Hindi Shayari

20+ Best Kabiliyat Shayari | काबिलियत पर शायरी | Kabil Shayari (2022)

Kabiliyat Shayari:  हर एक में कुछ न कुछ करने की काबिलियत होती है इसलिए हमें किसी को उसके एक चीज़ में समर्थ न होने से जज नहीं करना चाहिए, यदि कोई उस चीज़ में अच्छा नहीं जो आप कर रहे हैं तो वह किसी और चीज़ में अच्छा होगा।

इस काबिलियत पर हम आपके सामने Kabiliyat Shayari लेकर आये हैं जिसमें हम आपके साथ काबिलियत पर शायरी, kabiliyat status, kabiliyat quotes, khud ko itna kabil banana hai shayari और Kabil Shayari शेयर करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि आप इस शायरी को पूरा पढ़ेंगे और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करेंगे।।

Kamyabi Shayari | 239+ Best कामयाबी पर शायरी [2022]

Kabiliyat Shayari

 

shayari on kabiliyat in hindi

मेहनत जारी है एक दिन

निकलकर सामने आएंगे

करते हैं जो बातें हमारे बारे में

उनको अपनी काबिलियत दिखाएंगे।।

अभी तो चले हैं कदम

मंज़िल पर जाना बाकी है

अभी शुरुआत ही हुई है बस

पूरी काबिलियत दिखाना बाकी है।।

kabiliyat par shayari

मुश्किलों को देख कर हम भाग नहीं जाते

ना पसंद करने वाले हमें झुका नहीं पाते

इतनी काबिलियत रखते हैं कि

हम हर मुश्किल से हैं लड़ जाते।।

Kabiliyat Shayari In Hindi

पहुंच कर मंज़िल पर ही लेना है दम

सब को दिखा देंगे हम भी नहीं है कम

बिना हौंसला हारे आगे बढ़ते जाएंगे

क्योंकि जीतने की काबिलियत रखते हैं हम।।

वो नापते रहेंगे तुम्हे

खूबसूरती के पैमाने में,

तुम अड़ी रहना खुद की

काबिलियत आकने में।।

 

kabiliyat shayari in hindi photo

कदमों को अपने आगे की तरफ चलाते जाना

डर कर कभी पीछे की तरफ ना मुड़ जाना

तुम्हें जीतनी है जिंदगी की हर लड़ाई

अपनी काबिलियत को ज़माने को है दिखाना।।

Kabiliyat Shayari In English

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है

हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है

डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िदगी में

लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।।

हम अक्सर मंज़िलों की तरफ निकल पड़ते हैं

आने वाली मुश्किलों को सोच कर न डरते हैं

पहुंच जाते हैं धीरे धीरे मंज़िल पर अपनी क्योंकि

हम हिम्मत से मुश्किलों के साथ लड़ते हैं।।

Kabiliyat Ki Shayari

हर किसी में होती है कोई न कोई काबिलियत

हर कोई दुनियां जीतने का दम रखता है

कोई तेज़ी से बढ़ जाता है मंज़िल की तरफ

कोई धीरे धीरे सोच कर हर कदम रखता है।।

कुछ लोग मेरी काबिलियत पर सवाल उठाते हैं

वो जो खुद कुछ कर नहीं पाते हैं

मैं चलता जा रहा हूँ अपनी मंज़िल की तरफ

और वो आकर मुझे रोकना चाहते हैं।।

 

काबिलियत पर शायरी

 

खुद पर इतना विश्वास तो जताना चाहिए

मंज़िल मिलना या न मिलना बाद कि बात है

आगे बढ़ने के लिए कदम तो उठाना चाहिए।।

Kabiliyat Shayari

हम किस्मत पर ज्यादा

भरोसा नहीं जताते

क्योंकि अपनी काबिलियत से

दुनिया जीतने का दम रखते हैं।।

मंज़िल पर पहुँचने के लिए 

कदमों को चलाना पड़ता है

छोटी मोटी मुसीबतों को

हँस कर सह जाना पड़ता है।।

Shayari On Kabiliyat

ज़िंदगी में थोड़ा थोड़ा ही सही

पर कदमों को आगे बढ़ाओ

खुद की काबिलियत पर शक ना करके

तुम खुद पर भरोसा तो दिखाओ।।

हम ऐसा दिन लाएंगे की

हर कोई हमारे लिए ताली बजाएगा

जो करता है आज हमारी काबिलियत

पर शक वही हमें अच्छा बताएगा।।

Kabiliyat Par Shayari

कुछ अलग करोगे तो लोगों की

बातों को भी सहना पड़ेगा

जब करके दिखा दोगे तभी

हर कोई तारीफ करेगा।।

 

Kabiliyat Shayari

खुद की मेहनत से एक दिन झंडे गाड़ देंगे

उड़ाते हैं जो मज़ाक उनकी भी एक दिन फाड़ देंगे।।

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो

क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो

कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।।

Shayari Kabiliyat

कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही

परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही

चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें

अरे मौत से क्या डरना एक दिन तो आएगी ही।।

नाकाबिल का मतलब ये नहीं है

कि आप कुछ कर नहीं सकते,

इसका बस यही मतलब है कि

आपने अपनी काबिलियत को नहीं पहचाना।।

 

Kabiliyat Quotes

 

