50+ Best Josh Shayari | जोशीले शायरी | जोशीली शायरी (2022)
Josh Shayari ज़िंदगी में हमें आगे बढ़ने के लिए हिम्मत और जोश की जरूरत पड़ती है, क्योंकि हमारी ज़िंदगी कुछ ऐसी होती है कि जिसमें हम कभी मेहनत करके थक जाते हैं और खुद को बहुत ही कमजोर महसूस करने लगते हैं।
ऐसे में हमें फिर से आगे बढ़ने के लिए जोश की जरूरत होती है और ऐसा जोश वीडियो देखने वालों को मोटिवेशन वीडियो देख कर पढ़ने वालों को जोशीले शायरी, जोशीली शायरी और जोश भरी शायरी पढ़ कर ही आता है।
इसलिए हम आपके साथ जोश शायरी हिंदी शेयर कर रहे हैं जिसको पढ़ कर आप जोश से भर जाओगे और अपनी मंज़िल को पाने के लिए फिरसे आगे बढ़ने लगोगे। हमें उम्मीद है कि यह जोश पर शायरी आपको जरूर पसंद आएगी तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इस शायरी को।
Josh Shayari In Hindi
सपने पूरे करने की चाहत
आदमी में जोश जगा देती है
जब लोगों कि बातें
दिलों में आग लगा देती हैं।।
सोचो अपने सपनों के बारे में
और खुद को उठा लो
दब चुके अपने जोश को तुम
फिरसे जगा लो।।
गिरकर फिर संभल जाना और चलते रहना
जब तक मंज़िल न मिले गिरकर उठते रहना।।
चले हो मंज़िल को पाने तो
मुश्किल से भी टकराना होगा
तुम्हें अपने सपनों को पूरा करने के
लिए सब मुसीबतों से लड़ जाना होगा।।
ज़िंदगी में कभी हारकर न बैठो
चलते रहो चाहे बहुत धीरे से ही फिर
अपने सपनों को तुम मारकर न बैठो
एक दिन मंज़िल कदमों में होगी फिर।।
Josh Bhari Shayari
सफलता एक दिन में नहीं मिलती
मगर कोशिश से मिल जाती है
जब ठान लोगे तो मंज़िल भी
आपकी तरफ खुद चल कर आती है।।
याद करो लोगों की बातें और
उनके मुंह पर ताले लगा दो
करो मेहनत इतनी की सबको
कुछ अलग करके दिखा दो।।
जोश से आगे बढ़ना ही होगा
मंज़िल को तुझे पाना ही होगा
जो उड़ाते मज़ाक आज तेरा
उन्हें कुछ करके दिखाना ही होगा।।
खुद पर भरोसा है तो किसीकी
बातों से हार मत मान जाओ
खुद को लगता है कुछ कर सकते हो
तो जोश से आगे बढ़ते जाओ।।
बातें सुनाने वाले भी तारीफ करने लगें
जो देखते नहीं तुम्हें मिलने को तरसने लगें
ऐसा नाम बनाओ दुनिया में कि
सब तेरी ही बातें करने लगें।।
Josh Quotes In Hindi
बिना डर मैं आगे बढ़ना चाहता हूं
मैं वो नहीं जो लहरों से डर जाता हूं
कभी कम होने नहीं देता अंदर के जोश को
मैं मेहनत से मंज़िल को पाना चाहता हूं।।
आपने आपको ये मत बताओ की
आपकी तकलीफ कितनी बड़ी
अपनी तकलीफ को ये बतांओं आप
कितने बड़े हो कितने निडर हो।।
सोच कर सपनों को अगर रातों में जागोगे
अगर तुम मेहनत करने से दूर न भागोगे
तो जिंदगी में तुम जो चाहते हो
वो सब कुछ ही तुम पा लोगे।।
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल
एक जोश सा दिल में जगाना पड़ता हैं
पूछा चिड़ियाँ से कैसे बनता है आशियाना
तो बोली तिनका-तिनका उठाना पड़ता हैं।।
सपनों को पूरा करने की चाहत को न मरने देना
दिल में जोश की कमी कभी न आने देना।।
Josh Status
आराम करने के लिए रुको तो सो मत जाना
ज़िंदगी चलते रहने का नाम है चलते ही जाना
जो सोच न सके कोई कि तुम कर सकते हो
कुछ ऐसा भी अपनी ज़िंदगी में कर जान।।
हिम्मत और जोश को जगाए रखो
कदमों को अपने चलाए रखो
पहुंच जाओगे एक दिन मंज़िल पर
तुम धीरे धीरे कदम बढ़ाए रखो।।
जब कोई मुझे कहता है कि
तुम यह नहीं कर पाओगे
तो मैं हार नहीं मानता बल्कि
और जोश से आगे बढ़ता हूं।।
रातों को जागना और मंज़िल की तरफ भागना
