीवन का बहता झरना तूं है
जीवन की प्यास बुझाता तूं है
तेरे बिना में प्यासा हिरन
मेरे येशु तेरे बिना में जाऊं कहां
Jeevan ka behta jharna tu hai
Jeevan ki pyas bujhaya tu hai
Tere bina main pyasa hiran
Mere yeshu tere bina main jaun kaha
Jesus Christ shayari
मैं हूं खड़ा चट्टान पे
मैं रहता हूं तेरे ही प्यार में
येशु तू मेरी चट्टान है
तू मेरा आधार है,
तू मेरी बुनियाद है
Main hu khada chataan pe
Main rehta hu tere hi pyar mein
Yeshu tu meri chattan hai
Tu mera aadhaar hai
Tu meri buniyad hai
आओ चले प्रभु के पास
दया का सागर करुणा का सागर
भरता है मन का घागर
चले चले प्रभु के पास
जीवन का दाता, शांति का दाता
प्यार से बुलाता अपने पास
शायरी यीशु मसीह के वचन
हे सारी पृथ्वी के लोगों, यहोवा का जयजयकार करो। प्रसन्नतापूर्वक प्रभु की आराधना करें। जयकारे के साथ उसके सामने आओ।
मनुष्य को केवल रोटी के लिए ही नहीं जीना चाहिए, बल्कि परमेश्वर के मुख से निकले हर एक वचन के अनुसार जीना चाहिए।
स्वस्थ के लिए नहीं बल्कि बीमारों के लिए डॉक्टर की आवश्यकता होती है। मैं संतों को बुलाने नहीं, बल्कि पापियों से पश्चाताप करने आया हूं
Good Morning Jesus Quotes In Hindi
आइए हम एक दूसरे से प्यार करें क्योंकि प्यार भगवान से है और जो प्यार करता है। वह भगवान से पैदा हुआ है और भगवान को जानता है। जो प्रेम नहीं करता वह ईश्वर को नहीं जानता क्योंकि ईश्वर (God) प्रेम (love) है।
सभी में सबसे अच्छी बात यह है कि एक दूसरे से अधिक प्रेम करें क्योंकि प्रेम कई पापों को ढक लेता है।
यीशु मसीह की शायरी (jesus shayari)
कितना अच्छा है वह कितना धन्य है वह यीशु ही मेरे जीवन का साथी, मेरी जरूरतों को पूरी करता है वह
दुआ करना येशु ने हमको सिखाया वीरानों पहाड़ों में जाके दिखाया पीछे ही उसके चला हम करेंगे तेरे नाम से ही दुआ हम करेंगे
Jesus masih shayari तू है सुकून मेरे दिल का हर सांस में बसा तूने सिखया है मुझको कलाम पे चलना तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया, तेरा शुक्रिया करता हु प्रभु
ऐ अंबर के राजा धरती पे तू आया इस पापी संसार की ख़ातीर अपना खून बहाया देख के तेरी चाहत ये आंखें हुई पुर नम तेरी पाक मोहब्बत कभी होती न कम
Jesus christ bio in hindi [ Jesus Shayari]
Friends, if you have read this Jesus Shayari, then definitely tell us by commenting how did you like this poetry, if you have any suggestion or complaint, then you can share it with us by mailing us from Contact Us page.