Hindi Shayari

40+ Best Kafan Shayari In Hindi | कफ़न ओढ़ लेंगे शायरी (2022)

दोस्तों हम आपके सामने Kafan Shayari पेश करने वाले हैं, इस कफन पर शायरी ब्लॉग पोस्ट में Kafan Maut Shayari, Dard Bhari Kafan Shayari, Janaza Kafan Shayari, Death maut kafan Shayari और Kafan Quotes आपके साथ शेयर किए जाएंगे।

पिछले पोस्ट में हमने आपके साथ Maut Ka Intezaar Shayari और Janaza Shayari शेयर की है, अब हम ऐसी ही कफ़न शायरी पेश कर रहे हैं। बहुत सारे गीतकारों और शायरों द्वारा इस कफ़न शब्द पर शायरी लिखी गयी है जिनमें से कुछ मशहूर शायरियां हम आपके साथ शेयर करेंगे।।

 

Kafan Shayari | कफन पर शायरी

Kafan par hindi Shayari

दौलतमंद इंसान भी एक कफ़न

में लिपटकर ही जाएगा

जितना भी कमा लो ज़िंदगी में

कुछ साथ ना जा पाएगा।।

जितना भी भाल लें ज़िंदगी में

कभी सुकून नहीं मिल पाता

अब तो बस दिल अर्थी पर

कफ़न के नीचे हैं सोना चाहता।।

Kafan par Shayari In hindi

 

जिस रोज़ तुम्हें मेरी मौत की खबर आएगी

फिर तुम शायद दौड़ी चली आओगी

मिलने नहीं आती है अब मगर जिस दिन

आओगी, कफ़न के नीचे मुझे पाओगी।।

कफ़न न डालो मेरे चेहरे पर

हमें कफ़न में लिपटा देख तुम आंसू ना बहाना

जैसे धोखा देकर मुस्कुराए थे, वैसे ही मुस्कुराना।।

बस एक आखरी बार तुझे देखने की चाहत है

फिर हमने इस दुनियां से दूर चले जाना है

इसलिए आते हुए ध्यान से एक कफ़न लेते आना।।

कोन कहता है कफन सफेद होता हैं

जनाब अगर हमसफर पसंद ना हो तो

लाल जोड़े में भी जनाजे देखें जाते हैं।।

 

Janaza Kafan Shayari

Kafan Pe Shayari Hindi me

 

कफ़न मेरा होगा उन्हीं का दुप्पटा

बड़ी धूम से मेरी मैय्यत उठेगी

इधर ज़िंदगी का जनाज़ा उठेगा

उधर ज़िंदगी उनकी दुल्हन बनेगी।।

जिस दिन मैं कफ़न ओढ़ कर सोने जाऊंगा

उस दिन मैं सुकून से सो पाऊंगा

उठेगा जनाज़ा मेरा अपनों के कंधों पर

ऐसा जाऊंगा फिर लौट कर ना आऊंगा।।

Kafan Lete aana shayari

 

मेरा जनाज़ा लेकर जाते हुए

उसकी गली की तरफ घुमा लेना

कफ़न उतार कर चेहरे से

उसे मेरा आखरी दीदार करा देना।।

जनाज़ा kafan shayari

कफ़न हरदम मेरा तैयार तुम रखना

दौर ऐसा है पता नहीं कब मौत आ जाए

साथ में दुआ भी करते रहना की 

जल्दी से जनाजा उठे और सुकूँ आ जाए।।

मुझे कफ़न में लपेट कर जब जनाज़ा उठाया जाएगा

अपनो के साथ गैरों की आंखों में भी आंसू आएगा

जब उसको मिलेगी मेरी मौत की खबर 

वो मुझे तोड़ कर जाने वाला भी आंसू बहाएगा।।

Read More:20+ Best Janaza Shayari In Hindi | जनाजा शायरी उर्दू (2022)

 

Death Maut Kafan Shayari

kafan liye haatho me shayari

आजकल दुश्मनों की नज़रों में कम

खुद की नज़रों में ज्यादा खटक रहा हूँ मैं

कफ़न लिए हाथों में मौत की तलाश में

तेरी गलियों में भटक रहा हूँ मैं।।

बहुत किया इंतज़ार अब और जाग कर

रातों में उसका राह नहीं देख पाएंगे

मर जाएंगे उसको याद करते करते

अब कफ़न में सुकून से सो जाएंगे।।

maut kafan shayari hindi

चलता जा रहा हूं धीरे धीरे मौत की तरफ

अब और तड़प तड़प कर ज़िंदा रहा नहीं जाता।।

ज़िंदगी भर मेहनत करके कमाना पड़ता है

आखिर में कफ़न के लिए मर जाना पड़ता है।।

मैंने जब धोखा दिया वो जाते जाते कह गई थी

कि कोई जिंदगी भर मेरी तरह ना चाहे तुझे

वो करती है दुआ के मौत गंदी आये मुझे

भटकती रहे लाश कोई कफ़न तक ना पहनाए मुझे।।

Read More: Meri Maut Ke Baad Shayari | 101+ Maut Ka Intezar Shayari

 