यही ज़िंदगी में मेरी चलता रहता है
मेरे अंदर जोश है दुनिया से अलग करने का
और हर शख्स मुझे पागल कहता है।।
जब तक जिस्म में जान रहेगी
तब तक मैं जोश दिखाता रहूंगा
रुकने नहीं दूंगा इन कदमों को
हमेशा आगे बढ़ाता रहूंगा।।
जोशीले शायरी
इरादों में जान है हौंसलों में उड़ान है
दिल में भरे रहते जोशीले ख्याल हैं
मंज़िल को पाने के लिए बढ़ रहे आगे
चल रहे हम बहुत तेज़ी से चाल हैं।।
किया है इरादा अब मंज़िल पाएंगे
उससे पहले मुड़ कर ना आएंगे
जोशीले ख्यालों के साथ हम
हमेशा ही आगे बढ़ते जाएंगे।।
ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है,
जोशीले हैं हौंसले और ख्वाब बड़े हैं
सोचा है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का
इसलिए अभी भी सफर जारी हैं।।
तुम जो करने के लिए चल रहे हो
तो किसीके विचारों की तुम्हें जरूरत नहीं
कोई क्या सोचता है तेरे बारे में
इसको अनदेखा कर आगे बढ़ते जाओ।।
दुनियां ने जिसको भी पागल बताया है
आज तक उसी ने इतिहास बनाया है
सुन के हँसते थे आस्माम में कैसे उड़ सकते हैं
देखो जहाज़ बनाने वाले ने यह कर दिखाया है।।
जुनून जोश शायरी
जुनून से चलोगे तो मंज़िल को पा लोगे
रुकोगे नहीं तो सफलता को हाथ लगा लोगे
जोश से भरे सपनों को पूरा करने के लिए
तुम जब खुद के अंदर आग लगा लोगे।।
हौंसला हिम्मत और जुनून भरा है इरादों में
जो ठान लिया एक बार तो हम करके दिखाते हैं।।।
ज़िंदगी के हिसाब से कभी खुद न चलना
ज़िंदगी को अपने हिसाब से चलाना
मंज़िल की तरफ जुनून से बढ़ना
डर कर वापस लौट मत आना।।।
कामयाबी के लिए लड़ो तो सही
कुछ ही कदम आगे बढ़ो तो सही
निराशा से ही जुनून जन्म लेता है
कुछ बड़े ख़्वाब गढ़ो तो सही।।
जिंदगी में जो कामयाब है
उससे कुछ तुम भी सीखों
सीखोगे तो जूनून जागेगा
जोश तुम्हें लक्ष्य तक ले जायेगा।
जोशीली शायरी इन हिंदी
मन मे कितने भी अच्छे विचार
क्यू न आए पर उन्हे हकीकत मे
लाने के लिए मेहनत के सिवा
और कोई चारा नहीं होता है।।
जब आप मेहनत करने लग जाओगे
तो अपनी मंज़िल पर पहुंच जाओगे
बिना मेहनत किये पाना चाहते हो तो
बस ज़िंदगी में सोचते ही रह जाओगे।।
अगर जोश से ज़िंदगी मे
जीत हासिल करना चाहते हैं तो
अपने अंदर लगी मेहनत की आग
को कभी मत बुझने दो।।
लोग कहेंगे बहुत कुछ पर तुम अनसुना कर देना
चले हो कुछ अलग करने तो मंज़िल पर ध्यान देना
करना मेहनत इतनी उसे पाने के लिए कि
हासिल करके सबको कर हैरान देना।।
ज़िंदगी में एक मुकाम हासिल करना चाहते हो तो
अपने अंदर कि बुरी आदतों को खत्म कर मेहनत करो।।
जोश शायरी | Josh Shayari
हम जोश से लगे रहें हैं इसलिए सफल हो पाए हैं
वरना रास्ते में तो हमें भी बहुत रोकने वाले आये हैं।।
कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने के लिए
काम को हाथ लगाना पड़ेगा
दिल में जोश को जगा कर
मेहनत से नाम बनाना पड़ेगा।।
जिस्म चाहे काम ना कर पाए
तब भी जोश को जगाए रखना
अगर रहोगे जोश में तो
कोई आपको हरा नहीं पाएगा।।
लगे रहो जोश से एक दिन सफलता को पा लोगे
देखना एक दिन सब तेरी तारीफ करते नहीं थकेंगे।।
हमने आपके साथ Josh Shayari In Hindi के इस आर्टिकल में जोशीले शायरी और जोशीली शायरी को शेयर किया है, यदि आपको यह शायरी पसंद आई तो इस शायरी को आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें। आप इस शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस और फेसबुक स्टोरी पर भी शेयर कर सकते हो।।