काबिलियत के आगे किस्मत की

इतनी औकात नहीं कि वो

आपके सपने पूरे न होने दे।।

Kabiliyat Quotes In Hindi

ज़िन्दगी तभी बदलेगी

जब अपने लिए कोई सख्त नियम बनाओगे

वरना गुजारा तो आपका हो ही रहा होगा।।

Kabiliyat Shayari

हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए

और कभी परेशानियों को

हमें खुद को हराने नहीं देना चाहिए।।

Kabiliyat Quotes In English

लोग कहते हैं तुम इतनी

मेहनत क्यों करते हो

तब मैं कहता हूं पापा की

शाबाशी सुननी है मुझे।।

हर इंसान में कुछ न कुछ

काबिलियत होती है

लेकिन अक्सर लोग इसे दूसरों के जैसा

बनने में नष्ट कर देते हैं।।

Kabiliyat Itni Badhao Quotes

रिस्क लेकर देखो

जीतोगे तो जिंदगी में आगे बढ़ोगे

और फेल हो जाओगे तो अनुभव मिलेगा।।

आपकी आज की मेहनत आपको

भविष्य में अपने सपने तक पहुँचा देगी

और आज दिन भर समय की बरबादी

भविष्य में आपको बरवाद कर देगी।।

Personality Attitude Kabiliyat Quotes

कोई सपना देखो तो उसे पाने के लिए

मेहनत पर लग जाओ एक दिन आप

इतने काबिल हो जाओगे की उसे पा लोगे।।

Kabiliyat Shayari

कोई आपके द्वारा किए जा रहे काम को

गलत कहे तो उसे अनदेखा करके

अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करते रहो।।

Quotes On Kabiliyat

जब आपको पैसा मिल जाता है

तब वो आपको बिगाड़ देता है

और जब आपको नहीं मिलता

तब आपको भूखा मार देता है।।

 

Kabiliyat Status

 

कोशिश करने से हर कोई सफल हो जाता है

हर कोई दुनिया को जीतने की काबिलियत रखता है।।

Koshish Karne Se Har Koi

Safal Ho Jata Hai

Har Koi Duniya Ko Jeetne Ki

Kabiliyat Rakhta Hai…

 

मिल सकती है सफलता बडी से बड़ी,

गर हो काबिलियत आप मे और मेहनत कड़ी।

Mil Sakti Hai Saflta Badi Se Badi

Agar Ho Kabiliyat Aap Mein Aur Mehnat Kadi

 

success kabiliyat status

ज़िदगी में जो चाहे हासिल कर लो

बस इतना ख्याल रखना कि

आपकी मंजिल का रास्ता कभी

लोगो के दिलो को तोड़ता हुआ ना जाए।।

Zindagi mein jo chahe hasil kar lo

Bas itna khayal rakhna ki

Aapki manzil ka raasta kabhi

Logo ke dilo ko todta hua na jaaye…

 

Kabiliyat Shayari

काबिलियत तो सबमें होती है

फर्क सिर्फ़ इतना आता है,

किसी की छिप जाती है तो

किसी की छप जाता हैं।।

Kabiliyat toh sab me hoti hai

Fark sirf itna aata hai

Kisi ki chhip jaati hai toh

Kisi ki chhap jaati hai…

 

kabiliyat status in hindi

सफलता यूँ ही नहीं मिलती

बहुत-सा चलना पड़ता है

कद़म लड़खड़ातें हैं मेरे दोस्त

गिरने से पहले संभलना पड़ता है।।

Saflata yun hi nahi milti

Bahut sa chalna padta hai

Kadam ladkhadate hai mere dost

Girne se pehle sambhalna padta hai…

 

Khud Ko Itna Kabil Banana Hai Shayari | Kabil Shayari

 

खुद को इतना काबिल बनाएंगे

के लोग हमें देखते रह जाएंगे

जो सोचा ना होगा किसीने भी

कुछ ऐसे हम कर दिखाएंगे।।

Khud ko itna kabil banayenge

Ke log hame dekhte reh jayenge

Jo socha na hoga kisine bhi

Kuch aise hum kar dikhayenge…

 

Kabiliyat Shayari

जो भी सपने देखे ज़िंदगी में

उन सब सपनों को पाना है

ज़िंदगी में खुद को इतना काबिल बनाना है।।

Jo bhi sapne dekhe zindagi mein

Un sab sapno ko paana hai

Zindagi mein khud ko itna kabil banana hai…

 

sad hum aapke kabil nahi shayari

कर रहे हैं मेहनत दिन रात

हम करते ही जा रहे हैं

खुद का हर एक पल काम में लगा रहे हैं

लोग कहते थे नाकाबिल इसलिए

खुद को काबिल बना रहे हैं।।

Kar rahe hain mehnat din raat

Hum karte hi jaa rahe hain

Khud ka har ek pal kaam mein laga rahe hain

Log kehte the na kabil isliye

Khud ko kabil bana rahe hain…

 

मुझे पृथ्वी पर नहीं रहना

आसमान तक जाना है

हर सपना करना है पूरा

खुद को इतना काबिल बनाना है।।

Mujhe dharti par nahi rehna

aasman tak jana hai

Har sapna karna hai poora

Khud ko itna kabil banana hai..

 

Kabiliyat Shayari

जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है

रात होती है तो आँखों में उतर आता है

मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं

वो मेरी सोच के हर रस्ते पर नजर आता हैं।।

Jane us shakhs ko kaise yeh hunar aata hai

Raat hoti hai toh aankhon mein utar aata hai

Main us ke khayalon se bach ke kaha jaun

Woh meri soch ke har raste par nazar aata hai

 

aapke kabil samjha itna bahut hai shayari

हमारी औकात नहीं थी आपके साथ बैठने की आपने हमें पलकों पर बैठा रखा है, आप की इस जिंदादिली ने मेरा दिल चुरा रखा है।।

Humari aukat nahi thi aapke sath bethne ki aapne humein palko par baitha rakha hai

Aap ki is zinda dili ne mera dil chura rakha hai…

Related Articles

Back to top button