कफ़न शायरी | Kafan Shayari In Hindi

desh ke liye kafan shayari

बांध कर कफ़न सर पर हम कुर्बान हो जाएंगे

इस देश की खातिर हम अपना खून बहाएंगे।।

कफ़न में लिपटे हुए मेरे जनाज़े को उठाया जाएगा

जब तू डोली में बैठेगी तब मुझे दफनाया जाएगा।।

Kafan me dekh kar mujhe shayari

चूम कर कफ़न में लिपटे मेरे

चेहरे को उसने तड़प के कहा

नए कपड़े क्या पहन लिए,

हमें देखते भी नहीं।

एक दिन हम भी कफ़न मे

लिपट कर चले जायेंगे

जो हँसते हैं आज हमें दुखी देख

उनकी भी आंखे नम कर जाएंगे।।

जब मरूं भी तो हर जुबान

मुझे शहीद कह कर बुलाए

बस इतनी सी चाहत है कि

तिरंगे में ही लाश लिपट कर आए।।

 

Kafan Maut Shayari

kafan lekar is duniya se shayari

रुक जाएगी सांस एक दिन

हम मौत के आगोश में चले जायेंगे

कफ़न लेकर इस दुनिया से

तेरी यादों में तड़प कर चले जायेंगे।।

दूल्हे की तरह कफ़न से सजा कर

बहुत सारे लोग मुझको लिए जा रहे थे

जिन्होंने मुझे समझा ना कभी अपना

आज वो भी आंसू बहा रहे थे।।

meri maut par kafan shayari

मेरी मौत पर कफ़न में लिपटा देख

कौन रोयेगा और कौन मुस्कुराएगा

यह हम तो नहीं देख पाएंगे मगर

खुदा इसका हिसाब जरूर लगाएगा।।

Sad kafan shayari

उसकी राह देखते थक गया मगर वो ना आई

उसके इंतज़ार में मौत चली आई

जिन्होंने वादा किया था साथ जीने मरने का

वो आखरी वक़्त में कफ़न भी ना लाई।।

मेरे अपनों के द्वारा ही मुझे सजाया गया

खर्चा करके जेब से मुझे कफ़न पहनाया गया

पूछा ना जिन्होंने ज़िंदगी भर

उनके हाथों से ही मैं दफनाया गया।।

 

Dard Bhari Kafan Shayari | दर्द कफ़न शायरी

death maut kafan shayari

लोग यूँ ही मौत को बदनाम करते हैं

यह तो कफ़न के नीचे चैन से सुलाती है

जिस ज़िंदगी को अच्छा बताते हैं लोग

वो ज़िंदगी भर रहती तड़पाती है।।

तड़प कर मरे तू दर्द से जाने वाले

तुझे एक कफ़न भी नसीब ना हो मुझे तड़पाने वाले।।

2 lines kafan shayari hindi me

हर रात तुझे याद करके दर्द-ए-दिल से मैं रोता हूँ

तेरी यादों के कफ़न को ओढ़ कर मैं सोता हूँ।।

Kafan shayari 2 lines

हमने अपनी ख्वाइशों को मार लिया है

तेरे आने की उम्मीद पर कफ़न डाल दिया है

दिल को दर्द ना मिले इसलिए

इसको तेरे आने का झूठा दिलासा दिया है।।

हाल चाहे कैसा भी हो सबको अच्छा बताते हैं 

आंखों के दर्द को पलकों के कफ़न से छुपाते हैं

लोग मुट्ठी में नमक लिए फिरते हैं इसलिए

अपने जख्म ना किसीको दिखाते हैं।।

Read More👉50+ जख्म दर्द शायरी | Best Zakhm Dard Shayari

Kafan Quotes | कफ़न ओढ़ लेंगे शायरी

kafan quotes in hindi shayari

मुझे छोड़ कर अगर तुम खुश हो तो

तुम्हें एक पल में छोड़ देंगे  

खुशी मिले मेरी मौत से तुम्हें अगर

हम तेरी खुशी के लिए कफ़न ओढ़ लेंगे।।

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे

सब रिश्ते इस जमीन से तोड़ जायेंगे

जितना जी चाहे सता लो तुम मुझे

एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।।

दर्द से अब हम खेलना सीख गए

हम बेवफाई के साथ जीना सीख गए

क्या बताएं किस कदर दिल टूटा है मेरा

मौत से पहले, कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गए।।

Kafan shayari quotes

मेरी बर्बादी पर तू कोई मलाल ना करना

भूल जाना मेरा ख्याल ना करना

हम तेरी ख़ुशी के लिए कफ़न ओढ़ लेंगे

पर तुम मेरी लाश से कोई सवाल मत करना।।

खुश हो मेरा जनाज़ा देख तो बोलो

आज ही तुम्हें दिखा देंगे

मेरी अर्थी पर झूठे आंसू बहा देना

हम कफ़न ओढ़ कर चले जायेंगे।।

 

दोस्तों यदि आपको यह कफ़न पर शायरी पसंद आई तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इस Kafan quotes, shayari & status को अपने दोस्तों, प्रेमी/प्रेमिका के साथ भी शेयर करें।।धन्यवाद।।

Related Articles

Back to top button